Sunday, October 24, 2010

शरद पूर्णिमा पर अनेक आयोजन


शरद पूर्णिमा के अवसर पर नगर के सभी मंदिर भगवद भक्ति से गुलजार नजर आये | श्री दो जांटी बालाजी धाम पर इस अवसर पर रात्रि में जागरण का आयोजन किया गया जहां  भजनों की अमृत वर्षा हुई। देर रात तक चले कार्यक्रमों का श्रद्धालु जमकर नाचे। | श्री बुधगिरी जी की मढी पर चल रहे शरद पूर्णिमा महोत्सव में भी संगीतमय 108 सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ किये गए | नगर के इष्टदेव श्री लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में भी शरद पूर्णिमा की अमृत बरसाती रात में श्री ठाकुर जी  की श्वेत वस्त्रों में नयनाभिराम झांकी सजाई गयी | जानकी वल्लभ जी के मंदिर सहित नगर के अन्य मंदिरों में भी भगवान की झांकी सजाकर भजन कीर्तन किया गया तथा खीर का प्रसाद बांटा गया | श्री अमृतनाथ आश्रम में भी संकीर्तन का आयोजन हुआ जिसमें जिला कलेक्टर सहित अन्य कई गणमान्य नागरिकों ऩे शिरकत की |  

No comments:

Post a Comment