Monday, November 1, 2010

मिनी धन तेरस बना पुष्य नक्षत्र

30 साल बाद शनिवार का दिन, मित्र योग, अष्टमी तिथि व पुष्य नक्षत्र का संयोग मार्केट के लिए दिव्य योग बनकर आया। शनि पुष्य नक्षत्र के महायोग पर बाजार में खरीदारी का बूम रहा। महिलाओं में ज्वैलरी के प्रति उत्सुकता थी तो युवाओं ने कपड़ों, ऑटोमोबाइल व इलेक्ट्रोनिक्स की तरफ रुख किया। दुकानदारों की मानें तो ‘मिनी धनतेरस’ पर लोगों में जबरदस्त उत्साह रहा। जिलेभर में ज्वैलरी, इलेक्ट्रोनिक्स, ऑटोमोबाइल, गारमेंट सहित अन्य में अच्छी बिक्री होने का अनुमान है। पुष्य नक्षत्र की खरीदारी को देखते हुए तीन नवंबर की धनतेरस पर उम्मीदें दोगुनी हो गई हैं। सोने-चांदी के भावों में एक हजार रुपए तक की बढ़ोतरी के बावजूद ज्वैलरी मार्केट में तेजी देखी गई। इलेक्ट्रोनिक्स व ऑटोमोबाइल में भी लोगों ने मुहूर्त के हिसाब से बुकिंग कराई और खुशियां घर पर लेकर पहुंचे। गारमेंट मार्केट में भी महिलाओं व लड़कियों ने कपड़ें खरीदे। मार्केट में कपड़ों की काफी रेंज आई हुई है। शनि पुष्य नक्षत्र पर शुरू हुआ खरीदारी का दौर दिवाली तक यूं ही जारी रहेगा। दुकानदारों का कहना है कि पुष्य नक्षत्र की खरीदारी को देखते हुए धनतेरस पर जबरदस्त खरीदारी होगी। तीन नवंबर की धनतेरस पर सबकी निगाहें टिक गई हैं। पुष्य नक्षत्र पर खरीदारी को देखते हुए शनिवार को सोने के भावों में 400 और चांदी के भाव एक हजार रुपए तेज हो गए। जेवराती सोना प्रति दस ग्राम 200 रुपए बढ़कर 18600 और फाइन गोल्ड 400 रुपए बढ़कर 19200 हो गया। इसी तरह चांदी एक हजार रुपए तेजी के साथ 37 हजार रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गई

No comments:

Post a Comment