Sunday, November 14, 2010

आसमान से बरसा माता का आशीर्वाद



श्री चतुर्भज माताजी के मेले के पहले ही दिन माँ ऩे प्रसन्न होकर आसमान से बारिश के रूप में आशीर्वाद बरसाया | माता का  तीसरा वार्षिक मेला शनिवार को शुरू हुआ। दो दिवसीय मेले में पहले दिन शनिवार को माताजी की शोभायात्रा निकाली गई जो प्रमुख मार्गों से होती हुई श्री चतुर्भजा माताजी के मंदिर पहुंची। मेले में मां चतुर्भुजा  के चारों रूपों की भव्य झांकी सजाई गई। पूरे रास्ते मां के भक्त भजनों पर नाच गा रहे थे। विशाल मेले में ऊँट, घोड़ों सहित अनेक मनोहारी झांकियां थी | माता के अनेक भक्त गले में लाल दुपट्टा लटकाए पूरे रास्ते भजनों से माता को रिझाने की कोशिश करते हुए झूम रहे थे |  शोभा यात्रा समाप्त होने पर ऐसा लगा जैसे भक्त माँ को खुश करने में सफल हो गए हैं, अचानक  दोपहर बाद बदरा घिर आये और बिन मौसम की बरसात ऩे माहौल खुशनुमा बना दिया | मेला रविवार तक चलेगा, मेले में कोलकाता, रानीगंज, मुंबई, हरियाणा व बिहार सहित अनेक स्थानों से बाजोरिया, गनेड़ीवाल और पंसारी गौत्रीय अग्रवाल अप्रवासी आए हैं जो अपनी कुलदेवी को धोक लगाएंगे।

No comments:

Post a Comment