Thursday, November 18, 2010

मौसम के मिजाज ने किया हैरान

बुधवार को मौसम दिनभर करवट बदलता रहा। सुबह घना कोहरा, और शाम को खिली धूप ने कई नजारे दिखाए। घने कोहरे से अलसुबह 40 मीटर की दूरी के आगे कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। ऐसे में वाहन चालकों को लाइट जलानी पड़ी। बारिश के बाद सर्द हवा से ठिठुरन बढ़ गई। जिले में पिछले कई दिनों से बारिश का सिलसिला बना होने से कार्तिक मास में भी चौमासे का अहसास होने लगा है। बारिश के बाद नमी बढ़ने से सर्दी का असर बढ़ गया। 

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अनुसार अरब सागर से उठे दक्षिणी-पश्चिमी चक्रवात के कारण तेज हवा और बारिश का सिलसिला अब थमने वाला है। क्योंकि चक्रवात कमजोर पड़ने लगा है। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के डा. सहदेवसिंह के अनुसार धीरे-धीरे अब मौसम साफ होने पर पारा गिरने के साथ सर्दी का असर बढ़ने लगेगा। मौसम में 90 फीसदी तक नमी बनी हुई है। ऐसे में अगले दो-तीन रोज तक कोहरा छाए रहने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment