Wednesday, November 24, 2010

शादी परोजन की धूम

इन दिनों धीरे धीरे परवान चढ़ती ठण्ड के बीच शहर की गलियों में बैंड बाजे और बारातियों की धूम नजर आ रही है | देव उठनी एकादशी से शुरू हुए सावे लगभग एक महीने तक चलेंगे | इस बीच शादी परोजन इत्यादि के उत्तम सावे होने से चारों ओर मांगलिक कार्यों की भरमार हो रही है | शहर की धर्मशालाओं में  चार महीने सूनी रहने के बाद फिर रौनक हो गयी है | हलवाई, कैटरर्स, पंडित इत्यादि की व्यस्तता भी बढ़ गयी है | बढ़ती ठण्ड का भी असर वैवाहिक परिधानों पर पड़ने लगा है और बारातियों के परिधानों में छोले पायजामे की जगह सूट, कोट इत्यादि बहुतायत से नजर आने लगे हैं | ठण्ड की दस्तक बढ़ने के साथ साथ विदेशी पर्यटकों का आवागमन भी शुरू हो गया है और गलियों में जहा तहां अकेले या ग्रुप में विदेशी पर्यटक नजर आऩे लगे हैं | उल्लेखनीय है क़ि सर्दी के मौसम में नगर में विदेशी पर्यटकों का आवागमन चरम पर रहता है | भारतीय शादियाँ और परम्पराएं विदेशी पर्यटकों के लिए कौतूहल का विषय है और जगह जगह बारात, दूल्हे की कार, बैंड बाजा इत्यादि  को निहारते विदेशी पर्यटक आजकल सुलभ ही नजर आ जाते हैं |
                

No comments:

Post a Comment