Monday, January 31, 2011

श्रीनाथ सेवा समिति का गठन

नव गठित श्रीनाथ सेवा समिति ने कल स्थानीय राजकीय धानुका अस्पताल मे रोगियों को  फलों का वितरण किया |  समिति के कई सदस्य तथा कार्यकर्ता अस्पताल में मौजूद थे | चुवास के श्री निश्चल नाथ जी के सान्निध्य मेन गठित इस समिति का उद्देश्य समाज में फैली कुरीतियों को दूर करना तथा गरीबों की मदद करना होगा | समिति के सदस्यों ने बताया की समिति गरीब बेटियों के विवाह में भी यथा संभव मदद करेगी |

चोरों का आतंक बरकरार

नगर में इस जाड़े में फैला चोरों का आतंक अब तक बरकरार है |कल रात फिर  ने फिर पुलिस को चुनौती देते हुए दो सूने मकानों को निशाना बना लिया। एक मकान में चोरी कर ली, जबकि दूसरे मकान में नाकाम रहे। जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 भार्गवों का मोहल्ला निवासी सांवरमल भार्गव 24 जनवरी को अमृतसर गए थे। चोरों ने शनिवार रात उनके बंद मकान के दो कमरों में चोरी कर ली।

इसी तरह वार्ड नंबर 12 निवासी शिवदेव सर्राफ के बंद मकान का ताला तोड़ दिया, लेकिन कोई सामान चोरी नहीं कर सके। सुबह सांवरमल का मकान खुला पाकर पड़ोसियों ने मकान स्वामी और पुलिस को सूचना दी। मकान स्वामी के नहीं होने के कारण चोरी गए सामान का पता नहीं चल सका है। सांवरमल के बेटे जयंती ने यहां रहने वाले अपने परिजनों को फोन पर बताया कि चोरों ने जिस अलमारी से माल चोरी किया उसमें उसकी पत्नी के गहने और नकदी रखी थी। पुलिस का कहना है कि परिवार के लोगों के पहुंचने पर ही चोरी हुई रकम का आंकलन किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है क़ि गत 3 माह में कस्बे में विभिन्न स्थानों पर करीब तीन दर्जन चोरी की वारदातें हो चुकी हैं जिनमें से पुलिस मात्र एक के आरोपियों का पता लगा पायी है  |

Sunday, January 30, 2011

ब्रॉडगेज के लिए प्रवासियों ने कमर कसी

इलाके में ब्रॉडगेज के लिए कोशिश कर रहे प्रवासी भी मुहिम को और तेज करने की कवायद में जुट गए हैं। खासतौर से कोलकाता के मारवाड़ी संगठनों ने रेल मंत्री ममता बनर्जी से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात करने की कोशिश शुरू कर दी है। फिलहाल पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव को लेकर शुरू हो रही गतिविधियों के बीच प्रवासी संगठनों के प्रतिनिधि इसे ब्रॉडगेज को प्रमुखता से रखने की सोच रहे हैं।

मूलत: फतेहपुर के रहने वाले दिनेश बजाज पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक हैं। वे कहते हैं कि बेशक शेखावाटी में ब्रॉडगेज जरूरी है। रेल बजट से पहले एक बार रेलमंत्री ममता बनर्जी के सामने पूरी स्थिति रखने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए वे पहले ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट किस स्थिति में इसकी जानकारी जुटाएंगे और फिर पूरी रिपोर्ट रेलमंत्री के सामने रखकर इसे आगे बढ़ाने की गुजारिश की जाएगी। इनके अलावा कोलकाता नागरिक परिषद लंबे समय से ब्रॉडगेज को लेकर चिट्ठी- पत्र लिखकर मांग करते रहे हैं।

Saturday, January 29, 2011

औपचारिक हुआ कैरी बैग्स प्रतिबंध

राज्य सरकार ने प्लास्टिक कैरी बैग्स प्रतिबंध कानून को एक अगस्त से सख्त रूप से लागू किया था। शुरू में कैरी बैग्स इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का अधिकार कलेक्टर व मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी को दिया गया। बाद में पर्यावरण मंत्रालय ने एसडीएम स्तर के अधिकारियों को भी अधिकार दिए। आरंभिक समय में इसका असर भी दिखा। नियमानुसार जो भी कैरी बैग्स का उत्पादन, भंडारण या इस्तेमाल करता है उस पर एक लाख रुपए जुर्माना एवं पांच साल की कैद का प्रावधान है।
प्लास्टिक कैरी बैग्स प्रतिबंध को प्रभावी बनाने के लिए गुप्त सूचना के आधार पर प्रदूषण नियंत्रण मंडल की छापेमार कार्रवाई औपचारिकता तक सिमट गई है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने पिछले माह क्षेत्रीय अधिकारियों को जनवरी के पहले सप्ताह में सख्त कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए थे, लेकिन उन्होंने एक दो जगह कार्रवाई के साथ ही इति श्री कर ली। कार्रवाई भी नोटिस तक सीमित रही। क्षेत्रीय अधिकारी के अधीन सीकर के साथ झुंझुनूं व चूरू जिले भी आते हैं, लेकिन ऐसा कोई शहर, कस्बा या गांव नहीं, जहां कैरी बैग्स प्रतिबंध कानून का किसी में ख़ौफ़ हो। अधिकारी कहते हैं कि राजस्थान में उत्पादन पर पूरी तरह रोक लग चुकी है, लेकिन व्यापारी दिल्ली, हरियाणा आदि से कैरी बैग्स ला रहे हैं। यानी कि सब कुछ जानते हुए भी अधिकारी बाहर से आयात होते कैरी बैग्स को रोकने में सफल नहीं हो रहे हैं। प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी केसी गुप्ता का कहना है कि कार्रवाई में तेजी लाई जाएगी।

62 वां गणतंत्र दिवस मनाया

नगर में 62वां गणतंत्र दिवस अत्यंत जोश खरोश के साथ उत्साह पूर्वक मनाया गया | एसडीएम, तहसील और उपकोष कार्यालय का सामूहिक समारोह एसडीएम कार्यालय के सामने मनाया गया। एसडीएम फतेह मोहम्मद खान ने झडारोहण किया। मुख्य समारोह नगरपालिका द्वारा सूर्यमंडल में एसडीएम फतेह मोहम्मद खान की अध्यक्षता में मनाया गया। समारोह में विबिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ऩे देशप्रेम से ओतप्रोत रंगारंग प्रस्तुतियां दी | विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले व्यक्तियों को भी उत्सव में मुख्य अतिथि तथा अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया |समारोह में आला सरकारी अधिकारियों के अलावा भारी जन समूह भी मौजूद था विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया।

शेखावाटी में मल्टीप्लेक्स संस्कृति की दस्तक


अब महानगरों की तरह शेखावाटी के बाशिंदे भी मल्टीप्लेक्स में मूवी , मस्ती और शोपिंग का मजा एक ही छत के नीचे उठा सकेंगे | सीकर में रानीसतीरोड स्थित शेखावाटी के पहले सिनेमॉल और मल्टीप्लेक्स बायोस्कोप का उद्घाटन गुरुवार को उद्योग मंत्री राजेंद्र पारीक ने किया।अब हर शुक्रवार को रिलीज होने वाली मूवी शहर के लोग मेट्रो सिटी की तर्ज पर देख सकेंगे और दो बड़ी स्क्रीन पर मूवी का मजा ले पाएंगे। सिनेमॉल में शाम को पहले शो में मूवी देखने वाले शहर के लोगों में खास उत्साह देखने को मिला। हर कोई मूवी देखने के बदलते हुए अंदाज को करीब से देखने को बेताब था। युवा, महिलाएं और बच्चे, सभी के चेहरों पर मल्टीप्लेक्स की चमक खुशी के तौर पर देखने को मिली। बायोस्कोप के नाम से शुरू किया गया यह मल्टीप्लेक्स एस्सेल गु्रप का हिस्सा है। सिनेमॉल में हर दिन दस शो चलेंगे। खास यह भी है कि इसमें 573 दर्शक एक साथ मूवी का मजा ले सकेंगे। उद्घाटन में नगर परिषद की सभापति सलमा शेख, एसपी डा. गिर्राज मीणा व कार्यवाहक कलेक्टर बासुदेव शर्मा भी मौजूद थे। इस अवसर पर एक्सल ग्रुप के एमडी गगन गोयल, डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग विनय यादव भी रहे। मैनेजर उज्जवल श्रीवास्तव ने बताया कि बायोस्कॉप शहर के लोगों को बदलते दौर में मूवी देखने और शॉपिंग के नए अंदाज से रूबरू कराएगा। उम्मीद है कि शहर के लोगों को सिनेमा का नया रूप पसंद आएगा। जल्द ही शॉपिंग की शो भी शुरू कर दी जाएगी, जिसमें बड़ी-बड़ी कंपनियों के ब्रांड एक ही छत के नीचे मिल सकेंगे।

Monday, January 24, 2011

पोलियो की दवा पिलाई

धानुका राजकीय अस्पताल में विधायक भंवरू खां ने दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ डा. निर्मलसिंह, धानुका अस्प्ताल प्रभारी डा. निर्मला खींचड़, डा. राजेंद्र महिचा, डा. विनोद थालोड़, डा. सुभाष महला आदि उपस्थित थे। आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी दवा पिलाई गई। अभियान को लेकर सरकारी स्कूलों, सार्वजनिक  स्थानों, बस स्टैंड तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. निर्मलसिंह ने बताया क्षेत्र में 410 बूथों पर सात मोबाइल बूथों के सहयोग से 81. 1 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया।

Saturday, January 22, 2011

पंचायत समिति की साधारण सभा

 पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक प्रधान पतासी देवी की अध्यक्षता में हुई। विकास अधिकारी शफकतुला खां ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पीडब्ल्यूडी के छह प्रस्तावों एवं ग्र्राम पंचायतों से प्राप्त अन्य प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। साथ ही ग्राम पंचायतों से प्राप्त टीएफसी, एसएफसी के प्रस्तावों के आधार पर वर्ष २०११-१२ के वार्षिक प्लान का अनुमोदन किया गया।

सरपंच एजाज अली, सरपंच ताराचंद, सरपंच सांवरमल झाझडिय़ा आदि ने गांवों में जल व्यवस्था दुरुस्त करने, बीपीएल परिवारों को बिजली कनेक्शन देने आदि समस्याएं उठाई। विकास अधिकारी ने महानरेगा योजना में रिवाल्विंग फंड से प्रति पंचायत चार लाख रुपए आबंटित करने, सीमित निविदा से टिन नंबर वाली फर्म से माल क्रय करने आदि योजनाओं की जानकारी दी। विधायक भंवरू खां ने जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों को अविलंब पूरा करने पर बल दिया। एसडीएम फतेह मोहम्मद ने २५ जनवरी को होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान के फॉलोअप शिविर में अधिकाधिक कार्य करवाने का आग्र्रह किया।

Monday, January 17, 2011

बुधगिरी जी मढ़ी के कायाकल्प हेतु बैठक

गत 206 सालों से लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र रही श्री बुधगिरीजी की मढी के विस्तार के लिए महंत दिनेशगिरीजी के सभापतित्व में मढी परिसर में आयोजित बैठक में अनेक भक्तों व नगर के गणमान्य नागरिकों ऩे भाग लिया । महंत दिनेश गिरी जी ऩे बताया क़ि वर्त्तमान में लगभग पाँच करोड़ की लागत की परियोजना प्रस्तावित है जिसमें सम्पूर्ण मढी परिसर का कायाकल्प किया जाएगा तथा एक नवीन अतिथि गृह का भी निर्माण किया जाएगा | मढ़ी के विकास कार्यों के लिए महंत दिनेशगिरी ने श्रद्धालुओं के भी विचार जाने एवं उनकी राय मांगी। उन्होंने कहा कि यह लोकदेवता बुधगिरीजी की तपस्या का ही प्रभाव है कि उनके निर्वाण के 206 वषों के बाद इसके वृहद विस्तार की रूपरेखा बनी है। वर्तमान 2011 से 206 साल पहले महा शिवरात्रि के दिन श्री बुधगिरी जी महाराज ऩे मात्र 35 वर्ष की अल्पायु में अनेक श्रद्धालुओं  की उपस्थिति में प्राणायाम द्वारा अपने प्राणों का ब्रह्माण्ड में विसर्जन कर दिया था | तब से लेकर आज तक दुनिया भर के कोने कोने से श्रद्धालु आकर महाराज की जीवित समाधि पर स्थापित शिवलिंग के दर्शन कर धन्य होते हैं | 

मढी में गाठोदा पीठाधीश्वर महंत गुलाबयतिजी, संत रामप्रपन्नाचार्य आदि संतों ने भी विश्वास व्यक्त किया कि बुधगिरीबाबा के आशीर्वाद से सभी कार्य बिना बाधा के पूरे होगें। बैठक में अनेक भामाशाहों ने मंदिर विस्तार में सहयोग की घोषणा की। 

Saturday, January 15, 2011

पारे की गिरावट थमी

शेखावाटी अंचल में कड़ाके की पड़ रही जमाऊ सर्दी पिघलने लगी है। एक पखवाड़े से अधिक समय तक अंचलवासियों की धूजणी छुटाने वाली सर्दी के तेवर तेजी से ढीले हो रहे हैं। एक ही दिन में न्यूनतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। इससे अंचलवासियों को काफी राहत मिली और सूरज का सामना करना मुश्किल होने लगा है । तापमान में तेजी से वृद्धि होने से मौसम विशेषज्ञों ने आगामी दिनों में मावठ की संभावना जताई है।

गुरूवार से दक्षिणी हवा चलने के साथ आसमान में आंशिक बादल भी छाए रहे। न्यूनतम तापमान बढ़ने के साथ अधिकतम तापमान भी बढ़ रहा है। फतेहपुर स्थित कृषि अनुसंधान केन्द्र पर अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

चली चली रे पतंग मेरी चली रे

कल भोर उगे से शुरू हुए पतंगबाजों के हुडदंग ऩे सारे दिन आसमान को लाल पीली पतंगों से सरोबार रखा | मौसम भी पूरे दिन सुहाना बना रहा। हवा चलने से पतंगबाज जल्दी ही छतों पर चढ़ गए और पतंगबाजी में मशगूल हो गए। डीजे साउंड लगाकर गानों के साथ पतंगों की रनिंग कॉमेंट्री की। पतंगबाज़ी के अनुकूल हवा और सर्दी में अपेक्षाकृत कमी होने से सुबह ही पतंगबाज डीजे के साथ छतों पर चढ़ गए। फिर शुरू हुआ संगीत की धूम के बीच वो काटा, वो मारा और काइपो छै का शोर। यह सिलसिला हवा के रुख के साथ बदलता गया और शाम तक पतंगबाजी ने जोश पकड़ लिया। पतंग उड़ाने में महिलाएं भी पीछे नहीं थी। किसी ने पति तो किसी ने देवरानी-जेठानी और सासू मां के साथ आसमां में पतंगें उड़ाई। इस बीच मीठे पकवानों की सौंधी सुगंध भी बच्चों को पतंगबाजी के बीच अपनी ओर खींच रही थी। शहर की सड़कों और गली-मोहल्लों में एक नजारा और भी खास था। पतंग कटने से पहले उसे लूटने वालों की ‘फौज’ पहुंच जाती।
आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से अटा रहा। इस दौरान कुछ निराली पतंगें भी दिखी। पतंगों पर देशभक्ति, पर्यावरण सुरक्षा जैसे संदेश भी लिखे। कई लोगों ने बड़ी-बड़ी पतंगे उड़ाई तो कईयों ने लंबे चमकिले धागे बांधकर आकर्षक नजारे बनाए। बीच-बीच में ऐसे नजर आने पर लोग वाह भी कह उठे। इधर नन्हें मुन्नों बच्चों का दिन पतंग उड़ाने की मशक्कत में बीता।

Tuesday, January 11, 2011

पारे ने पार की सारी हदें

जमाव  बिंदु  से नीचे चल रहे पारे ऩे शेखावाटी में पिछले 14 साल के सारे रिकार्ड तोड़ दिए | फतेहपुर कस्बे में रविवार रात तेज ठण्ड की वजह से बर्फ की चादर बिछ गई। कस्बे के बेसवा, कागणसर, उदनसर, सरदारपुरा और गोविन्दपुरा सहित कई गांवों में बालूरेत पर बर्फ की चादर बिछ गई। कस्बे के शहरी क्षेत्र में भी सुबह घरों के बाहर रखे सामान जैसे टायर, बारदाने पर भी बर्फ  के जम जाने से सर्दी का असर खुल कर सामने आया। फतेहपुर में कल की रात पारा गिरते गिरते माइनस २.७ डिग्री तक पहुँच गया और परिणाम स्वरुप बीती रात इस मौसम की अब तक की सबसे सर्द रात के रूप में दर्ज की गयी फतेहपुर कस्बे में कई सालों से ऎसी सर्दी नहीं हुई। इस साल तो पाला ही जम गया। इलाके के बुजर्गो का कहना है कि करीब तीस वर्ष पहले गांव में इस तरह पाला जमता था। खेतों में खड़ी फसल पर इस पाले का असर सामने आया है। नीम और जाटी सहित अन्य पेड़ों की पत्तियों पर भी बर्फ जमना लोगों के लिए कौतुहल सा बन गया है।

Saturday, January 8, 2011

ठंड की थर्ड डिग्री


शेखावाटी अंचल में खून जमा देने और हाड़ कंपाने वाली कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। सीकर जिले के फतेहपुर स्थित कृषि अनुसंधान केन्द्र पर शुक्रवार को पारा शून्य से नीचे पहुंच गया। वहां न्यूनतम तापमान (-) 0.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इससे कस्बे में पाला पड़ने से फसलों और पेड़-पौधों को नुकसान हुआ है। वहीं झुंझुनूं जिले के पिलानी में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हालांकि अधिकतम तापमान में वृद्धि होने से पिछले एक सप्ताह से दिन में पड़ रही कंपकंपाने वाली सर्दी से अंचलवासियों को राहत मिल गई। अंचल के अनेक स्थानों पर दिन में तेज धूप खिली और पारा 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सुबह दस बजे तक घना कोहरा छाया रहा लेकिन  सूरज निकलते ही मौसम साफ हो गया और सुबह आठ बजे धूप ने सर्दी से निजात दिला दी। इसके बाद दिन भर चटक धूप रहने से शहरवासियों का दिन सुकून भरा रहा। हालांकि सांझ होते ही सर्दी ने फिर से धूजणी छुटा दी। जहां दोपहर में खिली धूप से लोगों को ठंड से राहत मिली वहीं, रात को बढ़ी ठंडक और छाई धुंध से लोग आहत हुए। धुंध से विशेषकर वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
शेखावाटी अंचल में दिन का मौसम तेजी से बदलने लगा है। जहां दिन का तापमान तेजी से बढ़ रहा है वहीं रात का तापमान भी तेजी से गिर रहा है। दो दिन पहले तक रात से अधिक दिन में धूजणी छूट रही थी। बर्फानी हवाओं के कारण सूरज पूरी तरह से बेअसर साबित हो रहा था। शुक्रवार को शीतलहर नहीं चलने से सूरज की उपस्थिति का अहसास हुआ और तेज धूप खिली। इस कारण दिन का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा। सूरज ढलते ही मौसम अचानक  बदल जाता है और रात को तेजी से गलन व ठिठुरन बढ़ जाती है। अलसुबह तक पारा जमाव बिन्दू पर पहुंच जाता है।

Friday, January 7, 2011

इस साल गूँजेगी सबसे ज्यादा शहनाइयाँ

पिछले कुछ वर्षो में विवाह मुहूर्तो के लिये तरस रहे लोगों को वर्ष 2011 काफी राहत देने वाला है। इस वर्ष के 12 में से 9 महीनों में शादियों के मुहूर्त हैं। जानकारों का मानना है कि इतने शादी के मुहूर्त 25 वर्ष पहले 1986 में पड़े थे। इससे न केवल विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिजनों को फायदा होगा,बल्कि टेंट,शादीघर,कैटर्स,बैंड,घोड़ी,शहनाई,कपड़ा-सराफा व्यवसाइयों को भी काफी लाभ होने की उम्मीद है।
2011
में ग्रह—नक्षत्रों का योग ही कुछ ऐसा बण रहा  है कि सावों की भरमार रहेगी। साल में सावों व अबूझ मुहूर्तो को मिलाकर 59 मुहूर्त बन रहे हैं। यानी हर छठे दिन शहर में मांगलिक कार्यक्रम होंगे। पिछले सालों की तुलना में इस बार सावों की संख्या ज्यादा होने से सभी के चेहरे खिले हुए हैं। व्यापारियों का कहना है कि सावों से पूरे साल बाजारों में रौनक रहेगी।
नए साल में 14 जनवरी को सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही मलमास की समाप्ति हो जाएगी। इसके बाद मांगलिक कार्यो की शुरुआत होगी। सोलह जनवरी को पहले सावे के साथ ही विवाह के मुहूर्तो का सिलसिला शुरू होगा, जो दिसंबर तक चलेगा।
इस दौरान रात्रि लग्न के 32 सावे, दिवा लग्न के 16 सावे व 11 अबूझ मुहूर्त होंगे। इतने अधिक सावे आने से ज्वैलरी, वाहन, कपड़ा व इलेक्टॉनिक मार्केट में पूरे साल बूम रहेगा। यही नहीं टैंट, विवाह स्थल, बैंडबाजे, किराना, हलवाई, फूल विक्रेता सहित सावों से जुड़े सभी लोगों के चेहरे खिले हुए हैं।
पंडितों का कहना है कि यह साल सावों की संख्या के हिसाब से बहुत अच्छा है। सावों की संख्या ज्यादा होने का प्रमुख कारण है कि
विवाह में योगदान करने वाले गुरू व शुक्र कुंवारों पर काफी मेहरबान दिख रहे हैं। शुक्र अस्त इस बार चातुर्मास में हो रहा है। चातुर्मास में वैसे भी सावे नहीं होते। शुक्र अस्त दोष भी इसी दौरान आ गया। इससे अन्य महीनों में सावों के ज्यादा मुहूर्त बन गए। कई बार तो विवाह मुहूर्त कम होने के कारण तो शादियां अगले वर्ष के टालनी पड़ जाती थीं, लेकिन इस वर्ष ऐसा कुछ नहीं होगा, क्योंकि जनवरी से लेकर जुलाई के दूसरे हफते तक लगातार विवाह मुहूर्त हैं। फिर नवंबर के पहले हफ्ते से शादियां प्रारंभ हो जायेंगी और दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक चलेंगी। यदि पिछले वर्षो से तुलना की जाये तो इस बार दोगुने विवाह मुहूर्त पड़ रहे हैं।कई वर्षो बाद इतने विवाह मुहूर्त पड़ रहे हैं, जिससे लोगों को राहत मिलेगी। 

जुलाई तक के मुहूर्त
जनवरी- 21, 22, 23, 24, 25, 28, 29, 30, 31
फरवरी- 1, 2, 6, 7, 8, 12, 13, 17, 28
मार्च- 1, 5, 6, 7, 8, 11
अप्रैल- 29,30
मई-1, 4, 5, 6,11, 22, 26, 27, 28
जून-1, 2, 3, 7, 18, 23, 24, 25, 28, 29, 30
जुलाई- 4,10

महंत दिनेश गिरि का श्रीलंका से लौटने पर स्वागत

श्री बुधगिरी जी की मढी के पीठाधीश्वर महंत दिनेश गिरी जी का श्रीलंका से लौटने पर नगरवासियों द्वारा स्वागत किया गया | दिनेश गिरी जी साध्वी ऋतंभरा के साथ ऐतिहासिक अशोक वाटिका में आयोजित राम कथा में भाग लेने के लिए गए थे | उन्होंने श्रीलंका के अपने सात दिवसीय प्रवास में रामायण सहित अनेक विषयों पर व्याख्यान दिए और भजनों की सुन्दर प्रस्तुतियों से श्रीलंकाई श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया | श्रीलंका से वापसी के बाद बुधगिरी जी की मढी पर बुधगिरी भक्तों ऩे महाराह की माल्यार्पण द्वारा भाव भीना स्वागत किया

Wednesday, January 5, 2011

एम बी बी एस छात्र ले उड़े एक क्विंटल वजनी तिजोरी

हमारी शिक्षा प्रणाली हमारे नौनिहालों को किस प्रकार की शिक्षा दे रही है और पाश्चात्य संस्कृति का अन्धानुकरण उन्हें किस दिशा की और ले जा रहा है इसका एक जीवंत नमूना कल देखने को मिला जब फतेहपुर में दो एमबीबीएस और बीबीए के छात्रों को पुलिस ऩे एक क्विंटल की तिजोरी उठा ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया | गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी फतेहपुर के ही हैं। मुख्य बाजार स्थित वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर पॉल मर्चेंट लिमिटेड शाखा में सोमवार को सेंधमारी कर इन्होने सीमेंट में चिनाई कर रखी गयी सेफ खोलने का प्रयास किया किन्तु उसमें नाकाम रहने पर तिजोरी ही उठाकर ले भागे | आरोपियों ऩे घटनास्थल के पीछे स्थित नोहरे की दीवार को इलेक्ट्रोनिक कटर से काटकर चोरी को अंजाम दिया | गैंग का मास्टर माइंड एमबीबीएस का जबकि दूसरा साथी बीबीए का छात्र निकला। फतेहपुर सीओ कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए एसपी डा. गिर्राज मीणा ने बताया कि रविवार की रात दो लाख 11 हजार 796 रुपए से भरी एक क्विंटल की तिजोरी चोरी करने वाले गैंग का खुलासा कर लिया गया।  चारों आरोपियों से पुलिस ने चोरी हुई तिजोरी व 1.77 लाख रुपए बरामद किए। दुकान के ताले तोडऩे वाला कटर भी पुलिस ने अभियुक्तों से बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से सर्किल में हुई अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। एसपी ने बताया कि चारों आरोपियों का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। चारों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उधर, चौबीस घंटे के दरम्यान चोरी की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने पुरस्कृत किया। 

52 गायों से भरे दो कंटेनर जब्त

कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को तस्करी के लिए पंजाब से उत्तर प्रदेश दो कंटेनर ट्रकों में ले जा रहे 52 गोवंश बरामद कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। एसडीएम के आदेश पर सभी गौवंश को गोशाला में छुड़वा दिया गया। पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने दिन में नाकाबंदी कराकर रतनगढ़ की ओर से आ रहे यूपी नंबर के दो कंटेनर ट्रकों को पकड़ा। कंटेनर के ताले खुलवाए गए तो एक में 27 व दूसरे में 25 गोवंश ठूंस-ठूंसकर भरे पाए गए। पुलिस ने दोनों कंटेनर और गोवंश को जब्त कर लिया। कंटेनर ले जा रहे यूपी के मुजफ्फरनगर निवासीगण मोहम्मद नफीस, मोहम्मद आफताब, मोहम्मद रईस, कय्यूम, हरीश कुमार और रईस अहमद को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों पर राजस्थान गोवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

लायन्स क्लब की चार्टर नाइट सम्पन्न

लायंस क्लब की २६ वीं चार्टर नाईट सोमवार को संपपन्न हुई | चार्टर नाईट की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष जी सी जांगिड  ने की,मुख्य अतिथि प्रांतपाल विकास गंगवाल,रीज़न चेयरमेन पर्सन संपत्ति मिश्रा और विशिष्ट अतिथि जॉन चेयरमेन रामा बिदावतका थे| सचिव ओपी जाखड़ ने क्लब का एक वर्ष का प्रतिवेदन पेश किया | आतिथियों ने बेस्ट लायन ऑफ द ईयर अवार्ड,अच्छे कार्य करने वाले सदस्यों तथा क्लब द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेताओं तथा तहसील स्तर पर आठवीं,दसवीं और बरहवीं बोर्ड में प्रथम आनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया | इस अवसर पर  डा॰ निर्मल शर्मा,डा.आरजी शर्मा,सुनील बूबना आदि सदस्यों को सम्मानित किया गया| प्रांतपाल विकास गंगवाल ने डा.बीके महमिया,मधु शर्मा,दिनेश रामसिसरिया को लायन पिन भेंट कर सम्मानित किया|क समारोह का संचालन सुमित मोदी और अख्तर हुसैन ने किया| नाईट में रींगस,रामगढ़,लक्ष्मणगढ़,सीकर,चुरू,नवलघढ़,श्रीमाधोपुर,झुंझुंनु आदि स्थानों के लायंस क्लब के सदस्यों ने भी भाग लिया|

Monday, January 3, 2011

शीतलहर के साथ कोहरे का कहर

नगर में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी ने रविवार को भी दिनभर ठिठुराया। अल सुबह धुंध के कारण लोग सर्दी से कंपकंपाते रहे।बाद में धूप खिली तो लोगों को हल्की राहत मिली। लेकिन रात-दिन के पारे में गिरावट व शीतलहर के कारण ठिठुरन बनी रही। रविवार को दिन ढलने के साथ ही सर्दी का असर वापस बढ़ गया। सर्दी का असर बाजार में पर भी साफ नजर आया। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू व हिमाचल में बर्फबारी के कारण सर्दी में अचानक तेजी आई है। कड़ाके की सर्दी से जन-जीवन प्रभावित होने लगा है। अब गर्म कपड़े भी बेअसर होने लगे हैं। सुबह के समय देरी से खुल रहे बाजार में शाम को जल्द ही सन्नाटा पसर जाता है।
फतेहपुर मौसम केंद्र पर रविवार को अधिकतम तापमान 16.0 व न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि पारा जमाव बिंदु पर नहीं आया है किन्तु हड्डियां कंपा देने वाली शीत लहर के कारण ठण्ड का एहसास ज्यादा महसूस किया जा रहा है | मौसम में बदलाव के कारण पाला गिरने की संभावना बढ़ गई है। फतेहपुर मौसम केंद्र के डा. सहदेवसिंह के अनुसार सर्दी में फसलों पर जमने वाली ओस की बूंद शांत मौसम (धीमी हवा) के बीच खिली धूप से वाष्प बनकर उड़ जाती है लेकिन सूरज निकलने से पहले तेज हवा चलने से पाला पड़ने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में फसल पर जमा पानी हवा के संपर्क में आते बर्फ से ज्यादा नुकसान कर सकता है। जिससे फसल नष्ट हो जाती है। इन दिनों उत्तरी पूर्वी हवा का जोर बना हुआ है। किसान फसल को पाले से बचाने के लिए एक लीटर पानी में एक एमएल गंधक का तेजाब मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं।

वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण कल

वर्ष 2011 का पहला अल्प खंडग्रास सूर्य ग्रहण 4 जनवरी कोभारतीय  समयानुसार दोपहर 2:44 पर वृष लग्न, कुंभ नवमांश, धनु राशि, पूर्वाषाढ़ नक्षत्र के द्वितीय चरण और ध्रुव योग में घटित होगा। ग्रहण शाम को लगभग 4:03 बजे समाप्त होगा। यह राजस्थान के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात और उत्तराखंड में दिखाई देगा। देश में इस ग्रहण का ग्रास लगभग 19 प्रतिशत तक रहेगा। राजस्थान में इसका ग्रास 13 प्रतिशत से भी कम होगा। ग्रहण का सूतक 3 व 4 जनवरी की मध्यरात्रि को 2:38 बजे आरंभ हो जाएगा। ऐसी मान्यता है कि सूतक आरंभ होने से पूर्व पेय पदार्थ व खाद्य वस्तुओं में कुशातृण रखने से ये पदार्थ दूषित नहीं होते। ज्योतिषविद् जगदीश सोनी के मुताबिक ग्रहण शुक्र ग्रह के नक्षत्र पूर्वाषाढ़ और धनु राशि में घटित होने के कारण इस नक्षत्र और राशि के जातकों के लिए विशेष परेशानी वाला हो सकता है। शुक्र ग्रह से संबंधित वस्तुओं का कार्य करने वाले, बड़े बिल्डर, धनवान, फिल्म कलाकार और धर्म प्रचारकों के लिए ये सूर्य ग्रहण अशुभ रह सकता है। ग्रहण पौष मास में घटित होने के कारण अनाज आदि के भावों में तेजी संभावित है।

Sunday, January 2, 2011

नया साल लाया ठिठुरन का तोहफा

कस्बे में नववर्ष का आगाज़ ठिठुरते बदन और कंपकंपाते दांतों के साथ हुआ |  जिलेभर में चल रहे बारिश, बादलवाई, कोहरे और कड़ाके की सर्दी के दौर ऩे पिचले दो दिनों में और भी जोर पकड़ा है । बदन को चीरने वाली सर्द हवाओं और गलन का अहसास करवाने वाली सर्दी ने आदमी के साथ पशुओं की भी बुरी गत बना दी है । विशेष रूप से सड़कों पर घूमते बेसहारा पशुओं की हालत बेहद दयनीय हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी का असर अत्यधिक है। कई गांवों में सुबह-सवेरे ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील होती दिखाई देती हैं | पूरे दिन नश्तर चुभोती बर्फानी हवाओं के आगे सर्दी से बचाव के सभी इंतजाम बौने पड़ने लगे हैं। हालांकि अभी पारा जमाव बिन्दू पर नहीं पहुंचा, लेकिन वातावरण में सर्द हवाओं के कारण गलन बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिन बाद तापमापी के पारे में गिरावट आएगी। इससे अचंलवासियों को हाथ-पैरों को सुन्न कर देने वाली सर्दी का सामना करना पड़ सकता है।

लगातार गिरते पारे और भयंकर कोहरे को दरकिनार कर लोगों ने अपने अपने अंदाज में जश्न मनाकर गत वर्ष को विदाई दी तथा नववर्ष का अभिनंदन किया। एसएमएस से लोगों द्वारा बधाई संदेश देने के कारण विभिन्न मोबाइल कंपनियों के सर्वर जाम रहे। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में  विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की  प्रस्तुतियां देकर नववर्ष का स्वागत किया।