Saturday, January 29, 2011

शेखावाटी में मल्टीप्लेक्स संस्कृति की दस्तक


अब महानगरों की तरह शेखावाटी के बाशिंदे भी मल्टीप्लेक्स में मूवी , मस्ती और शोपिंग का मजा एक ही छत के नीचे उठा सकेंगे | सीकर में रानीसतीरोड स्थित शेखावाटी के पहले सिनेमॉल और मल्टीप्लेक्स बायोस्कोप का उद्घाटन गुरुवार को उद्योग मंत्री राजेंद्र पारीक ने किया।अब हर शुक्रवार को रिलीज होने वाली मूवी शहर के लोग मेट्रो सिटी की तर्ज पर देख सकेंगे और दो बड़ी स्क्रीन पर मूवी का मजा ले पाएंगे। सिनेमॉल में शाम को पहले शो में मूवी देखने वाले शहर के लोगों में खास उत्साह देखने को मिला। हर कोई मूवी देखने के बदलते हुए अंदाज को करीब से देखने को बेताब था। युवा, महिलाएं और बच्चे, सभी के चेहरों पर मल्टीप्लेक्स की चमक खुशी के तौर पर देखने को मिली। बायोस्कोप के नाम से शुरू किया गया यह मल्टीप्लेक्स एस्सेल गु्रप का हिस्सा है। सिनेमॉल में हर दिन दस शो चलेंगे। खास यह भी है कि इसमें 573 दर्शक एक साथ मूवी का मजा ले सकेंगे। उद्घाटन में नगर परिषद की सभापति सलमा शेख, एसपी डा. गिर्राज मीणा व कार्यवाहक कलेक्टर बासुदेव शर्मा भी मौजूद थे। इस अवसर पर एक्सल ग्रुप के एमडी गगन गोयल, डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट सेल्स एंड मार्केटिंग विनय यादव भी रहे। मैनेजर उज्जवल श्रीवास्तव ने बताया कि बायोस्कॉप शहर के लोगों को बदलते दौर में मूवी देखने और शॉपिंग के नए अंदाज से रूबरू कराएगा। उम्मीद है कि शहर के लोगों को सिनेमा का नया रूप पसंद आएगा। जल्द ही शॉपिंग की शो भी शुरू कर दी जाएगी, जिसमें बड़ी-बड़ी कंपनियों के ब्रांड एक ही छत के नीचे मिल सकेंगे।

No comments:

Post a Comment