Wednesday, February 9, 2011

8 दिन में 4 वारदातों के साथ शतक पूरा

गत आठ दिनों में चौथी वारदात को अंजाम देकर फतेहपुर जनपद में चोरों के हौसले बुलंद हैं और इसी के साथ  नकबजनों ऩे अंचल में चार माह में ही वारदातों का शतक पूरा कर दिया है | इस प्रकार दिन दहाड़े छीना झपटी और लूट चोरी की वारदातों से जनता में जहां भारी रोष व्याप्त है वहीं प्रशासन लोगों को सांत्वना देने के अलावा कुछ नहीं कर पा रहा | 

हालिया घटित घटना की बात करें तो शहर कोतवाली इलाके में मंगलवार दोपहर में मुख्य बाजार निवासी धनकुमार की पत्नी करीब 55 वर्षीय पुष्पा जैन भवन में आयोजित शादी कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रही थी। इस दौरान पुष्पा के साथ दो महिलाएं साथ थीं। पुराने केडिया चैम्बर के सामने की गली में मोटरसाइकिल सवार दो युवक खड़े थे। पुष्पा के पास से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने उसके गले से तीन तोला वजनी सोने की चेन  छीन ली। इस पर पुष्पा जोर-जोर से चिल्लाने लगी। पुष्पा के चिल्लाने पर आस-पास के युवक मोटरसाइकिल सवार युवकों के पीछे दौड़े, लेकिन तब तक दोनों भाग चुके थे। बाद में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आस-पास के क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई। देर शाम तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग सका।

इससे पूर्व गत हफ्ते में मुख्य बाज़ार में आत्माराम सर्राफ की किराने की दूकान के ताले टूटना, व्यापारी को फर्जी पुलिस बना कर चूना लगाना , भैरू जी के मंदिर के ताले टूटना तीन वारदातें घटित हो चुकी हैं  |

No comments:

Post a Comment