Friday, February 4, 2011

फर्जी पुलिस बन चूना लगाया

फर्जी पुलिस बनकर सर्च वारंट के नाम पर व्यापारी की तलाशी के दौरान दो युवकों ने गुरुवार सुबह व्यापारी के थैले से एक लाख रुपए उड़ा लिए। दुकान खोलने आ रहे व्यापारी ने करीब आधे घंटे बाद थैला टटोला तो रकम गायब मिली। पुलिस ने बाइक सवार युवकों की तलाश कराई, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। जानकारी के मुताबिक, रतनगढ़ निवासी सुनील सांगानेरी का फतेहपुर कस्बे के संकरी गली मार्केट में जय संतोषी मां क्लोथ स्टोर है। रोजाना की तरह सुनील गुरुवार सुबह करीब सवा नौ बजे फतेहपुर बस स्टैंड पर उतरकर दुकान खोलने के लिए पैदल मार्केट जा रहा था। दुकान से करीब डेढ़ सौ मीटर पहले एक युवक ने उसे रोक लिया और खुद को पुलिस कर्मी बताया। पास में काले रंग की बाइक पर बैठे युवक की ओर इशारा करते हुए व्यापारी से कहा कि साहब के पास तुम्हारा सर्च वारंट है और तुम्हें बुला रहे हैं। व्यापारी जैसे ही बाइक सवार युवक के पास पहुंचा तो उसने व्यापारी को धमकाने वाले लहजे में कहा कि वह गलत काम करता है, इसलिए तलाशी लेनी है। व्यापारी तलाशी देने को तैयार हो गया। एक युवक उसकी तलाशी लेने लगा, जबकि दूसरा उसके थैले की। थैले की तलाशी के दौरान युवक ने उसमें रखी पांच सौ रुपए की दो गड्डियां पार कर दी। तलाशी के बाद युवकों ने व्यापारी को थैला देकर भेज दिया। दुकान खोलने के करीब आधे घंटे बाद व्यापारी ने जब थैला संभाला तो उसे रकम गायब मिली। उसने साथी व्यापारियों को घटना की जानकारी दी। करीब साढ़े दस बजे पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाकाबंदी कराकर बाइक सवार युवकों की तलाश कराई, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। उल्लेखनीय है क़ि फतेहपुर वृत्त में पिछले दो माह में करीब 36 चोरियां  हो चुकी हैं जिनमें से पुलिस मात्र एक का पता लगाने में सफल हुई है और उसमें भी आरोपी नौसिखिये कालेज छात्र थे | दिनों दिन बढ़ती इन वारदातों से जनता में भारी रोष व्याप्त है

No comments:

Post a Comment