Sunday, February 27, 2011

अनूठी है इस बार की शिवरात्रि


महाशिवरात्रि का पर्व दो मार्च को मनाया जाएगा। इस बार शिवरात्रि का शुभ पर्व अपने साथ कई संयोग लिए आ रहा है। शिवरात्रि के दिन प्रदोष व्रत और वैद्यनाथ जयंती रहेगी। इस वजह से ज्योतिषाचार्य इसे बेहद शुभ मान रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे संयोग कई सालों बाद आ रहे हैं। फाल्गुन माह की कृष्णपक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि मनाई जाती है और इस बार दो मार्च की मध्यरात्रि को चतुर्दशी आ रही है, इसी वजह से शिवरात्रि का पर्व दो मार्च को ही मनाया जाएगा। त्रयोदशी को प्रदोष व्रत मनाया जाता है। सूर्यास्त के समय त्रयोदशी होने पर उस तिथि को प्रदोष व्रत किया जाता है। इस बार सूर्यास्त के समय दो मार्च को त्रयोदशी रहेगी। जिसकी वजह से प्रदोष व्रत भी इसी दिन मनाया जाएगा। जबकि मध्यरात्रि को चतुर्दशी आने से इसी दिन महाशिवरात्रि मनाई जाएगी। द्वादश ज्योतिर्लिंगों में वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग की जयंती इसी दिन मनाई जाएगी।

No comments:

Post a Comment