Friday, March 11, 2011

खाटू में एल सी ड़ी पर होंगे श्याम प्रभु के दर्शन

खाटूश्यामजी मेले में प्रशासन द्वारा किए जा रहे नवाचारों का क्रियान्वयन प्रारंभ हो गया है। मुख्य मेले के दौरान श्रद्वालुओं की सर्वाधिक भीड़ वाले स्थान लामिया तिराहे पर एक कलात्मक इलेक्ट्रोनिक डोम स्थापित कर एलसीडी स्क्रीन लगाया गया है। नवाचारों के विशेषाधिकारी एवं सहायक कलेक्टर प्रकाश चन्द ने बताया कि मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित कैमरे के जरिये इस डोम के चारो दिशाओं में लगाए गए बड़े एलसीडी स्क्रीन पर निरंतर श्याम प्रभु के दर्शन होते रहेंगे। उन्होंने बताया कि सूचनाओं के सहज व प्रभावी सम्प्रेषण के लिए मेला स्थल के प्रमुख स्थानों पर इलेक्ट्रोनिक पैनल्स भी स्थापित कर दिये गए हैं। मंदिर कमेटी के सौजन्य से ये उपकरण भूमि पूजन कम्पनी द्वारा लगाये गए हैं। इस कंपनी द्वारा आठ किलोमीटर दूर तक पहुंचने वाली रंगीन रोशनी की लेजर बीम छोडऩे वाला उपकरण भी स्थापित किया गया है जो मेले को भव्यता प्रदान करेगा।
 
श्यामनगरी में एटीएम की संख्या कम होने के कारण मेले के दौरान बाहर से आए श्रद्धालुओं को खासी परेशानी होती है। कई घंटों के इंतजार के बाद एटीएम से पैसे निकालने के लिए नंबर आता है। ऐसे में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के सीकर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने मेले के दौरान चल मोबाइल एटीएम लगाने का फैसला लिया। जिला प्रशासन की पहल पर स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर के सीकर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से चल मोबाइल एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। यह एटीएम मेले के दौरान पूरे मेला परिसर में घूमती रहेगा। बैंक के सहायक महाप्रबंधक एसपी श्रीमाली ने बताया कि मेले के दौरान बैंक शाखा परिसर के बाहर खुदरा नोट एवं सिक्कों के वितरण की व्यवस्था भी की जा रही है।  खाटू आने वाले श्रद्धालु 14 से 18 मार्च तक इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।


No comments:

Post a Comment