Thursday, March 17, 2011

किसानों को सिखाये उन्नत खेती के गुर

भरतिया  कृषि विज्ञान केंद्र फतेहपुर के वैज्ञानिकों ने बुधवार को खंडेला क्षेत्र के पटवारी का बास गांव में किसानों को चने की उन्नत किस्म के फसल प्रदर्शन से अवगत कराया। केंद्र प्रभारी डा. जुनैद अख्तर ने बताया कि फसल प्रदर्शन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली व क्षेत्रीय परियोजना समंवयक जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में दलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के मकसद से लगाए गए हैं। जिनके माध्यम से किसानों को खेतों में ले जाकर कृषि वैज्ञानिक फसलों की स्थिति से अवगत करवा रहे हैं। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डा. अख्तर हुसैन ने चने की उन्नत किस्म के पौधों की बढ़वार एवं गुणवत्ता के संबंध में जानकारी दी। वहीं डा. रामप्रताप यादव, बीएल आसीवाल व के एल बोचालिया ने उन्नत खेती के गुर बताए।

No comments:

Post a Comment