Saturday, April 9, 2011

गणगौर का जुलूस निकाला

गणगौर पर नगर में शाही लवाजमे के साथ गणगौर की सवारी निकाली गयी | महिलाओं ने गौराजी और इशरजी की प्रतिमाओं की पूजा अर्चना की तथा बाद में पूजन गणगौर का कुँए में विसर्जन कर दिया गया | सुबह घरों में महिलाओं द्वारा महिलाओं की पूजा अर्चना की गयी तथा उन्हें खीर,चूरमा का भोग लगाया गया | दोपहर बाद गढ़ स्थित श्रीरघुनाथजी के मंदिर से शाही लवाजमे के साथ गणगौर का जुलूस महंत घनश्यामाचार्य के सान्निध्य में निकला गया, जो सब्जी मंदी, श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर, पुरानी नगरपालिका, श्री लक्ष्मीनाथ प्रेस होते हुए चूणा चौक पहुंचा | रास्ते में महिलाओं ने गौराजी और ईशर जी की पूजा की | नवविवाहिताओ द्वारा गत दिनों पूजी गयी गणगौर का कुँए में विधिवत विसर्जन किया गया | ओसवालों के मोहल्ले में भी गणगौर का जूलूस निकला गया | भोजक समाज द्वारा गणगौर का जूलूस निकाला गया, जो ओसवालों का मोहल्ला, सौदाबाड़ा, आजाद अखंड चौरास्ता होते हुए निकला |

1 comment:

  1. aaj ek fatehpur hi h,jisme har riti-rivaj chalte h....inhi bhavnao k chalte aaj fatehpur mahan h....we hav proud that we belong from fatehpur shekhawati...

    ReplyDelete