Saturday, July 23, 2011

दस साल के बालक ने डेढ़ लाख पार किये

स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर में सोमवार सुबह एक बालक ने व्यापारी के मुनीम के डेढ़ लाख रुपए उड़ा लिए। मुनीम ने तत्परता दिखाते हुए बालक को बैंक परिसर में ही रुपयों सहित पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह गीता एजेंसी का मुनीम रणबीरसिंह एसबीबीजे में डेढ़ लाख रुपए जमा कराने के लिए आया। कैश काउंटर के सामने उसने रुपए पास में रूमाल में लपेट कर रख दिए और पर्ची भरने में व्यस्त हो गया। इस दौरान दो बच्चे भी उसके पास आकर बैठ गए। उनमें से एक बच्चे ने रूमाल से मौका रुपए पार कर लिए। बच्चे को अचानक गायब होते देखकर रणबीरसिंह को शंका हुई और उसने अपना रूमाल संभाला तो उसमें रुपए नहीं मिले। रणबीर ने तत्परता दिखाते हुए बैंक से बाहर जाते बच्चे को पकड़ लिया। बालक ने रुपए अपनी शर्ट में छुपा रखे थे। कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इस बीच मौका पाकर दूसरा बच्चा बैंक से चला गया। पकड़े गए बच्चे की उम्र करीब १०-१२ साल है। वह स्वयं का नाम लालू निवासी कडिया जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश बताता है और कल रात अपनी दादी के साथ वह फतेहपुर आया था और रेलवे स्टेशन पर ठहरा था। कोतवाली पुलिस ने सादा वर्दी में रेलवे स्टेशन पर भी पुलिसकर्मी भेजे। बच्चे का कहना है कि वह बैंक में अपनी दादी को ढूंढने आया था। वह पुलिस को किसीग प्रकार की अन्य जानकारी नहीं दे रहा है। पुलिस को रेलवे स्टेशन पर बच्चे का कोई परिजन नहीं मिला। बच्चे की जेब में बिस्कुट का पैकेट और च्युइंगम था। माना जा रहा है कि वारदात में मैला लगाने के लिए बिस्कुट और च्युइंगम काम लिया जाता है।

गोशाला विकास व संवर्धन समिति गठित

सोमवार को कस्बे में तहसील स्तरीय गोशाला विकास एवं संवर्धन समिति का गठन किया गया। लक्ष्मीकांत तिवाड़ी ने बताया कि सोमवार को श्री बुधगिरिजी की मढ़ी में राजस्थान गोरक्षा समिति के प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेशगिरि के सानिध्य में तहसील की  गोशालाओं के संचालकों और प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से गोशाला विकास एवं संवर्धन समिति का गठन किया। इसमें विभिन्न पदाधिकारियों की मनोनीत किया गया 

Monday, July 4, 2011

108 की सेवाएं बढ़ाई


प्रशासन ने १०८ एम्बुलेंस सेवा की सेवा का का दायरा बढाते हुए  गरीबों को तोहफा दिया है । अब क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं और नवप्रसूताओं को भी इसकी सेवाएं मिलेगी। आपातकालीन सेवा १०८ के स्थानीय कलस्टर मैनेजर महीपालसिंह बलारां ने बताया कि अब गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों के टीकाकरण में भी १०८ सेवाओं की सुविधा मिलेगी। एनएचआरएम के निर्देशानुसार अब गर्भवती महिलाओं को प्रसव के बाद वापस घर तक छोड़ा जाएगा। साथ ही छोटे बच्चों को दो टीके लगने तक एम्बुलेंस की सुविधा मुफ्त में मिलेगी। एम्बुलेंस सेवा का दायरा बढऩे से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विशेष सुविधा मिलेगी। ग्रामीण अंचल में वाहन सुविधा का अभाव रहता है। नए आदेश से गरीब और हर तबके के लोगों को किराए भाड़े में बचत होगी।