Monday, September 12, 2011

भगवान पार्श्वनाथ की रथ यात्रा निकाली


जैन समाज द्वारा रविवार को भगवान् पार्श्वनाथ की शोभा यात्रा शाही लवाजमे के साथ निकाली गयी| जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रमोद जैन एवं कमल जैन ने जानकारी दी कि श्री दिगंबर जैन मंदिर में गत दस दिन से चल रहे दशलक्षण पर्व एवं महोत्सव के समापन पर धनेश जैन, जयपुर के सान्निध्य में पूजा अर्चना, स्वाध्याय, दोपहर में शान्ति पाठ, सूत्र वाचन एवं रात में महा आरती, प्रश्न मंच इत्यादि कार्यक्रमों के आयोजन किये गए| भगवान के मोक्ष कल्याण के अवसर पर निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया | दोपहर में भगवान पार्श्वनाथ की भव्य रथ यात्रा ऐरावत हाथी, विशाल धूपदान, पांडु शिला, पालकी ध्वज व शाही लवाजमे के साथ निकाली गयी| रथयात्रा बड़े जैनमंदिर से रवाना होकर नगर के मुख्य मार्गों से मंदिर होती हुयी सीकरिया चौराहा स्थित जैन मंदिर पहुँची| रथ में बैठने का सौभाग्य घीसालाल गोदा को मिला | जैन समाज के सभी लोगों ने रथ यात्रा में भाग लिया | इस अवसर पर जैन समाज के सभी प्रतिष्ठान बाद रहे |

No comments:

Post a Comment