Wednesday, October 5, 2011

मंडी समिति में कार्यभार ग्रहण समारोह


किसान व व्यापारी मंडी रूपी गाड़ी के दो पहिये हैं जिनके आपसी संतुलन से मंडी रूपी गाड़ी रोज सफलता की नई सीढ़ियाँ चढ़ती है , ये उद्गार आज फ़तेहपुर  कृषि उपज मंडी समिति के कार्यभार ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुये लक्ष्मणगढ़ के विधायक गोविंद सिंह डोटासरा ने व्यक्त किए |
मंडी प्रांगण में आयोजित समारोह में नव निर्वाचित अध्यक्ष राजेन्द्र, पाटोदा व उपाध्यक्ष सुनील बूबना को कार्य भार प्रदान किया गया तथा उनका अभिनंदन किया गया | मंडी के अतिरिक्त निदेशक सी एल स्वामी ने मंडी पदाधिकारियों के अधिकारों तथा कर्तव्यों पर प्रकाश डाला तथा विधायक डोटासरा ने अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्विरोध निर्वाचन पर सदस्यों को बधाई देते हुये शुभकामना प्रेषित की | कार्यक्रम के फ़तेहपुर, लक्ष्मणगढ़ व पिपराली क्षेत्र के प्रधान, पंच, सरपंच तथा फ़तेहपुर, लक्ष्मण गढ़ रामगढ़ के अनेक व्यापारी उपस्थित थे | कार्यक्रम के अंत में मंडी सचिव संजु चौधरी ने आगंतुकों काधन्यवादज्ञापित किया | समारोह का संचालन देवकीनन्दन ढाढणिया व अंकित बूबना ने किया |     

दो दिन भी नहीं चल पाई सड़क

मुख्यमंत्री आगमन के कारण तुरत फुरत में करवाई गयी सडकों की मरम्मत ने नगर पालिका की कार्य कुशलता का एक और नमूना पेश कर दिया जब ये सड़कें दो दिन भी न झेल कर कल मुख्यमंत्री आगमन के पहले ही तिड़क गयी | पालिका कर्मचारियों ने आनन फानन में सड़क पर मिट्टी डाल कर लीपा पोती करने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ |


साध्वी ऋतंभरा का स्वागत



साध्वी ऋतंभरा का रविवार को श्री बुधगिरी जी मढी आगमन पर श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया | साध्वी ने मढी स्थित माँ हिंगलाज माता और बाबा बुधगिरी जी की समाधि के दर्शन किये | महंत दिनेश गिरी जी ने साध्वी को नव निर्माण योजना के तहत मढी परिसर में चल रहे कार्यों की जानकारी दी | उन्होंने कामधेनु गौशाला का भी निरीक्षण किया | धर्म सभा में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया दंधीलता मनुष्य की आत्मा का शोधन करती है तःत्ता उसे परमेश्वर के नजदीक ले जाती है | उन्होंने उपस्थित जन समूह से अपील की कि वे चल रहे निर्माण कार्यों में महंत दिनेश गिरी जी का सहयोग करें व तय समय में कार्य संपन्न करने के लिए दृढ संकल्पित हों |  

भजन संध्या का आयोजन

स्थानीय  लक्ष्मीनाथ विद्यालय के पास स्थित भैरू जी मंदिर में रात्रि भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया | चुवास आश्रम के सैट निश्चलनाथ  जी ने भजनों की सुन्दर प्रस्तुतियों के साथ दर्शकों का मन मोह लिया भजन संध्या में भारी मात्रा में भक्त जन उपस्थित थे |

दुर्गा पूजा महोत्सवों की धूम

नवरात्राके अवसर पर नगर भर में दुर्गा पूजा महोत्सवों की धूम चल रही है| बावड़ी गेट , देवड़ा चौक, सोहनलाल दूगड़ बगीची के पास, झूञ्झुनू स्टैंड, मंडावा रोड, वार्ड ६ इत्यादि स्थानों पर दुर्गा पूजा महोत्सवों का आयोजन किया जा रहा है जिनमें सैकड़ों भक्त जन रोज दर्शनालाभ प्राप्तत कर रहे हैं | इसके अतिरिक्त बुधगिरी मढी स्थित हिंगलाज माता का मंदिर, चतुर्भुजा माता मंदिर, धोली सती मंदिर में भी माता की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है |
 
 

बाबूजी धीरे चलना

उक्त पंक्तियाँ पुराने जमाने के एक मशहूर गाने की हैं कितु आज फतेहपुर कस्बे में प्रवेश करने के हर रास्ते कमोबेश राहगीरों से यही अपील करते नजर आते हैं | नगर में प्रविष्ट होने के हर रास्ते की हालत अत्यंत जर्जर व दुष्कर हो चुकी है | सीकर रोड, चुरू रोड, मंडावा रोड और हालत ये है कि गाँवों से आने वाली सड़कों की भी हालत बहुत खस्ता है | सरदारपुरा स्टैंड के पास की सड़क यूं तो  नॅशनल हाइवे की श्रेणी में आती है लेकिन सड़क पर बने गड्ढे राहगीरों को किसी झूले की सवारी का सा एहसास दिलाते हैं |
 

ग्राम नारी में रात्रि जागरण

निकटवर्ती ग्राम नारी में शिव गोरख धाम गोगामेडी में रात्रि जागरण व् विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में अंचल की मशहूर कला मंडलियों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी | कार्यक्रम में नगर के अनेक प्रबुद्ध व् संभ्रांत नागरिक उपस्थित थे |

रास लीला में झांकियों ने मन मोहा

स्थानीय श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में वृन्दावन से आये कलाकारों द्वारा मनमोहक रास लीला तथा झांकियों की प्रस्तुति दी जा रही है | कल प्रदर्शित श्री कृष्ण की बाल रूप की झांकी ने दर्शकों का मन मोह लिया | रास लीला की मनोहारी प्रस्तुति देखने के लिए नगर वासी बड़ी संख्या में मंदिर आ रहे हैं |



उर्स में जायरीन उमड़े

क़स्बे की ऐतिहासिक हाजी नजमुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर उर्स का प्रारम्भ हुआ | दुनिया भर के मशहूर कव्वालों ने पीर गुलाम नसीर की सदारत में ख्वाजा हजरत निजामुद्दीन की शान में कव्वालियाँ पेश की | उर्स से दरगाह में मेले जैसा माहौल बना हुआ है , मौत का कुआं तथा झूले जायरीनों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं |