Monday, December 31, 2012

नया साल लेकर आ रहा ठिठुरन की सौगात

नया साल हर बार की तरह खुशियों के साथ साथ ठिठुरन और कंपकपी की सौगात लेकर आ रहा है । बीती रात इस  की  तक की सबसे सर्द रात रही । तापमापी में पारा जमाव बिंदु से 1.8 डिग्री नीचे दर्ज  गया । तेज गति से चल रही बर्फीली हवाओं ने भी बदन में शूल चुभाने का सा काम किया । मौसम विज्ञो के अनुसार जनवरी माह में ठण्ड का कहर इसी प्रकार बरकरार रहेगा ।  

किसानो की भूमि अवाप्ति रद्द करने की मांग

आवासन मंडल द्वारा किसानों की अवाप्त की गई भूमि का आदेश रद्द करने की मांग को लेकर शुक्रवार को सैकड़ों लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया। संघर्ष समिति ने बताया कि लोगों ने लक्ष्मणगढ़ आए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाने की मांग की। बाद में प्रभावित किसानों की होटल हवेली में बैठक में हुई ।  

स्वयं सहायता समूह का प्रशिक्षण शिविर

सीकर केन्द्रीय सहकारी बैंक के तत्वाधान में स्वयं सहायता समूहों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को महिला एवं बालविकास विभाग शहर के कार्यालय में संपन्न हुआ । सीडीपीओ ने जानकारी दी कि शिविर में सिलाई, मेहंदी का प्रशिक्षण दिया गया और बैंक तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गयी ।

Saturday, December 29, 2012

ठण्ड के साथ घने कोहरे ने बदली दिनचर्या

समूचा शेखावाटी अंचल पूरे हफ्ते से कोहरे की आगोश में है । मौसम में व्यापक बदलाव के चलते पारे में गिरावट शुरू हो गई। सुबह नौ बजे तक घना कोहरा छाया रहने लगा है । सुबह कोहरे के साथ पड़ रही कड़ाके की सर्दी कोढ़ में खाज का काम कर रही है । इस हफ्ते न्यूनतम तापमान माइनस 0.3 डिग्री तक रिकार्ड किया गया है । बंद मकानों मे ठिठुरते लोग दिन में छतों पर धूप सेककर सर्दी से राहत पाने का प्रयास कर रहे है । दिन में धूप के बावजूद हवा में गलन का अहसास मौजूद रहता है । 

Tuesday, December 25, 2012

बी एस एन एल ने काटे सैकड़ो कनेक्शन

बी एस एन एल के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते नगर के सैकड़ो लैंडलाइन टेलीफोन उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । निगम ने नगर के सैकड़ो उपभोक्ताओं को बिना बिल भेजे ही उनके कनेक्शन काट दिए है परिणामस्वरूप पीड़ित उपभोक्ता एक्सचेंज के चक्कर काटने को मजबूर है । आला अधिकारियों की तानाशाही के चलते उपभोक्ताओं को ना ही तो कोई संतोषजनक जवाब मिल पाता है और ना ही कोई अफसर सीट पर मिलता है जिस से मदद की गुहार लगा सके । उपभोक्ताओं में निगम के इस रवैये को लेकर खासा रोष व्याप्त है । 

दिल्ली गैंग रेप में न्याय दिलाने की मांग

दिल्ली गैंग रेप पीडिता को न्याय दिलाने के लिए देश भर में चल रहे संघर्ष की आग फतेहपुर तक भी पहुँच चुकी है । कल शाम छात्र संगठन ए बी वी पी ने पीडिता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर रैली व केंडल मार्च निकाला । नगर की अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी इस सम्बन्ध में कड़ी प्रतिक्रया दी तथा जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की ।

Sunday, December 23, 2012

पारा पाताल तोड़ने को तैयार

अंचल में तापमान में गिरावट के चलते बीती रात अब तक की सबसे सर्द रात रही।शनिवार को फतेहपुर के कृषि अनुसंधान केंद्र में न्यूनतम तापमान 0.3 व अधिकतम 24.2 दर्ज किया गया। इससे पेड़ पौधों पर और घास पर बर्फ जम गई। चूरू में अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान में गिरावट के कारण सर्द हवा चल रही हैं। न्यूनतम तापमान गिरकर .3 डिग्री तक पहुंचने से शुक्रवार सुबह खेतों की बाड़ व वाहनों की छतों पर बर्फ की हल्की परत दिखाई दी। सूर्य की तेज किरणों के बाद भी लोग कांपते रहे। गर्म कपड़े पहनने के बाद भी लोगों के दांत किटकिटाते रहे। सर्द हवाओं से आम जनजीवन प्रभावित रहा। दुपहिया वाहन चालकों को परेशानी हुई। कई जगह दिन में भी अलाव जलते देखे गए। फतेहपुर  कृषि  अनुसंधान केन्द्र के प्रभारी ओमप्रकाश कालश ने बताया कि हिमालय के तराई क्षेत्र में हो रही बर्फ बारी का अंचल में व्यापक असर दिखाई दे रहा है। 

Thursday, December 20, 2012

पारा पहुंचा तीन के नीचे

जैसे जैसे जनवरी नजदीक आती जा रही है , सर्दी के तेवर भी दिन ब दिन तीखे होते जा रहे है । जहां तेज शीत लहरे नगरवासियों को कंपकंपी दे रही है वहीं तापमान भी धीरे धीरे रसातल की और जाने लगा है । बीती रात कस्बे में न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया । मौसम विज्ञों के अनुसार अभी तापमान में और गिरावट आयेगी तथा न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री तक जा सकता है । 

Tuesday, December 18, 2012

दो लाख के गहने उडाये

रविवार को मुख्य  बाज़ार में एक सुनार की दुकान से दो युवक धोखे से सोने की छह चेन व 12 कान के टॉप्स ले गए । दुकानदार ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है । पुलिस ने बताया कि गिरधारीलाल((51)) पुत्र घीसाराम सोनी निवासी फतेहपुर ने रविवार को थाना कोतवाली में मामला दर्ज कराया कि शनिवार दोपहर को करीब दो बजे लक्ष्मीनाथ मन्दिर के पास स्थित दुकान पर दो लोग मोटरसाइकिल पर आए। उन्होंने सोने के छोटे पैंडल पसंद किए और 1500 रुपए दे दिए। इसके बाद वे पैंडल किसी बाबा को दिखाने की बात कहकर चले गए। दोनों युवकों के जाने के बाद दुकानदार ने काउंटर संभाला तो सोने की छह चेन और 12 कान के टॉप्स गायब थे। शनिवार को तलाश करने के बाद रविवार को थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। गहनों की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है। 

Sunday, December 16, 2012

बदला मौसम का मिजाज

नगर के  मौसम में नित नए बदलाव आ रहे हैं। कभी सर्दी तेज व कभी मौसम गर्म होने से आमजन परेशान हैं। सुबह सुबह कोहरा  आने लगा है और सर्द हवाएं चलने से ठंडक बढ़ गई है , लोग बाग़ गर्म कपडों में लिपटे नजर आने लगे हैं दोपहर तक तेज धूप के कारण अपेक्षाकृत गर्मी लगने लगी है। शाम को फिर तेज हवाओं के चलते रास्ते सुनसान हो जाते है । 

Tuesday, December 11, 2012

किसानो को उन्नत तकनीक की जानकारी

भरतिया कृषि विज्ञान केन्द्र पर पौध संरक्षण पर दो दिवसीय कृषक मित्र प्रशिक्षण संपन्न हुआ। कार्यक्रम समन्वयक डा.जुनैद अख्तर ने केन्द्र की गतिविधियों की जानकारी दी। इस सेमिनार में कृषकविदों ने किसानों को प्रशिक्षण के दौरान नवीन उत्पादन तकनीकी, वानिकी, प्रमुख कीट, रोग ओर निवारण आदि के बारे में जानकारियां दी। प्रशिक्षण में फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, धोद एवं पिपराली पंचायत समिति के करीब 26 किसानों ने भाग लिया। 

यूनिवर्सिटी कुलपति का पुतला जलाया

राजस्थान विश्वविद्यालय में की गई दस प्रतिशत फीस वृद्धि का छात्र संगठन एसएफआई ने कडा विरोध किया है तथा कुलपति का पुतला जलाया । यूनिवर्सिटी की फीस वृद्धि के खिलाफ चमडिय़ा कालेज के गेट पर कुलपति का पुतला फूंका गया ।

Tuesday, December 4, 2012

पारा चला पाताल की ओर

दिसंबर  महीना आने के साथ ही सर्दी ने नगरवासियों को अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है । शुक्रवार को पारा जमाव बिंदु के निकट 1.8 डिग्री पर आकर थमा । दिन में धूप  की वजह से थोड़ी राहत है लेकिन सुबह शाम शीत लहर का प्रकोप प्रारम्भ हो गया है और रातें भी  सर्द होने लगी है ।  

Tuesday, November 27, 2012

देवोत्थानी एकादशी के साथ मंगल कार्यों का पुनः प्रारम्भ

देव उठणी एकादशी के साथ ही फिर से शहनाइयों और बैंड बाजों की स्वर लहरी प्रारम्भ हो गयी है । 24 नवम्बर को देव उठणी एकादशी के अबूझ सावे पर नगर में शादियों की भरमार रही जो 15 दिसंबर तक यूं ही जारी रहेगी । इस दौरान सावों की मार के कारण हलवाइयों और बैंड बाजे वालों का टोटा हो गया है और लोगों को मुहमांगे पैसे देने पड़  रहे हैं । 

Friday, November 23, 2012

आलम सदा का जुलूस निकाला

कस्बे में गुरुवार को अलमसदा का जुलूस निकाला गया। पीर अमजद अली की सदारत में निकाले गए जुलूस का वार्ड नं. 12 में कौमी एकता मंच के सदस्यों ने पीर अमजद अली सहित जुलूस का सम्मान किया। मोहल्ला तेलियान में भी पालिका अध्यक्ष मधु भिंडा आदि ने स्वागत किया।जुलूस में युवकों द्वारा ढोल व ताशे बजाए गए तथा करतब दिखाए। इस अवसर पर कानून व्यवस्था के लिए पुलिसबल तैनात रहा।

सर्दी चढ़ने लगी परवान

शेखावाटी अंचल में भी सर्दी पूरी रंगत पर आ गई है। तापमान गिरने से चटख धूप से छाया में आते ही हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है। हालांकि अभी भी रात व दिन के तापमान में 20 डिग्री से अधिक का अंतर है। उत्तर भारत में सर्दी बढ़ने से अंचल के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। सर्दी के असर से लोगों की दिनचर्या बदल गई है। दिन में चटख धूप तन को सुहाने लगी है। दिन ढलने के साथ ही लोग सर्दी से बचाव के जतन में जुट जाते हैं। मुख्य बाजारों सहित गली मोहल्लो में मूंगफली के ठेले धुंआ उगलने लगे हैं। मध्यरात्रि से सूर्योदय तक तेज ठंड लोगों की धूजणी छुडाने लगी है। गर्म कपडे पहनने के बाद भी छोटे बच्चे सुबह कंपकंपाते हुए स्कूल जा रहे हैं। 

Thursday, November 22, 2012

शहर शान्ति समिति की बैठक

शहर शांति समिति की बैठक एसडीएम बीएस मीणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डीएसपी रजनीश पूनियां एवं तहसीलदार जावेद अली ने सुझाव मांगे। ज्वैलर्स  संघ अध्यक्ष बाबूलाल ने बाजार में यातायात व्यवस्था सुचारु रखने की मांग की। पार्षद मुश्ताक नजमी, गिरधारीलाल चाकलाण, पप्पू चौहान आदि ने सफाई व्यवस्था, आवारा पशुओं पर अंकुश लगाने के सुझाव दिए। एसडीएम ने त्योहार पर सफाई व्यवस्था करने बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने और डीएसपी ने प्रभावी यातायात व्यवस्था के निर्देश दिए। बैठक सभी आला सरकारी अफसर उपस्थित थे।

मुहर्रम के जुलूस को लेकर पुलिस की बैठक

मोहर्रम के जुलूस के लिए होटल हवेली में मंगलवार को एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें अमजद अली पीर की सदारत में निकाले जाने वाले मोहर्रम के जुलूस पर चर्चा की गई। अमजद पीर ने मोहर्रम के जुलूस के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। बैठक में शामिल सभी महानुभावो  ने मोहर्रम को लेकर सुझाव दिए। बैठक में सभी अखाड़ों के लाइसेंसदारों के अलावा ईओ नगरपालिका पीरामल जांगिड़, एसआई कैलाश सोनी, एईएन विद्युत एसएस राव आदि ने भाग लिया। बैठक में एसडीएम ने नपा और बिजली विभाग को सफाई एवं बिजली व्यवस्था के बारे में निर्देश दिए। सभी सराकारी विभागों के आला अफसरों ने बैठक में हिस्सा लिया । बैठक के बाद अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने जुलूस के मार्ग का निरीक्षण किया।

साहित्य संसद की चर्चा

साहित्य संसद फतेहपुर एवं राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृत अकादमी बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को बोचीवाल भवन में पोथी चर्चा कार्यक्रम सुगनसिंह मील की अध्यक्षता में हुआ। आगंतुक चर्चाकर्ताओ ने बताया कि कार्यक्रम में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता बताई। 

चतुर्भुजा माताजी का वार्षिक मेला

स्थानीय चतुर्भुजा माताजी के मंदिर में कल रात अखंड ज्योत व भजन संध्या का भव्य आयोजन हुआ । चतुर्भुजा माताजी भक्त वृन्द कोलकाता के सौजन्य में आयोजित इस समारोह में दिन में हवन, दुर्गा सप्तशती पाठ इत्यादि आयोजन हुए । हर वर्ष आयोजित होने वाले इस समारोह में मंगलवार को भारी लवाजमे के साथ जुलूस निकाला गया जो शहर के सभी मुख्य मार्गो से होते हुए चतुर्भुजा माताजी के मंदिर पहुचा ।

Saturday, November 17, 2012

एक्यूप्रेशर शिविर में रोगी हुए लाभान्वित

श्री अग्रसेन सेवा समिति के तत्वावधान में शिवदत्त राय  सांवलराम गोयनका के सौजन्य से अग्रसेन भवन में निशुल्क एक्यूप्रेशर एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का उदघाटन समिति के अध्यक्ष भगवती प्रसाद सराफ ने  किया ।इस शिविर में डॉ अवतार सिंह बारने , डॉ आर एन वर्मा एवं डॉ मुबारक हुसैन ने प्रथम दिन समाचार लिखे जाने तक 75 रोगियों का उपचार किया । सुनील बूबना ने जानकारी देते हुए बताया की एक्यूप्रेशर एवं प्राकृतिक चिकित्सा आज के युग में बहुत ही फायदेमंद एवं सस्ता इलाज है  जिसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है  । इस अवसर पर भवानी शंकर पोद्दार , मनोज हिसारिया , जगदीश पेंटर , गोपी सराफ , विनीत सराफ , दिलीप धेलिया , गणेश चमडिया  इत्यादि  ने सेवा दी तथा रोगियों की सहायता की ।

Friday, November 16, 2012

निशुल्क एक्यूप्रेशर शिविर 17-18 को

स्थानीय अग्रसेन भवन में 17 व 18 नवम्बर को  दो दिवसीय निशुल्क एक्यूप्रेशर एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का  आयोजन किया जा रहा  है । शिविर में देश के ख्यातिनाम चिकित्सक अपनी निशुल्क सेवाएँ प्रदान करेगे । शिविर की आयोजक श्री अग्रसेन सेवा समिति ने बताया की शिविर में रोगियों की दवा रहित चिकित्सा के अलावा एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति सीखने के इच्छुक लोगो को ट्रेनिंग भी निशुल्क प्रदान की जायेगी ।

कुख्यात डॉन विजय ठेकेदार की ह्त्या

नगर  के कुख्यात डॉन विजय ठेकेदार की कल रात अज्ञात लोगो द्वारा गोली मारकर ह्त्या कर दी गयी । हमलावरों ने वारदात के बाद लाश शहर से बीस किलोमीटर दूर भुखरेडी गाँव के पास सड़क किनारे  फेंक दी जिसे सुबह पुलिस ने बरामद कर शव की शिनाख्त करवाई । उल्लेखनीय है कि विजय के सर पर पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित था । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । 

Wednesday, November 14, 2012

पुलिस की मुस्तैदी से रोशन हुयी दीवाली

पुलिस की मुस्तैदी ने इस बार दीपावली का त्यौहार नगर वासियों के लिए और भी खुशनुमा बना दिया । ट्रैफिक पुलिस की चौकसी और लगातार गश्त के कारण इस बार जाम जैसी समस्याओं का अपेक्षाकृत कम सामना करना पडा । त्यौहार पर सात दिनों तक लगातार शहर के  व्यस्त मार्गो पर एक  तरफा यातायात तथा प्रमुख मार्गो पर  दुपहिया व तिपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक से आम जन को काफी सहूलियत महसूस हुयी । आम तौर पर त्यौहारी मौसम में नजर आने वाला जाम का नजारा इस बार लुप्त प्रायः रहा । आम जन में पुलिस व  प्रशासन व्यवस्था को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया  है । 

Thursday, November 8, 2012

आजाद स्कूल में रक्त दान शिविर

इस्लामिया अशरफुल उलूम एजुकेशन सोसायटी व यूथ सोशल फेडरेशन की ओर से आजाद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में वीके जैन अस्पताल के चिकित्सकों ने सेवाएं दी। विद्यालय के सदर मोहम्मद शकील खोकर ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

निश्चलनाथ बने महंत

मंगलवार को संत निश्चलनाथ की पीठाधीश्वर महंत के रूप में चादरपोशी की गई। इस दौरान भंडारे का भी आयोजन किया गया। महंत नरहरिनाथ, महंत दिनेशगिरी, महंत विक्रमनाथ पालवास, संत सोमनाथ सरदारशहर, संत देवनाथ चूरू, संत शांतिनाथ सिनवाली, संत विकासनाथ, संत शैलेन्द्रनाथ मुकंदगढ़ व संत ओमनाथ मीरण आदि संतों की उपस्थिति में संत निश्चलनाथ की चादरपोशी कर उन्हें पीठाधीश्वर महंत पद पर चादरपोशी की गई। इस दौरान नगर के अनेक गणमान्य लोगमौजूद थे।

गन्दगी से निजात के लिए दिया ज्ञापन

वार्ड संख्या ३० एवं ३१ के लोगों ने वार्ड में सफाई के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया है।  ज्ञापन में एसडीएम को बताया गया कि वार्ड में गंदे पानी के नालों की सफाई लंबे अर्से से नहीं हुई। जिससे मौसमी बीमारियों के फैलने की आशंका है। समस्या को लेकर कई बार अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद समस्या यथावत है।

बेटी बचाओ सेमीनार

प्रिंस सीनियर सैकण्डरी स्कूल में बेटी बचेगी देश बचेगा विषयक सेमिनार का शुक्रवार को आयोजन हुआ। सेमिनार में अनेक विद्वजनों ने महिलाओं के अधिकार व कर्तव्यों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर विद्यालय  में भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी । 

Monday, October 29, 2012

विजयादशमी पर जुलूस निकाला

बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी पर्व नगर में अत्यंत हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया । नगर के सभी दुर्गा पूजा महोत्सवों से माता की प्रतिमा तथा विभिन्न मनोहारी झांकियां लेकर विशाल जुलूस निकाला गया जो की नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ घडवा जोहडा पहुंचा । जोहड़ा  में सभी   माता के  भक्तो ने माता की आरती के पश्चात माता की प्रतिमा को विसर्जित कर दिया ।

अग्रसेन जयन्ती मनाई

अग्र शिरोमणि महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयन्ती कस्बे  के श्री अग्रसेन भवन में हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गयी । जयन्ती के  अवसर पर नगर के सभी अग्र बंधुओं ने अपने  प्रतिष्ठान बंद रखे । प्रातः प्रभात फेरी निकाली गयी जो  नगर के प्रमुख मार्गों से  होती हुयी श्री अग्रसेन भवन पहुँची  तथा सायंकाल जयन्ती समारोह समारोह स्वरुप मनाया गया । समारोह  की अध्यक्षता कोलकाता प्रवासी उद्योगपति बनवारीलाल सराफ ने की मुख्य अतिथि सूरत प्रवासी उद्योगपति रामनिरंजन चमडिया तथा विशिष्ट अतिथि मुंबई प्रवासी उद्योगपति टूणा राम खेतान थे । समारोह में समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा जयन्ती पर आयोजित सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।

Friday, October 26, 2012

रोल साहबसर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

श्री रघुनाथजी मंदिर रोलसाबसर में बुधवार को समारोहपूर्वक मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। स्वामी बजरंगलाल ने बताया कि ग्राम रोलसाबसर में श्री रघुनाथजी का सालों पुराना मंदिर है। ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का पुर्ननिर्माण करवाया गया। महंत दिनेशगिरीजी, संत दयालगिरीजी के सानिध्य में बुधवार को मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। 

सालासर पद यात्रियों हेतु सेवा कैम्प

सालासर जाने वाले पद यात्रियों के सेवार्थ एनएच ६५ पर लगाए गए कैम्प का उद्धाटन श्रीअमृतनाथ आश्रम पीठाधीश्वर महंत नरहरिनाथ ने किया। इस कैम्प में पद यात्रियों को  विभिन्न प्रकार की सेवायें दी जायेगी । 

ऑटो यूनियन की कार्यकारिणी गठित

ऑटोरिक्शा यूनियन की कार्यकारिणी का गठन किया। कार्यकारिणी में सर्व सम्मति से विभिन्न पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। मनोनीत पदाधिकारियों ने नगर के प्रमुख मार्गों से होकर रैली निकाली नगरपालिकाध्यक्ष मधुसूदन भिण्डा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बिजली कटौती पर फूटा लोगों का आक्रोश

लगातार अघोषित कटौती के विरोध में गुरुवार को क्षेत्र के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। क्षेत्र के लोगों ने रात को निगम कार्यालय पहुंच प्रदर्शन शुरू कर दिया। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कई दिनों से लगातार अघोषित कटौती की जा रही है। गुरुवार को भी दिन में छह घंटे से अधिक कटौती की गई। शाम को सात बजे भी अचानक बिजली गुल हो गई। तीन घंटे तक बिजली नहीं आई तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में लोग निगम कार्यालय पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि इन दिनों दुर्गा पूजा महोत्सवों का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में कटौती के कारण आयोजन में खलल तो पड़ ही रहा है, साथ ही आपराधिक वारदातों की आशंका भी बढ़ रही है। तहसीलदार जावेद अली एवं शहर कोतवाल नरेन्द्रसिंह ने लोगों को समझाइश कर शांत कराया। 

बिजली कटौती ने किया परेशान

कस्बे में चल रही कई घंटों की अघोषित कटौती के खिलाफ वकीलों व जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। एडवोकेट मामराज जाखड़ एवं सुरेश टिड्डा ने बताया कि कटौती के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि नवरात्रा के मद्देनजर कई जगह सार्वजनिक आयोजन हो रहे हैं। ऐसे में रात के समय कटौती के कारण कोई भी अप्रिय घटना हो सकती है। 

कन्या भ्रूण ह्त्या पर लगे रोक

सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में मंगलवार को अध्यापिका मंच की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम पर चर्चा की गई। बीईईओ जगदीश प्रसाद शर्मा, डा. निर्मला खीचड़ ने शिक्षिकाओं से आह्वान किया कि वे इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। डा.खीचड़ ने महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां दी। 

जल संग्रहण में नवाचारों पर अध्ययन

समन्वित जलग्रहण प्रबंधन परियोजना के तहत लाभान्वित किसानों का दल सोमवार को रवाना हुआ। सहायक अभियन्ता जलग्रहण पंस फतेहपुर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वीकृत समन्वित जलग्रहण परियोजनाओं में फतेहपुर पंस के 18 गांवों के 150 लाभान्वितों का दल सात दिवसीय अध्ययन यात्रा के लिए सोमवार को रोलसाबसर से रवाना हुआ। विधायक भंवरु खां एवं जिला प्रमुख रीटासिंह ने अध्ययन दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दल राज्य के सात जिलों में कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी आदि क्षेत्रों में जलग्रहण प्रबंधन, नवाचारों का अध्ययन करेगा।   

आवारा पशुओं ने किया चलना दूभर

कस्बे में आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगरपालिका को ज्ञापन दिया गया। नगर पालिका के पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर कस्बे में आवारा पशुओं के निवारण की मांग की। गौर तलब है कि गत कुछ महीनों से कस्बे में आवारा पशुओं की संख्या इतनी बढ़ गयी है कि  आम रास्तों पर लोगों का चलना दूभर हो गया है  । राह चलते राहगीरों को जब चाहे आवारा पशुओं के कोप का शिकार बनना पड़ता है । 

गन्दगी से निजात के लिए दिया ज्ञापन

वार्ड ३१ के लोगों ने वार्ड में फैली गंदगी हटाने व स्ट्रीट लाइट ठीक कराने के लिए पालिका को ज्ञापन दिया है। वार्ड के लोगों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि वार्ड में पंचमुखी बालाजी मंदिर, शीतला स्कूल, मंडावा रोड आदि की गलियों में गंदगी फैली हुई है। साथ ही छह माह से गलियों में स्ट्रीट लाइट भी खराब है। 

जय गुरुदेव की रैली

जयगुरूदेव भक्त मंडल द्वारा बुधवार को शाकाहार रैली निकाली गई ओर सूर्य मण्डल में सतसंग का आयोजन किया गया। स्थानीय भक्तमंडल के नंदलाल चावला ने बताया कि शाकाहार के लिए रैली निकाली गई जो कस्बे के प्रमुख मार्गों से होती हुई सूर्य मण्डल पहुंची, जहां सत्संग का आयोजन किया गया। जयगुरुदेव भक्तमंडल के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा ने सतसंग में कहा कि संत, महापुरुष कभी नहीं मरते बल्कि वे अपने आदर्शों, विचारों के रूप में सदैव अमर रहते है। भले ही वे दैहिक रूप से हमारे मध्य नहीं रहें परन्तु वैचारिक रूप से सदैव हमारे बीच रहते है। उन्होंने साधु-संतों की सेवा, सतसंग के लाभ आदि बताए। 

कर्मचारी मिले अनुपस्थित

ब्लॉक चिकित्साधिकारी ने मंगलवार को उपस्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले। ब्लाक चिकित्साधिकारी डा. निर्मलसिंह ने बताया बारी उपस्वास्थ्य केन्द्र में दो एएनएम अनुपस्थित थी। हुडेरा और थेथलिया उपस्वास्थ्य केन्द्र बंद पाए गए। रोसावां में एक कर्मचारी अनुपस्थित मिला।

शिक्षण पर कार्यशाला

सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली की स्थानीय इकाई द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन शनिवार को बीआरसी कार्यालय में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अरुण माथुर ने कहा कि शिक्षकों को सांस्कृतिक ज्ञान का समावेश शिक्षण विषयों के साथ करना चाहिए ताकि शिक्षण रुचिदायक हो सके। बलबीर सिंह फगेडिय़ा व बनवारी लाल शर्मा ने हैदराबाद व गुवाहाटी प्रशिक्षण की जानकारी दी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भी मौजूद  थे।      

Thursday, September 27, 2012

लक्ष्मीनाथ मंदिर में भागवत कथा

श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर आहो रहे श्रीमद भागवद कथा पाठ में रोज श्रद्धालुओ द्वारा कथा श्रवण  का लाभ लिया जा रहा है । लक्ष्मीनाथ मंदिर में प्रति वर्ष होने इस आयोजन के यजमानत्व का सौभाग्य इस बार सावरमल मदनलाल मोदी परिवार को प्राप्त हुआ है । 9 दिन तक चलने वाले इस आयोजन का समापन 30 सितम्बर को भव्य शोभा यात्रा के साथ होगा ।

श्रीनाथ आश्रम में प्रवचन

श्री नाथ आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में साध्वी चित्रलेखा ने भक्तो को प्रवचन दिए और बताया कि ईश्वर प्राप्ति के लिए आवश्यक नहीं है कि साधु बना जाए, आश्रम में रहे या गृहस्थ कर्म करते हुए भी साधना करने से ईश्वर मिल सकता है और मनुष्य का परलोक सुधर सकता है। उन्होंने कहा कि संत कोई व्यक्ति नहीं होता बल्कि संत एक बोध है, अवस्था है, प्रकृति है। उन्होंने आश्रम में पीठाधीश्वर महंत परमेश्वर नाथ से आशीर्वाद लिया और आश्रम के बारें में जानकारी प्राप्त की। संत निश्चल नाथ,नपाध्यक्ष मधु भिण्डा ने साध्वी का सम्मान किया। इस अवसर पर संत ओमयति का भी सम्मान किया गया। 

गणेश पूजा का समापन


सार्वजनिक गणेश पूजा महोत्सव का मंगलवार को समापन हुआ। नगर में विभिन्न स्थानों पर चल रहे गणेश  महोत्सवो से शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए घडवा जोहड़ा पहुंची। वहां गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। शोभायात्रा में विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां भी सजाई गई। इससे पूर्व बावडी गेट पर आयोजित गणेश पूजा में सोमवार रात संत निश्चलनाथ के सानिध्य में भजन संध्या हुई। 

Friday, September 21, 2012

नपा की बैठक संपन्न

.नपा की साधारण सभा की बैठक बुधवार को हुई। ईओ पीरामल जांगिड़ ने बताया कि पालिकाध्यक्ष मधु भिण्डा की अध्यक्षता में साधारण सभा में कृषि भूमि के पट्टे का प्लान स्वीकृत करने, जैव विविधता प्रबंध समितियों को गठन, कर्मचारियों की पदोन्नति तथा बकाया वेतन भुगतान, आपदा प्रबंधन आदि विषयों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से पारित किए। 

Tuesday, September 18, 2012

फोटोग्राफी पर कार्यशाला

विज्ञान क्लब की ओर से शनिवार को राजकीय सुभाष माध्यमिक विद्यालय में फोटो मेकिंग पर कार्यशाला हुई। इसमें विशेषज्ञ फोटोग्राफर सांवरमल बिजारणियां ने विद्यार्थियों को फोटो मेकिंग के तरीके सिखाए। क्लब प्रभारी ने दैनिक जीवन में विज्ञान के महत्व को समझाया। फोटोग्राफी में व्यावसायिक डिप्लोमा और कॅरिअर के बारे में बताया। 

ए टी एम में ली सहायता पडी महंगी

एटीएम से रुपए निकालने में अनजान युवक से ली गई सहायता एक युवक को महंगी पड़ गई। शातिर युवक ने एटीएम कार्ड बदलकर 57 हजार रुपए उड़ा लिए। जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 12 के प्रधानाध्यापक प्रभुसिंह बारेठ का पुत्र मनीष गुरुवार को सिकरिया चौरास्ता स्थित एसबीबीजे के एटीएम से अपने पिता के एटीएम कार्ड से पैसे निकलवाने गया। वहां दो तीन प्रयास के बाद भी रुपए नहीं निकले तब वहीं मौजूद युवक उसकी मदद करने लगा और उसने एटीएम से पांच हजार रुपए निकाल कर मनीष को दे दिए तथा इसी बीच शातिराना अंदाज से एटीएम कार्ड बदल कर दूसरा कार्ड मनीष को थमा दिया, जिसका उसे पता नहीं चला। शातिर युवक ने थोड़ी देर बाद प्रभुसिंह के खाते से एटीएम से 35 हजार रुपए निकाल लिए। दो घंटे बाद झुंझुनूं से क्रमश: 15 और सात हजार रुपए किसी अन्य व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर करवा दिए। प्रभुसिंह को एसएमएस के जरिये बैंक खाते से इतने रुपए निकलने का पता चला तो उन्होंने बैंक जाकर जानकारी ली और शुक्रवार को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई। सूत्रों के अनुसार जिस बैंक अकाउंट में रुपए ट्रांसफर किए गए वह बारां में है। पुलिस ने बैंक से सीसी कैमरे के फुटेज और ट्रांसफर किये गए खाते के बारे में जानकारी मांगी है।

दीनारपुरा में ग्रामीणों ने स्कूल को लगाया ताला

प्रधानाध्यापक की लगातार अनुपस्थिति और अंग्रेजी के शिक्षक की कमी के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच  के नेतृत्व में रामावि दीनारपुरा के ताला जड़ दिया। आक्रोशित ग्रामीणों से समझाइश के लिए जिला शिक्षाधिकारी ने अपना प्रतिनिधी वार्ता के लिए स्कूल में वार्ता के लिए भेजा। ग्रामीणों ने जानकारी दी कि स्कूल में प्रधानाध्यापक लगातार लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे है तथा स्कूल में कई वर्षों से अंग्रेजी का अध्यापक भी नहीं है। कई बार अवगत कराने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं होने पर मंगलवार को ग्रामीणों ने स्कूल के ताला जड़ दिया। नायब तहसीलदार सविता एवं जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधी रामावि ठिठावता के प्रधानाध्यापक रामेश्वर ने ग्रामीणों से वार्ता की। बाद में डीईओ ने स्कूल में अंग्रेजी शिक्षक की नियुक्ति के आदेश निकालने के बाद ग्रामीणों ने तालाबंदी वापस ले ली।

Sunday, September 9, 2012

दिलेर महिला ने कराया चेन तोड़ गिरोह का पर्दाफ़ाश

कस्बे में शुक्रवार को एक महिला की दिलेरी से सोने की चेन तोड़ने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। उदनसरी गांव निवासी सिरदारी से बावड़ी गेट पर ऑटो में बैठते समय चार महिलाओं ने घेरकर उसके गले से सोने की चेन तोड़ ली। सिरदारी ने दिलेरी दिखाते हुए एक महिला को पकड़ लिया।
तीन महिलाएं चकमा देकर चूरू जाने वाली निजी बस में बैठ गईं। इस दौरान पकड़ी गई महिला ने भागने का प्रयास किया, लेकिन वहां तैनात होमगार्ड के जवान ने उसे पकड़ लिया। महिला से पूछताछ के बाद गिरोह की तीन महिलाओं को भी बस से उतार लिया गया। बाद में पुलिस ने पंजाब के सगरूर स्थित भवानीगढ़ निवासी लक्ष्मी, सोमा, जीत कौर और काकी को गिरफ्तार कर लिया। महिला ने गले से चेन तोड़ रही एक महिला को दबोच कर लोगों के हवाले कर दिया। बाद में लोगों ने आरोपी महिला के साथ पंजाब से आई गिरोह की तीन अन्य महिलाओं को एक निजी वाहन में सवार होकर फरार होते पकड़ लिया। पुलिस ने चारों महिलाओं को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी।
पकड़ी गई महिलाएं पंजाब के चेन तोड़ने वाले गिरोह की हैं। इनसे कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। इससे पहले सीकर में भी पिछले वष्ाü पुलिस ने महिलाओं के गले की चेन तोड़ने वाली पंजाब की महिलाओं को गिरफ्तार किया था। चेन तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार चारों महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है। 

आक्रोशित व्यापारियों ने किया थाने पर प्रदर्शन

मुख्य बाजार से रुपयों से भरा थैला पार हो जाने के मामले को लेकर शनिवार को आक्रोशित व्यापारियों ने थाने पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। बाद में व्यापार मंडल के नेतृत्व में डीएसपी को सौंपे ज्ञापन में व्यापारियों ने क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा दुकानदार के रुपए उड़ाने के मामले का खुलासा करने आदि की मांग रखी तथा पुलिस सक्रिय कार्रवाई के लिए पांच दिन का समय दिया। थाने में उपस्थित आम जन में पुलिस के प्रति भारी रोष नजर आया तथा सभी ने एक स्वर में लगातार बढ़ रहे गुंडा राज पर लगाम लगाने की बात कही उधर पुलिस इस प्रकरण पर बचाव मुद्रा में नजर आयी तथा कुछ समय की मोहलत मांग कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया । 

Saturday, September 8, 2012

दिन दहाड़े बालक ने साढ़े चार लाख उडाये

 कस्बे के मुख्य बाजार से दिन दहाड़े एक व्यापारी की दुकान के बाहर खड़ी साइकिल से एक दस वर्षीय बालक चार लाख 40 हजार रूपए से भरा थैला उड़ा ले गया। रूपयों से भरा थैला गायब होने की सूचना मिलते ही बाजार में हड़कम्प मच गया। दुकान के बाहर व्यापारी एकत्र हो गए। बाद में सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची । पुलिस ने आस-पास के क्षेत्र में बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। घटना को लेकर कस्बे के व्यापारियों में गहन रोष व्याप्त है।
कस्बे के वार्ड 23 निवासी सांवरमल खटीक (60) की मुख्य बाजार में जानकी वल्लभ मार्केट में एलआईसी ऑफिस के नीचे गैस चूल्हा ठीक करने की दुकान है। सांवरमल ने ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स व पंजाब नेशनल बैंक से चार लाख चालीस हजार रूपए निकलवाए। इसके बाद सांवरमल ने पुत्रवधू को घर के लिए रवाना कर दिया तथा खुद चार लाख 40 हजार रूपए से भरा थैला साइकिल पर लटका कर दुकान पर आ गया। थोड़ी देर बाद दुकान खोलकर बाहर धोबी की दुकान पर जाकर बीड़ी पीने लगा। बीड़ी पीने के बाद सांवरमल थैला लेने आया तो थैला गायब मिला। इस पर सांवरमल के होश उड़ गए। वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा।रूपयों से भरा थैला गायब होने की सूचना पर आस-पास के व्यापारी एकत्र हो गए। व्यापारियों ने थैले की आस-पास में तलाश की, लेकिन थैला कहीं नहीं मिला।
धोबी की दुकान के मालिक जाकिर ने बताया सांवरमल के बीड़ी पीने के दौरान एक दस वर्षीय बच्चा साइकिल के पास आया तथा थैला उतारकर ले गया। उसने बताया कि सांवरमल के साथ पहले परिवार के सदस्य थे। इसलिए बच्चे के थैला उतारते समय यह लगा कि बच्चा भी सांवरमल के परिवार का है। बाद में बच्चा थैला उतार कर बाजार की ओर चला गया। पुलिस ने आस-पास के संदिग्ध स्थानों व डेरों व कच्ची बस्तियों में जांच शुरू कर दी है।

उर्स का शाही जुलूस निकाला

ख्वाजा नजमुद्दीन की दरगाह पर शुक्रवार को शाही चादर का जुलूस निकाला गया। दोपहर बाद चेजारों के मोहल्ले से शुरू हुआ शाही जुलूस मुख्य मार्गों से दरगाह पहुंचा। इस दौरान कव्वालियां प्रस्तुत की गई तथा हैरतअंगेज करतब दिखाए गए। बुलंद दरवाजे पर स'जादानशीन एवं मुतवल्ली पीर गुलाम नसीर ने शाही चादर कबूल कर ख्वाजा नजमुद्दीन की दरगाह पर चढ़ाई। 

Friday, September 7, 2012

बिजली का खम्भा गिरा

नगर के मुख्य बाज़ार में सकड़ी गली के सामने देर रात बिजली का खम्भा गिर गया । वारदात देर रात होने से कोई हताहत नहीं हुआ । खम्भा टूटने की वजह से बिजली व टेलीफोन के समस्त तार भी टूट गए जिससे उस क्षेत्र के लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । बिजली कर्मचारी नया खम्भा लगाकर दुबारा तार जोड़ने में लगे हुए है । विद्युत सेवा की आपूर्ति शाम तक बहाल होने की उम्मीद जताई गयी है ।

Thursday, September 6, 2012

फिर भीगा शेखावाटी , फतेहपुर सूखा

शेखावाटी में चल रही बारिश की झडी कल फिर घूम कर आयी और सारे अंचल को तर बतर कर दिया लेकिन फतेहपुर को इस बारिश से महरूम रहना पडा । अंचल में लगभग हर जगह हुयी भारी बारिश से फिर सीकर लक्ष्मणगढ़ में मुख्य मार्गो पर पानी भर गया । जयपुर में भी 3 घंटे में लगभग चार इंच पानी बरस गया जबकि फतेहपुर संभाग कल की बारिश से अछूता रहा हालांकि पूरे दिन बादल छाये रहे और मौसम खुशनुमा बना रहा । 

Friday, August 31, 2012

शेखावाटी में कही कही बारिश जारी

शेखावाटी अंचल में बुधवार को कुछ स्थानों पर तेज बरसात हुई। सीकर शहर में शाम पांच बजे के करीब आधे शहर में तेज बरसात हुई, सड़कों और गलियों पर उमड़ते पानी ने एक बार तो सांसे ऊपर-नीचे कर दी। लेकिन फतेहपुर क्षेत्र में दिन भर धूल का गुबार उड़ता रहा और उमस भरी गर्मी से लोगों का पसीना बहता रहा। दिनभर धूप-छांव की स्थिति के बाद शाम को मौसम सुहावना हो गया। उधर लक्ष्मणगढ़ कस्बे के विद्यालयों में जलभराव की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने यहां के विद्यालयों में गुरूवार का भी अवकाश घोषित किया है।          

ब्राड गेज के लिए रेल परिवहन बंद

आजादी के 65 वर्ष बाद भी ब्रॉडगेज से महरूम सीकर व झुंझुनूं जिले के वर्षो पुराने सपनों को एक सितम्बर से पंख लग जाएगें। सीकर से लोहारू जाने वाले रेल मार्ग पर एक सितम्बर से ब्रॉडगेज अमान परिवर्तन के लिए ट्रेक बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद ट्रेक पूरी तरह से रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग के अधीन रहेगा। करीब आठ माह चलने वाले इस कार्य में मार्च माह के अंत तक ट्रेन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। ट्रेक बंद होने के बाद जयपुर से लोहारू जाने वाली सभी ट्रेनों को चूरू तक कर दिया गया है। इसके अलावा जयपुर से चूरू जाने वाली चार ट्रेनों को बंद कर दिया गया है। ब्रॉडगेज के दौरान जयपुर से झुंझुनूं, पिलानी जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने भी कमर कस ली है। निगम के सीकर, झंुझुनूं, श्रीमाधोपुर व जयपुर डिपो से करीब 50 अतिरिक्त बसें शुरू की जाएगी। इसी तरह निजी बस ऑपरेटर ने भी इस रूट पर 30 बसें शुरू करने की तैयारी कर ली है। हालांकि बसों में सफर में यात्रियों को तीन गुना अधिक किराया देना पड़ेगा। 

Thursday, August 30, 2012

कृषि प्रशिक्षण शिविर आयोजित

भरतिया कृषि विज्ञान केन्द्र पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में किसानों को खरीफ फसलों से बचाव के गुर बताए गए। केन्द्राध्यक्ष डा.जुनैद अख्तर ने जानकारी दी कि दो दिवसीय संस्थागत प्रशिक्षण में कृषकों को ख्ररीफ फसलों में उत्पन्न घास तथा खरपतवारों का पशुओं के लिए चारा प्रबंधन, कीट एवं रोग,उर्वरकों एवं रसायनों के प्रयोग आदि के बारे में बताया गया। शिविर में गांव डोटासरा के 20 कृषकों ने भाग लिया। 

Tuesday, August 28, 2012

भारी बारिश की चेतावनी

प्रदेश के हर भाग में हो रही भारी बारिश ने फतेहपुर में भी पूरी मेहरबानी बना रखी है । बीते हफ्ते रोज नगर वासियों को इन्द्र देव ने तर बतर किया । नजदीकी कई कस्बो के बाढ़ के भी हालात पैदा हो गए । फतेहपुर में भी शहर के निचले हिस्सों में काफी मात्रा में जल भराव की समस्या पैदा हुयी । प्रशासन अभी भी इस अनचाही और आकस्मिक आपदा से निपटने में खुद को अक्षम पा रहा है और समस्त सहायता उपाय ऊँट के मुह में जीरे के समान नजर आ रहे हैं उधर मौसम विभाग ने 28 व 29 अगस्त को जिले में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। इसको देखते हुए आला अफसरों ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र व मुख्यालय में रहने का आदेश दिया है। ताकि तेज बारिश के शहर में उत्पन्न होने वाली स्थिति का निस्तारण किया जा सके। 

भागवत कथा का आनंद उठाया

भोजकों के मोहल्ले में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक पं.नवीनचन्द्र शास्त्री वृंदावन ने देवहुति- कपिल संवाद, शुकदेव आगमन, कर्माबाई चरित, विदुर चरित्र आदि के बारे में बताया। इस दौरान कई श्रद्धालु मौजूद थे।

Thursday, August 23, 2012

अनवरत बारिश से बाढ़ के हालात


कल रात से चल रही अनवरत बारिश ने कसबे में बाढ़ के से हालात पैदा कर दिए है । मंगलवार को दिन भर थम थम कर बूंदाबांदी हो रही थी लेकिन रात को शुरू हुयी बारिश की झडी ने बुधवार को भी पूरे दिन अंचल वासियों को तर बतर किया । मंगलवार रात को शुरू हुयी बारिश बुधवार देर शाम तक कभी तेज कभी मंदी बरसती रही । बीते दो दिन हुयी बूंदाबांदी से निचले हिस्सों में वैसे ही पानी भरा हुआ था इस बारिश ने कोढ़ में खाज का काम किया और शहर के निचले हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए । पूरे दिन बिजली गुल रहने से पालिका प्रशासन को पम्पिंग के लिए भी जेनरेटर का सहारा लेना पडा । बावडी गेट व छतरिया स्टैंड लबालब होने से इस क्षेय्र का पानी दरगाह में भर गया और अंततः पानी दीवार तोड़ कर निकालना पडा । हमेशा प्रसुप्त अवस्था में रहने वाला पालिका प्रशासन इस बार मुस्तैद नजर आया और पानी की निकासी के लिए जी तोड़ प्रयास करता दिखा । नगर के कई हिस्सों में जर्जर मकान भी अनवरत बारिश से ढह गए, जिनका जायजा भी पालिका प्रशासन द्वारा लिया गया ।

Monday, August 20, 2012

भादी मावस ने लगाए जाम

भादी मावस के अवसर दादी के भक्तो की कतारों ने फतेहपुर के बाजारों में दिन भर जाम लगा दिए । हर साल की तरह इस साल भी मुंबई दिल्ली कोलकाता सूरत जैसे शहरों में रहने वाले नगर के व्यवसायी भादी मावस पर अपनी अपनी सती के मंदिरों में धोक लगाने आये हुए है । संकडे बाजारों में बेतरतीब और अनियंत्रित यातायात तथा अचानक बढी गाडियों की वजह से जगह जगह पूरे पूरे दिन जाम लगे नजर आ रहे है । गोली चूरण , केर सांगरी इत्यादि की दुकानों पर पूरे दिन ग्राहकों की कतार नजर आ रही है । सती मंदिरों की रौनक भी पलटी पलटी नजर आने लगी है ।

फतेहपुर दर्पण का लोकार्पण



स्थानीय साहित्य संसद के तत्वावधान में श्री अग्रसेन भवन में मुंबई प्रवासी नलिन सराफ द्वारा लिखित पुस्तक फतेहपुर दर्पण एक चित्रमय गाथा का लोकार्पण किया गया । लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता भूतपूर्व विधायक बनवारीलाल भिंडा ने की । समारोह में साहित्य संसद के पदाधिकारियो के अलावा उपखंड अधिकारी एफ एम खान तथा डी एस पी रजनीश पूनिया भी उपस्थित थे । समारोह में उपस्थित नगर के सभी गणमान्य नागरिको ने श्री सराफ के इस प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद का पात्र बताया तथा भविष्य के इस प्रकार के प्रकल्पो में हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया । आपणों फतेहपुर परिवार भी श्री सराफ को इस अवसर पर हार्दिक बधाइयां प्रेषित करता है । 

Saturday, August 18, 2012

खूब जमा कवि सम्मलेन

फतेहपुर प्रगति संघ के तत्वावधान में स्थानीय त्रिवेणी भवन में आयोजित राष्ट्रीय कवि  सम्मलेन में श्रोताओं ने देर रात तक कविताओं का लुत्फ़ उठाया । सम्मलेन में कोलकाता के भूतपूर्व विधायक दिनेश बजाज मुख्य अतिथि थे ।  श्रृंगार रस , वीर रस एवं हास्य रस के नामी गिरामी कवियों ने अपनी रचनाओं की छाप छोडी । ॐ डाइनामाईट की मेरी कविता देशक्ति के वीरो का गुणगान है ने खूब वाहवाही लूटी । अशोक सेवदा , रश्मि किरण , हरीश हिन्दुस्तानी आदि कवियों ने भी अपनी रचनाओं से श्रोताओं का माह मोह लिया ।  

Friday, August 17, 2012

स्वाधीनता दिवस मनाया

स्वाधीनता दिवस पर स्कूलों में तिरंगा फहराया गया। बच्चों ने राष्ट्रगान गाया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस मौके पर देश में फैल रहे भ्रष्टाचार और आतंकवाद को खत्म करने का संकल्प लिया।रंगारंग कार्यक्रम के साथ स्वाधीनता दिवस मनाया। सरकारी कार्यालयों में भी झंडा रोहण किया गया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया। 

Tuesday, August 14, 2012

निशुल्क नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर आज


स्थानीय लायंस क्लब के तत्वावधान में सियाराम ग्रुप व फतेहपुर प्रगति संघ के सौजन्य से विशाल नेत्र जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन आज भरतिया अस्पताल में किया जा रहा है ।  शिविर में रोगियों की आँखों खी जांच की जायेगी तथा लैंस प्रत्यारोपण के आपरेशन किये जायेगे ।

हिंगोनिया गोशाला घोटाला की आलोचना

जयपुर की हिंगोनिया गोशाला में हुए घोटाले को लेकर राजस्थान गोरक्षा समिति के अध्यक्ष तथा फतेहपुर की बुधगिरीजी मढ़ी के पीठाधीश्वर महंत दिनेशगीरी ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। महंत ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि गोवंश के साथ विभिन्न स्तरों पर हो रहे अत्याचार तथा सेवा की जगह भ्रष्टाचार से गोसेवी जनसाधारण को गहरी पीड़ा पहुंची है। ऐसे सभी तत्वों को जो गाय का गोग्रास भी भ्रष्टाचार में डकार गए हों, को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो। महंत ने पत्र में लिखा कि इस घटना की संपूर्ण जांच करवाकर गोवंश की वास्तविक आवश्यकताओं व स्थिति पर सरकार के विभिन्न पक्षों को व्यवहारिकता के साथ समझने के निर्देश दे, अन्यथा उन्हें आंदोलनात्मक कदम उठाना पड़ेगा। 

Friday, August 10, 2012

एक तरफ़ा यातायात की मांग

रमजान में मुख्य बाजार में एकतरफा यातायात के लिए मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। नगर के प्रबुद्ध जनों ने एसडीएम एफएम खान को ज्ञापन देकर मांग की कि रमजान में बाजार में ईद की खरीदारी के कारण भीड़ रहती है। बाजार में ऑटोरिक्शा,ठेले आदि के कारण लोगों को परेशानी रहती है। अत:बाजार में एकतरफा यातायात व्यवस्था लागू की जाए।

Monday, July 30, 2012

लक्ष्मीनाथ मंदिर में हिंडोलो की तैयारी

प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नगर आराध्य देव भगवान श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में श्रावणी तीजोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार से हिंडोले शुरू होंगे। हिंडोलो की तैयारी में समस्त मंदिर को सजाया जा रहा है तथा ठाकुर  जी की झाँकियो की तैयारी का जा रही है । श्रावण शुक्ला एकादशी से पूर्णिमा तक मंदिर में हिंडोले भरेंगे। 

स्काउट अधिवेशन

राजस्थान राज्य स्काउट गाइड की स्थानीय संघ का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन आगामी 30 जुलाई सोमवार से प्रिंस उमावि में होगा।  अधिवेशन में स्काउटर, गाइडर, सभी प्रभारी, सहायक जिला कमिश्नर आदि भाग लेंगे। अधिवेशन में संघ का प्रतिवेदन, वर्ष पर्यन्त गतिविधियों व बजट आदि पर चर्चा होगी। इस दौरान संघ परिषद के गठन के लिए चुनाव प्रक्रिया भी शुरू होगी। 

पंचायत समिति की साधारण बैठक

पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को प्रधान पतासी देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बीडीओ  ने जानकारी दी कि बैठक में बिजली, पानी के मुद्दे पर चर्चा की गई। जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में इस वर्ष कम हुई बारिश पर चिंता जताई एवं पशुओं के लिए चारा पानी की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। बीडीओ ने सदन में जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगारों की सूची उपलब्ध करवाएं, जिससे उनके प्रशिक्षण हेतू सूची रा'य सरकार को भिजवाई जा सके। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में बनने वाले नए राशन कार्डों की जानकारी दी गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। 

गलियों में अन्चेरा

नगरपालिका की लापरवाही के कारण कस्बे में गलियों में अंधेरा छाया है। कस्बे के प्रमुख मार्गोँ, गलियों में अधिकांश स्ट्रीट लाइटें खराब या टूटी हुई है,जिसके कारण अंधेरा छाया हुआ है। अंधेरे के कारण रात्रि में लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। कई मोहल्लों में तो दस-पंद्रह दिन से अंधेरा छाया है। गलियों में लाइट नहीं होने से मोहल्लेवासियों में रोष है 

Saturday, July 28, 2012

मैला लगाकर रुपये उडाये

बैंक से रुपए निकलवाकर गांव जा रहे पूर्व सैनिक के मैला लगाकर सवा दो लाख रुपए पार कर दिए गए। वारदात कस्बे के बावड़ी स्टैंड पर बस में उस वक्त हुई जब मैला धोने के लिए वह थैला बस की सीट पर रखकर प्याऊ पर चला गया। बस में बैठी सवारियों के मुताबिक थैले को करीब नौ साल के बच्चे ने पार किया है। उल्लेखनीय है कि जिले में मैला लगाकर रुपए पार करने की पांच दिन में दूसरी घटना है। जेठवा के बास का सेवानिवृत सैनिक भंवरलाल जेठू बुधवार सुबह बैंक से रुपए निकलवाने के लिए फतेहपुर आया था।सुबह 11 बजे उसने एसबीबीजे बैंक से अपने दो अलग अलग खातों से 1.5 लाख व 75 हजार रुपए निकाले।बैंक से निकलकर उसने रास्ते में चीनी, आम आदि खरीदे। करीब सवा बारह बजे बावड़ी गेट से अपने गांव जाने वाली बस में बैठने लगा। इसी दौरान एक सवारी ने भंवरलाल को बताया कि पीछे कपड़ों पर कुछ मैला लगा हुआ है।इस पर भंवरलाल ने रुपए वाला थैला बस की सीट पर रख दिया। बस से वापस नीचे उतरकर प्याऊ से अपनी कमीज साफ करने लगा। करीब तीन मिनट बाद जब वापस सीट पर पहुंचा तो थैला गायब मिला। इधर उधर देखने पर कोई नहीं मिला तो घटना की सूचना पुलिस को दी।

कालेज प्रशासन ने फीस कम की

चमडिय़ा कॉलेज में फीस वृद्धि के विरोध में छात्र संघर्ष समिति की हड़ताल बुधवार को फीस कम करने पर समाप्त कर दी गई। छात्र संघर्ष समिति व कॉलेज प्रशासन के बीच कोतवाल नरेंद्र सिंह की मध्यस्थता में हुई वार्ता में कॉलेज प्रशासन ने 600 रुपए फीस कम करने का फैसला किया। इससे पूर्व छात्रों ने प्रबंधकों का पुतला फूंका तथा कालेज के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया था। 

Friday, July 20, 2012

सूखा सावन लाया मंहगाई की सौगात

आधा सावन गुजरने के बाद भी बारिश को तरसाते मेघा अब आम आदमी की आँखों से आंसू निकलाने की तैयारी कर रहे है । अगर अब भी बरसात ने जोर नहीं दिखाया तो आने वाले दिन निश्चित ही आम आदमी को रोने पर मजबूर कर देंगे । देश में सभी खाद्यान्न की कीमतों पर मानसून के देरी व जल्दी का सीधा प्रभाव पड़ता है। वर्षा के आधार पर फसलों के उत्पादन का अनुमान लगाया जाता है। ऎसा माना जा रहा है कि इस वर्ष मानसून की देरी ने गेहूं, दलहन व तिलहन का उत्पादन प्रभावित कर दिया है। मानसून के इस धोखे ने उन कृषि जिंसों के उत्पादन को भी प्रभावित कर दिया है जो रोजमर्रा के खाने मे इस्तेमाल किए जाते हैं। प्रदेश समेत जिले की विभिन्न मंडियों में दलहन के भाव तो अभी से ही आसमान पर पहुंच चुके हैं, तिलहन और चीनी ने भी आंख दिखा दी है। मूंग के दाम एक हफ्ते में ही 10 रूपए किलो तक उछल चुके हैं। यहीं हाल उड़द, मोठ, चना और चौला का भी हो रहा है। सरसों सीड में तेजी के कारण पिछले एक सप्ताह में ही मूंगफली तेल के भाव 10 रूपए, सोयाबीन तेल के भाव 15 रूपए और सरसों तेल के भाव 7 रूपए प्रति किलो तक चढ़ चुके हैं। मानसून की देरी ने मिठास ने भी कड़वाहट घोल दी है। जुलाई माह में ही इसके भाव 6 रूपए प्रति किलोग्राम तक चढ़ चुके हैं। पिछले एक सप्ताह में ही खाद्य तेल के भाव 10 रूपए प्रति किलो तक उछल चुके हैं। पिछले साल किसानों को सोयाबीन के अच्छे दाम मिले थे, लेकिन इस बार ऎसा नहीं है। मंडी कारोबारियों की मानें तो दस दिन में मानसून का रंग नहीं दिखने पर भावों में और तेजी का सामना करना पड़ेगा। 

श्याम भक्तों को मेगा हाइवे की सौगात

बाबा श्याम भक्तों की राह और आसान हो गई है। बीओटी प्रोजेक्ट के तहत करीब 43 करोड़ की लागत से प्रस्तावित रींगस, श्रीमाधोपुर व खंडेला प्रोजेक्ट का काम शुरू हो गया है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो आगामी मेले तक सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। मेगा हाईवे के पहले चरण में करीब 51 किमी रोड़ तैयार होगी। यह सड़क खाटूश्यामजी से खंडेला तक बनेगी। इसी महीने दूसरे फेस में खंडेला से झुंझुनूं का काम भी शुरू हो जाएगा। बीओटी प्रोजेक्ट के तहत रींगस में रोड को समतल बनाने के लिए करीब एक मीटर की खुदाई की जा रही है। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने फाल्गुनी मेले के समय इस मार्ग की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी गई है।
हाईवे के रख रखाव के लिए दो जगह टोल बूथ बनाया जाना प्रस्तावित है । पहला टोल बूथ रींगस व खाटूश्यामजी के बीच लाखनी गांव के आस पास बनेगा । वही दूसरा टोल श्रीमाधेापुर के आगे रलावता के पास बनना प्रस्तावित है। मेगा हाइवे रोड सात मीटर चौडी बननी है। वही रींगस में यह करीब डेढ किमी तक सीमेंट व कंक्रीट की होंगी। खाटू मोड पर सडक को समतल करने के लिए मशीनों से खुदाई शुरू हो गई है । सड़क करीब दस माह में बनकर तैयार हो जाएगी । हालांकि सड़क को खाटूश्यामजी के वार्षिक लक्खी मेले से पूर्व तैयार करने की कोशिश की जाएगी। मेगा हाइवे तैयार होने के बाद शेखावाटी के धार्मिक पर्यटन को मुख्य तौर पर फायदा मिलेगा। मेगा हाईवे के जरिए शेखावाटी भी हरियाणा से जुड जाएगा। शेखावाटी के सीकर व झुझुनू जिले मे मेगा हाइवे निकलने से रोजगार के साधनो में वृद्धि होंगी। वही गांव व कस्बे भी विकास की दौड़ में आगे आएंगे। अंचल के सालासर ,फतेहपुर ,शाकम्भरी ,लोहार्गल ,रींगस के भैरोजी व खाटूश्यामी सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर आना जाना आसान हो जाएगा। 

सरकार ने गुटखे पर लगाई रोक , आम जन ने किया स्वागत

सरकार ने बुधवार सुबह गुटखे पर पाबंद का ऎलान किया, वैसे ही आम आदमी ने सरकार के इस कदम का तहेदिल से स्वागत किया। लाखों की जिन्दगी तबाह करने वाले इस जहर की पाबंदी का समाचार सुनकर लोगों ने खुशी जाहिर की। आमजन ही नहीं धर्म गुरूओं ने भी सरकार के इस कदम को सराहनीय बताया। राज्य सरकार द्वारा गुटखे पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के बाद कस्बे में गुटखा कारोबारियों के एक ही दिन में वारे न्यारे हो गए। व्यापारियों को राज्य में गुटखा बन्द के निर्णय की जैसे ही जानकारी मिली व्यापारियों ने कालाबाजारी शुरू कर दी। व्यापारियों ने तीन गुना से अधिक दर पर गुटखा बेचा। कस्बे में गुटखा के थोक व्यापारियों ने एक ही दिन में दस से पन्द्रह लाख रूपए का कारोबार कर लिया। कीमत को लेकर कई जगह उपभोक्ताओं की खुदरा व थोक विक्रेताओं के साथ बहस भी हुई। एक या दो रूपए के गुटखा की कीमत तीन व पांच रूपए में वसूली गई।
रोक के बावजूद सीकर शहर के कई गली-मोहल्लों में थड़ी व दुकानों के सामने गुटखे के पाउच टंगे हुए मिले। पाबंदी का फायदा उठाते हुए दुकानदारों ने एक रूपए में मिलने वाले गुटखे को तीन से चार रूपए में बेचा। इधर गुटखे के शौकीनों का सुबह से गुटखा खरीदने के लिए दुकानों पर जुटना शुरू हो गया। कुछ लोगों ने तीन से पांच सौ तक पुडिया एक साथ खरीद ली। ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानों में गुटखा खुलेआम बिकता दिखाई दिया। 

जाको राखे साइयां मार सके ना कोय

'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' कहावत यहाँ फतेहपुर कस्बे में अक्षरशः सत्य चरितार्थ हुई । मृत मानकर जिस नवजात को मिट्टी में दफन कर दिया वह दो दिन बाद फिर से जी उठा। घटना का पता लगते ही फतेहपुर कस्बे स्थित सुगनाराम के घर लोगों की भीड़ लग गई। बच्चा जीवित मिलने पर परिवार के लोग उसे लेकर अपनी आराध्य देवी के धोक दिलवाने गुड़गांव चले गए हैं। इसे कुदरत का करिश्मा कहें या महज दावा! लेकिन जिसने भी सुना अचंभित हुए बिना नहीं रह सका।
परिजनों ने बताया कि सुगनाराम की पत्नी संतोष ने रविवार रात कस्बे के धानुका अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। सुबह अस्पताल से छुट्टी मिलने पर परिजन बच्चे को उसकी मां के साथ ननिहाल बैजू पीरोथ की ढाणी ले गए। मंगलवार को बच्चे की तबीयत खराब हुई तो फिर फतेहपुर लाया गया। यहां एक अस्पताल में चिकित्सक ने बच्चे को सीकर रेफर कर दिया। रास्ते में ही बच्चे की सांसें थम गईं। इस पर उसे दफना दिया गया था। उनकी 15 वर्षीय पोती प्रियंका को बच्चे के जिंदा होने का आभास हुआ। पर किसी ने इस पर विश्वास नहीं किया। बुधवार को भी उसने कई मर्तबा यह बात दोहराई भी। गुरूवार को प्रियंका स्वयं बच्चे को दफनाने वाले स्थान पर चली गई और उसे बाहर निकाल घर ले आई। उसकी दादी ने बच्चे को पानी भी पिलाया तो शरीर में हरकत आ गई। बच्चे ने पानी पिया और शौच भी किया।

Monday, July 16, 2012

नहीं मिले बीज, किसान लौटे खाली हाथ

क्रय विक्रय सहकारी समिति कार्यालय में गुरुवार को बीज लेने आए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कृषि विभाग के किसी भी कर्मचारी के नहीं आने से बीज वितरण का कार्य सुचारू रूप से नहीं हो सका। दोपहर तक कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा, जिससे किसानों को बीज नहीं मिल सके।
बीज वितरित कर रहे क्रय विक्रय सहकारी समिति के कर्मचारी का कहना था कि कृषि विभाग के कर्मचारी नहीं आने से किसानों का रजिस्ट्रेशन, रसीद काटने आदि कार्य नहीं हो सके। गुरुवार को उन्हीं किसानों को बीज आदि मिले जिन्होंने मंगलवार और बुधवार को कृषि विभाग के समक्ष अपने कागजात जमा करवा दिए थे। राजपुरा, भैरूपुरा, अठवास व बलारां आदि के कई किसानों ने बताया कि वे गत दो दिन से बीज के लिए परेशान हो रहे हैं। इस मामले में जब कृषि विभाग के रामकुमार से जानकारी चाही तो तो वे भी कृषि विभाग के कर्मचारी नहीं पहुंचने को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। एसडीएम फतेह मोहम्मद खान को जब मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने उपनिदेशक कृषि को कर्मचारी क्रय विक्रय सहकारी समिति कार्यालय पर भेज कर किसानों को बीज वितरित करवाए। दोपहर बाद कृषि विभाग के कर्मचारी वहां पहुंचे।

Friday, July 13, 2012

बारिश से भरा पानी

फतेहपुर में मानसून की पहली बरसात ने ही पालिका प्रशासन के दावों की पोल खोल दी। रोडवेज बस स्टैण्ड, मण्डावा रोड़ सहित निचले मुख्य रास्तों में बारिश का पानी भर गया। जहां भीषण गर्मी व उमस से त्रस्त आम जन पर बारिश की  बूंदे बर्फ सी राहत लेकर बरसी वहीं पालिका प्रशासन के लिए तरह हमेशा की तरह एक दुस्वप्न बनकर आयी । बारिश के कारण कई जगह बिजली गुल हो गई। जल भराव की समस्या हो गई।  फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर अधिकतम तामपान 34.4 न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा। 

Monday, July 9, 2012

आखिर बरस ही गए बदरा

सावन का दूसरा सोंवार दिन उगने के साथ साथ नगर वासियों के बहु प्रतीक्षित इंतज़ार को समाप्त करते हुए बारिश की सौगात लेकर आया । सोमवार अल सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे जो भोर का उजाला फ़ैलाने के साथ ही बरस पड़े । उल्लेखनीय है की यह बारिश कस्बे में मानसून की पहली बारिश है । इस बारिश के साथ जहां नगर वासियों को भयंकर गर्मी से राहत पाने की उम्मीद जगी है वहीं किसानों के मुरझाये चेहरे भी खिल उठे हैं ।

Sunday, July 8, 2012

दांतरू में स्कूल को लगाया ताला

उमावि दातंरू में बोर्ड परीक्षाओं में खराब रिजल्ट रहनें पर ग्रामीणों ने बुधवार को स्कूल के ताला लगा दिया तथा नारेबाजी की। ग्राम वासियों ने बताया कि इस वर्ष शिक्षकों की लापरवाही से स्कूल का परीक्षा परिणाम मात्र २२ प्रतिशत रहा। बुधवार सुबह अनेक ग्रामीण राउमावि दातंरू में इकट्ठा हुए और स्कूल के ताला लगा दिया तथा नारेबाजी की। ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूल में व्याप्त अव्यवस्थाओ के खिलाफ ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने प्रधानाचार्य एवं लिपिक पर लापरवाह कार्यशैली का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना था कि प्रधानाचार्य समय पर स्कूल नहीं आते। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि अंक तालिका के लिए विद्यार्थियों से पैसे लिए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक प्रधानाध्यपक और लिपिक का स्थानातंरण नहीं होता तब तक स्कूल पर तालाबंदी जा रहेगी। ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के नाम भेजी गई है। 

Saturday, July 7, 2012

अब आसमान में नहीं तो आँखों में नजर आयेगा पानी

सावन के सूखे स्वागत क बाद जहां अंचल के अन्य इलाको में इंद्र देव की मेहरबानी प्रारम्भ हो गयी वहीं फतेहपुर की धरा अभी भी बारिश से अछूती है । हड्डियां तक गला देने वाली गर्मी में सावन के आने के साथ नगर वासियों को बारिश की आस बंधी थी लेकिन मेघो की बेरुखी के चलते अभी भी सूर्य देव का प्रकोप जारी है । उधर बारिश को तकते किसानो ने बुवाई की पूरी तैयारी कर रखी है लेकिन जैसे जैसे मानसून में विलम्ब  बढ़ रहा है वैसे वैसे किसानों के माथे पर चिन्ता  की लकीरें भी बढ़ती जा रही है  । उल्लेखनीय है कि इस साल गुवार के आसमान छूते भावो के कारण लगभग 80 प्रतिशत किसानो ने गुवार की बिजाई करने का मानस बना रखा है और ऊंचे भावों में बीज भी खरीद लिए है लेकिन मानसून की बेरुखी के चलते किसानो की चिंता बढ़ता जा रही है । 

Thursday, July 5, 2012

गर्मी बनी जानलेवा

अंचल में कहर बरपा रही गर्मी अब जान लेवा साबित होने लगी है। भीषण गर्मी के चलते अंचल में बुधवार को सीकर के तीन लोगों सहित सात की मौत हो गई। वहीं पांच लोग एसके अस्पताल में भर्ती है । इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।  
आसमान से बरसती आग के आगे गर्मी से बचाव के सारे इंतजाम बौने साबित हो रहे हैं। भीषण गर्मी के आगे कूलर-पंखे बेअसर हो गए वहीं एसी हांफने लगे। हालत यह है कि सूर्योदय के साथ ही गर्मी के तेवर शुरू हो जाते हैं। नौ बजे टंकियों का पानी खौलने लगता है और दोपहर में सड़कें तंदूर की तरह तपने लगती है। 

Tuesday, July 3, 2012

अघोषित कटौती ने नहलाया

गर्मी के तीखे तेवरों के बीच शहर में अघोषित बिजली कटौती ने सोमवार को आमजन को पसीने से नहला दिया । दिन भर टुकड़ो में हुई अघोषित बिजली कटौती ने लोगों को पसीने से नहला दिया। इस दौरान उपभोक्ताओं ने विभाग कार्यालयों में फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल सका। उपभोक्ताओं का आरोप है कि फोन रिसीव भी नहीं किया जाता है। विभाग का तर्क है कि आगे से कटौती होने के कारण अघोषित कटौती हुई है। उल्लेखनीय है की नगर में घोषित के अलावा चार  से पांच घंटे कटौती हुई है। शहरवासियों ने अघोषित कटौती पर प्रशासनिक अधिकारियों को फोन कर शिकायत दर्ज कराई है। 

घी के सैम्पल उठाये

खाद्य विभाग की टीम ने कस्बे में 11 थोक विक्रेताओं के यहां कार्रवाई करते हुए घी के सैम्पल लिए। अधिकारी रतन गोदारा ने बताया कि नयाबास गांव में पुलिस की ओर से पकडी गई नकली घी की फैक्टी के बाद शनिवार को कस्बे की अनेक दुकानों पर कार्रवाई की गई।

सैम्पल जयपुर जांच के लिए भिजवाए जाएंगे। गोदारा ने बताया की शनिवार को कस्बे की थोक दुकानों से विभिन्न ब्रांडो के देशी घी के सैम्पल जांच के लिए लिए गए। कार्रवाई से दुकानदारों में हडकंप मच गया। उल्लेखनीय है कि सदर थाना पुलिस ने इलाके के नयाबास गांव में बुधवार नकली घी बनाने की फैक्टी पकडी थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई।          

Monday, July 2, 2012

अंगारों से सावन के स्वागत की तैयारी

सावन में एक दिन शेष रह गया, लेकिन मानसूनी बदरा पूरी तरह से रूठे हुए हैं। हालत यह है कि पिछले वर्ष एक जून तक जिले में 113 मिमी से अधिक औसत बरसात हो चुकी थी, वहीं इस वर्ष आसमां से सिर्फ अंगारे ही बरस रहे हैं। नतीजन समूचा अंचल लोहार की भट्टी की तरह धधक रहा है। खेत सूने हैं और निगाहें आसमान पर टिकी हुई हैं। जानकारों के अनुसार बरसों बाद जुलाई में भीषण गर्मी पड़ी है।

इस समय तक मानसून का एक चक्र पूरा हो जाता था और 30 फीसदी से अधिक बुवाई हो जाती है। अंचल में रविवार को भीषण गर्मी पड़ी। दिन में लू चलने से लोग गर्मी से बेहाल होकर पस्त हो गए। भीषण व प्रचंड गर्मी को देखते हुए लोगों की आस अब मानसून से ही राहत मिलेगी। रविवार को अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को पार गया। भीषण गर्मी के चलते दोपहर में सडकों पर अघोषित कर्फ्यू लगा रहता है।


भीषण गर्मी से स्कूलों में एक हफ्ते का अवकाश

मानसून में देरी और भीषण गर्मी के कारण सीकर सहित प्रदेश के कुछ जिलों के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में 7 जुलाई तक अवकाश घोषित किया गया है। चूंकि 8 जुलाई को रविवार है, ऐसे में अब स्कूल 9 जुलाई से खुलेंगे। फतेहपुर में भी सीनियर सैकंडरी स्तर तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में छुट्टी रहेगी।  छुट्टियों के दौरान शिक्षक सहित अन्य कर्मचारियों को ड्यूटी पर आना अनिवार्य होगा। गर्मियों की छुट्टी के बाद प्रदेशभर में सभी स्कूल 2 जुलाई से खुलने थे। शिक्षा  विभाग के अनुसार छोटे बच्चों की परेशानी को देखते हुए यह फैसला किया है। शिक्षा मंत्री के निर्देशों के बाद जयपुर कलेक्टर ने स्कूलों में अवकाश की घोषणा की। आदेश की अवहेलना करने वाले निजी स्कूलों की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्राधिकार की स्कूलों पर नजर रखने के लिए कहा है। 

Friday, June 29, 2012

नकली घी का जखीरा पकड़ा

पुलिस ने फतेहपुर सदर थाना इलाके के नयाबास गांव में नकली घी बनाने का कारखाना पकड़ा है। कारखाना एक मकान के बेसमेंट में चल रहा था। पुलिस ने कारखाने से करीब एक क्विंटल नकली घी, केमिकल व हजारों की तादात में रैपर व टिन बरामद किए हैं। बरामद किए गए डिब्बों में करीब सौ क्विंटल घी की पैकिंग की जा सकती है। तेल में केमिकल मिलाकर घी बनाया जा रहा था। पुलिस ने घी बनाने की मशीन भी जब्त की है। डीएसपी रजनीश पूनियां ने बताया कि नयाबास में नकली घी का कारखाना चलने की सूचना मिली थी।
 बुधवार रात करीब 11 बजे डीएसपी सदर एसएचओ गोकुल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव के एक मकान में दबिश दी। मकान के बेसमेंट में कारखाना चलाया जा रहा था। पुलिस को तलघर में नकली घी पैकिंग करने के लिए आधा किलो, एक किलो की प्लास्टिक एवं लोहे की पैकिंग,बड़े कार्टून आदि मिले। एक दूसरे कमरे में नकली घी बनाने की फैक्ट्री मिली। जिसमें चार सिलेंडर,चूल्हा, पैकिंग मशीन,तेल के पीपे,नकली घी व केमिकल मिला। पकड़े गए डिब्बों में करीब 10 लाख से ज्यादा का घी भरा जा सकता है। पुलिस अब ये जांच कर रही है कि नकली घी कहां-कहां सप्लाई किया जा रहा खा है। 

Thursday, June 28, 2012

हेलीकोप्टर क्रैश की अफवाह ने कराई कसरत

हेलीकॉप्टर क्रैश होने की एक सूचना ने बुधवार को अंचल की पुलिस की करीब चार किमी की भागदौड़ करवा दी। चूरू से शुरु हुआ अफवाह का दौर सीकर में भी जारी रहा। देर रात तक ये तय नहीं हो पाया कि हेलीकॉप्टर कहां गिरा या अफवाह कहां से उड़ी। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11 बजे चूरू पुलिस को सालासर व रतनगढ़ थाना इलाकों में हेलीकॉप्टर गिरने की सूचना मिली। सूचना पर रतनगढ़ उपखंड अधिकारी आरपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन के अमले ने करीब डेढ़ सौ किमी के इलाके में तलाशी करवाई। इसके बाद तो लोहा, छाबड़ी, सांगासर, सालासर, गुडावडी, न्यामा, शोभासर समेत कई गांवों से पुलिस को सूचना मिलती रही। इसके बाद चूरू पुलिस ने सीकर कंट्रोल को फतेहपुर इलाके में हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना दी। सबसे पहले रोसावां गांव से इस तरह की सूचना आई।      

सूचना पर डीएसपी रजनीश पूनियां लक्ष्मणगढ़, रामगढ़ सेठान व फतेहपुर कोतवाली व सदर पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने थैथलिया, मांडेला, जलालसर, फतेहपुर बीहड़, हिरणा, उदनसर व गांगियासर समेत कई गांवों में छानबीन की। जिला मुख्यालय से एएसपी शरद चौधरी सहित प्रशासन की टीम भी फतेहपुर पहुंच गई। अस्पतालों में अलर्ट जारी भी करवाया गया।

मानसून हुआ लेट

रदेश में इस बार मानसून के तय समय से एक माह से भी ज्यादा देरी से आने के आसार बन रहे हैं। 1 जून को केरल पहुंचा मानसून पश्चिमी उप्र में प्रवेश करते ही कमजोर पड़ गया। अब एक सप्ताह तक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में से कहीं भी नए मौसमी तंत्र के विकसित होने के संकेत नहीं मिल रहे। उसके बाद तंत्र बनेगा तो भी राजस्थान तक पहुंचने में 15 से 25 दिन लग जाएंगे। ऐसे में 15 जुलाई से पहले किसी चमत्कार के बिना मानसून के बादल पहुंचने संभव नहीं हैं। 
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम विभाग, दिल्ली 4 जुलाई को फिर से मानसून का रिव्यू करेगा, तभी ठीक से पता चल सकेगा कि 15 जुलाई के बाद प्रदेश में कब दस्तक देगा। प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने की सामान्य तिथि 21 जुलाई है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार पहले फेज की तरह दूसरे फेज के बादल भी देश के दक्षिणी और उत्तर-पूर्वी हिस्से तक पहुंचते-पहुंचते बिखर गए तो राजस्थान अकाल की चपेट में आ सकता है। जुलाई बीतने के बाद बारिश आई भी तो पछेती फसलों के सिवाय किसी फसल के होने के आसार नहीं रहेंगे।    

Wednesday, June 27, 2012

गर्मी का कहर जारी

शेखावाटी अंचल में पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी व उमस का कहर जारी है। रविवार को भीषण गर्मी उमस ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। दिन में चिलचिलाती धूप व उमस के चलते कूलर, पंखे हांफने लगे और उमस गर्मी ने पशु पक्षियों सहित लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।
दोपहर में सड़कों पर अघोषित कर्फ्यू नजर आया। कड़ी धूप के आगे सड़कों का कोलतार पिघल गया हैं वहीं लोगों की आवाजाही कम रही। दोपहर 12 बजे हुई विद्युत कटौती के चलते लोगों का घर में रहना दुश्वार हो गया। हालांकि सुबह से ही सूर्यदेव ने रौद्र रूप दिखाना शुरू किया, जो दिनभर जारी रहा। दोपहर में गर्म हवा के कारण लोगों को राहत नहीं मिल पाई। लू के थपेड़ों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। चूरू में गरमी और उमस के चलते लोग दिनभर पसीना पौंछते रहे। हालांकि हवा के मिजाज नर्म रहे, लेकिन तल्ख धूप ने अंचलवासियों को तपा दिया। गर्मी व उसम के कारण लोग पसीने से लथपथ रहे। अधिक उमस के कारण पंखे और कूलर भी राहत नहीं दे पाए। बदन का पसीना पौंछते लोग परेशान हो गए। शाम को सूर्यास्त के बाद हल्की ठंडी हवाएं चलने से उमस कम हुई। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

अब डेढ़ घंटे ही छिनेगा चैन

शहरवासियों के लिए राहत की खबर है। अब बिजली की कटौती दिन में तीन के बजाय मात्र डेढ घंटे तक ही की जाएगी। निगम के अधीक्षण अभियंता बी.एस.रत्नू ने बताया कि सबलपुरा स्थित 220 केवी जीएसएस से आपूर्ति होने वाले सीकर, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, नवलगढ़, उदयपुरवाटी व खण्डेला क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक बिजली कटौती रहेगी लेकिन साथ ही ये भी कहा कि जिले में लोड फैक्टर बढ़ने पर प्रसारण निगम की ओर से फ्रिक्वेंसी कम होने पर कभी भी अघोषित कटौती की जा सकती है।          

पैसों से भरा थैला उड़ाया

बैंक से 70 हजार रुपए निकाल कर लाई महिला के थैले से अज्ञात व्यक्ति ने रुपए पार कर लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम थैथलिया पीरान की सावित्री पत्नी महेश ने सोमवार को एसबीबीजे से 70 हजार रुपए निकलवाए। वह संकरी गली से होकर बावड़ी गेट की तरफ आई। बावड़ी गेट से थोड़ा पहले कालीदासजी के मंदिर के पास उसने एक दुकान से खरीददारी की।

बाद में वह बगल की गली में लघुशंका के लिए चली गई तथा थैला वहीं नीचे रख दिया। इसी बीच मौका पाकर अज्ञात व्यक्ति ने थैला पार कर दिया। बैग गायब होने का पता चलने पर महिला ने शोर मचाया। आस-पास के लोगों ने घटना का पता चलने पर तलाश भी की लेकिन थैला नहीं मिला। इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।

Wednesday, June 20, 2012

उमस ने पसीने से नहलाया

शेखावाटी अंचल में इस बार गर्मी का मौसम नया गुल खिला रहा है। जून माह में हमेशा भीषण गर्मी झेलने वाले अंचलवासी इस बार तेज तपन के साथ पसीने से तरबतर करने वाली उमस का भी सामना कर रहे हैं। दिन भर बादलवाही के बीच शाम करीब छह बजे चूरू व साहवा में हल्की बूंदाबांदी हुई। अंचल में पिछले तीन दिन से बादलों की आवाजाही के चलते तपन और उमस ने लोगों को खासा परेशान कर दिया है।

अंचल में सोमवार को तेज गर्मी के साथ उमस रही। दिन का तापमान बढ़ने के साथ ही रात का तापमान भी उछल कर तीस डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। इससे दिन के साथ रात का चैन भी छिन गया था। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

बावडी के कचरे में लगाई आग

स्थानीय बावडी में पड़े कचरे में किसी अज्ञात व्यक्ति ने करीब पांच रोज पहले आग लगा दी । कचरे के जलने से पैदा हुआ धुंआ बावडी गेट इलाके के बाशिंदों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है । नागरिकों ने मांग की है इस आग को तुरंत बुझाया जाए तथा कचरा डालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए । 

Saturday, June 16, 2012

अघोषित बिजली कटौती से रोष

चिलचिलाती गर्मी में जहां सूर्य देव नगर वासियों का पसीना निकालने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं वहीं बिजली विभाग ने भी उनका पूरा साथ देने की ठान रखी है । पूर्व घोषणा के अनुसार तहसील मुख्यालय पर तीन घंटे प्रति दिन की कटौती की जानी है लेकिन वर्तमान में लगभग 6 घंटे की कटौती प्रति दिन चल रही है । इस अघोषित कटौती से नगर वासियों में भारी रोष व्याप्त है ।

Saturday, June 9, 2012

रास्ता चौड़ा करवाया

स्थानीय मंडावा रोड चौराहा पर पालिका प्रशासन ने आपसी समझाइश से रास्ता चौड़ा करवाया है । उल्लेखनीय है कि पुराने सिनेमा हाल के पास स्थित उक्त चौराहा आवागमन की दृष्टी से नगर के प्रमुख मार्गों में से एक है । दो पक्षों को समझा बुझा कर दोनों का निर्माण कार्य अन्दर दबा करीब दस फुट रास्ता चौड़ा करवाने में पालिका प्रशासन सफल हो पाया है । प्रशासन का उक्त कदम काबिले तारीफ़ है ।  

Wednesday, June 6, 2012

पारा 45 के ऊपर

गर्मी के लगातार बढ़ाते कहर ने पारे को 45 डिग्री के ऊपर पहुंचा दिया है |  गत चार दिनों से तापमापी में पारा लगातार 45 के ऊपर बना हुआ है । बढ़ती गर्मी का असर जन ज्क्जीवन पर भी साफ़ नजर आने लगा है | दोपहर में बाजार सूने हो जाते हैं , शाम ढलने के बाद ही बाजारों में कुछ रौनक नजर आती है । 

Monday, June 4, 2012

शुक्र तारा अस्त होने से मांगलिक कार्य रुके

शुक्र तारा रविवार मध्यरात्रि के बाद अस्त हो जाएगा इसके साथ ही मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे।ज्योतिष     विज्ञों   के अनुसार रविवार रात 1 बजकर 20 मिनट पर शुक्र तारा अस्त होगा। इस तारे के 12 जून मंगलवार शाम 4 बजकर 40 मिनट पर उदय होने पर फिर से मांगलिक कार्य शुरू होंगे। 

Wednesday, May 23, 2012

दिन में धूप तो रात में बिजली बनी बैरन

गर्मी बढ़ने के साथ साथ अंचल के निवासियों की दिक्कतें भी बढ़ती जा रही है । जहां सूर्या भगवान् कहर बरपाने में कोई कसार बाकी नहीं रख रहे वहीं बिजली विभाग ने भी नाक में दम कर रखा है । उल्लेखनीय है कि  वर्तमान में करीब 8 से दस घंटे प्रति दिन की बिजली कटौती चल रही है । गर्मी बढ़ने के साथ साथ कटौती भी बढ़ने की आशंका ने नगर वासियों की नींद हराम कर रखी  है । 

आजाद स्कूल में शिविर प्रारम्भ

मुस्लिम बालकों के लिए दीनी तालीम शिविर शुरू हुआ है । मौलाना महमूद हसन कासली ने बताया कि आजाद सीसै स्कूल में तीन दिवसीय दीनी तालीम शिविर शुरू होगा। शिविर में कई उलेमा दीनी तालीम देंगे।

Friday, May 18, 2012

रुकनसर में संत सम्मलेन

निकटवर्ती ग्राम रूकनसर स्थित नाथजी आश्रम में संत सम्मेलन 19 मई को होगा। महंत कैलाशनाथजी ने बताया  आश्रम में शेरनाथजी महाराज की पुण्य तिथी में चल रहे तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों में गुरुवार को अखंड रामायण का पाठ हुआ। शुक्रवार को रात्रि जागरण एवं भजन संध्या तथा शनिवार को संत सम्मेलन और भंडारे का आयोजन होगा।

Tuesday, May 15, 2012

पालिका बैठक में बस स्टैंड पर चर्चा

नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को नपा अध्यक्ष मधुसुदन भिण्डा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नगरपालिका में प्रस्तावित बस स्टैंड पर निर्माण कार्य कराने को लेकर चर्चा हुई। जिसमें पार्षद मुस्ताक नजमी का कहना था कि अभी तक बस स्टैंड के लिए भूमि का आवंटन नगरपालिका को नहीं हुआ है। इस पर पालिकाध्यक्ष ने जानकारी दी कि भूमि आवंटन की सभी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। आवंटन जल्द ही मिल जाएगी, इसलिए बस स्टैंड भूमि पर निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई है।

क्रिकेट कोचिंग कैम्प प्रारम्भ

जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन  क्रिकेट कोचिंग कैम्प बुधवार से निमावत स्कूल में शुरू हुआ। राजस्थान क्रिकेट संघ के सहयोग से अंडर 19 खिलाडिय़ों के लिए आयोजित शिविर के उद्घाटन पर नगर  के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कैम्प में जिले के कई खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

Monday, May 14, 2012

बुधगिरीजी की मढ़ी पर रसोई का लोकार्पण

श्री बुधगिरीजी की मढ़ी पर नव निर्माण योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्यों के दौरान रसोई का लोकापर्ण महंत दिनेशगिरीजी ने किया। मढ़ी पर आयोजित सभा में महंत ने संपूर्ण निर्माण कार्यों का ब्यौरा पेश किया कर बताया कि आगामी शिवरात्रि तक सभी निर्माण कार्य पूरे हो जाएंगे।

Tuesday, May 8, 2012

पैट्रोल पम्पो ने की हड़ताल

शहर के  पेट्रोल पंप सोमवार को बंद रहे। कहीं भी डीजल और पेट्रोल की बिक्री नहीं हुई। हालांकि इस बंदी के संबंध में राजस्थान पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने पहले ही घोषणा कर दी थी। बावजूद इसके वाहन चालक दिन भर पेट्रोलपंपों के चक्कर काटते रहे। कुछ लोगों ने ब्लैक में डीजल या पेट्रोल खरीद कर वाहन चलाया। जिला रसद अधिकारीमुताबिक हड़ताल के बावजूद इमरजेंसी के लिए स्पेशल इंतजाम किए गए थे।

चढ़ने लगा पारा

जेठ का महीना लगते ही न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। न्यूनतम तापमान बढऩे से रात भी गर्म होने लगी है। गत हफ्ते भर से गर्मी का प्रकोप का असर दिखने लगा है । लोग दिनभर गर्मी से परेशान नजर आने लगे हैं । दोपहर को गर्मी के तेवर और तीखे हैं सूर्यास्त के बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलती  है ।
 

नगर आराध्यदेव श्रीलक्ष्मीनाथ का स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया। श्रावण शुक्ला पूर्णिमा संवत 1588 को भगवान श्रीलक्ष्मीनाथ जी की प्रतिमा को वर्तमान मंदिर भवन में स्थापित किया गया था। इस साल मंदिर  की स्थापना के 482 वर्ष पूरे होने पर  मंदिर का 482वां स्थापना दिवस मनाया धूम धाम से गया। इस अवसर पर दिनभर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंदिर को सजाया गया एवं प्रतिमा का शृंगार किया गया।

Wednesday, May 2, 2012

मजाक बने पंचायत समिति के शिविर

पंचायत समिति में प्रतिमाह लगने वाले बहुउद्देशीय समस्या समाधान शिविर अर्थहीन बन गए है, कई विभागों के अधिकारी लगातार इनमें अनुपस्थित रहते है जिससे लोगों के काम नहीं होते। इसके चलते जनता का इन शिविरों में भरोसा उठ गया है। बुधवार को पंचायत समिति परिसर में लगे बहुउद्देशीय शिविर में राजस्व विभाग से एक कर्मचारी उपस्थित हुआ। वहीं पटवारियों, ग्रामसेवकों, चिकित्सा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधि ही उपस्थित हुए। शिविर में जनता से ज्यादा जुड़े मामले वाले विभाग बिजली, कृषि, रसद, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, पशुपालन, वन, महिला बाल विकास विभाग से कोई अधिकारी शिविर में नहीं पहुंचे। शिविर में बीडीओ भी अनुपस्थित था। लोगों ने शिविर में फैली अव्यवस्था पर रोष जताया। शिविर स्थल पर तहसीलदार सज्जन सिंह शेखावत ही उपस्थित हुए। लोगों ने बताया कि पूर्व में लगे शिविर में भी अनेक विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित नहीं हुए थे। बुधवार को लगे शिविर के प्रति लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए इस प्रकार के शिविरों के औचित्य पर सवाल खड़े किए है।

आजाद स्कूल में शिक्षकों को प्रशिक्षण

आजाद सीसै स्कूल में गुरुवार को एस चांद एंड कम्पनी द्वारा शिक्षकों को ई-लर्निंग का प्रशिक्षण दिया गया। प्रधानाध्यापक शकील खोकर ने जानकारी दी कि प्रशिक्षण में विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई कि ई-लर्निंग क्या है और कैसे इसका उपयोग किया जाए। कंपनी के मृदुला श्रीवास्तव एवं इशिता आदि ने प्रशिक्षण दिया। अनेक शिक्षकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।

जर्जर टंकियां हटाने की मांग

क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में स्थित जलदाय विभाग की टंकियां लोगों के लिए खतरा बनी हुई है। दांतरू और बिराणियां में बनी टंकियां क्षतिग्रस्त हालत में है। गांव दांतरू में सन १९८२ में बनी टंकी इस कदर क्षतिग्रस्त है कि कभी भी गिर सकती है। जलदाय विभाग के नियमों के अनुसार इन टंकियों की उम्र 25 वर्ष मानी जाती है। इस अवधि के बाद ये नकारा हो जाती है। टंकी पर चढऩे की सीढिय़ां पूरी तरह से टूटकर जमीन पर गिर चुकी है। टंकियों के सफाई हुए सालों बीत चुके हैं। इसके बावजूद विभाग द्वारा उन्हीं टंकियों से सप्लाई कराई जा रही है। दूषित पानी से ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। कुछ यही हाल बिराणिया में स्थित उच्च जलाशय की टंकी का है। टंकी की चारों और मोटी दरारे पड़ जाने से टंकी से पानी का निरंतर रिसाव हो रहा है। टंकी की छत टूटी होने के कारण कई बार पक्षी भी टंकी में गिर जाते हैं। इसके बावजूद क्षेत्र के लोग उसी टंकी का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। दांतरू और बिराणियों के ग्रामीणों ने जलदाय विभाग से इन दोनों नकारा हो चुकी टंकियों को ध्वस्त कर नई टंकी बनाने की मांग की है।

Monday, April 23, 2012

पेंशनरों ने किया समस्याओं पर विचार विमर्श

पेंशनरों की बैठक मंगलवार को तिवाडी गेस्ट हाउस में वैद्य रामवतार तिवाड़ी की अध्यक्षता में हुई। पूर्व कोषाधिकारी प्रेमप्रकाश छकड़ा ने बताया कि बैठक में निर्णय किया गया कि प्रत्येक माह की पांच तारीख को पेंशनरों की बैठक तिवाड़ी गेस्ट हाउस में होगी। बैठक में पेंशनरों में समस्या रखी कि धानुका अस्पताल में शाम को डॉक्टर नहीं मिलते है और उपभोक्ता भंडार पर दवाएं उपलब्ध नहीं हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार के पेंशनरों की सूची मय मोबाइल नंबर, एड्रेस बनाई जाए, जिसका जिम्मा राधेश्याम निर्मल एवं मंगतूराम जोशी को सौंपा गया। साथ ही निर्णय लिया गया कि आगामी बैठक में कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जाएगा। घअनेक पेंशनरों ने बैठक में भाग लिया।

Monday, April 16, 2012

धूल फांक रहा है 50 लाख का ट्रोमा सेंटर

धानुका राजकीय अस्पताल में 50 लाख रुपए की लागत से बना नवनिर्मित ट्रोमा सेंटर पर ताला लग गया। जिला प्रभारी एवं चिकित्सा मंत्री दुर्रू मियां तथा विधायक भवरूं खां द्वारा चार अप्रैल को ही ट्रोमा सेंटर का उद्घाटन किया था। लेकिन अभी तक स्टाफ की नियुक्ति नहीं हुई है। जिसके कारण ट्रोमा सेंटर बंद है। अभी भी आपातकालीन सेवा 108 या अन्य साधनों से दुर्घटना में घायलों को ट्रोमा सेंटर में नहीं लाया जा सकता। क्योंकि ट्रोमा सेंटर का रैम्प बेहद खतरनाक ठंग से बनाया है,जिस पर स्ट्रेचर से मरीज को नहीं लाया जा सकता है। दोनों पीडब्ल्यूडी एवं चिकित्सा विभागों में आपसी सामंजस्य की कमी से एवं ट्रोमा यूनिट में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की कमी के कारण नवनिर्मित ट्रोमा सेंटर उपयुक्त उपयोग नहीं हो रहा है।
ब्लाक सीएमएचओ डा. निर्मल सिंह के अनुसार ट्रोमा सेंटर का रैंप बेहद खतरनाक है। इसे ठीक करवाने के बाद इसे काम में लिया जाएगा। गुरुवार से इसे आउटडोर मरीजों को देखने के लिए काम में लिया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी को रैंप ठीक करने के लिए कहा गया है। सीएमएचओ से बात कर इसे शुरू करवाया जाएगा। चिकित्सकों की नियुक्तिके लिए भी जिला प्रभारी डा. दुर्रूमियां से निवेदन किया है। 

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

स्थानीय लायंस क्लब के तत्वीवाधान में भरतिया अस्पताल में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष अख्तर हुसैन ने बताया कि सज्जन जैन एवं जिला अंधता निवारण समिति के सहयोग से आयोजित शिविर में डा.एसी पुरोहित ने रोगियों की जांच की एवं ऑपरेशन योग्य रोगियों का चयन किया गया। ऑपरेशन धानुका राजकीय अस्पताल में किया गया ।क्लब के चार्टर मेंबर सुनील बूबना ने बताया की शिविर  में करीब 300  रोगियों का पंजीयन हुआ तथा 180  के लगभग आपरेशन संपन्न किये गए ।

ऐतिहासिक आपरेशन के बाद खुशियां लेकर लौटी जुमाना

फतेहपुर की  ढाई साल की जुमाना का आपरेशन देशके मेडिकल इतिहास में अपनेआप में अनोखा था ।  जुमाना का आपरेशन देश का पहला ऐसा मामला है जिसमे दूसरे ब्लड ग्रुप में लीवर ट्रांसप्लांट किया गया है ।
ऑपरेशन के बाद घर लौटी ढाई साल की जुआना की मुस्कुराहट और शरारतों से पूरा परिवार फिर से जी उठा है। वो खेलते-खेलते कभी पिता का हाथ पकड़ लेती है तो कभी भागकर मां की गोद में चढ़ जाती है। जुआना के पिता इरशाद ने बताया कि जन्म के बाद जुआना पहली बार इतनी तन्मयता से बच्चों के साथ खेल रही है। वरना पहले तो उसे ज्यादातर बिस्तर पर ही रहना पड़ता था। काबिलेगौर है कि छह माह से कोमा में जिंदगी से जूझ रही ढाई साल की मासूम जुआना को बचाने के लिए उसकी नानी ने अपने लीवर का हिस्सा दिया था। ब्लड ग्रुप अलग होने के कारण गुडग़ांव के मेदांता अस्पताल के डाक्टरों ने भी देश में पहली बार मिसमेच ब्लड ग्रुप में लीवर पार्ट ट्रांसप्लांट किया। जुआना के ऑपरेशन पर करीब 27 लाख रुपए खर्च हुए।

राष्ट्रीय राजमार्ग या राष्ट्रीय खड्डा मार्ग

राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर पेट्रोल पंप से एसक्यू इंडस्ट्रीज तक आधा दर्जन से भी अधिक स्थानों पर गहरे गड्ढ़े बने हुए हैं। जिससे हरवक्त दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। एसडीएम कोर्ट, होंडा मोटर्स सहित आधा दर्जन स्थानों पर बीच सड़क पर लंबी दूरी में ये गड्ढ़े हैं। इनमें से अधिकांश गड्ढ़े इतने गहरे है कि चार पहिया वाहन भी बचकर निकलते है। रात के समय गड्ढों के कारण हादसों का डर और बढ़ जाता है। इस कारण कई बार हादसे भी हो चुके हैं। बचाव के लिए लोगों ने इन गड्ढों के पास पत्थर लगा दिए परन्तु रात में दो पहिया वाहनों और छोटे वाहनों के लिए ये पत्थर भी भारी मुसीबत बने हुए हैं। क्षेत्र के लोगों ने इन गड्ढों को दुरुस्त कराने की मांग की है।

Thursday, April 5, 2012

मंत्री की बैठक में विधायकों ने ली अफसरों की क्लास

जिले के प्रभारी व चिकित्सा मंत्री एमामुद्दीन अहमद खान उर्फ दुर्रू मियां की फतेहपुर में डेढ़ घंटे तक चली जिला स्तरीय बैठक में बिजली व पानी पर एक बार फिर हंगामा हुआ। एक घंटे तक जनप्रतिनिधि विभागों के अधिकारियों से सवाल का जवाब मांगते रहे लेकिन अधिकारी चुप थे। बिजली सप्लाई में शहर व गांव में भेदभाव करने के मामले पर विधायक बिजली निगम अधिकारियों पर बरस पड़े। पानी पर भी हंगामा बरपा। विधायकों को यहां तक कहना पड़ गया कि सरकार पैसा दे रही है लेकिन आप सरकार को डूबोने में लगे हो।

बैठक शुरू होते ही विधायक गोविंदसिंह डोटासरा ने बिजली का प्रश्न उठाते हुए कहा कि शहरों में बिजली कटौती दो घंटे होती है और गांवों में 12 घंटे। यह कौनसा कानून है? डोटासरा ने तो यहां तक कह दिया कि बैठक आगे तभी बढ़ेगी जब अधिकारी जवाब देंगे। विधायक एसई के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए। जिसके बाद खुद प्रभारी मंत्री ने निगम एमडी पीएस जाट को फोन लगाकर जवाब मांगा। इसके बाद तय हुआ कि गांवों में दोपहर 12 से तीन बजे तक बिजली दी जाएगी।

विधायक भंवरु खां भी बिजली के मामले में अधिकारियों को घेरने से नहीं चूके। बोल पड़े कि फतेहपुर से सौतले व्यवहार हो रहा है। अधिकारी जनता से सही व्यवहार नहीं करते। मेरा मोबाइल तक रिसीव नहीं करते। विधायक ने प्रभारी मंत्री से मुखातिब होते हुए यह तक कह पड़े कि अधिकारी मेरी शालीनता का नाजायज फायदा नहीं उठाएं।

बाद में प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को इसके लिए सख्त हिदायत दी। इसके बाद पानी के मुद्दे पर हंगामा हुआ। विधायक डोटासरा ने कहा कि गांवों में ट्यूबवैल खुदे पड़े हैं। बिजली कनेक्शन नहीं हो रहे और जनता पानी-पानी कर रही है। हैरानी यह भी बताई कि कनेक्शन हो गए तो चालू ही नहीं हो रहे। लक्ष्मणगढ़ में ही 50 से अधिक टयूबवैल बिना कनेक्शन के पड़े हैं तो पूरे जिले में क्या हालात होंगे? विधायक पानी पर आगबबूला हो गए और कह पड़े कि सरकार पैसे दे रही है। फिर भी अधिकारी सरकार को डूबोने में लगे है।

खराब सड़क से गुस्साये लोगों ने किया रास्ता जाम

एनएच 11 पर कृषि अनुसंधान केन्द्र से बीबीपुर छोटा तक सड़क के डामरीकरण कार्य में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री काम में लेने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने लगातार दूसरे दिन भी एक घंटे तक रास्ता रोका और काम रोककर विरोध जताया। पीडब्ल्यूडी के एईएन जांगिड़ ने लोगों को समझाने का प्रयास किया परन्तु ग्रामीण नहीं माने। बाद में एक्सईएन से वार्ता एवं कार्य की मॉनीटरिंग के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए।

बिजली की कटौती ने किया परेशान

गर्मी की आहट के साथ ही बिजली विभाग ने भी बिजली के कटौती के जरिये नगर वासियों को अपने मंसूबों से गर्मी शुरू होने के पहले ही वाकिफ करा दिया है । गौर तलब है कि बीते 15 दिन से करीब 8 घंटे की कटौती प्रति दिन की जा रही है । कटौती का कोई निश्चित समय ना होने से घड़ी घड़ी चल  रही बिजली की आँख मिचौनी ने जहां नगर वासियों को परेशान कर रखा है वहीं गर्मी बढ़ने के साथ विद्युत खपत बढ़ने से होने वाली कटौती की बढ़ोतरी की आशंका ने नींद हराम कर रखी  है । 

होने लगा गर्मी का एहसास

अप्रैल माह की शुरुआत के साथ ही तेज होती धूप की चुभन ने गर्मी का एहसास दिलाना शुरू कर दिया है । अप्रैल के पहले हफ्ते में पारा चालीस के आस पास पहुँच गया है जिससे लोगों को गर्मी सताने लगी है । मौसम विज्ञों के अनुसार धीरे धीरे गर्मी और बढ़ेगी , मई जून में पारा पचास के आस पास पहुँच जाने की संभावना भी जताई गयी ।

Sunday, April 1, 2012

वापस लिया बंद

पंद्रह दिन से चली आ रही सर्राफा व्यापारियों की हड़ताल अंततः कल समाप्त हो गयी । उल्लेखनीय है कि सर्राफा व्यापारियों ने कल राजस्थान बंद का आह्वान किया था । गुरूवार को हुयी व्यापार मंडल  की बैठक  में  बंद को समर्थन देने का निर्णय भी ले लिया गया था किन्तु देर रात सम्पूर्ण भारत में ही सर्राफा व्यापारियों द्वारा बंद वापस ले लिए जाने के कारण फतेहपुर में भी बंद को स्थगित कर दिया गया । बंद के स्थगन के साथ ही सर्राफा व्यापारियों ने भी पंद्रह दिन से बंद अपने प्रतिष्ठान खोल लिए ।

Wednesday, March 28, 2012

सूना ही निकल गया 560 वां स्थापना दिवस

फतेहपुर नगर पर्यटन व  ऐतिहासिक विरासत की दृष्टी से शेखावाटी का महत्वपूर्ण नगर है । 27 मार्च को यह नवाबी कस्बा अपने 561 वें वर्ष में प्रवेश कर गया है  लेकिन एक बहुत बड़ी विडम्बना है कि एक लाख से ऊपर की आबादी तथा 15  वर्ग किलोमीटर से अधिक के क्षेत्रफल में फ़ैल चुका फतेहपुर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाता अपनी तकदीर को कोसने पर विवश है । हर साल की तरह इस बार भी फतेहपुर स्थापना दिवस बिना किसी विशेष आयोजन के यूं ही निकल गया । इस सम्बन्ध में पालिकाध्यक्ष मधुसुदन भिंदा का कहना है की आने वाले समय में फतेहपुर स्थापना दिवस को समारोह पूर्वक मनाने की तैयारियां शुरू कर दी गयी है तथा कसबे की ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण हेतु भी सार्थक प्रयास किये जायेंगे ।
 

Tuesday, March 27, 2012

सर्राफा व्यापारी धरने पर

केंद्रीय बजट में सोने चांदी के उत्पादों पर टैक्स लगाने के बाद से जारी सर्राफा व्यापारियों की हड़ताल ने आज धरने का स्वरूप धारण कर लिया | उल्लेखनीय है की बजट के बाद से नगर में सभी सर्राफा व्यापारी विरोध स्वरूप अपने प्रतिष्ठान बंद कर हड़ताल पर बैठे है | सर्राफा व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर मांगे शीघ्र न मानी गई तो हमें भूख हड़ताल पर जाने को विवश होना पड़ेगा |

चोरों के हौसले बुलंद

कस्बे में फिर चोर सक्रिय हो गए हैं। इस बार उनके निशाने पर मंदिर है। चोरों ने शुक्रवार रात पांच मंदिरों में सेंध लगा दी। दो मंदिरों से चोरों ने छत्र व नकदी चुरा ली, लेकिन तीन मंदिरों में सभा मंडप का ताला नहीं तोड़ सके। इससे वहां चोरी नहीं हो सकी। रेलवे स्टेशन क्षेत्र में स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर में चोरों ने बाहर के दरवाजे का ताला तोड़ लिया, परंतु सभा मंडप का ताला नहीं टूटा। इसी प्रकार पिंजरापोल के पास माताजी के मंदिर में भी अंदर का ताला नहीं टूटने से चोर वहां से कुछ नहीं ले जा सके। पास ही स्थित बालाजी मंदिर से चोरों ने सात छत्र और दान पात्र से नकदी चुरा ली। चूरू बस स्टैंड पर खेमका शक्ति मंदिर में भी मुख्य दरवाजे का ताला नहीं टूटने से चोरी नहीं हो सकी। लेकिन वार्ड संख्या 32 में हरिजन बस्ती स्थित रामदेवजी के मंदिर से चोरों ने 11 छत्र, एक मुकुट, दो पगल्यों की चोरी कर ली। उल्लेखनीय है कि पिछले मंगलवार की रात भी बालाजी के दो मंदिरों से करीब 18 चांदी के छत्र और चार हजार रुपए की चोरी कर ली गई थी।

Friday, March 23, 2012

दो मंदिरों के ताले टूटे

कस्बे में मंगलवार रात चोरों ने एक साथ दो मंदिरों में सेंध लगाकर छत्र व नकदी पार कर लिए। चोरों ने एक मंदिर का कुंदा तोड़ा तो दूसरे का ताला मास्टर चाबी से खोल दिया। सुबह जब पुजारी आए तो घटना का पता चला।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस के मुताबिक वार्ड 14 में चमडिय़ा औषधालय के पीछे स्थित हनुमान मंदिर के मुख्य दरवाजे का कुंदा तोड़ कर घुसे चोरों ने चांदी के चार छत्र और दानपात्र से करीब पांच हजार रुपए नगदी पार कर लिए। सुबह करीब छह बजे जब पुजारी संतोष शर्मा आया तो घटना का पता चला। कुछ देर में मोहल्ले के कई लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। इस संबंध में पुजारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। उधर धोली सती के पास स्थित हनुमान मंदिर में भी चोरों ने सेंध लगा दी। चोर मास्टर चाबी से मंदिर का दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुए और दान पात्र का ताला भी तोड़ दिया। यहां से चांदी के 14 छत्र व नकदी चुराकर ले गए। पुलिस ने मौका मुआयना कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।