Sunday, January 22, 2012

मास्टर प्लान पर विचार विमर्श

नगर नियोजक जयपुर के अधिकारियों ने बुधवार को मास्टर प्लान के बारे में जानकारी दी। ईओ नगरपालिका पीरामल जांगिड़ ने बताया कि पालिकाध्यक्ष मधु सुदन भिण्डा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर नियोजक जयपुर के अधिकारियों ने फतेहपुर मास्टर प्लान 2031 के प्रारूप के बारे में जानकारी दी। वरिष्ठ नगर नियोजक जयपुर प्रदीप कपूर, उप नगर नियोजक जयपुर आरके तुलारा ,जिला नगर नियोजक सीकर ईशिता सैनी, अरबन प्लानर एनएफ इन्फ्राटेक दिल्ली आदि ने मास्टर प्लान 2031 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एसडीएम , तहसीलदार सज्जनसिंह शेखावत, पटवारी दुर्गाराम, जेईएन नपा आरएन सैनी आदि ने भी सुझाव दिए। पूर्व विधायक बीएल भिण्डा, पार्षद मुश्ताक नजमी, पार्षद शोकत सहित कई लोग प्लान को लेकर सुझाव दिए। मास्टर प्लान को लेकर आमजन भी अपने सुझाव दे सकते हैं।

दिनेशगीरी जी ने की स्याही फेंकने की निंदा

बाबा रामदेव की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद उन पर स्याही फेंकने की महंत दिनेशगिरीजी ने निंदा की है। महंत दिनेशगिरी ने कहा कि बाबा रामदेव काले धन को वापिस लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। असामाजिक तत्वों की मदद से कुछ लोग इसमें बाधा उत्पन्न करना चाहते हैं।

दिलेर महिला ने पकड़वाये चेन लुटेरे

हरसावा बड़ा और बाठोद के बीच नेशनल हाइवे नंबर 11 पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने अकेली महिला को देख उसकी सोने की चेन छीन ली। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए एक युवक को पकड़ लिया। दोनों युवक द्वारा घसीटने के बावजूद भी उसने पकड़ कमजोर नहीं की लेकिन सड़क पर चोट लगने से युवक उसे धक्का देकर फरार हो गए। इस पर भी वह कमजोर नहीं पड़ी और शोर मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों और राहगीरों ने पीछा कर युवकों को पकड़ लिया। दोनों युवक हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले हैं।
मामले के अनुसार, शनिवार दोपहर दो बजे हरसावा बड़ा निवासी 35 वर्षीय रुकमणि पत्नी शिवकुमार जाट हरसावा बड़ा और बाठोद के बीच एनएच 11 क्रॉस कर अपने एक खेत से दूसरे खेत में जा रही थी। दोनों खेत आमने सामने है। इसी दरमियान सीकर से फतेहपुर की ओर आ रही मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने महिला को अकेले देखा तो कुछ ही दूरी पर मोटरसाइकिल रोक कर वापस घुमा दी और महिला के पास सड़क पर रोक दी। महिला से पास के मकान के बारे में पूछताछ के बहाने बातचीत शुरू की और इसी बीच एक युवक उसके पास जा पहुंचा। मौका देखकर उसकी सोने की चेन छीन ली। इस पर बजाए घबराने के, रुकमणि ने युवक को पकड़ लिया। दूसरे युवक ने छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन उसने पकड़ कमजोर नहीं की। इस पर दोनों युवक उसे घसीटकर एनएच तक ले आए और यहां उसे धक्का देकर मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। इस पर रुकमणि ने शोर मचाया तो मौके पर पहुंचे परिजनों और पीछे से आ रही एक टवेरा गाड़ी सवार ने मोटरसाइकिल का पीछा किया। करीब दो किलोमीटर की दूरी पर जब टवेरा चालक ने मोटरसाइकिल की तरफ गाड़ी को किया तो दोनों युवक मोटरसाइकिल छोड़ अलग अलग दिशा में दौड़ पड़े। इतने में और ग्रामीण भी वहां पहुंचे और पीछा कर युवकों को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ डीएसपी रजनीश पूनियां व सदर कोतवाल समुंदर सिंह भी मौके पर पहुंचे और युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवकों ने अपने आपको को हरियाणा के रोहतक जिले के गांव चाचपुर निवासी राजकुमार पुत्र शिवकुमार एवं सोनू उर्फ सनी पुत्र मुरारीलाल बताया। उनके पास मोटरसाइकिल भी हरियाणा नंबरों की ही थी।

Thursday, January 12, 2012

पारे की गिरावट ने फिर तोड़े रिकार्ड

शेखावाटी में शूल सी चुभने वाली सर्दी का दौर बुधवार को भी जारी रहा और फतेहपुर में पारा अब तक के रिकॉर्ड स्तर -2.9 डिग्री पर पहुंचने से पानी पत्ते सब जम गए। लगातार तीसरी रात शून्य के नीचे चल रहे पारे ने कल फिर नया रिकार्ड कायम कर दिया  | बीती रात इस मौसम की अब तक की सबसे सर्द रात थी |

Tuesday, January 10, 2012

ठण्ड ने दिखाई थर्ड डिग्री

पांच दिन शांत रहने के बाद ठण्ड ने फिर तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं | न्यूनतम तापमान जहां माइनस दो से नीचे बना हुआ है वहीं अधिकतम तापमान ने भी 10 के पास डुबकी लगा दी है | तेज शीत लहर ने लोगो को दिन में भी रजाई में दुबके रहने पर मजबूर कर दिया है बर्तनों में रखा पानी जमने लगा है और शरीर जकडऩे लगा है। बिस्तर से पांव आंगन पर आते ही मानो शरीर में करंट दौड़ गया हो। घरों से बाहर निकलने की हिम्मत पस्त हो रही है । ठण्ड के चलते बाजारों में भी ११ बजे पहले कोई चहल पहल नजर नहीं आती |

Saturday, January 7, 2012

लायन्स क्लब ने चार्टर नाइट मनाई

लायंस क्लब की 27वीं चार्टर नाइट का गुरुवार रात अध्यक्ष अख्तर हुसैन की अध्यक्षता में समापन हो गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रांतपाल शशी गोयल ने कहा कि पीडि़तों का दर्द दूर करना ही सच्ची मानव सेवा है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधरोपण करने का आह्वान किया। अग्रसेन भवन में हुए समापन समारोह में सह प्रांतपाल द्वितीय गोविंद शर्मा, जोन चेयरमैन ओपी जाखड़, एसडीएम एमएफ खान विशिष्ट अतिथि थे। संयोजक सुमित मोदी और एडवोकेट योगेश पाराशर ने बताया कि समारोह में क्लब सदस्यों सहित समाजसेवा में अग्रणी लोगों को सम्मानित किया गया। डा. आरजी शर्मा एवं ओपी जाखड़ को संयुक्त रूप से लायन आफ द ईयर का अवार्ड दिया गया। सचिव बीपी क्याल ने प्रतिवेदन पेश किया।

फिर टूट गया नाले का चैंबर

सांई बाजार में हाल ही में बनाया गया चैंबर, घटिया सामग्री के कारण एक ही हफ्ते में टूट गया। गंदे पानी की निकासी के लिए बनाए गये चैंबर की हाल ही में पुर्ननिर्माण करवाया गया था परन्तु नाला निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग होने से मात्र सात दिवस में ही चैंबर टूट गया। उल्लेखनीय है कि सांई बाजार रोड़ , कस्बे के प्रमुख मार्गोँ में से एक है तथा यह कस्बे को बाहरी इलाके के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से जोड़ता है। इस रास्ते से बस, ट्रक सहित अनेक वाहन निकलते है इसे देखते हुए चैंबर मजबूत बनाना चाहिए। आस पास के लोगों ने बताया कि घटिया निर्माण कार्य के कारण उक्त चैंबर तीसरी बार टूटा है।

Wednesday, January 4, 2012

नवकुंडीय महायज्ञ त्रिवेणी भवन मे

त्रिवेणी भवन में शतचंडी नवकुंडीय महायज्ञ बुधवार से शुरू होगा। आयोजन समिति के रिढ़करण गोयनका ने बताया कि मंगलवार को त्रिपुर सुंदरी सिद्धपीठ बांसवाड़ा के आचार्य दिव्य भारती के सानिध्य में सर्वतोभद्र की स्थापना की गई। बुधवार को हवन प्रारंभ होगा। श्रीमती उषा विनोद देवड़ा द्वारा आयोजित यह आयोजन नगर वासियो के लिए श्रद्धा का एक अनूठा सोपान है |

स्वास्थ्य विभाग का शिविर

खाद्य व्यापारियों को लाइसेंस के लिए अग्रसेन भवन में शिविर लगेगा। व्यापार मंडल  ने बताया कि किराना, होटल, ढाबा, मिठाई की दुकान, हाथ ठेले आदि के लिए लाइसेंस बनाए जाएंगे।सरकार के नए खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बनाने वाले ये लाइसेंस सी एम  एच ओ  कार्यालय के अधीन बनाए जाएँगे | जो व्यापारी आज लाइसेंस नही बना पाते है उन्हे बाद मे लाइसेंस बानाने के लिए सीकर सी एम  एच ओ कार्यालय मे जाना पड़ेगा 

बीएसएनएल का उपभोक्ता सम्मेलन सम्पन्न

बीएसएनएल कार्यालय में शुक्रवार को उपभोक्ता खुला अधिवेशन महाप्रबंधक दूरसंचार सीकर संजीव कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें उपभोक्ताओं की ब्रॉडबैंड एवं सी एल आई व ग्रामीण क्षेत्र में बीएसएनएल मोबाइल का नेटवर्क नहीं पकडऩे की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। महाप्रबंधक दूरसंचार ने बीएसएनएल टावर की तरंगों के लिए रेडियेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।