Friday, June 29, 2012

नकली घी का जखीरा पकड़ा

पुलिस ने फतेहपुर सदर थाना इलाके के नयाबास गांव में नकली घी बनाने का कारखाना पकड़ा है। कारखाना एक मकान के बेसमेंट में चल रहा था। पुलिस ने कारखाने से करीब एक क्विंटल नकली घी, केमिकल व हजारों की तादात में रैपर व टिन बरामद किए हैं। बरामद किए गए डिब्बों में करीब सौ क्विंटल घी की पैकिंग की जा सकती है। तेल में केमिकल मिलाकर घी बनाया जा रहा था। पुलिस ने घी बनाने की मशीन भी जब्त की है। डीएसपी रजनीश पूनियां ने बताया कि नयाबास में नकली घी का कारखाना चलने की सूचना मिली थी।
 बुधवार रात करीब 11 बजे डीएसपी सदर एसएचओ गोकुल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव के एक मकान में दबिश दी। मकान के बेसमेंट में कारखाना चलाया जा रहा था। पुलिस को तलघर में नकली घी पैकिंग करने के लिए आधा किलो, एक किलो की प्लास्टिक एवं लोहे की पैकिंग,बड़े कार्टून आदि मिले। एक दूसरे कमरे में नकली घी बनाने की फैक्ट्री मिली। जिसमें चार सिलेंडर,चूल्हा, पैकिंग मशीन,तेल के पीपे,नकली घी व केमिकल मिला। पकड़े गए डिब्बों में करीब 10 लाख से ज्यादा का घी भरा जा सकता है। पुलिस अब ये जांच कर रही है कि नकली घी कहां-कहां सप्लाई किया जा रहा खा है। 

Thursday, June 28, 2012

हेलीकोप्टर क्रैश की अफवाह ने कराई कसरत

हेलीकॉप्टर क्रैश होने की एक सूचना ने बुधवार को अंचल की पुलिस की करीब चार किमी की भागदौड़ करवा दी। चूरू से शुरु हुआ अफवाह का दौर सीकर में भी जारी रहा। देर रात तक ये तय नहीं हो पाया कि हेलीकॉप्टर कहां गिरा या अफवाह कहां से उड़ी। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11 बजे चूरू पुलिस को सालासर व रतनगढ़ थाना इलाकों में हेलीकॉप्टर गिरने की सूचना मिली। सूचना पर रतनगढ़ उपखंड अधिकारी आरपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन के अमले ने करीब डेढ़ सौ किमी के इलाके में तलाशी करवाई। इसके बाद तो लोहा, छाबड़ी, सांगासर, सालासर, गुडावडी, न्यामा, शोभासर समेत कई गांवों से पुलिस को सूचना मिलती रही। इसके बाद चूरू पुलिस ने सीकर कंट्रोल को फतेहपुर इलाके में हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना दी। सबसे पहले रोसावां गांव से इस तरह की सूचना आई।      

सूचना पर डीएसपी रजनीश पूनियां लक्ष्मणगढ़, रामगढ़ सेठान व फतेहपुर कोतवाली व सदर पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने थैथलिया, मांडेला, जलालसर, फतेहपुर बीहड़, हिरणा, उदनसर व गांगियासर समेत कई गांवों में छानबीन की। जिला मुख्यालय से एएसपी शरद चौधरी सहित प्रशासन की टीम भी फतेहपुर पहुंच गई। अस्पतालों में अलर्ट जारी भी करवाया गया।

मानसून हुआ लेट

रदेश में इस बार मानसून के तय समय से एक माह से भी ज्यादा देरी से आने के आसार बन रहे हैं। 1 जून को केरल पहुंचा मानसून पश्चिमी उप्र में प्रवेश करते ही कमजोर पड़ गया। अब एक सप्ताह तक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में से कहीं भी नए मौसमी तंत्र के विकसित होने के संकेत नहीं मिल रहे। उसके बाद तंत्र बनेगा तो भी राजस्थान तक पहुंचने में 15 से 25 दिन लग जाएंगे। ऐसे में 15 जुलाई से पहले किसी चमत्कार के बिना मानसून के बादल पहुंचने संभव नहीं हैं। 
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम विभाग, दिल्ली 4 जुलाई को फिर से मानसून का रिव्यू करेगा, तभी ठीक से पता चल सकेगा कि 15 जुलाई के बाद प्रदेश में कब दस्तक देगा। प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने की सामान्य तिथि 21 जुलाई है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार पहले फेज की तरह दूसरे फेज के बादल भी देश के दक्षिणी और उत्तर-पूर्वी हिस्से तक पहुंचते-पहुंचते बिखर गए तो राजस्थान अकाल की चपेट में आ सकता है। जुलाई बीतने के बाद बारिश आई भी तो पछेती फसलों के सिवाय किसी फसल के होने के आसार नहीं रहेंगे।    

Wednesday, June 27, 2012

गर्मी का कहर जारी

शेखावाटी अंचल में पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी व उमस का कहर जारी है। रविवार को भीषण गर्मी उमस ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। दिन में चिलचिलाती धूप व उमस के चलते कूलर, पंखे हांफने लगे और उमस गर्मी ने पशु पक्षियों सहित लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।
दोपहर में सड़कों पर अघोषित कर्फ्यू नजर आया। कड़ी धूप के आगे सड़कों का कोलतार पिघल गया हैं वहीं लोगों की आवाजाही कम रही। दोपहर 12 बजे हुई विद्युत कटौती के चलते लोगों का घर में रहना दुश्वार हो गया। हालांकि सुबह से ही सूर्यदेव ने रौद्र रूप दिखाना शुरू किया, जो दिनभर जारी रहा। दोपहर में गर्म हवा के कारण लोगों को राहत नहीं मिल पाई। लू के थपेड़ों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। चूरू में गरमी और उमस के चलते लोग दिनभर पसीना पौंछते रहे। हालांकि हवा के मिजाज नर्म रहे, लेकिन तल्ख धूप ने अंचलवासियों को तपा दिया। गर्मी व उसम के कारण लोग पसीने से लथपथ रहे। अधिक उमस के कारण पंखे और कूलर भी राहत नहीं दे पाए। बदन का पसीना पौंछते लोग परेशान हो गए। शाम को सूर्यास्त के बाद हल्की ठंडी हवाएं चलने से उमस कम हुई। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर अधिकतम तापमान 39.9 डिग्री व न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

अब डेढ़ घंटे ही छिनेगा चैन

शहरवासियों के लिए राहत की खबर है। अब बिजली की कटौती दिन में तीन के बजाय मात्र डेढ घंटे तक ही की जाएगी। निगम के अधीक्षण अभियंता बी.एस.रत्नू ने बताया कि सबलपुरा स्थित 220 केवी जीएसएस से आपूर्ति होने वाले सीकर, फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, नवलगढ़, उदयपुरवाटी व खण्डेला क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक बिजली कटौती रहेगी लेकिन साथ ही ये भी कहा कि जिले में लोड फैक्टर बढ़ने पर प्रसारण निगम की ओर से फ्रिक्वेंसी कम होने पर कभी भी अघोषित कटौती की जा सकती है।          

पैसों से भरा थैला उड़ाया

बैंक से 70 हजार रुपए निकाल कर लाई महिला के थैले से अज्ञात व्यक्ति ने रुपए पार कर लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम थैथलिया पीरान की सावित्री पत्नी महेश ने सोमवार को एसबीबीजे से 70 हजार रुपए निकलवाए। वह संकरी गली से होकर बावड़ी गेट की तरफ आई। बावड़ी गेट से थोड़ा पहले कालीदासजी के मंदिर के पास उसने एक दुकान से खरीददारी की।

बाद में वह बगल की गली में लघुशंका के लिए चली गई तथा थैला वहीं नीचे रख दिया। इसी बीच मौका पाकर अज्ञात व्यक्ति ने थैला पार कर दिया। बैग गायब होने का पता चलने पर महिला ने शोर मचाया। आस-पास के लोगों ने घटना का पता चलने पर तलाश भी की लेकिन थैला नहीं मिला। इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था।

Wednesday, June 20, 2012

उमस ने पसीने से नहलाया

शेखावाटी अंचल में इस बार गर्मी का मौसम नया गुल खिला रहा है। जून माह में हमेशा भीषण गर्मी झेलने वाले अंचलवासी इस बार तेज तपन के साथ पसीने से तरबतर करने वाली उमस का भी सामना कर रहे हैं। दिन भर बादलवाही के बीच शाम करीब छह बजे चूरू व साहवा में हल्की बूंदाबांदी हुई। अंचल में पिछले तीन दिन से बादलों की आवाजाही के चलते तपन और उमस ने लोगों को खासा परेशान कर दिया है।

अंचल में सोमवार को तेज गर्मी के साथ उमस रही। दिन का तापमान बढ़ने के साथ ही रात का तापमान भी उछल कर तीस डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। इससे दिन के साथ रात का चैन भी छिन गया था। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

बावडी के कचरे में लगाई आग

स्थानीय बावडी में पड़े कचरे में किसी अज्ञात व्यक्ति ने करीब पांच रोज पहले आग लगा दी । कचरे के जलने से पैदा हुआ धुंआ बावडी गेट इलाके के बाशिंदों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है । नागरिकों ने मांग की है इस आग को तुरंत बुझाया जाए तथा कचरा डालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए । 

Saturday, June 16, 2012

अघोषित बिजली कटौती से रोष

चिलचिलाती गर्मी में जहां सूर्य देव नगर वासियों का पसीना निकालने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं वहीं बिजली विभाग ने भी उनका पूरा साथ देने की ठान रखी है । पूर्व घोषणा के अनुसार तहसील मुख्यालय पर तीन घंटे प्रति दिन की कटौती की जानी है लेकिन वर्तमान में लगभग 6 घंटे की कटौती प्रति दिन चल रही है । इस अघोषित कटौती से नगर वासियों में भारी रोष व्याप्त है ।

Saturday, June 9, 2012

रास्ता चौड़ा करवाया

स्थानीय मंडावा रोड चौराहा पर पालिका प्रशासन ने आपसी समझाइश से रास्ता चौड़ा करवाया है । उल्लेखनीय है कि पुराने सिनेमा हाल के पास स्थित उक्त चौराहा आवागमन की दृष्टी से नगर के प्रमुख मार्गों में से एक है । दो पक्षों को समझा बुझा कर दोनों का निर्माण कार्य अन्दर दबा करीब दस फुट रास्ता चौड़ा करवाने में पालिका प्रशासन सफल हो पाया है । प्रशासन का उक्त कदम काबिले तारीफ़ है ।  

Wednesday, June 6, 2012

पारा 45 के ऊपर

गर्मी के लगातार बढ़ाते कहर ने पारे को 45 डिग्री के ऊपर पहुंचा दिया है |  गत चार दिनों से तापमापी में पारा लगातार 45 के ऊपर बना हुआ है । बढ़ती गर्मी का असर जन ज्क्जीवन पर भी साफ़ नजर आने लगा है | दोपहर में बाजार सूने हो जाते हैं , शाम ढलने के बाद ही बाजारों में कुछ रौनक नजर आती है । 

Monday, June 4, 2012

शुक्र तारा अस्त होने से मांगलिक कार्य रुके

शुक्र तारा रविवार मध्यरात्रि के बाद अस्त हो जाएगा इसके साथ ही मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे।ज्योतिष     विज्ञों   के अनुसार रविवार रात 1 बजकर 20 मिनट पर शुक्र तारा अस्त होगा। इस तारे के 12 जून मंगलवार शाम 4 बजकर 40 मिनट पर उदय होने पर फिर से मांगलिक कार्य शुरू होंगे।