Thursday, June 28, 2012

हेलीकोप्टर क्रैश की अफवाह ने कराई कसरत

हेलीकॉप्टर क्रैश होने की एक सूचना ने बुधवार को अंचल की पुलिस की करीब चार किमी की भागदौड़ करवा दी। चूरू से शुरु हुआ अफवाह का दौर सीकर में भी जारी रहा। देर रात तक ये तय नहीं हो पाया कि हेलीकॉप्टर कहां गिरा या अफवाह कहां से उड़ी। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11 बजे चूरू पुलिस को सालासर व रतनगढ़ थाना इलाकों में हेलीकॉप्टर गिरने की सूचना मिली। सूचना पर रतनगढ़ उपखंड अधिकारी आरपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन के अमले ने करीब डेढ़ सौ किमी के इलाके में तलाशी करवाई। इसके बाद तो लोहा, छाबड़ी, सांगासर, सालासर, गुडावडी, न्यामा, शोभासर समेत कई गांवों से पुलिस को सूचना मिलती रही। इसके बाद चूरू पुलिस ने सीकर कंट्रोल को फतेहपुर इलाके में हेलीकॉप्टर क्रैश होने की सूचना दी। सबसे पहले रोसावां गांव से इस तरह की सूचना आई।      

सूचना पर डीएसपी रजनीश पूनियां लक्ष्मणगढ़, रामगढ़ सेठान व फतेहपुर कोतवाली व सदर पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने थैथलिया, मांडेला, जलालसर, फतेहपुर बीहड़, हिरणा, उदनसर व गांगियासर समेत कई गांवों में छानबीन की। जिला मुख्यालय से एएसपी शरद चौधरी सहित प्रशासन की टीम भी फतेहपुर पहुंच गई। अस्पतालों में अलर्ट जारी भी करवाया गया।

No comments:

Post a Comment