Monday, July 2, 2012

भीषण गर्मी से स्कूलों में एक हफ्ते का अवकाश

मानसून में देरी और भीषण गर्मी के कारण सीकर सहित प्रदेश के कुछ जिलों के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में 7 जुलाई तक अवकाश घोषित किया गया है। चूंकि 8 जुलाई को रविवार है, ऐसे में अब स्कूल 9 जुलाई से खुलेंगे। फतेहपुर में भी सीनियर सैकंडरी स्तर तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में छुट्टी रहेगी।  छुट्टियों के दौरान शिक्षक सहित अन्य कर्मचारियों को ड्यूटी पर आना अनिवार्य होगा। गर्मियों की छुट्टी के बाद प्रदेशभर में सभी स्कूल 2 जुलाई से खुलने थे। शिक्षा  विभाग के अनुसार छोटे बच्चों की परेशानी को देखते हुए यह फैसला किया है। शिक्षा मंत्री के निर्देशों के बाद जयपुर कलेक्टर ने स्कूलों में अवकाश की घोषणा की। आदेश की अवहेलना करने वाले निजी स्कूलों की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्राधिकार की स्कूलों पर नजर रखने के लिए कहा है। 

No comments:

Post a Comment