Friday, July 20, 2012

श्याम भक्तों को मेगा हाइवे की सौगात

बाबा श्याम भक्तों की राह और आसान हो गई है। बीओटी प्रोजेक्ट के तहत करीब 43 करोड़ की लागत से प्रस्तावित रींगस, श्रीमाधोपुर व खंडेला प्रोजेक्ट का काम शुरू हो गया है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो आगामी मेले तक सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। मेगा हाईवे के पहले चरण में करीब 51 किमी रोड़ तैयार होगी। यह सड़क खाटूश्यामजी से खंडेला तक बनेगी। इसी महीने दूसरे फेस में खंडेला से झुंझुनूं का काम भी शुरू हो जाएगा। बीओटी प्रोजेक्ट के तहत रींगस में रोड को समतल बनाने के लिए करीब एक मीटर की खुदाई की जा रही है। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने फाल्गुनी मेले के समय इस मार्ग की समस्या को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी गई है।
हाईवे के रख रखाव के लिए दो जगह टोल बूथ बनाया जाना प्रस्तावित है । पहला टोल बूथ रींगस व खाटूश्यामजी के बीच लाखनी गांव के आस पास बनेगा । वही दूसरा टोल श्रीमाधेापुर के आगे रलावता के पास बनना प्रस्तावित है। मेगा हाइवे रोड सात मीटर चौडी बननी है। वही रींगस में यह करीब डेढ किमी तक सीमेंट व कंक्रीट की होंगी। खाटू मोड पर सडक को समतल करने के लिए मशीनों से खुदाई शुरू हो गई है । सड़क करीब दस माह में बनकर तैयार हो जाएगी । हालांकि सड़क को खाटूश्यामजी के वार्षिक लक्खी मेले से पूर्व तैयार करने की कोशिश की जाएगी। मेगा हाइवे तैयार होने के बाद शेखावाटी के धार्मिक पर्यटन को मुख्य तौर पर फायदा मिलेगा। मेगा हाईवे के जरिए शेखावाटी भी हरियाणा से जुड जाएगा। शेखावाटी के सीकर व झुझुनू जिले मे मेगा हाइवे निकलने से रोजगार के साधनो में वृद्धि होंगी। वही गांव व कस्बे भी विकास की दौड़ में आगे आएंगे। अंचल के सालासर ,फतेहपुर ,शाकम्भरी ,लोहार्गल ,रींगस के भैरोजी व खाटूश्यामी सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर आना जाना आसान हो जाएगा। 

No comments:

Post a Comment