Tuesday, August 14, 2012

हिंगोनिया गोशाला घोटाला की आलोचना

जयपुर की हिंगोनिया गोशाला में हुए घोटाले को लेकर राजस्थान गोरक्षा समिति के अध्यक्ष तथा फतेहपुर की बुधगिरीजी मढ़ी के पीठाधीश्वर महंत दिनेशगीरी ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। महंत ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि गोवंश के साथ विभिन्न स्तरों पर हो रहे अत्याचार तथा सेवा की जगह भ्रष्टाचार से गोसेवी जनसाधारण को गहरी पीड़ा पहुंची है। ऐसे सभी तत्वों को जो गाय का गोग्रास भी भ्रष्टाचार में डकार गए हों, को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो। महंत ने पत्र में लिखा कि इस घटना की संपूर्ण जांच करवाकर गोवंश की वास्तविक आवश्यकताओं व स्थिति पर सरकार के विभिन्न पक्षों को व्यवहारिकता के साथ समझने के निर्देश दे, अन्यथा उन्हें आंदोलनात्मक कदम उठाना पड़ेगा। 

No comments:

Post a Comment