Tuesday, August 28, 2012

भारी बारिश की चेतावनी

प्रदेश के हर भाग में हो रही भारी बारिश ने फतेहपुर में भी पूरी मेहरबानी बना रखी है । बीते हफ्ते रोज नगर वासियों को इन्द्र देव ने तर बतर किया । नजदीकी कई कस्बो के बाढ़ के भी हालात पैदा हो गए । फतेहपुर में भी शहर के निचले हिस्सों में काफी मात्रा में जल भराव की समस्या पैदा हुयी । प्रशासन अभी भी इस अनचाही और आकस्मिक आपदा से निपटने में खुद को अक्षम पा रहा है और समस्त सहायता उपाय ऊँट के मुह में जीरे के समान नजर आ रहे हैं उधर मौसम विभाग ने 28 व 29 अगस्त को जिले में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। इसको देखते हुए आला अफसरों ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र व मुख्यालय में रहने का आदेश दिया है। ताकि तेज बारिश के शहर में उत्पन्न होने वाली स्थिति का निस्तारण किया जा सके। 

No comments:

Post a Comment