Tuesday, September 18, 2012

ए टी एम में ली सहायता पडी महंगी

एटीएम से रुपए निकालने में अनजान युवक से ली गई सहायता एक युवक को महंगी पड़ गई। शातिर युवक ने एटीएम कार्ड बदलकर 57 हजार रुपए उड़ा लिए। जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 12 के प्रधानाध्यापक प्रभुसिंह बारेठ का पुत्र मनीष गुरुवार को सिकरिया चौरास्ता स्थित एसबीबीजे के एटीएम से अपने पिता के एटीएम कार्ड से पैसे निकलवाने गया। वहां दो तीन प्रयास के बाद भी रुपए नहीं निकले तब वहीं मौजूद युवक उसकी मदद करने लगा और उसने एटीएम से पांच हजार रुपए निकाल कर मनीष को दे दिए तथा इसी बीच शातिराना अंदाज से एटीएम कार्ड बदल कर दूसरा कार्ड मनीष को थमा दिया, जिसका उसे पता नहीं चला। शातिर युवक ने थोड़ी देर बाद प्रभुसिंह के खाते से एटीएम से 35 हजार रुपए निकाल लिए। दो घंटे बाद झुंझुनूं से क्रमश: 15 और सात हजार रुपए किसी अन्य व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर करवा दिए। प्रभुसिंह को एसएमएस के जरिये बैंक खाते से इतने रुपए निकलने का पता चला तो उन्होंने बैंक जाकर जानकारी ली और शुक्रवार को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई। सूत्रों के अनुसार जिस बैंक अकाउंट में रुपए ट्रांसफर किए गए वह बारां में है। पुलिस ने बैंक से सीसी कैमरे के फुटेज और ट्रांसफर किये गए खाते के बारे में जानकारी मांगी है।

No comments:

Post a Comment