Tuesday, September 18, 2012

दीनारपुरा में ग्रामीणों ने स्कूल को लगाया ताला

प्रधानाध्यापक की लगातार अनुपस्थिति और अंग्रेजी के शिक्षक की कमी के विरोध में मंगलवार को ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच  के नेतृत्व में रामावि दीनारपुरा के ताला जड़ दिया। आक्रोशित ग्रामीणों से समझाइश के लिए जिला शिक्षाधिकारी ने अपना प्रतिनिधी वार्ता के लिए स्कूल में वार्ता के लिए भेजा। ग्रामीणों ने जानकारी दी कि स्कूल में प्रधानाध्यापक लगातार लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे है तथा स्कूल में कई वर्षों से अंग्रेजी का अध्यापक भी नहीं है। कई बार अवगत कराने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं होने पर मंगलवार को ग्रामीणों ने स्कूल के ताला जड़ दिया। नायब तहसीलदार सविता एवं जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधी रामावि ठिठावता के प्रधानाध्यापक रामेश्वर ने ग्रामीणों से वार्ता की। बाद में डीईओ ने स्कूल में अंग्रेजी शिक्षक की नियुक्ति के आदेश निकालने के बाद ग्रामीणों ने तालाबंदी वापस ले ली।

No comments:

Post a Comment