Friday, October 26, 2012

बिजली कटौती पर फूटा लोगों का आक्रोश

लगातार अघोषित कटौती के विरोध में गुरुवार को क्षेत्र के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। क्षेत्र के लोगों ने रात को निगम कार्यालय पहुंच प्रदर्शन शुरू कर दिया। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कई दिनों से लगातार अघोषित कटौती की जा रही है। गुरुवार को भी दिन में छह घंटे से अधिक कटौती की गई। शाम को सात बजे भी अचानक बिजली गुल हो गई। तीन घंटे तक बिजली नहीं आई तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। पालिकाध्यक्ष के नेतृत्व में लोग निगम कार्यालय पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि इन दिनों दुर्गा पूजा महोत्सवों का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में कटौती के कारण आयोजन में खलल तो पड़ ही रहा है, साथ ही आपराधिक वारदातों की आशंका भी बढ़ रही है। तहसीलदार जावेद अली एवं शहर कोतवाल नरेन्द्रसिंह ने लोगों को समझाइश कर शांत कराया। 

No comments:

Post a Comment