Friday, October 26, 2012

जल संग्रहण में नवाचारों पर अध्ययन

समन्वित जलग्रहण प्रबंधन परियोजना के तहत लाभान्वित किसानों का दल सोमवार को रवाना हुआ। सहायक अभियन्ता जलग्रहण पंस फतेहपुर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा स्वीकृत समन्वित जलग्रहण परियोजनाओं में फतेहपुर पंस के 18 गांवों के 150 लाभान्वितों का दल सात दिवसीय अध्ययन यात्रा के लिए सोमवार को रोलसाबसर से रवाना हुआ। विधायक भंवरु खां एवं जिला प्रमुख रीटासिंह ने अध्ययन दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दल राज्य के सात जिलों में कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी आदि क्षेत्रों में जलग्रहण प्रबंधन, नवाचारों का अध्ययन करेगा।   

No comments:

Post a Comment