Thursday, February 28, 2013

मुस्लिम इल्तिमा में बेटियाँ बचाने का आह्वान

कस्बे में एनएच 11 पर जहांगीरिया कुआं के पास चल रहे तीन दिवसीय इल्तिमा का शुक्रवार को समापन हुआ। इस दौरान राजस्थान के आमीन चिरागुद्दीन की सदारत में मुल्क में अमन और खुशहाली की दुआ मांगी गई। मौलान चिरागुद्दीन ने कहा कि बेटियां अल्लाह की देन है और भ्रूण हत्या पाप है। इस्लाम में 14सौ साल पहले ही भू्रण हत्या पर रोक लगा दी थी। उन्होंने कहा कि इल्म औरत और मर्द दोनों के लिए जरूरी है। दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम पर जोर देते मौलाना ने कहा कि समय के साथ आज की शिक्षा लेना जरूरी है। इ\'ितमा में सीकर सहित अन्य स्थानों से आये मौलाना, उलेमाओं ने मजहबी तकरीर करते हुए भलाई, नेकी का संदेश दिया। कार्यक्रम में जिले से हजारों लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम समापन के बाद वापस लौट रहे लोगों की भीड़ से सरदारपुरा चुंगी से पेट्रोल पंप तिराहे तक करीब तीन किमी तक दो घंटे यातायात प्रभावित रहा। इससे पूर्व तीन दिन तक युवा कार्यकर्ता एनएच 11 पर यातायात को नियंत्रित करने, सभास्थल तक लोगों को लाने, आवास, भोजन आदि की व्यवस्था में जुटे रहे 

Monday, February 18, 2013

हाई कोर्ट जज जैन का फतेहपुर आगमन पर स्वागत

हाई कोर्ट के जज माननीय एन के जैन के फतेहपुर आगमन पर आला सरकारी अफसरों और फतेहपुर की जनता ने उनका स्वागत किया । स्थानीय जैन भवन में श्री जैन को रुका कर शिष्ट मंडल ने उनकी अगवानी की और उनसे चर्चा की । शिष्ट मंडल में स्थानीय विधायक, नपा अध्यक्ष , ए सी जे एम सहित नगर के अनेक गणमान्य  भी  थे उपस्थित थे । इस दौरान स्थानीय  वकीलों ने भी उनसे मिलकर ए डी जे  कोर्ट खोलने हेतु ज्ञापन दिया ।

बहु प्रतीक्षित सीवरेज योजना का शुभारम्भ

नगर की बहु प्रतीक्षित सीवरेज योजना का शुभारम्भ बूबना आई हॉस्पिटल के पास नपा अध्यक्ष मधुसुदन भिंडा ने किया । उल्लेखनीय है कि फतेहपुर कस्बा दशको से गंदे पानी की निकासी की समस्या से जूझ रहा है । मामूली बूंदाबांदी से ही शहर से बाहर जाने वाले हर रास्ते पर पानी जमा हो जाता है । उक्त सीवरेज योजना अगर मूर्त रूप में आती है तो शहर को सुकून की सांस मिल सकती है । गंदे पानी की समस्या आज फतेहपुर शहर के लिए कोढ़ की तरह हो गयी है । भिंडा का कहना है कि उक्त योजना पूर्ण हो जाने पर शहर को पूर्णतया इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा । आम जनता भी इस योजना से काफी आस लगाये बैठी है ।

Friday, February 15, 2013

देर रात बिगड़ा मौसम का मिजाज

देर रात कसबे में मौसम का मिजाज बिगड़ गया और हल्की बूंदा बांदी हुई । जहां कसबे में मामूली बरसात से माहौल खुशनुमा हुआ वहीं निकटवर्ती लक्ष्मणगढ़  में  लगभग आधे घंटे तक ओले पड़े । बरसात के किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ किन्तु बिना मौसम की अचानक बरसात ने शादी विवाह वालो का मजा किरकिरा कर दिया । 

न्यू राजस्थान ग्रुप का वार्षिक उत्सव

वैदिक आश्रम पिपराली के संत सुमेधानंद ने कहा कि बच्चे पर मां की शिक्षा का प्रभाव उसके जीवनपर्यंत बना रहता है। वे बुधवार को न्यू राजस्थान ग्रुप ऑफ एजूकेशन के वार्षिक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंंने शिक्षकों से कहा कि आज विद्यार्थी के आईक्यू में तेजी से वृद्धि हो रही है, अत: वे अपने ज्ञान को लगातार अपडेट करते रहे। निदेशक ओमप्रकाश जाखड़ ने बताया कि न्यू राजस्थान सीसै स्कूल, रिंकल इंटरनेशनल एकेडमी और प्रिंस सीसै स्कूल के संयुक्त वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद चोटिया ने की। मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर धर्मेंद्र भटनागर थे। राजस्थान क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव सुभाष जोशी, सीएलसी निदेशक श्रवण चौधरी, एसडीएम बीएस मीणा, तहसीलदार जावेद अली विशिष्ट अतिथि थे। इस दौरान दसवीं बोर्ड परीक्षा में जिला मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र महेश पूनिया को कम्प्यूटर प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में तीनों विद्यालयों के मेरिट में आनेवाले विद्यार्थियों, गार्गी पुरस्कार प्राप्त छात्राओं सहित अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। 

Monday, February 11, 2013

भिंडा ने की सड़क ठीक कराने की मांग

नगरपालिका अध्यक्ष मधुसुदन भिण्डा ने सार्वजनिक निर्माण मंत्री को पत्र लिखकर रोडवेज बस स्टैण्ड सड़क करवाने की मांग की है। पालिकाध्यक्ष ने जानकारी दी कि कस्बे से रोडवेज बस स्टैंड होकर गुजरने वाली सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढ़े बने हुए हैं। जिनसे हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। सड़क पीडब्ल्यूडी की है और इसके निर्माण, रिपेयरिंग की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी की है। पालिकाध्यक्ष ने जल्द से जल्द समस्या समाधान की मांग की है। 

Friday, February 8, 2013

गोविन्दम का भूमि पूजन समारोह

नगर के पहले अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय व व्यावसायिक काम्प्लेक्स गोविन्दम का भूमि पूजन समारोह भव्य तरीके से संपन्न हुआ । गोविन्दम के प्रवर्तक अंकित डेवलपर्स के सुनील बूबना ने बताया कि आजकल छोटे परिवारों का चलन बढ़ने से बड़ी हवेलियों से लोगों का मन उचटने लगा है और फलस्वरूप महानगरों की तर्ज पर फ़्लैट संस्कृति की चाह बढ़ने लगी है । इसी कारण गोविन्दम में मध्यम आकार के फ़्लैट बनाए गए है । यह फतेहपुर में अपनी तरह का प्रथम निर्माण होगा जिसमें पार्किंग , बोरिंग , लिफ्ट , जेनरेटर , मोड्यूलर किचन इत्यादि सभी अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की जायेगी । उन्होंने यह भी बताया कि दुर्गा मार्केट के पास निर्माणाधीन काम्प्लेक्स का मुख्य उद्देश्य लोगो को उचित मूल्य में आधुनिक शैली के मकान मुहैया कराना है । भूमि पूजन में लोगों ने फ्लैटों के बारे में काफी उत्सुकता दिखाई । समारोह में महेश पारीक, प्रियव्रत जोशी , महेश पोद्दार , प्रमोद जोशी , बाबूलाल झालानी , सुभाष केजरीवाल तथा नगर के अनेक गणमान्य नागरिको के शिरकत की । समारोह में काम्प्लेक्स की बुकिंग भी प्रारम्भ कर दी गयी है ।