Wednesday, April 24, 2013

दिन दहाड़े चेन तोडी

कसबे में रविवार को बाइक सवार स्नैचर्स ने महिला की चेन तोड़ ली। द्रोपदी (50) पत्नी राधेश्याम जांगिड़ निवासी वार्ड संख्या 32 एक अन्य महिला के साथ पोस्ट आफिस के नजदीक अपने रिश्तेदार के घर से वापिस लौट रही थी। पोस्ट आफिस से आगे गली से निकलकर जैसे ही वह महमिया अस्पताल मोड़ के पास पहुंची। सुनसान स्थान देखकर तीन मोटरसाइकिल सवारों ने चलते हुए ही द्रोपदी की चेन तोड़ ली। एकाएक हुई इस घटना से महिला हक्की बक्की रह गई और चिल्लाते हुए युवकों के पीछे दौड़ीं। बाइक सवार तेज गति से पोस्टऑफिस के आगे निकल गई। महिला की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद लोगों ने पीछा किया लेकिन बाइक सवार हाथ नहीं आए। महिला के अनुसार चेन करीब 15 ग्राम की थी। घटना की सूचना पर पुलिस ने भी तलाश की लेकिन चेन स्नैचर्स का कोई सुराग नहीं लगा। उल्लेखनीय है कि दो अप्रैल को ही इसी क्षेत्र में आम रास्ते पर पीहर जाती महिला शहनाज की भी चेन तोड़ ली गई थी। उस मामले में भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय में चेन स्नेचिंग की करीब आधा दर्जन से अधिक वारदात हो चुकी है। परन्तु पुलिस एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर सकी है। अब तक हुई लगभग सभी वारदातों में चेन स्नैचर्स ने बाइक ही यूज की है। 

साथ जियेंगे साथ मरेंगे

गांव गोविंदपुरा के एक दपंती ने विवाह के समय जीवनभर साथ निभाने का किया गया वादा अंतिम समय तक निभाया। पत्नी के निधन के १२ घंटे के अंतराल में ही पति ने भी दम तोड़ दिया। दोनों की चिता एक ही दिन जली। गांव गोविंदपुरा में 98 वर्षीया चीमादेवी का गुरुवार रात 12.30 बजे निधन हो गया। परिजन चीमादेवी का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे तभी उनके पति पूरणाराम भामू ने कहा कि अब वे भी जीवित नहीं रहेंगे। परिजन शुक्रवार सुबह जब चीमादेवी का अंतिम संस्कार कर वापस लौटे तो कुछ ही देर बाद दोपहर 12.15 बजे पूरणाराम का भी देहांत हो गया। शाम तक उनका भी अंतिम संस्कार किया गया। पति व पत्नी का साथ-साथ निधन होने की कस्बे में दिनभर चर्चा रही। 

चुवास में जागरण व भंडारा

श्री मालदास जी महाराज की 35  वी पुण्यतिथि पर निकटवर्ती ग्राम चुवास स्थित  निश्चलनाथ जी महाराज के आश्रम पर जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया । रात्रि में श्री निश्चल नाथ जी महाराज ने भजनों की सुन्दर प्रस्तुतियों से भक्त जनों को मंत्र मुग्ध कर दिया । अगले दिन दोपहर में भव्य भंडारे का आयोजन हुआ जिसमे हजारो भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया  ।  

Friday, April 12, 2013

धोली सती मंदिर में सहस्त्र चंडी महायज्ञ

चैत्र नवरात्र के  अवसर पर स्थानीय  धोली सती दादी मंदिर में विशाल सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम के संचालको  ने बताया कि एक सौ आठ पंडितों द्वारा पूरे नवरात्र माता का अनुष्ठान व यज्ञ आयोजन किया जाएगा । उन्होंने नगर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में इस धार्मिक आयोजन का लाभ उठाने की अपील भी कीं । 

मुंबई में ' होलिया में उड़े रे गुलाल '

मुंबई के बिडला मातुश्री सभागार में आयोजित फागोत्सव में रंगारंग प्रस्तुतियों ने आगंतुक दर्शकों को भाव विभोर कर दिया । फतेहपुर के मुंबई प्रवासी नागरिकों की संस्था फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में इंदौर के ख्याति प्राप्त केशरिया बालम ग्रुप द्वारा प्रस्तुत लोक गीतों के मनभावन कार्यक्रम ने दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया । संघ के पदाधिकारियों ने अतिथियों का  परम्परा से स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । समारोह के अंत में संस्था की गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी प्रदान करते हुए आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद  ज्ञापित किया । 

Wednesday, April 10, 2013

भागवत कथा का आयोजन

कुलथिया  भवन में आगामी शनिवार से श्रीमद्  प्रारंभ होगी। रामगोपाल सेती ने जानकारी दी कि शनिवार को कुलथिया भवन से भव्य कलश यात्रा निकाली जायेंगी। स्वामी कमल दास महाराज((बापूजी)) चित्रकूट धाम उप्र संगीतमय भागवत कथा वाचन करेंगे।    

तीन दिन में जे ई एनं लगाने का अल्टीमेटम

पंचायत समिति में जेईएन आदि की कमी के कारण सरपंचों ने कार्यों के बहिष्कार का निर्णय लिया है।सरपंच संघ की अध्यक्षा सरपंच परमेश्वरी देवी जांगिड़ ने जानकारी दी कि पंचायत समिति में कनिष्ठ तकनीकी सहायकों के सात पद स्वीकृत है, जिनमें केवल दो पद भरे हुए है। ये दो कनिष्ठ अभियंता भी नरेगा के अलावा अन्य कार्यों को देखते है। पंचायत समिति में 37 ग्राम पंचायतें है, जेईएन की कमी के कारण पंचायतों के अनेक कार्य प्रभावित हो रहे है। सरपंचों ने बैठक कर निर्णय लिया की तीन दिन में सभी पद नहीं भरे जाने पर कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा।