Friday, June 28, 2013

सीवरेज योजना ने बढाया सरदर्द

बहु प्रतीक्षित सीवरेज योजना नगर वासियों के लिए कितना सुकून लेकर आयेगी ये तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन फिलहाल यह योजना नगरवासियों के लिए तगड़े सरदर्द का सबब बनी हुयी है । नगर में जगह जगह खड्डे खुदे हुए हैं , आम सडको पर खुदाई की वजह से रास्ते इस कदर अवरुद्ध हो चुके हैं कि  वाहनों का आना जाना तो दूर की बात है पैदल जाने में भी लोगो को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है । अनियोजित तरीके से खुदाई करने की वजह से लगभग सभी प्रमुख रास्ते रुके पड़े हैं । फूटी सड़के तो न जाने कब ठीक होगी फिलहाल तो रास्ते आने जाने लायक होने के भी कोई आसार नजर नहीं आ रहे है । इस बेतरतीब खुदाई की वजह से नागरिको में नगरपालिका की नीति के प्रति खासा रोष है ।

वकीलों की हड़ताल समाप्त

एडवोकेट बृजलाल महिचा हत्याकांड के विरोध में जिलेभर के वकीलों का कार्य बहिष्कार गुरुवार को खत्म हो गया। जिला संघर्ष समिति के संयोजक एडवोकेट भीमसिंह महला ने जानकारी दी कि सीकर बार अध्यक्ष नरेन्द्र गोठड़ा की अध्यक्षता में वकीलों की आपात बैठक हुई। जिसमें हत्याकांड की जांच एसओजी को सौंपने के बाद शुक्रवार से कार्य बहिष्कार खत्म करने का निर्णय लिया गया। आंदोलन जारी रहेगा।
इधर, हत्या के विरोध में सर्वसमाज द्वारा चूरू बस स्टैंड से बावड़ी गेट तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान सर्वमेघवंश महासभा जिलाध्यक्ष बीएल शास्त्री, मोतीलाल महिचा, महेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

वकील ह्त्या मामला एस ओ जी को सौंपा

एडवोकेट बृजलाल माहिच की गोली मारकर हत्या के मामले में अब एसओजी जांच करेगी। इस संबंध में बुधवार को डीजीपी ने आदेश जारी किए। जिला संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट नरेन्द्र गोठड़ा ने जानकारी दी कि बुधवार को सीकर जिले के विभिन्न बार संघों के पदाधिकारी, राजस्थान बार काउंसिल अध्यक्ष संजय शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों से मिले। हाईकोर्ट में राजस्थान बार काउंसिल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन एवं जिला बार एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें सदस्यों को पूरी घटना की जानकारी दी गई। राजस्थान बार काउंसिल ने प्रस्ताव पारित कर रा\'य सरकार एवं पुलिस को जांच के लिए सात दिन का समय दिया। बाद में वकील डीजीपी हरीश मीणा से मिले। गोठड़ा के अनुसार, डीजीपी ने हत्याकांड की जांच एसओजी को सौंप दी। वकीलों ने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की और मृतक वकील बृजलाल की पत्नी को नौकरी देने एवं परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की। 

फिर मंदिर में चोरी

चोर पुलिस के लिए लगातार चुनौती बने हुए हैं। मंगलवार रात चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया। मण्डावा पुलिया के बाहर गोशाला के सामने स्थित जीणमाता के मन्दिर में चोर ताला तोड़कर घुसे। चोर दो छत्र, एक मुकुट व नगदी ले गए। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मुआयना किया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले नवलगढ़ पुलिया के पास गोगाजी के मन्दिर से चोर छत्र व नगदी ले गए थे। चोर बाहरी इलाकों में सुनसान क्षेत्रों के मन्दिरों को अपना निशाना बना  रहे हैं ।    

गोवंश रक्षा हेतु दिया ज्ञापन

राजस्थान प्रदेश गोसेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेशगिरीजी ने रविवार को मुख्यमंत्री से मिल गोवंश संरक्षण की मांग का ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने महंत को आश्वासन दिया है कि गोसेवा समिति और रा\'य सरकार द्वारा गठित कमेटी में तय निर्णयों की शीघ्र घोषणा होगी। इस अवसर पर पथमेड़ा गोशाला के प्रधान संरक्षक गोऋषि संत दत्त शरणानंद, राजस्थान गोसेवा समिति महामंत्री राधाकृष्ण जोधपुर, रघुनाथ भारती बाड़मेर आदि भी उपस्थित रहेंगे।

चर्चित मामले में तीन गिरफ्तार

क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस थाने के सामने दो माफिया गुटों के आपसी झगड़े में पुलिस ने बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि थाने के सामने हुए झगड़े में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सोमवार को हुए झगड़े में कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर किशोर कुमावत ने अपने ऊपर जानलेवा हमले की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई थी। 

Thursday, June 13, 2013

बिजली बनी बैरन

जहां सूर्य देव का कोप नगर वासियों पर आग बनकर बरस रहा है वहीं बिजली विभाग भी नगर वासियों के पसीने छुडवाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है । गत हफ्ते से दिन में चार से छह घंटे कटौती की जा रही है जिससे गर्मी में लोगो का जीना दूभर हो गया है । स्थानीय विद्युत निगम कार्यालय में संपर्क करने पर कोई संतोष जनक जवाब प्राप्त नहीं होता । बिजली विभाग की कार्य शैली के प्रति आम जन में खासा रोष व्याप्त है । 

पिंजरापोल की नयी कमेटी गठित

फतेहपुर ( राजस्थान) पिंजरापोल सोसायटी की  नयी स्थानीय प्रबंध समिति का  गठन गत हफ्ते किया गया । कोलकाता स्थित मुख्य कार्यालय से अध्यक्ष रामावतार रामसीसरिया ने जानकारी  दी कि नवीन कमेटी में रामावतार केजरीवाल को अध्यक्ष , देवकीनंदन ढाढणिया को सचिव, सुनील बूबना को उपाध्यक्ष तथा रघुनाथ चमडिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया है । निवर्तमान कमेटी के वरिष्ठ सदस्य संरक्षक मंडल में रहकर कार्य की समीक्षा करेगे तथा मार्गदर्शन प्रदान करेगे । उन्होंने यह भी बताया कि नवीन समिति को कार्यभार संभाला दिया गया है । 

उमस ने किया हाल बेहाल

  पचास को पार कर चुके पारे और हवा में  बढ़ती उमस ने नगर वासियों का हाल बेहाल कर दिया है । बीते हफ्ते निकटवर्ती कस्बो में  बूंदा बांदी देखने को मिली लेकिन फतेहपुर कस्बा  अभी तक इंद्र देव की मेहरबानी से अछूता ही रहा है । दिन में पड़ती तेज गर्मी और भयंकर उमस ने लोगो को घर में ही पंखे कूलर के नीचे बैठे रहने को विवश कर दिया है । दोपहर में बाजारों में कर्फ्यू का सा माहौल  नजर आने  लगा है ।  बुजुर्गो के अनुसार अभी कम से कम  हफ्ते तक अच्छी बारिश की उम्मीद नजर नहीं आती ।

Friday, June 7, 2013

वकील की ह्त्या पर बवाल, हाइवे जाम

वकील ब्रजलाल महीचा की गोली  कर ह्त्या कर देने के विरोध में स्थानीय वकीलों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और करीब आठ घंटे तक हाइवे जाम रखा ।  शाम ढले कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का आश्वासन देने और अन्य मांगे पूरी करने का वादा करने पर जाम हटाया गया । 

उल्लेखनीय  है की दो रोज पहले विवाह समारोह के दौरान अज्ञात हमलावरों ने वकील ब्रजलाल महीचा की गोली मारकर ह्त्या कर दी  थी । स्थानीय बार एसोसिएशन इस मामले में पुलिस की ढिलाई पर भड़क गयी और पोस्ट मार्टम के लिए शव सौंपने से मना कर दिया । उन्होंने मांग रखी पहले हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए , मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए और आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए । देर रात आला प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद जाम खोला गया और धरना समाप्त किया गया । पुलिस अधिकारियों का कहना है कि  इस मामले में युद्ध स्तर पर जांच चल रही है और शीघ्र ही दोषियों को सलाखों के पीछे धकेला जाएगा ।