Saturday, August 31, 2013

व्यवसायी की मौत से शोक की लहर

कस्बे के ४५ वर्षीय व्यवसायी रवींद्र रायजादा की लाडनू में अकस्मात मौत से नगर में शोक की लहर है । श्री रायजादा लाडनू में जैन मुनि के चातुर्मास के दौरान उनके दर्शन के लिए गए थे । वे हंसमुख स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति थे । इस प्रकार अचानक हुयी मौत से सारा शहर स्तब्ध तथा सदमे में है । 

धूमधाम से मनाया झूलोत्सव

स्थानीय लक्ष्मीनाथ मंदिर में पांच दिवसीय झूलोत्सव  धूम धाम से मनाया गया ।   प्रति वर्ष श्रावणी तीज  पर आयोजित किये जाने वाले इस उत्सव में ठाकुर जी का मनमोहक श्रृंगार  झूलों में झुलाया जाता है । इस साल भी मंदिरों में झूलोत्सव की धूम रही और श्रुद्धालुओ ने बड़ी संख्या में भगवान् का दर्शन लाभ किया । 

आवारा पशु बने जी का जंजाल


फसलों को बचाने के लिए नवलगढ़, लक्ष्मणगढ़, चूरू, मानासी सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण हर दिन आवारा सांडों को फतेहपुर बीहड़ में छोड़कर जा रहे हैं। बीहड़ में चरने के बाद ये सांड शहर में आना शुरू हो गए हैं। धानुका अस्पताल, रोडवेज बस स्टैंड, बावड़ी गेट, सब्जी मंडी आदि स्थानों पर सांडों की समस्या ज्यादा है। बुधगिरीजी की मढी, पिंजरापोल, पेट्रोलपंप तिराहे के पास काफी संख्या में सांडों के कारण यातायात भी बाधित होता है। इस संबंध में नगरपालिका चेयरमैन मधुसूदन भिंडा का कहना है कि आवारा सांडों को शीघ्र ही बीहड़ में छोड़ा जाएगा। आवारा पशुओं को पकडऩे के लिए निविदा दी हुई है। 

स्थानीय श्रमिक की दोहा में मौत

दोहा कतर के बिन महमूद इलाके में भवन निर्माण के दौरान पिलर ढहने से शुक्रवार को एक राजस्थानी श्रमिक की मृत्यु हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। जिनमें एक भारतीय तथा दूसरा नेपाली है। सूत्रों के अनुसार दोहा कतर के बिन महमूद इलाके में एक भवन का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान एक पुराने भवन को बुलडोजर से ध्वस्त करने के दौरान पिलर श्रमिकों पर आ गिरा। दोहा के अस्पताल हमद मेडिकल कारपोरेशन के मुताबिक मरने वाला श्रमिक राजस्थान का था और उसका नाम मदन लाल बालू बताया जाता है। 

राहुल गांधी से मिले विधायक

विधायक भंवरू खां मंगलवार को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से मिले। मंगलवार को राहुल गांधी ने विधायक भंवरू खां को दिल्ली बुलाया और उनसे रा\'य में पार्टी एवं अल्पसंख्यकों के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने विधायक को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी एवं सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने एवं प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। 

सीवरेज प्रोजेक्ट में अनियमितताओं को लेकर रोष

कस्बे में चल रहे सीवरेज कार्यों में अनियमितताओं के खिलाफ लोगों ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया कि सीवरेज के काम में अनियमितता बरती जा रही है। जगह-जगह पाइप डालने के बाद गड्ढों को नहीं भरा गया। इस कारण आवागमन बाधित हो रहा है। कार्य में घटिया निर्माण सामग्री उपयोग ली जा रही है। ज्ञापन के दौरान आवारा पशुओं की समस्या को लेकर भी लोगों ने एसडीएम और ईओ से वार्ता की और तुरंत कार्रवाई की मांग की।

जुलूस के साथ उर्स का समापन

कस्बे की ऐतिहासिक ख्वाजा नजमुद्दीन चिश्ती सुलेमानी की दरगाह पर चल रहे सालाना उर्स में मंगलवार को जुलूस निकाला गया। जोहर की नमाज के बाद चेजारों के मोहल्ले से चादर का जुलूस निकाला गया। शाही लवाजमे के साथ निकाले गए जुलूस में मुख्य चादर के अलावा आधा दर्जन चादर और भी शामिल थी। जुलूस में कव्वाल पूरे रास्ते ख्वाजा की खिदमत में कव्वालियां पेश करते गए तथा कलाकारों ने हैरतअंगेज कार्यक्रम पेश किए। आजाद अखण्ड चौरास्ता, सिकरिया चौरास्ता, एजी गनी खां रोड सहित कस्बे के प्रमुख मार्गों से होता हुए जुलूस शाम सात बजे दरगाह पहुंचा।

Friday, August 16, 2013

लायंस क्लब का हरियालो फतेहपुर

स्थानीय लायंस क्लब के तत्वावधान में सीकर रोड स्थित पिंजरापोल कृषि  फ़ार्म पर हरियालो फतेहपुर कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में २५०  पौधे लगाए गए । कार्यक्रम में क्लब के सभी आला अधिकारी व अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे । क्लब अध्यक्ष डी एन ढाढ़णिया व कार्यक्रम संयोजक सुनील बूबना ने बताया कि क्लब की सेवा गतिविधियों के तहत प्रति वर्ष ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते है । 

भक्ति का अनूठा संयोग

रमजान औरसावन का सुखद संयोग इस बार नगर में भक्ति का अनूठा सैलाब लेकर आया है । रमजान जहां इस्लाम में रोजे रखने के लिहाज से धार्मिक महीना माना जाता है वहीं श्रावण मास  में भक्ति की महिमा सर्व विदित है । नगर में जगह जगह रुद्राभिषेक और रोजा इफ्तार दावतो की धूम है । दोनों धर्मो के आपसी मिलन ने नगर में साम्प्रदायिक सौहार्द्र का माहौल उत्पन्न कर दिया है । 

पालिका की मुस्तैदी से खुशनुमा हुयी बारिश

पालिका प्रशासन की मुस्तैदी से बीते हफ्ते से रोज हो रही बारिश नगर वासियों के लिए खुशनुमा बन गयी है । उल्लेखनीय है कि बारिश  फतेहपुर वासियों के लिए सरदर्द का पैगाम लेकर आती है । शहर के अधिकाँश हिस्सों में पानी भरने की समस्या आम है लेकिन इस बार पालिका प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए प्रमुख रास्तो से तुरंत पानी निकासी की व्यवस्था कराई और रास्तो को आवागमन योग्य बनाया हालांकि कुछ हिस्से अब भी जल मग्न है लेकिन पालिका का दावा है कि वहा से भी पानी की निकासी जल्द ही कर दी जायेगी । 

नव क्रमोन्नत स्कूल का उदघाटन

नवक्रमोन्नत राजकीय प्रवेशिका संस्कृत स्कूल का उद्घाटन विधायक भवरूं खां ने किया। प्रधानाध्यापक गणपतलाल महर्षि ने बताया कि समारोह की अध्यक्षा चन्द्रमोहन दायमा व मुख्य अतिथि विधायक भवरूं खां ने की। विधायक ने स्कूल में बरामदा बनाने के लिए विधायक कोष से पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन ओमप्रकाश शर्मा ने किया।

बीएसएनएल का जिला कर्मचारी सम्मलेन

.बीएसएनएल एम्पलाइज यूनियन का जिला सम्मेलन सोमवार को अग्रसेन भवन में हुआ, जिसमें जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष ,राजस्थान सर्किल सचिव अशोक , आल इंडिया सचिव सहित अनेक आला अधिकारी उपस्थित थे। सम्मेलन में बीएसएनएल के उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ाने पर चर्चा की। सम्मलेन में युनियन के विभिन्न पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया । 

चुवास में पौधारोपण

गांव चुवास में श्रीनाथ आश्रम में निश्चल नाथ महाराज के सानिध्य में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष मधूसुदन भिंडा के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। इस दौरान सामूहिक सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रीनाथजी सेवा समिति के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

साफ्टबाल प्रतियोगिता का आगाज

गरिण्डा गांव में 58 वी जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में 17 से 19 वर्ष के खिलाड़ी  भाग लेंगे। प्रतियोगिता में 11 टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता 8 अगस्त तक चलेगी। विधायक भवरूं खां ने प्रतियोगी टीमों के झंडों को सलामी देकर प्रतियोगिता का आगाज किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भवरूं खां ने प्रतियोगियों से कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले। कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनेक अतिथियों ने संबोधित किया। 

निजी स्कूल के प्रति आक्रोश

एसके देवडा स्कूल के 12वीं कक्षा के विद्यार्थिर्यों ने शुक्रवार को स्कूल के आगे प्रदर्शन किया तथा साइंस वर्ग में शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग की। गुरुवार को विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ गुरुवार को एसडीएम को शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अभिभाषक संघर्ष समिति ने जानकारी दी कि स्कूल द्वारा नियमों के खिलाफ मनमानी फीस मांगी जा रही है। विज्ञान संकाय में गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान आदि के शिक्षक नहीं हैं। अभिभावकों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गई तो स्कूल पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में एसडीएम बीएस मीणा का कहना है कि छात्र एवं अभिभावकों का ज्ञापन बीईईओ फतेहपुर को जांच के लिए भेजा है। साथ ही स्कूल प्रिंसिपल को नोटिस दिया है और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को भी पत्र लिखा है। प्रिंसिपल से वार्ता में प्रिसिंपल ने लिखित में दिया कि शीघ्र ही शिक्षकों की पूर्ति कर दी जाएगी।