Tuesday, November 12, 2013

बारिश ने बदला मौसम

मौसम के अचानक बदले रवैये ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। बुधवार को हुई बरसात के बाद सर्द हुए मौसम के चलते लोगों को घरों में ही कैद रहने के लिए मजबूर कर दिया है। मौसम की चाल बदलते ही कोहरा छाने लगा है। अधिकतम तामपान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
बुधवार को अचानक बारिश होने से रात के साथ दिन भी सर्द हो गए। गुरूवार तड़के से ही तेज ठंडी हवाएं चल रही थी। मौसम में कोहरे का साया सुबह दस बजे तक छाया रहा। बुधवार को जहां अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वहीं गुरूवार को यह तापमान गिरकर 23.7 तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान में हालांकि लगभग एक डिग्री का इजाफा हुआ है। बुधवार को 13 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान गुरूवार को 14.5 दर्ज किया गया। सुबह कोहरे और तेज ठंडी हवाओं के चलते लोग बिस्तर नहीं छोड़ पाए। देर तक लोगों ने रजाई नहीं छोड़ी। मौसम में बदलाव के चलते गर्म कपड़ों के बाजारों में भी रौनक बढ़ने लगी है।

 

बस ने मासूम को कुचला , भारी आक्रोश

कस्बे में शुक्रवार सुबह घर के सामने खड़े नौ साल के मासूम को स्कूल बस ने कुचल दिया। तेज रफ्तार में बस चला रहे ड्राइवर ने गलत दिशा में जाकर टक्कर मारी। घटना से गुस्साए लोगों ने बस में तोडफ़ोड़ की। करीब दो घंटे तक मुख्य रास्ते को जाम रखा। लोगों ने मांग रखी कि बस चालक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और स्कूल संचालक को मौके पर बुलाएं। पुलिस ने मामला शांत किया। करीब दो घंटे की समझाइश के बाद लोग इस आश्वासन पर शांत हुए कि ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। देर शाम पुलिस ने बस ड्राइवर दीनदयाल थोरी निवासी बारी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के मुताबिक दुगड़ बगीची के पास रहने वाले मनोज जांगिड़ का नौ वर्षीय बेटा गौरव चौथी क्लास में पढ़ता था। शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे घर से महज 20 मीटर दूर स्थित अपनी दुकान से मनोज ने बेटे को अखबार लाने के लिए भेजा। अपनी नई साइकिल लिए गौरव दुकान के सामने खड़ा था। इसी दौरान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की बस ने गलत साइड में जाक
र ब'चे को कुचल दिया। गौरव ने मौके पर दम तोड़ दिया। बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया।गौरव माता -पिता और दादा- दादी का प्रिय था। धनतेरस को उसे साइकिल खरीद कर दी थी। घटना के बाद दादा-दादी बेसुध हो गए। गौरव के एक छोटा भाई भी है।


मतदान की शपथ दिलाई

निर्वाचन विभाग के स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मतदाताओं से मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई। तहसीलदार जावेद अली ने जानकारी दी कि निर्वाचन विभाग द्वारा नियुक्त स्वीप पर्यवेक्षक राजेन्द्र चौधरी ने मंगलवार को चमडिय़ा सीसै स्कूल में मतदाताओं से मुलाकात की और मतदान की अपील की। उपस्थित लोगों को मताधिकार का महत्व, वोट देने की आवश्यकता के साथ जागरूक मतदाता बनने पर गोष्ठी हुई। 

दीपावली पर झूम उठा शहर

दिवाली के पर्व पर पूरा शहर खुशी की रोशनी से दमक उठा। शुभ मुहूर्त में लक्ष्मीजी की पूजा-अर्चना कर लोगों ने सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान फुलझडिय़ां व पटाखों की जगमगाहट से आसमान भी जगमगा उठा। बाजार में देर रात तक चहल-पहल रही। व्यापारियों ने भी अपने प्रतिष्ठानों में विधि-पूर्वक लक्ष्मीजी की पूजा- अर्चना कराई। पूजा- अर्चना के बाद छोटों ने बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मंगलवार को भैया दूज का त्योहार मनाया गया। इस दौरान भाइयों ने बहनों के घर जाकर भोजन किया। साथ ही भाईयों ने बहनों को गिफ्ट दिए। कई समाजों में कलम -दवात की भी पूजा की गई। प्रसाद के लिए विशेष पकवान भी बनाए गए।

मतदान करने का आह्वान

अमाना एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था मे मुस्लिम समाज की भूमिका सुमैया हाउस में विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता समाज सेवी गुलाम रब्बानी सोलंकी ने की। संगोष्ठी का सानिध्य फतेहपुर निवासी दुबई प्रवासी शिक्षाविद दाउद हनीफ पिनारा ने किया इन्होंने कहा कि शिक्षा में पिछड़ेपन के कारण ही राजनीतिक और आर्थिक तौर पर मुस्लिम समाज आगे नहीं बढ़ सका,मुस्लिम समाज अपने मत का प्रयोग मतदान के दिन करे। इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभाएं कहा कि देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में मुस्लिम समाज की भागीदारी जो होनी चाहिए वह आजादी के बाद से आज तक नहीं हो पाई है।

गोहत्यारो को जेल

रामगढ़ के गांव हेतमसर में गो हत्या के दोनों आरोपियों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। सहायक लोक अभियोजक केके शर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों हेतमसर निवासी नानू खां एवं उसके बेटे अमजद खां को रामगढ़ पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया गया। एसीजेएम रंजना सर्राफ ने दोनों आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज कर जेल भेज दिया।

हनुमान पूर्णिमा की धूम


फतेहपुर . एनएच11 और एनएच 65 पर सालासर जाने वाले हनुमान भक्तों का रेला नजर आ रहा है। पूरी रोड पर कदम-कदम पर सैकड़ों भक्त हनुमान जी के जयकारे लगा रहे है।हाइवे पर जगह-जगह समाज सेवकों ने सेवा कैंप स्थापित कर रखे है,जहां श्रद्धालु हनुमान भक्तों की सेवा सुश्रषा में लगे है। मोहन वाटिका में सोहन झुरियां,महावीर ढाका,दीना सैनी, ओमप्रकाश आदि के सानिध्य में सेवा कैंप लगाया गया । रामगढ़ रोड पर अंजनी माता के मंदिर में संत विकास नाथ के सानिध्य में श्रीकृष्ण जोशी,कैलाश भोजक आदि ने सेवा की। 

संघ का पथ संचलन

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ  ने आज पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया । पथ संचलन के दौरान स्थानीय गढ़ प्रांगण में स्वयं सेवकों द्वारा शारीरिक प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया गया जिसके बाद बौद्धिक कार्यक्रम होगा। नेहरू पार्क ग्राउंड पर होने वाले आयोजन की अध्यक्षता पाटन राव राजा दिग्विजयसिंह करेंगे। जिसमें नृसिंहपुरी धाम के संत माधव दास महाराज सहित कई लोग शामिल होंगे। पथ संचलन में हजारों स्वयं सेवक शामिल होंगे।