Wednesday, December 24, 2014

फतेहपुर में 20 साल बाद हुई सफाईकर्मियों की नियुक्ति

नगरपालिकामें गुरुवार को लॉटरी द्वारा 39 सफाई कर्मियों की भर्ती की गई। सफाई निरीक्षक कैलाश सोनी ने बताया कि नगरपालिका परिसर में सफाईकर्मियों, आवेदकों वाल्मीकि समाज के लोगों के बीच पालिकाध्यक्ष मधुसूदन भिंडा ने बच्चे द्वारा लॉटरी से सफाईकर्मियों के नाम निकलवाए। इसमें एक विधवा, एक विकलांग, 26 पुरुष 11 महिलाओं सहित 39 नामों की लॉटरी निकाली गई। अब पर्याप्त संख्या में सफाईकर्मियों की भर्ती होने से कस्बे की सफाई व्यवस्था में सुधार होगा। 35 वार्ड वाले कस्बे में अब तक 58 सफाईकर्मी थे। सफाईकर्मियों की नियुक्ति की मांग वाल्मीकि समाज के लोग लंबे समय से कर रहे थे। इससे पहले 1993-94 में नगरपालिका में सफाईकर्मियों की भर्ती की गई थी। उस समय कस्बे में 20 वार्ड थे। उसके बाद 20 वर्षों में कस्बे में वार्डों की संख्या भी बढ़ गई और जनसंख्या में भी बढ़ोतरी हो गई। इस बीच कई सफाईकर्मी सेवानिवृत भी हो गए। 

गोशाला पिंजरापोल में भागवत कथा में लोगो का हुजूम

पिंजरापोल गोशाला में श्रीमद् भागवत कथा में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है ।गुरुवार को श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर से 1500 महिलाओं की विशाल कलश यात्रा से प्रारम्भ हुई भागवत कथा में अनेक धर्मानुरागी धर्म लाभ कर रहे हैं कथावाचक राघव ऋषि ने भागवत कथा का महत्व बताया। पिंजरापोलगोशाला में गुरुवार से श्रीमद् भागवत कथा होगी। श्रीमद् भागवत कथा में मंगलवार को भगवान श्रीकृष्ण रुक्मणी विवाह के दौरान छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। कृष्ण जन्मोत्सव व सुदामा चरित्र के वर्णन का भी श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया 



चाइनीज मांझे के खिलाफ सर्च अभियान

जानलेवाचाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस ने जिलेभर में सर्च ऑपरेशन चला रखा है । फतेहपुर में पालिका की टीम ने सीकरिया चौराहा से 35 किलो माझा जब्त करके जलाया। पुलिस ने शहर में पतंगों की दुकानों की तलाशी ली। लोगों ने खुद भी  चाइनीज मांझा जलाया। सफाई निरीक्षक कैलाश सोनी ने बताया कि सोमवार को भी 20 किलों चाइनीज मांझा बरामद किया।उन्होंने बताया कि भविष्य में भी चाइनीज मांजे के खिलाफ अभियान चालू रहेगा। 

पारा माइनस में कोहरे का कहर बरकरार

प्रदेशके न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी है। अधिकांश शहरों में पारा एक अंक में पहुंच चुका है। हालांकि, दिन में तेज धूप निकलने से अधिकतम तापमान में वृदि्ध दर्ज की जा रही है। दोपहर तक छाये कोहरे से आम जन की दिनचर्या पूरी तरह बाधित हो गयी है । फतेहपुर में बुधवार को न्यूनतम तापमान माइनस 2  डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी आसमान साफ रहेगा। अरब सागर से रही नमी और पहाड़ में हो रही बर्फबारी का भी असर प्रदेश में पड़ेगा। 

भूतपूर्व विधायक भवरू खा के निधन से शोक की लहर

पूर्वविधायक भंवरू खां को सोमवार हजारों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी। सुबह उनके पार्थिव शरीर काे अंतिम दर्शन के लिए उनके रोलसाबसर स्थित निवास पर रखा गया। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दुर्रुमियां, यातायात मंत्री युनूस खां सहित अनेकों जनप्रतनिधियों ने मरहूम विधायक के भाई हाकम खां, पुत्र याकूब खां आदि को सांत्वना दी। दोपहर दो बजे उनके पार्थिव शरीर को सुपुर्द खाक के लिए कब्रिस्तान ले जाया गया। अनेक सरपंच, पार्षद, जिप एवं पंस सदस्य, राजकीय अधिकारी सहित अनेक जनप्रतिनिधी पूर्व विधायक भवरूं खां के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।



भंवरूखां ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत रोलसाहबसर गांव से की थी। गांव का सरपंच बनने के बाद उन्होंने विधायक का चुनाव लड़ा। पहला ही चुनाव जीत गए। उस वक्त 36 साल उम्र थी। उनकी नजदीकियां पूर्व केंद्रीय मंत्री शीशराम ओला से ज्यादा रही, फतेहपुर के भाजपा से पूर्व विधायक बनवारीलाल भिंडा बताते हैं, मैं और भंवरू खां अलग-अलग पार्टियों से थे। आमने-सामने चुनाव भी लड़े, लेकिन कभी उन्होंने कटुता नहीं दिखाई।   उन्होंने सदैव मेरा बड़े भाई की तरह सम्मान किया। ऐसा ही अनुभव है फतेहपुर के मौजूदा विधायक नंदकिशोर महरिया का। महरिया का कहना है कि मैंने कई बार भंवरू के सामने चुनाव लड़ा। एक बात महसूस की वे किसी से कटुता नहीं पालते थे। चुनाव के बाद जब भी मिलते तो बेहद खुशमिजाज नजर आते। ऐसा कभी नहीं लगता कि वे चुनाव जीते हैं और दूसरे पार्टी के हैं। इधर, उनके निधन से फतेहपुर सहित जिलेभर में कांग्रेसियों में शोक छा गया। राजनीतिक जानकारों के मुताबिक फतेहपुर कस्बे में 164 करोड़ रुपए की सीवरेज योजना और फ्लोराइडमुक्त पानी के लिए करीब आठ सौ करोड़ से ज्यादा की अंब्रेला परियोजना शुरू करवाने में उनका अहम योगदान रहा। इसके अलावा रामगढ़ को तहसील का दर्जा दिलाना, फतेहपुर में ट्रोमा सेंटर खुलवाना जैसी उपलब्धि भी उनके नाम हैं।

Monday, December 8, 2014

असर दिखाने लगी सर्दी

दिसंबर के दस्तक देने के साथ ही अब तक मामूली रूप में प्रभावी रही सर्दी  अपनी गुलाबी रंगत बिखेरने लगी है । इलाकेमें मौसम के मामूली फेरबदल के बीच शनिवार को पारे में गिरावट दर्ज हुई है। दिन में तेज धूप खिली रही। अलसुबह ठंड का असर बना रहा। शाम बाद बदले मौसम से ठिठुरन बढ़ी। खुले क्षेत्रों में सर्दी ज्यादा रही। फतेहपुर कृषि विज्ञान केंद्र में अधिकतम 29.4 न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रिकाॅर्ड हुआ।

पुस्तक ' सजन रे झूठ मत बोलो ' का विमोचन


साहित्यसंसद कार्यालय में रविवार को साहित्यकार निलीन सराफ की पुस्तक सजन रे झूठ मत बोलो का विमोचन किया गया। साहित्य संसद की शबनम भारतीय ने बताया कि इस अवसर पर नलिन सराफ की फिल्म संगीतकार शैलेंद्र के जीवन पर आधारित पुस्तक के विमोचन समारोह की अध्यक्षता गुलाम मोहम्मद खां बेसवा ने की। इस दौरान काव्य पाठ का भी आयोजन किया गया।

लायंस क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर

लॉयंसक्लब द्वारा शनिवार को चौहान मार्केट में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में  आम जनता के अलावा कई आला सरकारी अफसरों ने भी  रक्तदान किया। सुरेश लालवानी, एडवोकेट योगेश पाराशर, अनिल जाखड़, महेंद्र जांगिड़ आदि ने सेवाएं दी। शिविर में 57 यूनिट रक्तदान किया गया।

Saturday, December 6, 2014

जल संग्रहण कार्यों का किया निरीक्षण

एकीकृतजलग्रहण परियोजना रोसावां के तहत किए गए कार्यों का निदेशक जलग्रहण एवं भूसंरक्षण विभाग जयपुर एमएस काला ने निरीक्षण किया। पंस फतेहपुर के एईएन जलग्रहण ने बताया कि एकीकृत जलग्रहण परियोजना रोसावां के अंतर्गत उपसमिति हुडेरा का निरीक्षण किया गया। निदेशक ने जलकुंड, चारागाह, वानिकी आदि कार्यों का निरीक्षण किया।

पत्नी ने कोर्ट में पति को पीटा

दहेजप्रकरण में कोर्ट में पति की जमानत याचिका पर सुनवाई के समय पत्नी ने पति को पीट डाला। मंडावा निवासी पति मो. जावेद पुत्र आमीन भाटी के वकील राजपालसिंह सतीशकुमार ने बताया कि रामगढ़ थाने में पीड़िता रामगढ़ निवासी वाहिदा पुत्री गुलाम नबी ने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने 19 नवंबर को पति जावेद को गिरफ्तार कर एसीजेएम कोर्ट फतेहपुर में पेश किया। पति की जमानत याचिका की सुनवाई के समय प|ी एवं उसके परिजन भी कोर्ट में मौजूद थे। इस्तगासे के अनुसार सुनवाई के समय अपने परिजनों के उकसाने पर जावेद की पत्नी वाहिदा ने भरी अदालत में जावेद को थप्पड़ मार दिया। जावेद ने पत्नी वाहिदाव परिजनों के खिलाफ मारपीट करने, राजकार्य में बाधा डालने आदि का इस्तगासा पेश किया। एसीजेएम ने उसे कार्रवाई के लिए कोतवाली थाने में भेज दिया। 


३ घंटे हाइवे रहा जाम

एनएच11 पर चल रहे फोरलेन कार्य के कारण बुधवार शाम को हाईवे पर 10 किमी से भी ज्यादा लंबा जाम लग गया। जाम कोतवाली थाने से हरसावा सर्किल तक था। शहर कोतवाल विजय सेहरा, सदर कोतवाल रामप्रताप सहित कोतवाली एवं सदर थाने की पुलिस आरएसी के जवान तीन घंटे तक जाम खुलवाने में लग रहे। रात नौ बजे तक जाम नहीं खुला। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी भी जयपुर से बीकानेर जाते समय जाम में फंस गए।

Monday, December 1, 2014

हवेलियों की सुरक्षा हेतु बनेगा कानून - पीडब्ल्यूडी मंत्री

गांवभींचरी में ग्रामवासियों द्वारा पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान का जोरदार स्वागत किया गया।   इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष मधुसूदन भिंडा भी थे। वे निजी समारोह में भाग लेने के लिए भींचरी आए थे। उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि फतेहपुर हेरिटेज सिटी है। यहां की हवेलियों चित्रकारिता को सुरक्षित रखने के लिए विधानसभा सत्र में कानून बनाया जाएगा। सरकार ने राजस्थान में 20 हजार किलोमीटर सड़क बनाने का निर्णय लिया है। नागौर से तरवाऊ, डीडवाना, सालासर, लक्ष्मणगढ़, मुकुंदगढ़ को एसीपीपी का पार्ट बना दिया गया है। इससे जैसलमेर से दिल्ली तक वाया लक्ष्मणगढ़ होते हुए सीधा सड़क मार्ग बन जाएगा। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट रसीद खां ने फतेहपुर में एडीजे कोर्ट खुलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। वहीं लोगों द्वारा नवलगढ़ से फतेहपुर रोडवेज बस चलाने भींचरी गांव में सड़क निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। 

लेफ्टिनेंट कर्नल ने आर्ट गैलेरी को सराहा

नादीनली प्रिंस हवेली की लेफ्टिनेंट कर्नल आरपीसी रॉय ने सराहना करते हुए कहा कि शेखावाटी की हवेलियां और भित्ति चित्रकला विश्व में प्रसिद्ध है। इनका बचाव आवश्यक है। जिस तरीके फ्रांस के लोग इनकी रक्षा कर रहे हैं, वह सराहनीय है। इस दौरान फ्रांसीसी नागरिक जोयल, उनकी पत्नी सैली सहित नादीन ली प्रिंस के स्टाफ ने उनका स्वागत किया। कर्नल के साथ आए परिजनों छात्रों ने ओपन आर्ट गैलरी पेंटिंग सहित पूरी हवेली का भ्रमण किया। 

निमावत स्कूल ने स्थापना दिवस मनाया

निमावतपब्लिक स्कूल का 18वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि ले. ज. आरपी रॉय, विशिष्ठ अतिथि बिड़ला एजुकेशन ट्रस्ट के निदेशक मेजर जनरल एसएस नैय्यर थे। अध्यक्षता स्कूल चेयरमैन महेश निमावत ने की। स्कूल निदेशक कर्नल पीसी शर्मा ने बताया कि कक्षा 12वीं के छात्रों को दीक्षा प्रदान की गई। इसके बाद प्रतियोगिताओं, शैक्षणिक उपलब्धियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। स्कूल टॉपर विजय बहादुरसिंह राठौड़ के अभिभावकों का भी सम्मान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत लोक नृत्यों, वेस्टर्न डांस एवं समूह गायन में छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि रॉय ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को कहा कि आगे के 4-5 वर्ष आपकी जिंदगी के महत्वपूर्ण है। 

Saturday, November 22, 2014

12 साल की बच्ची ने उड़ाए दो लाख

कस्बे में बुधवार को एक बच्ची ने ग्रामीण का दो लाख रुपए से भरा बैग चुरा लिया। यह घटना इंडेन गैस एजेंसी की है, जहां 12 वर्षीय बच्ची ने ग्रामीण से दो लाख रुपए से भरा बैग चुरा लिए।
लावंडा थाना रामगढ़ निवासी शीशराम पुत्र रामेश्वरलाल ने बुधवार को बड़ौदा बैंक से दो लाख रुपए पांच सौ की चार गड्‌डी के रूप में निकलवाए। वह अपनी भाभी के साथ पैदल ही बावड़ी गेट पर इंडेन गैस एजेंसी के वितरक जेपी चलका के पास आया और वहां डीबीसी फॉर्म भरने के लिए भाभी के साथ बैठ गया। थैला उसने वहीं रख दिया और फॉर्म पर भाभी के साइन कराने लगा। इसी बीच बच्ची ने मौका पाकर बैग चुरा लिया। पांच मिनट बाद ही देखा तो युवक को बैग नहीं मिला। काफी खोजबीन करने पर भी बैग का पता नहीं लगा।
गैस एजेंसी वालों का कहना है कि उन दोनों के साथ ही वह बच्ची भी ऑफिस में घुसी तो उन्होंने समझा कि वह उनके साथ है। पुलिस को सूचना देने पर कस्बे में चारों तरफ चक्कर भी लगाया, लेकिन पता नहीं लग सका। 

डाक्टर के इन्तजार में बस की चपेट में आये मासूम ने दम तोड़ा

कस्बेमें मंगलवार शाम रोडवेज बस की चपेट में आए तीन साल के बच्चे ने धानुका राजकीय अस्पताल में डॉक्टर के इंतजार में दम तोड़ दिया। परिजन और अन्य लोग बच्चे को तड़पता देखते रहे, जब तक डॉक्टर अस्पताल पहुंचे बच्चे की जान जा चुकी थी।
मां अपने इकलौते बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और अस्पताल में ही बेहोश हो गई। डॉक्टर ने उसका उपचार किया। घटना के बाद लोगों ने डॉक्टरों के जल्दी नहीं आने पर गुस्सा जताया। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार एमसी लूणियां ने अस्पताल पहुंच कर लोगों को शांत किया। पुलिस के मुताबिक रोडवेज बस स्टैंड पर छतरिया के चबूतरे पर बच्चे के परिजन बस का इंतजार कर रहे थे। साथ में अन्य महिला, पुरुष बच्चे भी थे। मां की गोद से उतर कर तीन वर्षीय बुलकेश अचानक सड़क पर भाग गया। मां तेजी से बच्चे को पकड़ने के लिए लपकी, लेकिन तब तक वह सामने से रही रोडवेज बस की चपेट में गया। बस का अगला टायर बच्चे के नीचे के हिस्से से गुजर गया।
आसपास मौजूद लोग उसे तुरंत ट्रोमा सेंटर लेकर गए, लेकिन वहां ड्यूटी पर कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। ऑन कॉल आधा घंटे बाद डॉक्टर आया, तब तक बच्चा ट्रोमा सेंटर में तड़पता रहा और उसकी मौत हो गई। बुलकेश चूरू जिले के दूधवा खारा थाना क्षेत्र के लादड़िया गांव के मूलचंद नायक का पुत्र था। समय पर चिकित्सा नहीं मिलने पर लोग आक्रोशित हो गए। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार एमसी लूणियां, एसआई किशनलाल आदि ने लोगों को शांत किया।
धानुकाअस्पताल स्थित ट्रोमा सेंटर में डॉक्टर की ड्यूटी ऑनकॉल होती है। डॉक्टर अपने निवास पर रहते हैं और दुर्घटना की सूचना मिलने पर आते हैं। अस्पताल के बाहर रहने वाले डॉक्टर को सामान्यत आने में आधा घंटा लग जाता है। गंभीर घायल के लिए यह समय बेहद नाजुक होता है। मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ। ऑन कॉल डॉक्टर के आने तक बालक ने दम तोड़ दिया। ड्यूटी डॉक्टर सब्बल ने बताया कि ऑनकॉल डॉक्टर की ड्यूटी सुबह आठ से शाम आठ बजे तक रहती है। लगातार 12 घंटे डॉक्टर का अस्पताल में रहना संभव नहीं है।


सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को ग्रामीणो ने भेंट की कार

राजकीयउच्च माध्यमिक विद्यालय ढांढण में तीन साल पहले महज 325 छात्र थे और औसत रिजल्ट 80 और 90 प्रतिशत के बीच था। 2011 में आए प्रिंसिपल के प्रयोग से स्कूल ने नया मुकाम हासिल किया। अब छात्रों की संख्या 1150 हो गई है। सरकार ने टीचर नहीं लगाए तो संविदा पर अध्यापक लगा लिए। बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर वाहन लगा रखे हैं। इसका नतीजा यह है कि साइंस-आटर्स का रिजल्ट 100 प्रतिशत पहुंच गया है।
 ग्रामीणका श्रेय प्रिंसिपल भागीरथ मल महिचा को देते हैं। रविवार को उनके लिए रखे शिक्षक सम्मान समारोह में उपहारों की बौछार हो गई। प्रिंसिपल को अल्टो कार और तीन साल को ईधन और रिपेयरिंग खर्चा दिया जाएगा। 22 शिक्षकों को 40 ग्राम चांदी के मैडल सम्मान के तौर पर दिए गए। गांव के सरपंच सरपंच जगदीश प्रसाद शर्मा बताते हैं, स्कूल की पहचान बरसों पुरानी है। लेकिन, तीन साल पहले आए प्रिंसिपल भागीरथ मल महिचा ने कुछ नए प्रयोग किए तो शिक्षा का स्तर बढ़ गया। यह बदलाव रात्रिकालीन क्लास, सरकारी स्कूल में हॉस्टल जैसी सुविधाओं से मुमकिन हो सका है।
इसस्कूल में रात्रिकालीन क्लास लगाई जाती हैं। सरकारी स्कूल होने के बावजूद हॉस्टल की सुविधा है, जिसमें सिर्फ डाइट शुल्क लिया जाता है। राज्य सरकार की पॉलिसी के कारण स्कूल में शिक्षकों की कमी है। बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो इसलिए ग्रामीणों ने अपने स्तर पर छह शिक्षक संविदा पर लगा रखे हैं। इन्हें हर साल सात लाख रुपए का वेतन ग्रामीण और ढांढण डवलपमेंट ट्रस्ट की ओर से दिया जाता है। चार साल से स्कूल का रिजल्ट बेहतरीन है। ग्रामीणों ने आसपास के गांवों से बच्चों को लाने के लिए जीप, ऑटो रिक्शा का इंतजाम किया हुआ है।

Monday, November 17, 2014

सूरत में छायी फतेहपुर की छटा

फतेहपुर के आराध्य देव श्री लक्ष्मीनाथ जी के अन्नकूट महोत्सव में सारा सूरत कल फतेहपुरमयी हो गया। श्री लक्ष्मीनाथ सेवा समिति, सूरत के तत्वाधान में आयोजित इस समारोह  वासियों ने पुराने किस्सों व भजनों का ऐसा रंग जमाया की हर कोई मंत्र मुग्ध हो गया। आयोजन में फतेहपुर के श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में स्थित मूर्ति की प्रतिकृति तैयार कर भगवन का आलोकिक श्रृंगार किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर के ही पुजारियों ने ही सूरत आकर श्रृंगार किया। फतेहपुर से चरणामृत और प्रसाद मंगवाया गया। फतेहपुर के ही वक्ता, गायक और रसोइए बुलाकर बाबा की मनुहार की गयी। दोपहर ३ बजे मंदिर की 450 साल पुरानी भोग की आरती से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बाबा को भोग लगाने के बाद कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। सुरभि बिर्जूका ने गणेश वन्दना से कार्यक्रम की शुरुआत की। समाज के 20 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। फतेहपुर से बुलाये अंकित बूबना ने फतेहपुर का 525 साल पुराना इतिहास बताया और लक्ष्मीनाथ जी की 475 साल पुरानी कहानी बतायी। उन्होंने मंदिर के चमत्कारों की घटनायें बताकर श्रोताओं को दाँतों  तले ऊँगली दबाने पर मजबूर कर दिया। मात्र तीन दिन पहले सूरत में घटित लक्ष्मीनाथ जी के चमत्कार पर सभी श्रोता चमत्कृत हो गए । श्री योगेश जुनेजा ने भजनो की प्रस्तुतियाँ देकर सभी भक्तो की तालियां बटोरी । अंत में फतेहपुर से आये भजन गायक गिरीश भोजक व महेंद्र बोचीवाल न अपनी मखमली आवाज का जादू बिखेरा और बाबा के सभी भक्तों को नाचने पर विवश कर दिया । समिति ने बताया कि ये सूरत में इस प्रकार का प्रथम आयोजन है जिसमे २००० से अधिक भक्तो ने भगवान के अलौकिक श्रृंगार के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया उन्होंने  यह भी बताया  श्री लक्ष्मीनाथ सेवा समिति १९९२२ से सूरत में निस्वार्थ सेवा कार्य संपादित कर रही है । कार्यक्रम की अपार सफलता से समिति के कार्यकर्ता अत्यंत उत्साहित नजर आये और कहा  कि अब से यह कार्यक्रम प्रति वर्ष  आयोजित करने की कोशिश की जाएगी । 

Monday, November 3, 2014

आलम सदा का जुलूस निकाला

मोहर्रमकी मेहंदी की रस्म के साथ शनिवार को मुस्लिम घरों में पकवान पकाकर फातिहा पढ़ी गई। वहीं मस्जिद मोहल्लों में जंगनामे पढ़ने का दौर जारी रहा। देर रात तक मातमी धुन के साथ ढोल ताशे बजाने का सिलसिला भी चलता रहा। अलमसद्दों का जुलूस शनिवार को पीर के रोजा से पीर अमजद अली की सदारत में निकाला गया। जुलूस लुहारों के मोहल्ले, पुराना सिनेमा हॉल, बावड़ी गेट, रोडवेज बस स्टैंड, आशाराम मंदिर, सीकरिया चौरास्ताआदि स्थानों से होकर कर्बला पहुंचा। कौमी एकता चौक में जुलूस की सदारत कर रहे पीर अमजद अली का कौमी एकता मंच  ने स्वागत किया।

फतेहपुर के डॉ नेहरा करेंगे अमेरिका में शोध

हरसावाबड़ा निवासी डाॅ. सत्यपाल नेहरा शोध के लिए अमेरिका जाएंगे। फिलहाल सोनीपत के दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय के ऊर्जा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। नेहरा का रमन पोस्ट डॉक्टरेल फैलोशिप के लिए चयन हुआ है। फैलोशिप के तहत वे अमेरिका की आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी के माइक्रो इलेक्ट्रानिक्स रिसर्च सेंटर में एक साल तक सोलर सेल युक्ति पर शोध करेंगे।

नपा के मनोनीत सदस्यों ने ली शपथ

राज्य सरकार की ओर से नगर पालिका में मनोनित चार सदस्यो को बुधवार को पालिका सभागार में उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार ने पद की शपथ दिलायी। इस दौरान पालिकाध्यक्ष मधुसुदन भिण्डा ने सदस्यो का स्वागत किया। पालिकाध्यक्ष मधु भिण्डा के सानिध्य में नगरपालिका भवन में आयोजित समारोह में एसडीएम आरके गठवाल ने नये सदस्यों सुनील बूबना, चंदा सोनी, सीताराम आचार्य, कैलाश हठवाल को गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान पालिका के सदस्य,गणमान्य जन भी उपस्थित थे।

Tuesday, October 28, 2014

राजीव का अंटार्कटिक मिशन में चयन

फतेहपुरके मेलनर्स राजीव बिरड़ा का भारतीय अंटार्कटिक मिशन में चयन हुआ है। वे मेडिकल टीम में शामिल हैं और वहां 18 महीने रहेंगे। बिरड़ा रिणाऊ गांव के रहने वाले हैं। वे अभी तक सऊदी अरब के अस्पताल में मेल नर्स की नौकरी कर रहे थे। इस सलेक्शन को लेकर वे बेहद उत्साहित हैं। उनका कहना था कि दुर्गम क्षेत्र में देश के लिए कुछ नया करने का मौका मिला है।

बकौल राजीव बिरड़ा कुछ दिन पहले केन्द्रीय अंटार्कटिक एवं समुद्री अनुसंधान केन्द्र (एनसीएओआर) गोवा ने 34वें अंटार्कटिक मिशन की मेडिकल टीम के लिए आवेदन मांगे थे। सऊदी अरब में नौकरी के बजाय कुछ चुनौतीपूर्ण कार्य करने की इच्छा में यहां आवेदन किया। देशभर से दो मेल नर्स का चयन हुआ है, जिनमें बिरड़ा एक हैं। पूरे मिशन में वैज्ञानिकों अन्य को मिलाकर 34 लोग हैं। अंटार्कटिका के माहौल में ढालने के लिए इंडो तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने उत्तराखंड में ट्रेनिंग दी है। उन्हें गोवा स्थित मुख्यालय पर 29 अक्टूबर को उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

इसरो वैज्ञानिकों से की मुलाक़ात

गुरुकुलइंटरनेशनल स्कूल हरसावा के छात्रों ने गांधीनगर-गुजरात में इसरो के मार्स मिशन से जुड़े वैज्ञानिकों से मुलाकात की। प्रिंसिपल रोहिताश्व डूडी के नेतृत्व में 40 विद्यार्थियों ने गांधीनगर- गुजरात में आईआईटी गांधीनगर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय समारोह मार्स मिशन में भाग लिया। समारोह में मार्स मिशन से जुड़े इसरो वैज्ञानिकों से मुलाकात की।

पोषाहार बनाने के लिए प्रशिक्षण

पंचायतसमिति में बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं बच्चों को दिया जाना वाला पोषाहार बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। बीडीओ विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा केंद्र पर धात्री महिलाओं और बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार की आपूर्ति अब स्थानीय एसएचजी महिलाएं करेंगी। इसके लिए पंचायत समिति में बुधवार को उपनिदेशक इंद्रा शर्मा की अध्यक्षता में फतेहपुर शहर, ग्रामीण एवं लक्ष्मणगढ़ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें पोषाहार बनाने की विधि बताई गई प्रशिक्षण दिया गया। पहले चरण में एक स्वयं सहायता समूह पांच आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार की आपूर्ति करेगा। 

सांसद ने की जन सुनवाई

सांसदसंतोष अहलावत ने शनिवार को होटल हवेली में जनसुनवाई की। इस दौरान एसडीएम तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। अधिकतर समस्याएं बिजली, पानी और सड़क से संबंधित थी। वार्ड एक हरिजन बस्ती में बिना अनुमति के बन रहे मोबाइल टावर पर रोक लगाने पोस्ट ऑफिस के पास रिहायशी इलाके में लगे मोबाइल टावर को हटाने, राउमावि चाचीवाद बड़ा के प्रिंसिपल का तबादला निरस्त करने और शिक्षकों के पद भरने, रोसावां पंचायत की निलंबित सरपंच कमला जांगिड़ द्वारा आईडब्ल्यूएमपी कार्यों में भ्रष्टाचार की जांच की मांग की। फतेहपुर गाड़िया लुहारों ने राज्य सरकार द्वारा विमुक्त, घुमंतू एवं अर्घघुमंतू जातियों के लिए निशुल्क भूमि आबंटन की अवधि बढ़ाने, कोतवाली तिराहे से होटल तक एनएच सड़क सही कराने धानुका अस्पतालमें मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में संविदा पर कार्यरत कर्मियों ने एक साल से वेतन नहीं मिलने के लिए ज्ञापन दिया।

यातायात व्यवस्था सुचारू करने पर विचार

शहरकोतवाल  ने प्रमुख मार्गों का दौरा कर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। दो दिन पूर्व डीएसपी कार्यालय में सीएलजी सदस्यों ने यातायात व्यवस्था का मुद्दा उठाया था। बैठक में प्रमुख मार्गों का निरीक्षण करने का प्रस्ताव लिया गया था। बुधवार को सीएलजी सदस्यों  के साथ उन्होंने सीकरिया चौरास्ता, सब्जी मंडी, संकरी गली, बावड़ी गेट, छतरिया बस स्टैंड आदि इलाकों का पैदल दौरा कर यातायात की स्थिति की जानकारी ली। मुख्य बाजार में सब्जी ठेलेवालों के लिए अलग से स्थान निर्धारित करने, संकरी गली से अतिक्रमण हटाने, बावड़ी गेट पर यातायात व्यवस्था सुचारु रखने आदि पर चर्चा की गई।

पशु अस्पतालों से परेशान

ग्रामीणइलाकों में स्थित पशु चिकित्सालयों में कार्मिकों का नहीं आना, दवा नहीं मिलना पशुपालकों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है।

गांव किशनपुरा स्थित पशु उपस्वास्थ्य केंद्र छह महीने से नहीं खुल रहा है। यहां पहले नियुक्त कंपाउंडर की सेवानिवृत्ति के बाद से यह बंद है। ग्रामीण राजेंद्र ने बताया कि ग्रामीणों को सुलखनिया से निजी चिकित्सक से पशुओं का इलाज कराना पड़ता है। पशु उपस्वास्थ्य केंद्र कारंगा मेंं नियुक्त कार्मिक सप्ताह में एक या दो दिन ही आता है। दांतरू स्थित पशु चिकित्सालय भी मात्र औपचारिकता ही पूरी कर रहा है। पशु चिकित्सालय बंद रहने से सरकार द्वारा संचालित निशुल्क दवा योजना, पशु बीमा योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। उन्हें मजबूरन निजी चिकित्सकों से पशुओं का इलाज कराना पड़ता है।

दो जांटी बालाजी धाममें उत्सव का माहौल

श्रीदो जांटी बालाजी धाम में शुक्रवार रात्रि भजन संघ्या हुई। प्रबंधक दिनेश बोचीवाल एवं मोना शर्मा ने बताया कि स्थापना दिवस पर हनुमत प्रतिमा का विशेष शृंगार कर छप्पन भोग लगाया गया।।श्रीनाथ आश्रम चुवास पीठाधीश्वर संत निश्चलनाथ, संत विकासनाथ सहित जयपुर से आए कलाकारों के सानिध्य में देर रात तक श्रोता झूमते रहे। एनएच 52 और एनएच 65 पर सालासर पदयात्रियों का रेला लगा है। जगह जगह पदयात्रियों की सेवा के लिए शिविर लगाए गए हैं। दो जांटी बालाजी मंदिर में भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। 

पशु आहार व्यापारियों के खिलाफ आक्रोश

खलव्यापारियों द्वारा अधिक दाम लेने के खिलाफ लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। लोगों ने ज्ञापन में बताया कि खल व्यापारी खल तो देते हैं 46 किलो और पैसे लेते है 50 किलो के। उन्होंने खल व्यापारियों द्वारा की जा रही अधिक वसूली पर रोक लगाने की मांग की है। 

बकरीद की नमाज पढ़ी

कस्बे में सोमवार को मुख्य नमाज ईदगाह इस्लामिया में शहर काजी गुलाम मुर्तजा अशरफी की सदारत में अदा की गई। नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश में अमन चैन, सांप्रदायिक सौहार्द एवं तरक्की की दुआ मांगी। इसके बाद सर्वधर्म के लोगों ने मुस्लिम भाइयों मित्रों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। 

संघ ने पथ संचलन निकाला


फतेहपुर में आरएसएस का पथ संचलन रविवार को गढ़ परिसर से निकाला गया। संयोजक नरेश पारीक एवं सुरेश शर्मा ने बताया कि पथ संचलन गढ़ परिसर से शुरू होकर लक्ष्मीनाथ मंदिर, पुराना सिनेमा हॉल, बावड़ी गेट, रोडवेज बस स्टैंड, लक्ष्मीनाथ विद्यालय होते हुए वापस गढ़ परिसर पहुंचा।

सरकारी अस्पताल में अंधेरगर्दी का राज

धानुका अस्पताल में मंगलवार रात में होने वाली ड्यूटी के हस्ताक्षर दिन में ही कर देने से जनप्रतिनिधि आक्रोशित हो गए। जानकारी के अनुसार धानुका अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवराजसिंह की ड्यूटी मंगलवार रात्रि में थी, लेकिन उन्होंने ड्यूटी रजिस्टर में दिन में ही हस्ताक्षर कर दिए।
 
लोगों काे इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने एसडीएम राकेश गढ़वाल से शिकायत की। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने मंगलवार शाम अस्पताल का निरीक्षण किया तथा डयूटी रजिस्टर की जांच की। उन्होंने प्रभारी डॉक्टर सब्बल से ड्यूटी के बारे में जानकारी मांगी।
 
शाम को लोग अस्पताल पहुंचे तो कई डॉक्टरों के चैंबर बंद मिले और वे अनुपस्थित थे। इससे जनप्रतिनिधि आक्रोशित हो गए और उन्होंने अस्पताल में नारेबाजी की।
 
बाद में तहसीलदार एमसी लूणियां अस्पताल पहुंचे और उन्हांनेे ड्यूटी रजिस्टर को अपने कब्जे में ले लिया। लोगों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले में तहसीलदार का कहना है कि मुख्य रूप से डॉ. शिवराज सिंह की शिकायत थी।

जांच में पाया गया कि उनकी मंगलवार रात्रि में ड्यूटी थी, लेकिन उन्होंने पहले ही हस्ताक्षर कर दिए। जांच में डॉ. सुधीर कुमार भी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। जांच रिपोर्ट एसडीएम को पेश की जा रही है।

.सूर्यमंडलमें मंगलवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। सुरेश बगड़िया ने बताया कि खुशवंत बगड़िया की तृतीय पुण्यतिथि पर शिविर लगाया गया। इसमें युवाओं ने 71 यूनिट रक्तदान किया। कार्यकर्ताओं सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक इस मौके पर मौजूद थे।

एडवोकेट के घर चोरी

निमावतस्कूल के सामने स्थित मोहन वाटिका में मंगलवार दोपहर सूने मकान से चोर गहने, नकदी अन्य सामान ले गए। जानकारी के अनुसार मोहन वाटिका में एडवोकेट मामराज जाखड़ का मकान है। वारदात के समय वे कोर्ट में गए हुए थे और उनकी अध्यापिका प|ी राजकीय स्कूल में ड्यूटी पर चली गई। उनके दोनों बच्चे भी स्कूल गए हुए थे।

सूने मकान में चोर सामने से घुसे और मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर चले गए। वारदात के तरीके से लगता है कि चोरों ने फुर्सत से उसे अंजाम दिया। आलमारी, कपाट, अटैचियां और बैड के नीचे से अच्छी तरह से खंगाला और करीब छह लाख रुपए के गहने सामान ले गए। मोहन वाटिका में ही एक बालक ने बताया कि उसने एडवोकेट मामराज के घर के सामने करीब 12 बजे चार युवकों को देखा था। उनमें तीन एक जगह खड़े थे और एक युवक मोबाइल पर बात कर रहा था। कॉलोनी में ही थोड़ी दूर रहने वाली महिला ने बताया कि उसने चार युवकों को जाते हुए देखा था। उनमें से एक ने हाथ में थैली ले रखी थी और दो युवकों के हाथ में जूते थे। वे सभी कॉलोनी की पिछवाड़े की दीवार फांदकर मोमीनपुरा की तरफ जाने वाले रास्ते से गए। सूचना देने के बावजूद पुलिस आधा घंटे देरी से पहुंची। पुलिस को कॉलोनी से करीब आधा किमी दूर टूटी हुई चप्पल जूते के निशान मिले हैं। पुलिस के अनुसार चोर ने उस स्थान पर चप्पल टूटने के बाद जूते पहन लिए। 

Tuesday, September 30, 2014

फतेहपुर में कृषि कालेज का मसौदा तैयार

एक साल के इंतजार के बाद अब सरकार ने फतेहपुर कृषि कॉलेज का भी अलग भवन बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। सरकार की आेर से कॉलेज के भवन के लिए अलग-अलग दो फेज में एक करोड़ 90 लाख रुपए का बजट मंजूर किया गया है।कॉलेज को पिछले साल 50 लाख रुपए बजट जारी हुआ था। अभी सरकार की ओर से एक करोड़ 40 लाख रुपए बजट की मंजूरी दी गई है। फिलहाल कॉलेज फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के भवन में ही संचालित है। नया भवन बनने से कॉलेज को काफी फायदा होगा। 

संभागीय आयुक्त का निरीक्षण

संभागीयआयुक्त मंजीत सिंह ने शुक्रवार को कृषि अनुसंधान केन्द्र, एसडीएम एवं पंचायत समिति कार्यालय और सदर थाने का निरीक्षण किया। उनके साथ कलेक्टर एसएस सोहता सहित अन्य अधिकारी थे। संभागीय आयुक्त ने पहले कृषि अनुसंधान केन्द्र और कृषि कॉलेज का निरीक्षण किया। विद्यार्थियों ने उन्हें खाने एवं अन्य समस्याओं की जानकारी दी। उन्होंने तहसील कार्यालय में भूअभिलेख विभाग का भी निरीक्षण किया। सदर थाने में कम नफरी पर उन्होंने सदर इंचार्ज से रिक्त पदों के बारे में जानकारी ली। धानुका राजकीय अस्पताल में निशुल्क मुख्यमंत्री जांच योजना में संविदा पर कार्यरत लेब तकनीशियनों ने एक साल से वेतन नहीं मिलने का ज्ञापन देकर वेतन दिलाने की मांग की।

अग्रसेन जयन्ती मनाई

अग्रवाल समाज द्वारा सुबह  अग्रसेनजीकी शोभायात्रा निकाली गई। अग्रसेन भवन से शुरू हुई शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। इसमें विभिन्न झांकियां सजाई गई। शाम को अग्रवाल सेवा समिति द्वारा अग्रसेन भवन में जयंती मनाई गई। अध्यक्षता हरिश्चंद्र तोदी ने की। मुख्य अतिथि रामवतार पोदार थे। इसमें सामाजिक एकता पर जोर दिया गया।  कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। व्यापार मंडलों ने कारोबार बंद रखा। जयंती सभा में कार्यक्रमों प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिया गया।


सफाई कर्मचारियों की हड़ताल ने किया जीना दूभर

नगरपालिका के सफाईकर्मचारियों की मांग है कि कस्बे में सफाईकर्मियों के पद बढ़ाए जाएं। उनका कहना है कि पिछले कुछ समय में कस्बे का दायरा काफी बढ़ गया है, लेकिन उस हिसाब से भर्ती नहीं की जा रही है। जबकि दूसरी पालिकाओं में भर्ती की जा रही है। इसी मांग को लेकर सोमवार को कस्बे में सफाई कार्यों का बहिष्कार किया। सफाईकर्मियों वाल्मीकि समाज का कहना है कि मांगें नहीं मानने तक आंदोलन जारी रहेगा।
कार्यबहिष्कार से शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो गई। वही मुख्य बस स्टैंड, नादिन ली प्रिंस हवेली गली, पुराने सिनेमा हॉल तिराहे सहित अनेक मार्गों पर पानी जमा हो गया। स्कूली बच्चों को पानी से गुजरना पड़ा। वहीं बस स्टैंड पर यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। मुख्य बाजारों मंे गंदगी के ढेर नजर आए। नालियां कचरे से अटी रहीं।

Friday, September 19, 2014

उदनसरी में स्कूल को ठोका ताला

राजकीयमाध्यमिक विद्यालय उदनसरी में शिक्षकों की कमी के चलते मंगलवार को ग्रामीणों ने स्कूल को ताला लगा दिया और धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने बताया कि दो वर्षों से अंग्रेजी का अध्यापक नहीं है। हिंदी संस्कृत के शिक्षकों के पद भी खाली हैं। स्कूल में मात्र पांच शिक्षक हैं। ग्रामीणों में इस बात को लेकर भी रोष है कि शिक्षा विभाग ने दिसनाऊ लक्ष्मणगढ़ में चल रही खेल प्रतियोगिता में गणित शिक्षक ओमप्रकाश को भेज दिया, जबकि स्कूल किसी भी खेल प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रहा है। सरपंच किशनसिंह का कहना है कि दो साल से शिक्षकों के पद खाली हैं। इधर, जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश चलका ने बताया कि उन्हें स्कूल में शिक्षक कम होने की जानकारी नहीं है। ग्रामीणों से बातचीत करने के लिए प्रतिनिधि भेज रहा हूं। 

साफ्टबॉल खिलाड़ियों का अस्पताल में धरना

आयुप्रमाण पत्र नहीं मिलने पर सॉफ्टबॉल खिलाड़ियों ने सोमवार शाम धानुका अस्पताल में धरना दिया।
17 आयुवर्ग छात्र सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में राज्य प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी तथा कोच जब सोमवार को अस्पताल में आयु प्रमाण पत्र लेने के लिए गए तो उपस्थित चिकित्सकों ने मेडिकल करने और प्रमाण पत्र देने से इंकार कर दिया। खिलाड़ियों ने डॉक्टरों पर आरोप लगाया कि उन्होंने खिलाड़ियों के साथ सही बर्ताव नहीं किया तथा आयु प्रमाण पत्र देने से मना कर दिया। डॉक्टरों का कहना था कि खिलाड़ी शाम काफी देरी से आए और उन्हें दूसरे दिन आकर जांच कराने को कहा गया। आक्रोशित खिलाड़ी वहीं पर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे बाद में तहसीलदार ने अस्पताल प्रभारी डॉ. निर्मला खीचड़ से बात की,कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर खिलाड़ियों को समझाया। इस संबंध में अस्पताल प्रभारी डॉ. निर्मल खीचड़ का कहना था कि खिलाड़ी काफी देर से अस्पताल आए, इससे जांच करना संभव नहीं है। मंगलवार को खिलाड़ियों की जांच कर प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा।

गणेश पूजा का समापन

कस्बेमें चल रही विभिन्न सार्वजनिक गणेश महोत्सव समारोह का गुरुवार को समापन हुआ। मुख्य डाकघर गणेश पूजा में बुधवार रात्रि में संत विकास नाथ के सानिध्य में भजन संध्या हुई। 108 बत्तियों से महाआरती की और विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं का पुरस्कार दिए गए। जुलूस के साथ पोस्ट ऑफिस गणेश पूजा, छकड़ों के मोहल्ले गणेश पूजा और गुर्जरों के मोहल्ले में स्थापित गणेश प्रतिमाओं को धड़वा जोहड़ा में विसर्जित किया गया।

Saturday, August 30, 2014

गौ आवास लोकार्पण

 स्थानीय पिंजरापोल सोसायटी के मंडावा रोड स्थित प्रांगण में नव निर्मित गौ आवास का लोकार्पण किया गया । अपरान्ह आयोजित सुन्दर काण्ड में अनेक श्रद्धालुओं ने स्वरमयी सुन्दरकाण्ड का रसास्वादन किया । फतेहपुर प्रगति संघ , मुंबई के नंदकिशोर पोद्दार , सज्जन जैन ने गायों की सुरक्षा को विकासशील भारत की प्रथम प्राथमिकता बताया ।  उद्योगपति चंद्रकांत सिंघानिया ने संस्था के गौ सेवा प्रकल्पों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए दानदाताओं से इस प्रकार के प्रकल्प जारी रखने का आह्वान किया । मुंबई व कोलकाता से आये कई उद्योगपतियों ने समारोह में शिरकत की । भूतपूर्व विधायक बनवारीलाल भिंडा , नगरपालिका अध्यक्ष मधुसूदन भिण्डा , देवकीनन्दन ढाढनिया , रमाकांत गोयनका , चंद्रप्रकाश रामसीसरिया इत्यादि समारोह  थे ।  समारोह का संचालन अंकित बूबना ने किया ।

सती मंदिरों में रौनक

गोयनका मंदिर में शनिवार को मां बीरा बरजी के जीवन चरित्र पर आधारित नृत्य नाटिका हुई। रामस्वरूप गोयनका ने बताया कि गोयनका मंदिर में चल रहे चार दिवसीय भादो महोत्सव में श्रीरूप शाहा गुप्र कोलकाता के कलाकारों ने शिवकुमार जालान एवं रवि शर्मा के निर्देशन में नाटिका का मंचन किया। महोत्सव में अनेक अप्रवासी लोग भाग ले रहे हैं। श्री बिंदल कुलदेवी मंदिर में शनिवार को कोलकोता के कलाकारों द्वारा मातेश्वरी का शृंगार किया गया और छप्पन भोग लगाया गया। अनेक अप्रवासी सराफ गौत्रीय अग्रवाल कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। चौधरी मंदिर, पाराशार शक्ति मंदिर, राणी शक्ति मंदिर सहित अन्य कुलदेवी के मंदिरों में कार्यक्रम हो रहे हैं।

फोर लेन का विरोध

कस्बेसे गुजरने वाली एनएच 11 को फोरलेन बनाने के विरोध में दुकानदारों ने बुधवार को दुकानें बंद रखी प्रदर्शन कर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। हाईवे संघर्ष समिति के एडवोकेट मामराज जाखड़ एवं शकील खोखर ने बताया कि कस्बे के भीतर से गुजरने वाली एनएच 11 के विस्तारीकरण से यहां के लोगों पर भारी मुसीबत जाएगी।
कोतवाली तिराहे से अनोखी हट होटल तक लोगों ने हाईवे नियमों के अनुसार 75 फीट छोड़कर रजिस्ट्रीशुदा भूखंडों पर अपना व्यवसाय कर रहे हैं। विस्तारीकरण से सड़क के दोनों तरफ नियमानुसार बने आवासीय मकान एवं दुकानें टूटेगी। इससे लोगों को परेशानी होगी। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की आशंका रहेगी। इसके विरोध में दुकानें बंद रखी और सरदारपुरा स्टैंड से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली एवं एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।अनेक जनप्रतनिधियों ने एसडीएम से मुलाकात कर एनएच 11 बाईपास निकालने और विस्तारीकरण पर रोक लगाने की मांग की, ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े

कपड़ा व्यापारियों ने रखा बंद

वैटके विरोध में कपड़ा व्यापारियों ने बुधवार को प्रतिष्ठान बंद रखे। जिले में तीन हजार प्रतिष्ठान बंद रहने से 15 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ। व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में सुनील चौधरी, योगेंद्र रामसिसरिया,अकरम छीपा,दीनदयाल पौद्दार,शिवकुमार लोहिया, रमन पुरोहित, सुरेश आदि शामिल हुए।

झूलों में झुलाया ठाकुर जी को

कस्बेमें पूर्णिमा को झूलोत्सव के अंतिम दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। विभिन्न मंदिरों में भगवान को झूलों में विराजित कर झुलाया गया तथा भव्य सजावट की गई, जिसे देखने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े नगर के आराध्य देव मंदिर श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर की भव्य सजावट की गई। अमरनाथ गुफा सहित एक दर्जन से अधिक झांकियां सजाई गई। जानकीवल्लभ मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, आशाराम मंदिर, गोविंददेव मंदिर, चमडि़या कोठी सहित सभी मंदिरों को सजाया गया। मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

उर्स की धूम

ऐतिहासिक ख्वाजा नजमुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चल रहा उर्स पूरे परवान पर है। बुधवार को नमाज ईशा के बाद मुतवल्ली एवं सज्जादानशीन पीर गुलाम नसीर की सदारत में आल राजस्थान नातिया मनकबली आयोजन किया गया इसमें गुलाम हुसैन जयपुर ,मकसूद निजामी मेरठ,बिस्मिल्लाह बारसी जयपुर आदि शायरों के अलावा स्थानीय शायरों ने ख्वाजा की खिदमत में कलाम पेश किए। गुरुवार जमील शकली वारसी यूपी,सरफराज यूपी,शमीम नईम अजमेरी आदि नामचीन शायर अपने कलाम पेश करेंगे। उर्स में हजारों की तादाद में जायरीन दरवाजे नजम में अपनी अकीदत का नजराना पेश कर रहे है। दरगाह परिसर में मेले का सा माहौल है,मौत का कुआं,बड़े झूलें का आनंद ले रहे है।

शिक्षण संस्थाओं में राखी प्रतियोगिता

विभिन्नशिक्षण संस्थाओं में राखी बनाओ प्रतियोगिता हुई। विनायक गर्ल्स कॉलेज में सचिव महेश शर्मा और प्राचार्य रेखा जोशी के सानिध्य में छात्राओं ने राखी बनाई। गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में निदेशक डॉ. विजय ढाका के सानिध्य में राखी बनाओ प्रतियोगिता हुई। जेएसबी स्कूल में सबजूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। रायल इंग्लिश एकेडमी में प्राचार्य संतोष सोनी एवं मुख्य अतिथि दाउद पिनारा के सानिध्य में राखी बनाओ प्रतियोगिता हुई। सभी विद्यार्थियों ने मनमोहक  राखियां बना अतिथियों का मन मोह लिया 

अहिंसा प्रशिक्षण केंद्र का स्थापना दिवस मनाया

अहिंसा प्रशिक्षण केंद्र का स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को मनाया गया। अहिंसा प्रशिक्षक सतीश शांडिल्य ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता वैद्य रामवतार शर्मा ने की। मुख्य अतिथि बीईईओ जगदीश प्रसाद शर्मा थे।  मुख्य वक्ता दुबई प्रवासी दाऊद पिनारा ने कहा कि अहिंसा का महत्व सदैव रहेगा। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को अहिंसा शांति पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

बीड का बालाजी में सुन्दरकाण्ड

श्री प्राचीन बीड़ के बालाजी मंदिर में शनिवार रात्रि में सुंदरकांड पाठ हुए। बीड़ के बालाजी सेवा समिति जगदीशनाथ औघड़ सेवा समिति द्वारा आयोजित सुंदरकांड पाठ में महावीर सेवा समिति पिलानी के कलाकारों ने संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति दी। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

तिवाड़ी गोली काण्ड का शूटर गिरफ्तार

कस्बेके ट्रांसपोर्ट कारोबारी अमित तिवाड़ी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। इसी ने तिवाड़ी पर दो गोलियां चलाई थी। पुलिस ने उसे सांचौर से गिरफ्तार किया है। वह वहां पांड्या के गुर्गों के पास रुका हुआ था।

डीएसपी भंवरलाल सिसोदिया ने बताया कि इस मामले में अठवास गांव के अनिल उर्फ फौजी पुत्र नंदलाल बलाई को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। उसने पूछताछ में अमित तिवाड़ी पर दो गोलियां चलाने की बात कबूली है। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी पांड्या का साथी है और इसके खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। एक बार एसओजी भी उसको अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि 28 जून को कस्बे के चूणा चौक में तिवाड़ी ट्रांसपोर्ट पर अमित तिवाड़ी को गोली मारी गई थी।

Tuesday, July 29, 2014

मंदिर से चोरी माल किया बरामद

पुलिस ने दो जांटी बालाजी मंदिर से हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से छत्र अन्य सामान बरामद कर लिया है। इस मामले में दो आरोपी अभी रिमांड पर हैं। उनके कब्जे से साढ़े आठ किलो चांदी का सामान बरामद किया गया है। मामले में फरार दो आरोपियों का अभी तक पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है।
एसपी हैदर अली जैदी ने बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपी चाड़वास चूरू निवासी बलराम उर्फ भालाराम, उर्फ बीएल सदर बाजार मकराना निवासी अब्दुल समद उर्फ समद राणा को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही थी। आरोपियों ने पूछताछ में कबूला कि उन्होंने आधा सामान जिला स्टेडियम के पास जमीन में गाड़ दिया था। रविवार को यहां एक खदान से चांदी के 20 छत्र, दो मुकुट, एक गदा, चांदी की फोटो फ्रेम, चांदी की थाली, गिलास, कटोरी चम्मच बरामद किए गए।
 इस चांदी का वजन साढ़े आठ किलो है। आरोपियों ने 25 किलो से ज्यादा चांदी सोना पार किया था। इसमें से कुछ सुनार को बेची थी। उसके बिचौलिए को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। जयपुर में होटल चलाने वाले उत्तम सरदार के पास भी कुछ माल बताया जा रहा है। जल्द ही पुलिस उसे भी गिरफ्तार करेगी। इसके अलावा आरोपियों के घर पर कुछ चांदी और बताई जा रही है। वहां भी पुलिस दबिश देगी। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने सात दिन पहले इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था।  वारदात का खुलासा करने पर रविवार को दो जांटी बालाजी मंदिर में पुलिस अधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

शिवमय हुआ फतेहपुर

सावन में चारो और गूंजते शिव के जयकारों ने नगर  को मिनी काशी बना दिया है । शिवभक्तों ने शिवालयों में आक,धतूरे,दूध,भांग आदि से बम भोले को रिझाया। बुध गिरी मढी,नानू भैरू शिवालय, लक्ष्मीनाथ मंदिर,गोविंददेव मंदिर सौदा बाड़ा सहित अन्य शिवालयों में कांवड़ियों ने लोहार्गल तीर्थ का पवित्र जल चढ़ाया एवं पूजा अर्चना की। विभिन्न मंदिरो में  भक्तो ने शिवजी को जल चढ़ाया पूजा अर्चना की रुद्र अभिषेक हुआ श्रद्धालुओं ने कावड़ के जल से भगवान शिव का अभिषेक किया। तड़के बोल बम, ताड़क बम के जयकारे लगाते कावड़ियों की टोली मंदिरों तक पहुंची।

दो जांटी मंदिर के चोर पकडे

बहु चर्चित दोजांटी बालाजी मंदिर चोरी प्रकरण के गुनहगार पुलिस की गिरफ्त  में आ गए हैं । प्रकरण के खुलासे में मंदिर के प्रबंधक की बेटी मोनू शर्मा का भी इस वारदात के खुलासे में अहम योगदान रहा। जिस दिन वारदात हुई उसके बाद से वह रोज पुलिस अधिकारियों के पास आती और टीम की मदद करती। आईटी एक्सपर्ट होने के कारण कॉल डिटेल एनालिसिस करती और पुलिस के बताए अनुसार आरोपियों के स्क्रैच भी बनाती। बलराम, हाकम और समद के खिलाफ कई जिलों में चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल इन्होंने जयपुर में ठिकाना बना रखा था। जेल में इनकी मुलाकात जयपुर के उत्तम सरदार से हुई थी। जिसका हसनपुरा इलाके में रॉयल प्लाजा के नाम से होटल है। वहां ये लोग वेश्यावृति गिरोह में भी लिप्त थे। वहां हरियाणा का दीपक भी आता था। जो झुंझुनूं में हत्या के मामले में भी शामिल रहा है। वहीं पर दीपक की इनसे दोस्ती हो गई। दो जांटी बालाजी मंदिर की रैकी हाकम ने कई दिनों तक की थी और पहले पूरा प्लान तैयार किया था कि वारदात को कैसे अंजाम देना है। 15 फरवरी की रात को बलराम और दीपक जयपुर से कार लेकर चले। इन्होंने छोटी खाटू से हाकम समद को साथ लिया और फतेहपुर गए। यहां दीपक को बाहर गाड़ी में छोड़ दिया और तीनों अंदर चले गए। दीपक पीछे की तरफ कार लेकर खड़ा रहा उसे इन्होंने यह भी नहीं बताया था कि मंदिर में वारदात करनी है। उसे हवेली बताई थी।
सीसीटीवीफुटेज में हालांकि बदमाशों ने नकाब बांध रखे थे लेकिन उसके बाद भी फुटेज सुराग जुटाने में सहायक बने। पहले दिन से ही यह माना जा रहा था कि वारदात किसी बड़े ने की है। बॉडी एक्सपोजर के आधार पर ये फुटेज प्रदेश पड़ोसी राज्यों के थानों में भेजे गए। जेल में बंद आदतन चोरों को भी फुटेज दिखाए गए। जेल से पुलिस को जानकारी मिली कि फुटेज में हाकिम हो सकता है। हाकिम, समद और बलराम 2010 में भी फतेहपुर में चोरी के मामले में पकड़े जा चुके थे। ये काफी समय से हाईकोर्ट से जमानत पर थे। पुलिस के पास इनका वर्तमान का कोई ठिकाना नहीं था और ही मोबाइल नंबर। जेल से बलराम के नए नंबर भी मिले। 


ए इ एन का किया घेराव

रोलसाहबसरके ग्रामीणों ने मंगलवार को पेयजल आपूर्ति होने के कारण एईएन ग्रामीण जलदाय का घेराव किया। सरपंच एजाज अली के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह जलदाय विभाग ग्रामीण में एईएन रस्तोगी का घेराव कर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि रोलसाहबसर में तैनात जलदायकर्मी ड्यूटी नहीं करते। इससे ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण वहां तैनात दोनों कर्मचारियों को हटाने की मांग पर अड़े रहे। बाद में एईएन ने दोनों कर्मचारियों महेंद्रसिंह और इनायत अली का तुरंत प्रभाव से बेसवा तबादला कर दिया। ग्रामीणों ने कलेक्टर को भी ज्ञापन भेजकर पेयजल आपूर्ति की बहाल कराने की मांग की।

प्राचार्य ने छात्रों के खिलाफ दर्ज कराया


चमड़ियाकॉलेज प्राचार्य ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सहित अन्य विद्यार्थियों के खिलाफ एनसीसी अधिकारी के साथ मारपीट करने एवं कागजात छीनकर फाड़ने का मुकदमा दर्ज कराया है। प्राचार्य बनवारीलाल भूकर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रविवार दोपहर को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रतापसिंह के साथ लोकेंद्रसिंह और अन्य छात्राें ने एक फेल विद्यार्थी को एनसीसी शिविर में भेजने के लिए कहा। बात नहीं मानने पर उन्होंने एनसीसी अधिकारी महेंद्र कुमार गोस्वामी के हाथ से छात्रों की मेडिकल रिपोर्ट सहित अन्य कागजात छीनकर फाड़ दिए तथा मारपीट की। छात्रों ने व्याख्याता बीएस यादव से भी अभद्र व्यवहार किया। प्राचार्य बनवारीलाल भूकर का कहना है कि कुछ छात्र नेताओं के कारण व्यवस्था पूरी तरह से खराब है।

लूट प्रकरण में एक और गिरफ्तारी

बेसवागांव के पास हुई 22 लाख की लूट के मामले में पुलिस ने पांड्या गिरोह के एक और गुर्गे को गिरफ्तार कर लिया है। वह जेल में बंद संजय का साथी है और वारदात के बाद से फरार था। एएसपी प्रकाश कुमार शर्मा ने बताया कि 22 लाख की लूट के मामले में बांठोद निवासी प्रहलाद पुत्र दौलाराम जाट को गिरफ्तार किया गया है। उसने संजय अन्य लोगों के साथ मिलकर बेसवा के पास 22 लाख रुपए लूटे थे। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को जानकारी मिली है कि वह अवैध शराब तस्करी में भी लिप्त था। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और वे फिलहाल जेल में हैं। उन्होंने पूछताछ में कबूला था कि पांड्या के कहने पर ही लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

Thursday, July 3, 2014

पुलिस ने तिवाड़ी गोलीकांड की गुत्थी सुलझाई

पुलिस का कहना है शेखावाटी के कुख्यात हिस्ट्रीसीटर पाण्डया गिरोह के कहने पर अमित तिवाड़ी पर हमला अजय रिणवां गैग का साथी होने के कारवाया हमला पण्डायां ने जेल से किया था फोन फतेहपुर शेखावाटी- मे हुई ट्रासर्पार्ट व्यापारी अमित तिवाड़ी पर 28 जून को शाम को तीन बाइक सवार बदमाशों ने आधें दर्जन फायर किये जिसमें एक तिवाड़ी के सीने पर व एक हाथ पर लगी उसके बाद से तिवाड़ी का इलाज जयपुर के एसएमस अस्पताल मे चल रहा है। इसी मामले मे पुलिस ने टीम गठित कर फायरिंग मे मदद करने वाले तीन लोगों को गिरफतार किया जिन्हाने हमलावरों को बिरजूहत्या कांड मे जेल मे चल रहे अनिल उर्फ पण्डाया के कहने पर लाखों रूपयें व बाइक दी। वही हमलावरों की तलास मे पुलिस ने टीम भेज दी है। जल्द गिरफतार करने की बात कही। पण्डाया गैग व रिणवां गैग की आपस मे सालो से गैगवार चल रही है। गैगंवार के चलते तिवाड़ी पर हमला होना बताया जा रहा है। 

Sunday, June 29, 2014

ट्रांसपोर्ट व्यवसायी पर गोली चलाई

कसबे में कल दिन दहाड़े ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को अज्ञात लोगों द्वारा गोली मार दी गयी  । पुलिस के मुताबिक अमित तिवाड़ी का चूणा चौक में तिवाड़ी ट्रांसपोर्ट के नाम से ऑफिस है। वहीं उसका घर भी है। शाम करीब साढ़े पांच बजे उसे गोली मार दी गई। उसे धानुका अस्पताल ले जाया गया जहां से पहले सीकर व बाद में जयपुर रैफर कर दिया गया। उसने पर्चा बयान में बताया है कि वह अपनी दुकान के बाहर चबूतरे पर बैठा था।  बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने उस पर आधा दर्जन फायर किए। एक गोली पेट व दूसरी उसके कंधे पर लगी। उसे गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर किया गया है। उसने पुलिस को दिए गए बयानों में फतेहपुर पालिकाध्यक्ष व विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे मधुसूदन भिंडा, हिस्ट्रीशीटर आदित्य डोकवाल व एक अन्य युवक मधू हिसारिया के लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया है और चुनाव में खिलाफत करने के कारण गोली मारना बताया है। अमित ने पुलिस को बताया कि गोली मारने वाले युवकों की उम्र करीब 25 साल थी। दोनों हरियाणा की भाषा बोल रहे थे। गोली मारने के बाद भागते वक्त उनमें से एक युवक गिर भी गया था। उसकी मां से उसे पकडऩे की कोशिश भी की लेकिन वह भाग निकला। 

मामले में हालांकि चुनावी रंजिश का आरोप लगाया गया है, लेकिन पुलिस इसमें पुरानी गैंगवार को बड़ा कारण मान रही है और उसी दिशा में जांच आगे बढ़ा रही है। अमित तिवाड़ी को गोली मारी गई है उसके खिलाफ भी कई मुकदमे दर्ज हैं, वह कस्बे के हिस्ट्रीशीटर अजय रिणवां का साथी बताया जा रहा है।पुलिस इसे गैंगवार का नतीजा मान रही है।  



जननी सुरक्षा एम्बुलेंस प्रारम्भ

  राजकीय धानुका अस्पताल में शुक्रवार को जननी सुरक्षा योजना के तहत 104 एम्बुलेंस का उद्घाटन विधायक नंदकिशोर महरिया ने किया। . डॉ दिलीपसिंह ने बताया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसव की स्थिति में एम्बुलेंस 104 को कॉल किया जा सकता है। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। महरिया ने कहा कि इस योजना से गरीबों और दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के लोगों का लाभ मिलेगा। 


बैंक के आगे से एक लाख उड़ाए

राजस्थान ग्रामीण बैंक के सामने से बुधवार दोपहर एक बाइक के थैले में रखे एक लाख रुपए पार कर लिए गए। एक बच्चे ने थैले में रखे रुपए निकाल लिए और वहां से गायब हो गया। बच्चा स्कूल ड्रेस में बताया जा रहा है। पुलिस ने कस्बे में कई जगह तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। जानकारी के मुताबिक गोविंदपुरा निवासी रामेश्वर पुत्र मांगू राम बुधवार को राजस्थान ग्रामीण बैंक में पैसे निकलवाने के लिए आए थे। यहां से एक लाख रुपए निकलवाकर वे बैंक से बाहर आ गए। उन्होंने एक लाख रुपए, चैक बुक और अन्य कागजात एक थैली में डालकर बाइक पर लगे थैले में रख दिए। तभी किसी ने उन्हें पीछे से आवाज लगाई तो वे उससे मिलने बैंक में चले गए। उनके बैंक में जाते ही वहां आए एक बच्चे ने थैले में रखी रुपयों व कागजातों की थैली निकाल ली और मौके से भाग निकला। जब वे वापस आए तो अन्य दुकानदारों ने बताया कि थैली बच्चा निकाल कर ले गया। घटना के बाद बच्चा आजाद स्कूल के पास थैली और कागजात डाल गया व पैसे निकाल कर ले गया। स्कूल में काम कर रहे एक श्रमिक ने बच्चे को देखकर प्राचार्य शकील अहमद को जानकारी दी। स्कूल प्रबंधन ने जब थैली की जांच की तो उसमें चैक बुक, एटीएम व अन्य कागजात मिले। इस पर स्कूल प्रबंधन कागजात लेकर कोतवाली पहुंचा और पुलिस को सौंप दिए। बच्चे को देखने वाले श्रमिक ने पुलिस को बताया कि वह स्कूल ड्रेस में था। 


प्री मानसून ने दी गर्मी से राहत

कई दिन बाद शुक्रवार को तीखी धूप से राहत मिली। सुबह से ही तापमान में नरमी थी। दोपहर बादल लेकर आई और सूरज की किरणों को अपनी ओट में ले लिया। फिर नजारा बना कि मौसम के बदले मिजाज ने आग बरसाती किरणों को मजबूर कर दिया है धरती पर बरसी रही राहत को बादलों के झरोखों से झांकने के लिए।
बारिश से पहले दोपहर में पारे में बढ़ोतरी के बीच गर्मी का असर बढ़ गया। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर गुरुवार की तुलना शुक्रवार को अधिकतम तापमान 6.3 डिग्री व न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री चढ़ गया। पारे में अचानक बढ़ोतरी और बादलों की आवाजाही से उमस का असर बढ़ गया। शुक्रवार को अधिकतम 41.5 व न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री रहा। जबकि गुरुवार को अधिकतम 35.2 व न्यूनतम तापमान 20.5 था।

प्री मानसून की बारिश के साथ ही जुलाई के पहले हफ्ते में मानसून के दस्तक देने की उम्मीद बढ़ गई है। हालांकि इस बार मानसून करीब पांच दिन देरी आ रहा है। लेकिन पिछले दिनों तापमान में बढ़ोतरी के कारण मानसून को मजबूती मिली है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार तापमान यूं ही बना रहा तो मजबूत मानसून दस्तक देगा।

ईराक गए लोगों की जान सांसत में



इराक के अलग-अलग हिस्सों में फंसे शेखावाटी के लोग अपने परिवारों को आर्थिक तंगी से उबारने के मकसद से वहां गए थे। लेकिन, अब खुद फंस गए हैं। फतेहपुर क्षेत्र के भागीरथ सिंह के बड़े भाई हरलाल सिंह के मुताबिक भागीरथ पहले ट्रक चलाता था। कमाई कम और परिवार की आर्थिक कमजोरी के कारण किरकुक की अल रबाबी कंपनी का रूख किया। इसके लिए एक लाख 10 हजार रुपए का कर्जा लिया था। तीन दिन से संपर्क कटने के बाद तो भागीरथ की चिंता और कर्ज चुकाने की फिक्र ने परिवार को संकट में डाल दिया है। यह वाकया कोई एक-दो परिवारों का नहीं। बल्कि शेखावाटी में ऐसे लोगों की संख्या कम से कम 1500 है। 
इराक के किरकुक में फंसे 21 लोगों के परिवारों ने सोमवार को कलेक्टर के सामने फरियाद की। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द हमारे अपनों को वापस लाया जाए। इन लोगों ने कलेक्टर के अलावा सांसद सुमेधानंद सरस्वती और जिला प्रमुख रीटा सिंह से भी मुलाकात की और वहां फंसे उनके लोगों को निकालने की मांग की। जिला प्रशासन ने 61 लोगों की सूचना जयपुर और विदेश मंत्रालय को भेजी है। कलेक्टर एसएस सोहता ने बताया कि सोमवार को करीब 25 लोगों की सूचना मिली थी। इन्हें वापस लाने और हर तरह की मदद के लिए लगातार राज्य सरकार से बातचीत हो रही है। यदि अभी कोई व्यक्ति ईराक में फंसा हुआ है तो परिवार जिला प्रशासन को सूचना दे सकता है। 


दक्ष प्रशिक्षण शिविर

जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग द्वारा पंचायत समिति में दक्ष प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। ब्लॉक समन्वयक ने बताया कि साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत दक्ष प्रशिक्षक प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता देवराम हुड्डा ने की। मुख्य अतिथि बीईईओ जगदीश प्रसाद शर्मा थे। बीईईओ ने दक्ष प्रशिक्षकों से कहा कि वे एक से 15 जुलाई तक प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में विद्यार्थियों का नामांकन करवाएं।   

Tuesday, June 17, 2014

वकीलों का कार्य स्थगन

एडवोकेट बृजलाल माहिचा की हत्या के एक वर्ष बाद भी प्रकरण का खुलासा नहीं होने के विरोध में अभिभाषक संघ ने बुधवार को काली पट्टी बांधकर विरोध जताया तथा स्थानीय न्यायालयों में कार्य स्थगित रखा।

प्रेस सचिव एडवोकेट दीपक निर्मल ने बताया कि अभिभाषक संघ की विशेष बैठक हुई जिसमें  हत्या के एक वर्ष बाद भी खुलासा नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया गया। बैठक में आगामी सोमवार तक वकील कार्य स्थगन रखने व मुख्यमंत्री से मिलने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद वकीलों के प्रतिनिधि मंडल ने डीएसपी को ज्ञापन सौंपा। बैठक में अनेक वकील उपस्थित थे। बैठक में दिवंगत बृजलाल माहिचा की प|ी को सरकारी नौकरी तथा मुआवजा नहीं देने तथा हत्या के विरोध में हाईवे जाम प्रकरण में निर्दोष लोगों को फंसाने और पुलिस द्वारा उन्हें परेशान करने पर भी नाराजगी जताई। 


भट्टी बन गयीहै सड़कें



शेखावाटी में गर्मी अपने पूरे शबाब पर है ।  हफ्ते आग उगलने वाली धूप व लू के थपेड़ों के बीच जनजीवन पूरी तरह से बेहाल रहा। सुबह से ही धूप में तेजी रही। लोग गर्मी से बचाव करते रहे। दोपहर के समय बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। नमी कम होने से रात के तापमान में भी चार डिग्री तक की तेजी रही। दिनभर बादलों की आवाजाही रही। मगर तपन कम नहीं हुई। मौसम विभाग की ओर से अधिकतम तापमान 48.6 व न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री तथा

चुवास में भागवत कथा का समापन

श्रीनाथ आश्रम चुवास में चल रहे सात दिवसीय 108 कुंडीय महायज्ञ का मंगलवार को समापन हुआ। कथा वाचिका चित्रलेखा ने सभी प्रकार के नशे को विनाश का कारण बताते हुए कहा कि मनुष्य को व्यसन से मुक्त रहना चाहिए। उन्होंने श्रद्धालुओं से भागवत कथा की दक्षिणा मांगते हुए कहा कि वे आज प्रण करके जाए कि वे किसी भी तरह का व्यसन नहीं करेंगे। श्रीकृष्ण-सुदामा की कथा सुनाते हुए मित्रता को सर्वोपरि मानते हुए श्रीकृष्ण ने सुदामा को सबकुछ दे भी दिया ओर इसका एहसास भी नहीं होने दिया। आज सच्चे मित्रों की बेहद कमी है। कथा के पश्चात वृंदावन की प्रसिद्ध फूल होली पर श्रद्धालु ने भरपूर आनंद लिया तथा नृत्य किया।अनेक संतों की मौजूदगी में यज्ञ की पूर्णाहुति दी गई। बुधवार को आश्रम के पीठाधीश्वर महंत निश्चलनाथ की चादरपोशी की रस्म अदा की गयी तथा नाथ संप्रदाय के 32 धूणी अखाड़े का आयोजन हुआ । नगर के धर्म परायण श्रद्धालुओं ने यज्ञ में भाग लिया।

पानी के झगडे के बाद शान्ति

कस्बे में मालियों के मोहल्ले वार्ड 24 में पानी भरने की बात को लेकर दो पक्षों में झगड़े के बाद रविवार को इलाके में शांति रही। रातभर पुलिस जाब्ता मोहल्ले में तैनात रहा। उधर पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को भी पुलिस टीम इलाके में गश्त करती रही। उल्लेखनीय है कि शनिवार शाम को वार्ड में पानी भरने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए थे। इसमें राजकुमार व रमेश सैनी को चोटें आई थी। बाद में मामले ने तूल पकड़ लिया और पत्थरबाजी शुरू हो गई थी। देर रात एडिशनल एसपी, फतेहपुर डिप्टी , लक्ष्मणगढ़ डिप्टी भी मौके पर पहुंचे थे।

Friday, May 30, 2014

अब तक का सबसे गर्म दिन

शेखावाटी में गुरुवार सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। गुरुवार को मौसम विभाग की ओर से फतेहपुर में अधिकतम 45.2 व न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ठंडे मौसम के बाद अचानक तपन बढऩे से ज्यादा गर्मी का ज्यादा अहसास हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में गर्मी असर और बढ़ेगा। पारा चढऩे के साथ ही बिजली खपत बढऩे लगी है। महज चार रोज में जिले के दौरान करीब आठ लाख यूनिट बिजली खपत बढ़ गई। 26 मई को 77 लाख बिजली खपत का ग्राफ 29 मई को 85 लाख यूनिट पहुंच गया। जबकि पिछले दिनों हुई बारिश के दौरान 15 मई को बिजली खपत 62 लाख यूनिट पर आ गया था। 



बस स्टैंड को निजात मिलेगी पानी के भराव से

पेट्रोल पंप तिराहे के पास बसस्टैंड के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव सोमवार को नगरपालिका द्वारा सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। ईओ  ने बताया कि पेट्रोल पंप तिराहे के पास बसस्टैंड के लिए भूमि आवंटन हेतु नगरपालिका की साधारण सभा की विशेष बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। सभी सदस्यों ने समर्थन देते हुए कहा कि शीध्र ही प्रस्ताव बनाकर कलक्टर को भेजा जाए और अध्यक्ष त्वरित कार्रवाई करें। गौर तलब है कि रोडवेज बस स्टैंड का भूमि आवंटन का प्रकरण गत छह वर्षों से अटका पड़ा है। नगरपालिका ने छह वर्ष पूर्व डाक बंगले के पास भूमि आवंटन का प्रस्ताव भेजा था तथा करीब नौ लाख रुपए भी जमा करवा दिये थे, लेकिन तत्कालीन कलेक्टर द्वारा वन विभाग की एनओसी मांगने के कारण मामला अटक गया। अब पालिकाध्यक्ष ने स्वयं लखनऊ जाकर मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया। कस्बे की सबसे बड़ी समस्या बसस्टैंड की है। छतरिया पर स्थान कम होने पर बसों के खड़े होने से यातायात प्रभावित होता है। बरसात में रोडवेज बस स्टैंड झीलनुमा हो जाता है और बसस्टैंड को सूर्य मण्डल के पास अस्थायी रूप से स्थानांतरित करना पड़ता है। 


दिन दहाड़े गाड़ी का शीशा तोड़ गहने पार

कस्बे में रविवार दोपहर बावड़ी गेट के पास वकील की कार का शीशा तोड़कर पांच लाख रुपए के गहने चुरा लिए गए। वकील अपनी बीमार मां से मिलने के लिए अस्पताल गए हुए थे। जब बाहर आकर देखा तो गहने रखा थैला व मोबाइल गायब मिला। पुलिस को अभी तक किसी तरह का सुराग नहीं लगा है।

एडवोकेट रफीक खान ने बताया कि वह जयपुर में वकालत करते हैं। कुछ दिनों से उनकी मां बीमार हैं। रविवार दोपहर एक बजे मां से मिलने पत्नी  को साथ लेकर आए थे। एक थैले में गहने भी रखे हुए थे। अस्पताल में जाते वक्त थैला व मोबाइल कार में आगे की सीट पर छोड़ दिया। करीब एक घंटे अस्पताल में रुके। इस दौरान एक बार बच्चे को कार संभालने भेजा था, लेकिन सब कुछ ठीक था। जब अस्पताल के बाहर आए तो देखा कि कार का लेफ्ट साइड का शीशा टूटा हुआ था। सीट पर रखा मोबाइल व गहनों से भरा थैला भी नहीं था। आस-पड़ोस के लोगों से पूछा, लेकिन कोई कुछ नहीं बता सका। थैले में सोने की दो चेन, दो अंगूठी, दो कान के झुमके, दो कड़ा, एक हार व दो पायजेब आदि रखे थे। इनकी बाजार कीमत करीब पांच लाख रुपए है। घटना की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी गई है, तफ्तीश जारी है । 


Thursday, May 15, 2014

स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाही

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को कस्बे में दस जगह सैंपल लिए। एक ज्यूस सेंटर पर सड़े-गले फ्रूट मिले तो आईसक्रीम फैक्ट्री में भारी गंदगी मिली। ज्यूस सेंटर संचालक को नोटिस दिया है तो चार फैक्ट्रियों से नमूने लेकर जांच के लिए लैब भिजवाए हैं। एफएसओ खेमचंद यादव ने बताया कि 26 मई तक चलने वाले अभियान के तहत मंगलवार को जांच की। इस दौरान रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार के आसपास फोकस रखा। दिनभर चले अभियान में चार ज्यूस सेंटर, दो मिठाई की दुकान, चार आइसक्रीम पाइंट, जिनमें तीन फैक्ट्री शामिल हैं। एक ज्यूस सेंटर वाले को नोटिस देकर कहा गया है कि वह सात दिन में बताए कि आखिर गंदे फ्रूट क्यों रखे हुए थे। इसी तरह आइसक्रीम फैक्ट्रियों में कलर मिलावट की आशंका पर सैंपल लिए हैं। हालांकि जयपुर से रिपोर्ट आने पर ही इसकी पुष्टि हो सकेगी। 

देर रात अंधड़ और बारिश

देर रात आए तेज अंधड़ व बारिश के बाद हालांकि गर्मी से लोगों को राहत मिली लेकिन कई जगह टिनशेड उड़ गए व पेड़ उखड़ गए। रात करीब एक बजे आए अंधड़ के बाद बारिश भी हुई। फतेहपुर, रामगढ़ व सीकर समेत कई जगह तेज बारिश हुई। रात को अंधड़ के कारण लोगों को बिजली कटौती का भी सामना करना पड़ा।

सीकर शहर में रात करीब एक बजे अंधड़ के बाद बारिश हुई। शहर के कई इलाकों में दो घंटे तक बिजली गुल रही। रींगस क्षेत्र में रात तीन बजे तेज अंधड़ आया जो करीब एक घंटे तक चला। अंधड़ से रात 3 से सुबह 8 बजे तक 5 घंटे की बिजली कटौती हुई। दुकानों के सामने लगे बोर्ड, त्रिपाल व टीनशेड क्षतिग्रस्त हुए। फतेहपुर में आंधी के साथ तेज बारिश हुई । जिससे मुख्य बस स्टैंड, पुराने सिनेमा हॉल,नादिन ली प्रिंस हवेली, व मण्डावा पुलिया सहित कई स्थानों पर पानी भर गया। इलाके में 23 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई रामगढ़ इलाके में करीब डेढ़ घंटे तक बरसात हुई। बरसात से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

पेंटरों की बिजली से दर्दनाक मौत

निमावत स्कूल के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर एलटी लाइट से लोहे की सीढ़ी छू जाने से पेंटर की मौत हो गई, जबकि दूसरा पेंटर गंभीर रूप से झुलस गया। पुलिस ने बताया कि भारत पेट्रोलियम के पेट्राल पंप अन्नपूर्णा टे्रडिंग कंपनी पर कंपनी की ओर से जयपुर से भेजे गए पेंटर दो दिन से कलर कर रहे थे।
शनिवार सुबह दो पेंटर एक खंभे पर पेंट करने के बाद दूसरे खंभे पर पेंट करने के लिए लोहे की करीब 20 फीट ऊंची सीढ़ी पेट्रोल पंप के दूसरे किनारे स्थित खंभे के पास लेकर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे विद्युत निगम की 11 हजार की एलटी लाइन से सीढ़ी छू गई। इससे सीढ़ी में करंट आ गया और दोनों पेंटर उसकी चपेट में आ गए। इससे एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा झटका लगने से सड़क किनारे गिर गया। बुरी तरह से झुलसे युवक को आपातकालीन सेवा 108 से धानुका अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों की पेंटरों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने पेंटरों के ठेकेदार को जयपुर फोन कर सूचना दी। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

उन्नत कृषि पर कार्यशाला

भरतिया कृषि विज्ञान केंद्र पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी परिषद की कार्यशाला हुई। केंद्राध्यक्ष डॉ. जुनैद अख्तर ने बताया कि विशेषज्ञों ने उन्नत सूचना तकनीक अपनाने तथा बीज उत्पादन को बढ़ावा देने, मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए कहा। नवीनतम कृषि तकनीक पर आधारित फोल्डर एवं फ्लेक्स चार्ट का विमोचन किया। कार्यशाला में सात जिलों के 43 वैज्ञानिकों व अधिकारियों ने भाग लिया। 

सार्वजनिक निर्माण मंत्री को दिया ज्ञापन

सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खां को एनएच 11 को चौड़ी करने पर रास्ते में आने वाले निर्माण को हटाने के संबंध में अभिभाषक संघ सहित कई लोगों ने ज्ञापन दिए। कस्बे में आगमन पर उन्हें नगरपालिकाध्यक्ष मधु भिंडा के नेतृत्व में अभिभाषक संघ ने एनएच 11 को चौड़ी करते समय रास्ते में पहले से बनाए गए निर्माण को नहीं तोडऩे के लिए ज्ञापन दिए। पीडब्ल्यूडी मंत्री को बताया कि बुधगिरिजी की मढ़ी से रघुनाथपुरा तक का एरिया यातायात की दृष्टि से जिले के सबसे डेंजर जोन में आता है और सड़क को चौड़ी करते समय मढ़ी के पास टीले को हटाकर इसे सीधा किया जाए, जिससे दुर्घटनाएं कम हो और जानमाल की रक्षा हो सके। 


चुवास श्रीनाथ आश्रम में भूमि पूजन

श्रीनाथ आश्रम चुवास में रविवार को हरड़ एवं भूमि पूजन समारोह संपन्न हुआ। महंत निश्चलनाथ ने बताया कि दो जून से होने वाली श्रीमद़ भागवत कथा के लिए नाथ संप्रदाय में प्रचलित हरड़ पूजा एवं भूमि पूजन समारोह श्री अमृतनाथ आश्रम पीठाधीश्वर महंत नरहरिनाथ के सानिध्य में संपन्न हुआ। नाथ संप्रदाय में प्रचलित 32 धूणी नाथ संप्रदाय भंडारे का आयोजन 10 से 12 जून तक किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा समारोह में साध्वी चित्रलेखा कथा का वाचन करेंगी। साथ ही कलश यात्रा, अंतरराष्ट्रीय संत सम्मेलन, भजन संध्या, 108 कुंडीय लक्ष्मीनारायण यज्ञ आदि कार्यक्रम होंगे।


निमावत स्कूल में स्पिक मैके में मन मोहा

निमावत पब्लिक स्कूल फतेहपुर में स्पिक मैके की ओर से भारतीय शास्त्रीय नृत्य कत्थक का आयोजन किया गया। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना गौरी दिवाकर ने प्रस्तुतियां दी। ताल पर ताल व घुंघरुओं की पदचाप पर दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। प्राचार्य एमके पंडा द्वारा कालाकारों को सम्मानित किया गया। 

मीठे पानी की नहर पर अतिक्रमण की मार

फतेहपुर एवं रोलसाहबसर में तीन किमी हाइवे पर अतिक्रमण की वजह से अटके हुए मीठे पानी के नहरी प्रोजेक्ट को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर हो गया है। सोमवार को समीक्षा बैठक में एसई नहरी प्रोजेक्ट भरत राम मीणा की शिकायत पर कलेक्टर एसएस सोहता ने डिमांड राशि जमा करवाने के बावजूद पाइप लाइन डालने के लिए हाइवे खाली नहीं करने को लेकर एनएच के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।
 
सोहता ने कहा एनएच के अधिकारियों को तत्काल नोटिस जारी कर 15 दिन में हाइवे खाली करवाने के निर्देश दिए ताकि प्रोजेक्ट आगे बढ़ सके। फिलहाल फतेहपुर कस्बे में दो किमी व रोलसाहबसर में एक किमी पाइप लाइन का काम अटका हुआ है। इस वजह से प्रोजेक्ट को गति नहीं मिल रही है। सड़क पर दुकानदार एवं स्थानीय लोगों की ओर से पूरी तरह से अतिक्रमण किया हुआ है। जबकि मीणा का कहना है कि एक साल पहले ही एनएच के अधिकारियों को डिमांड राशि जमा करवा दी गई थी।

कलेक्टर ने जलदाय विभाग को जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर शिकायत मिली तो सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं आरयूआईडीपी एवं नगरपरिषद को निर्देश दिए की शहर में निर्माण शुरू करने से पहले जलदाय, विद्युत एवं दूरसंचार विभाग को सूचित करें।
 
 

Tuesday, March 25, 2014

शीतला मेले में चेन स्नैचरों का आतंक

कस्बे के चूणा चौक में सोमवार को शीतला माता मेले में दो महिलाओं की सोने की चेन तोड़ ली गई। एक महिला की चेन तोडऩे के बाद साड़ी में फंसने की वजह से बच गई। मेले में एक साथ तीन घटनाओं के बाद महिलाओं में खौफ का माहौल बन गया है।

चूणा चौक में सोमवार को शीतला माता के मेले में दो महिलाओं की चेन तोड ली गई,पुलिस ने मौका निरीक्षण भी किया परन्तु आरोपीयों को पकड पानें में असफल रही। दोनों ही धटनाएं सुबह नो बजे के आसपास की है। सुबह आठ बजे वार्ड संख्या गयारह की पूजा मोदी पति राजेश मोदी अपनी सास, जिठानी के साथ शीतला माता के मंदिर में गई,वहीं मंदिर परिसर में उसकी चेन स्नेच कर ली गई। उसकी जिठानी की भी चेन स्नेच की गई परन्तु साडी में उलझ जानें से बच गई ।दूसरी धटना में वार्ड संख्या १६ की संगीता चमडिया पति  मधु चमडिया की भी मेले में चेन निकाल ली। चेन में बालाजी एवं पीतरजी की मूर्तिया भी थी।




चालू परीक्षा में कालेज का परीक्षा केंद्र बदला

राजस्थांन विश्व विद्यालय ने विद्यार्थियों के साथ भद्दा मजाक करते हुए वर्तमान में जारी परीक्षा  के दरमियान ही चमड़िया कालेज का परीक्षा केंद्र निरस्त कर दिया । विश्व विद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षा के दरमियान की गयी सभी उड़नदस्ता जांचों में भारी अनियमितता पायी जाने के कारण यह कदम उठाया गया । तत्काल प्रभाव से विश्व विद्यालय ने परीक्षा केंद्र रुइया कालेज रामगढ़ में स्थानांतरित कर दिया था लेकिन विद्यार्थियों में इस निर्णय का भारी आक्रोश रहा । दबाव के चलते प्रशासन को तुरंत आदेश निरस्त करना पड़ा , लेकिन चमड़िया कालेज में चल रही धांधली के मद्देनजर स्थानीय विनायक कालेज को परीक्षा केंद्र घोषित किया गया । नए निर्णय का विद्यार्थियों ने स्वागत किया है । 


Sunday, March 23, 2014

आसमान में उड़ा खुशी का गुलाल

होली का त्योहार पूरे शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हर वर्ग के लोगों ने हंसी, मस्ती और चुहलबाजी के रंगों को जमकर उड़ाया और होली की मस्ती में दिनभर डूबे रहे। रविवार को होलिका दहन के बाद सोमवार को धुलंडी के अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर बधाइयां दी। इस दौरान जगह-जगह ढप और चंग की महफिलें सजी। होली की उमंग मंदिरों में भी देखने को मिली। इसी के साथ गणगौर का पर्व भी शुरू हो गया। 

असर दिखाने लगी गर्मी

शेखावाटी में गर्मी का असर धीरे-धीरे बढने लगा है। दिन में तेज धूप के चलते पारे में भी चार डिग्री उछाल आया। दोपहर में लोगों को पंखे चलाने पड़े। धूप में तल्ख़ तेजी महसूस की गयी , शाम बाद गर्मी से राहत मिली। वहीं फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर अधिकतम ३१.२ व न्यूनतम ११.३ डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। 

चुवास में विशाल भागवत कथा कार्यक्रम

निकटवर्ती ग्राम चुवास में जून में आयोजित  विशाल श्रीमद् भागवत कथा को लेकर ग्रामवासियों में खासा उल्लास है । कथा के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं । श्रीनाथ आश्रम चुवास में जून माह में होने वाली श्रीमद्भागवत कथा को लेकर फतेहपुर में भी भैरूंजी के मंदिर के पास कार्यालय का उद्घाटन किया गया । आश्रम के संत निश्चलनाथ ने बताया कि दो से 10 जून तक श्रीनाथ आश्रम ग्राम चुवास में होने वाली श्रीमद् भागवत कथा में साध्वी चित्रलेखा कथावाचन करेंगी। इसके अतिरिक्त संतों के प्रवचन, 32 धूणी नाथ संप्रदाय भंडारा, रात्रि जागरण व भजन संध्या जैसे कार्यक्रम होंगे।

कृषि अनुसंधान केंद्र की एक और उपलब्धि , अंजन की फसल उगाई

फतेहपुर के कृषि अनुसंधान केंद्र ने महत्वपूर्ण शोध के जरिये शेखावाटी की जलवायु के अनुकूल अंजन की फसल विकसित करने की प्रक्रिया खोजी है । उल्लेखनीय है कि अब तक भारत में अंजन  की फसल नहीं उगाई जाती है । दक्षिणी पूर्वी एशिया में पनपने वाला अंजन (हार्ड विकिया बाय नेटा) शेखावाटी की जलवायु के लिए भी अनुकूल है। यह पौधा पांच साल में तैयार हो जाता है। इससे बलियां और चारे का अच्छा मुनाफा मिल सकता है। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में रिसर्च सफल होने के बाद इस सीजन में पांच हजार पौधे बांटने की तैयारी है। पेड़ की खासियत ये है कि यह माइनस पांच डिग्री से लेकर 48 डिग्री तापमान में जिंदा रह सकता है। अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. त्रिपाठी का कहना है कि जुलाई में किसानों को इसकी पौध वितरित की जाएगी। इसके लिए सामान्य कीमत तय कर रहे हैं। किसान अनुसंधान केंद्र पर संपर्क कर पौध ले सकेंगे।

Saturday, March 15, 2014

शेखावाटी की फाल्गुनी बयार में डूबा सारा देश

फतेहपुर में कल रात गढ़ प्रांगण में बही फाल्गुनी बयार ने देश विदेश से आये सभी कला प्रेमियों को झूमने विवश  कर दिया। बांसुरी की स्वर लहरिया व चंग की थाप पर थिरकते कदम। धमाल की फाल्गुनी मस्ती के बीच सरोबार होती लोक संस्कृति। कुछ इसी प्रकार का नजारा था फागोत्सव कार्यक्रम का। रामसीसरिया समूह द्वारा प्रति वर्ष आयोजित किये जाने वाले प्रख्यात कार्यक्रम फागोत्सव ने इस बार भी खूब रंग जमाया और  देर रात तक समां बांधे रखा । राजस्थानी लोक कला की अनुपम प्रस्तुतियों ने जहां भूली बिसरी राजस्थानी संस्कृति को पुनः सप्राण कर दिया वहीं मैदान में उमड़ पडी भारी भीड़ को वाहवाही बरसाने पर मजबूर कर दिया । शेखावाटी का गींदड़ और धमाल अपने आप में अलग महत्व रखते हैं, यहाँ के जो बाशिंदे दूर दराज रोजी रोटी की तलाश में बिखर गए हैं, वे भी फाल्गुन की मस्ती के मजे लूटने एक ना एक बार यहाँ जरुर आते हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने की , दूर दराज से भी अनेकों लोग कार्यक्रम  लुत्फ़ उठाने मैदान पर आये थे । कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों के अलावा स्थानीय कला मंडलों द्वारा भी मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी । 


Thursday, March 6, 2014

आबादी इलाके से शराब ठेके हटवाने की मांग

छतरियां बस स्टैंड के दुकानदारों और अन्य लोगों ने प्रशासन से शराब की दुकानें हटाने की मांग की है। एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में व्यापारियों एवं रहवासियों ने बताया है कि बस स्टैंड के पास बालिका सीसै स्कूल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय के अतिरिक्त ब्रदीनारायण मंदिर, शनि मंदिर, भूतनाथ मंदिर, व अमर अस्पताल आदि क्षेत्र मात्र दो सौ मीटर की परिधि में आते हैं। साथ ही रोडवेज बस स्टैंड, निजी बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड आदि भी हैं। यहां आबकारी विभाग द्वारा दी गई तीन शराब दुकानें हैं। इससे अधिकांश समय यहां असामाजिक तत्वों का जमाव लगा रहता है। ज्ञापन की प्रति कलेक्टर, एसपी व आबकारी विभाग को भी भेजी गई है। 

हरसावा में 108 सेवा प्रारम्भ

हरसावा में आपातकालीन सेवा 108 का लोकार्पण सोमवार को विधायक नंदकिशोर महरिया ने किया।  लोकापर्ण समारोह की अध्यक्षता ब्लॉक सीएमओ डॉ. निर्मल सिंह ने की,मुख्य अतिथि विधायक नंदकिशोर महरिया थे। विधायक ने कहा कि हरसावा में आपातकालीन सेवा 108 से एनएच 11 पर दुर्घटनाओं के घायलों को त्वरित सहायता मिलेगी। विधायक ने हरसावा से गारिन्डा तक सड़क बनानें और पीचएसी में पूरा स्टाफ लगाने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय है कि राजमार्ग 11 पर हरसावा सर्वाधिक दुर्घटना संवेदनशील इलाकों है । एम्बुलेंस प्रारम्भ होने से दुर्घटना की स्थिति में घायलों को त्वरित मदद मिलेगी । 

बुधगिरी जी मढ़ी पर लक्खी मेला

महाशिवरात्रि पर बुधगिरिजी की मढ़ी पर लक्खी मेला गुरुवार को भरा। बाबा बुधगिरिजी की समाधि के दर्शन करने के लिए सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा जो देर रात तक जारी रहा। लोगों ने महंत दिनेशगिरि से आशीर्वाद लिया। मढ़ी पर मेले की सी स्थिति बनी रही। कस्बे की ढप मंडलियों ने दोपहर बाद मढ़ी पर लोक कलाओं का प्रदर्शन किया। ढप व बांसुरी आदि की धुन पर लोक गीतों के मधुर स्वर बिखेरे। श्रीनाथ आश्रम चुवास में महंत निश्चलनाथ के सानिध्य में लोगों ने शिव पूजा की। सार्वजनिक शिवालय बीबीपुर बड़ा सहित सभी शिवालयों ने भक्तों ने भोले को रिझाया और पूजा अर्चना की।

Friday, February 21, 2014

कृषि विज्ञान केंद्र की बड़ी उपलब्धि , किसानो को तोहफा

फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिकों ने तीन साल की रिसर्च के बाद बारानी खेती में देरी से सिंचाई करने पर भी अब बाजरा में दीमक कीट, सफेद लट, ग्वार में झुलसा रोग व मूंग में यलोमौजिक वायरस का तोड़ ढूंढ लिया है । वैज्ञानिकों का दावा है कि जरूरत के अनुसार रिसर्च में शामिल कीटनाशकों का उपयोग करने पर फसल पूरी तरह से ठीक रह सकती है। रिसर्च को सफल मानते हुए इस विधि को कृषि विभाग को अपनाने के लिए सिफारिश कर दी है। वरिष्ठ कीट वैज्ञानिक डा. चोखा राम का कहना है कि उम्मीद है इसी साल कृषि विभाग इसे लागू कर देगा।कृषि वैज्ञानिकों  के अनुसार दीमक, यलो मौजिक व झुलसा रोग इन फसलों की सबसे बड़ी बीमारी है। इसकी वजह से हर साल 25 से 30 फीसदी फसलें नष्ट हो जाती है।


Monday, February 17, 2014

दो जांटी बालाजी मंदिर में चोरी

शेखावाटी के प्रख्यात दो जांटी बालाजी मंदिर के ताले तोड़कर चोरों ने २५ छत्र व नकदी चुरा लिए। 30 से 35 साल की उम्र के तीन नकाबपोश संदिग्धों के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। घटना के वक्त दोनों चौकीदार सो रहे थे। चोरी की वारदात शनिवार रात सवा बजे बाद होना बताई जा रही है। मंदिर के प्रबंधक ने बताया कि अमूमन रात नौ बजे मंदिर का दरवाजा बंद कर दिया जाता है। रखवाली के लिए दो चौकीदार लगा रखे हैं। शनिवार को एक चौकीदार की तबीयत खराब थी। इसीलिए वह अंदर जाकर कमरे में सो गया। दूसरा गेट के पास बनी गुमटी में था। सुबह चार बजे मंदिर की साफ-सफाई के लिए ताले खोले जाते हैं। चौकीदार ने संभाला तो ताले टूटे हुए मिले। इस पर पुलिस बुलाई गई। जांच में सामने आया है कि करीब 25 चांदी के छत्र, हनुमानजी का मुकुट, गदा और दान पात्र में रखी नकदी चोरी हुई है। हालांकि मंदिर के मुख्य प्रबंधक पीडी शर्मा आस्ट्रेलिया में हैं। इस वजह से चोरी हुए सामान की पूरी सूची सामने नहीं आई है। सीसीटीवी कैमरा से तीन युवकों के फुटेज आधी रात बाद के मिले हैं। उन्होंने नकाब पहन रखा था। इसके अलावा एमओबी व एफएसएल ने कई जगह से फुट प्रिंट लिए हैं। चोर देर रात पीछे के रास्ते से आए। अंदर सभा भवन का ताला तोडऩे के बाद एक दरवाजे का ताला नहीं टूटा तो दूसरे का लोहे की नुकीली वस्तु से अलग कर दिया। पुलिस को शक है कि वारदात रैकी के बाद अंजाम दी है। क्योंकि नकाब पहनकर आने का मतलब है कि उन्हें सीसीटीवी की जानकारी थी। एसपी का कहना है कि शीघ्र ही खुलासा कर दिया जाएगा।

पारा फिर माइनस में

जम्मू में बर्फबारी के बाद चली उत्तरी हवा से शेखावाटी में एक बार फिर पारा जमाव बिंदू के नीचे लुढ़क गया। फतेहपुर में पारा 11 डिग्री लुढ़क कर माइनस 0.3 डिग्री पहुंच गया। रविवार को छह साल बाद फरवरी महीने में शेखावाटी में पारा जमाव बिंदु से नीचे रिकार्ड किया गया है। इससे पहले नौ फरवरी 2008 को न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री रिकार्ड किया गया था।मौसम विभाग के अनुसार पिछले दिनों जम्मू में बर्फबारी के बाद हवा का रुख बदलने लगा। रविवार को हवा का रुख उत्तरी दिशा से होने के साथ रफ्तार भी बढ़ गई। इससे सर्दी अचानक तेज हो गई। गर्म कपड़े छोड़ चुके लोग एक बार फिर कोट और स्वेटर से लदे नजर आए। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर अधिकतम तापमान 20.2 व न्यूनतम तापमान माइनस 0.3 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि देश के उत्तरी हिस्सों में बर्फबारी का असर कम होने के बाद अगले एक-दो दिन में सर्दी कम होने की संभावना है।

सीवरेज में लापरवाही पर ज्ञापन

कस्बे में चल रही सीवरेज योजना में लापरवाही के खिलाफ भाजपा किसान मोर्चा ने गुरुवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। मोर्चा ने बताया कि कस्बे में चल रही सीवरेज परियोजना में ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, रास्ते अवरुद्ध हो रहे हैं, निर्माण कार्य को कई स्थानों पर अकारण बंद कर रखा है। इससे आवागमन में परेशानी होती है। निर्माण कार्यों के दौरान तोड़ी गई सड़कों को दोबारा नहीं बनाया जा रहा है। मोर्चे के सदस्यों ने चेतावनी दी कि यदि 20 दिन में समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। 

चमड़िया कालेज में घूमर 2014

चमडिय़ा कॉलेज छात्रसंघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम घूमर 2014 का बुधवार को समापन हुआ। छात्रसंघ अध्यक्ष ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता राजकुमार झाझडिय़ा ने की। मुख्य अतिथि विधायक नंदकिशोर महरिया थे । समारोह में खेल एवं शिक्षा में विशिष्ट स्थान रखने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह में जयपुर के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कस्बे में सरकारी कॉलेज की मांग के लिए दिए गए ज्ञापन पर विधायक महरिया ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री से भी बात की है। 

सूर्य सप्तमी पर पूजा

शाकद्विपीय भोजक ब्राह्मण समाज द्वारा गुरुवार को सूर्य सप्तमी मनाकर सूर्य भगवान की पूजा की गई। इस अवसर पर महिलाओं द्वारा भोजक चौक से कलश यात्रा निकाली गई जो मुख्य बजार, लक्ष्मीनाथ मंदिर होते हुए शाकद्विपीय भोजक ब्राह्मण भवन पहुंची, जहां हवन कर भगवान सूर्य को आहुति दी गई। शाम को भोजक चौक में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित कर सुंदर कांड पाठ किए गए। समाज के अनेक लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

आक्रोशित ग्रामीणो ने विद्यालय को जड़ा ताला

राजकीय माध्यमिक विद्यालय कारंगा बड़ा में व्याप्त अव्यवस्थाओं के विरोध में विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों ने मंगलवार को स्कूल को ताला लगा दिया। तहसीलदार, बीईईओ आदि की करीब दस घंटे की समझाइश पर ग्रामीण स्कूल का ताला खोलने को राजी हुए। तहसीलदार ने दो शिक्षकों को एपीओ और एक शिक्षक को डेपुटेशन पर भेज दिया। ग्रामीणो ने बताया  कि रामावि कारंगा बड़ा में कई दिनों से शैक्षणिक माहौल बिगड़ा हुआ है। शिक्षक अध्ययन की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे परेशान होकर अभिभावकों एवं छात्रों ने मंगलवार को स्कूल को ताला लगा दिया। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार , बीईईओ आदि मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से ताला खोलने के लिए समझाइश की, लेकिन ग्रामीण टस से मस नहीं हुए। बाद में तहसीलदार एवं बीईईओ ने जिला शिक्षा अधिकारी से बातचीत की और उनके निर्देश पर एक शिक्षक को डेपुटेशन पर भेज दिया तथा एवं दो शिक्षको को फतेहपुर के लिए रिलीव कर दिया। शाम छह बजे ग्रामीणों एवं प्रशासन में समझौता होने और तीन शिक्षकों को विद्यालय से हटाने के बाद ग्रामीणों ने स्कूल का ताला खोला।  

ताजसर में शैक्षिक मेला

राजकीय कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में शुक्रवार को किशोरी मेला संपन्न हुआ। प्रधानाचार्य ने बताया कि मेले का उद्घाटन विधायक नंदकिशोर महरिया ने किया। मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी थे। मेले में हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक आदि विषयों की स्टाल लगाई गई। इसमें विषयवार मॉडल लगाए गए गए, जिससे खेल-खेल में बच्चों को शिक्षा मिल सके। 

Wednesday, February 5, 2014

शिक्षा मंत्री का अभिनन्दन



शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ का उनके पैतृक नगर फतेहपुर के नागरिकों ने आज भाव भीना अभिनन्दन किया । श्री सराफ ने  नटवर बिंदल के साथ बिंदल कुलदेवी तथा लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में धोक लगाई । श्री अग्रसेन भवन में फतेहपुर नागरिक परिषद् ने उनका अभिनन्दन समारोह आयोजित किया । श्री सराफ ने कहा फतेहपुर मेरा पैतृक गाँव है और यहाँ के निवासी मेरे लिए परिवार के सदस्य की भांति है ।
उन्होंने यहाँ सरकारी कालेज एवं बालिका सीनियर स्कूल खुलवाने का आश्वासन भी दिया और यह भी कहा कि क्षेत्र की हर आवश्यकता को पूरा किया जाएगा । उन्होंने कहा कि फतेहपुर की जनता के एक नहीं दो विधायक हैं , एक वो जिसे फतेहपुर वासियों ने चुन  कर भेजा है और एक कालीचरण सराफ । समारोह की अध्यक्षता पूर्व विधायक बनवारीलाल भिंडा ने की ।
नागरिक परिषद् ने  उन्हें साफा पहनाया तथा शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेंट किया , एक अभिनन्दन पत्र भी भेंट किया । समारोह को पालिकाध्यक्ष मधुसूदन भिंडा ने भी सम्बोधित किया । समारोह में व्यापार मंडल सचिव सुनील बूबना , अग्रवाल समाज अध्यक्ष भगवती प्रसाद सराफ, पूर्र्व नगर पालिका उपाध्यक्ष रक्षपाल पारीक , पूर्व पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश सैनी, भूतपूर्व पार्षद प्रमोद जोशी , बाबूलाल झालानी , रमाकांत गोयनका
सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन अंकित बूबना ने किया ।

Tuesday, January 28, 2014

सीकर में गोवंश भरा ट्रक पकड़ा

जोधपुर से ट्रक में भरकर अलवर के टपूकड़ा लेकर जा रहे गोवंश से भरे ट्रक को परिवहन विभाग के उड़न दस्ते ने सांवली रोड बाइपास के पास पकड़ लिया। बाद में सूचना पर गोसेवा व पशु क्रूरता निवारण समिति के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को जोधपुर से ट्रक में गायें भरकर तीन युवक अलवर लेकर जा रहे थे। ट्रक में करीब 27 गायें भरी हुई थी। सांवली बाइपास के पास परिवहन निरीक्षक ने ट्रक की जांच की तो उसमें गायें ठूंस-ठूंस कर भरी हुई मिली। इस पर परिवहन निरीक्षक ने पुलिस व गोसेवा समिति के पदाधिकारियों को सूचना दी। बाद में सूचना पर गोसेवा समिति के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। पदाधिकारियों ने मौके पर ट्रक में भरी गायों को मुक्त करवाया। इस दौरान पुलिस के नहीं पहुंचने पर पदाधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गायों को गोशाला में छुड़वाया है। मामले में पुलिस ने हरियाणा के फिरोजपुर निवासी अलवर के टपूकड़ा निवासी युवकों को गिरफ्तार कर लिया।  

स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण

उपनिदेशक ((एड्स)) ने रविवार को धानुका राजकीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तथा सफाई आदि निर्देश दिए। उपनिदेशक एवं सीकर जिला प्रभारी डॉ. राजा चावला ने धानुका अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तथा टॉयलेट की सफाई, टूटी टाइलों को ठीक करवाने के निर्देश दिए। उपनिदेशक ने उपस्वास्थ्य केंद्र बलोद बड़ी एवं पीएचसी तिहावली का भी निरीक्षण किया तथा दोनों ही जगह सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली। ब्लॉक सीएमओ द्वारा ब्लॉक में की गई उपस्वास्थ्य केंद्रों की जांच में दो केंद्र बंद मिले। ब्लॉक सीएमओ डॉ. निर्मलसिंह ने बताया कि शनिवार को की गई आकस्मिक जांच में उदनसर और अलफसर केंद्र बंद पाए गए। सीएचसी बेसवा में सफाई व्यवस्था असंतोषजनक थी । 

Friday, January 17, 2014

अर्पित अखिल भारतीय वरीयता सूची में

कल घोषित हुए सी ए फाइनल परीक्षा  के परिणाम नगरवासियों के लिए खुशियों की बयार लेकर आये । फतेहपुर के नौनिहाल अर्पित रामसीसरिया ने प्रथम प्रयास में सी ए बनने में सफलता प्राप्त करने के साथ साथ अखिल भारतीय वरीयता सूची में 18 वां स्थान प्राप्त कर सारे कस्बे को गौरवान्वित कर दिया । कस्बे के किराना व्यवसायी दिनेश रामसीसरिया के सुपुत्र अर्पित मुम्बई में अध्ययनरत हैं । इस अपार सफलता पर अग्रवाल समाज व व्यापार मंडल ने बधाइयां प्रेषित करते हुए अर्पित के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रदान की है । 

लायंस क्लब ने बांटे कम्बल स्वेटर

लायंस क्लब के कार्यकर्ताओं ने निर्धन जरूरतमंदों को कम्बल स्वेटर वितरित करने का अभियान चलाया । क्लब सदस्यों ने गाँव गाँव जाकर लोगों को कम्बल व स्वेटर वितरित किये । स्थानीय स्कूलों में भी जाकर गरीब विद्यार्थियों को स्वेटर बांटे वहीं सड़क फुटपाथों पर जा जाकर निराश्रितों को भी कम्बल ओढ़ाई ।

नभ में इठलाई खुशियां

मकर सक्रांति के पर्व पर लोगों की रंग बिरंगी खुशियां पूरे दिन नभ में इठलाती नजर आयी । नगरवासियों ने पतंग महोत्सव का जम कर लुत्फ़ उठाया । मौसम के साथ देने की वजह से सांझ ढले तक छतों पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा और वो मारा वो काटा की आवाजें गली गली में  सुनायी देती रही । मंदिरों में दान पुण्य करने वालों की भीड़ रही , जगह जगह पर लोगों ने पकोड़ी जलेबी बांटे । हलवाइयों की दुकानों पर मौसमी पकवान घेवर फीणी की खरीददारी करने वालों की भीड़ जमा रही । 

चिकित्सा मंत्री को दिया ज्ञापन

धानुका अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को ठीक करने के लिए चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यकर्ताओं द्वारा दो जांटी बालाजी मंदिर के पास राठौड़ का स्वागत किया गया। राठौड़ ने दो जांटी मंदिर में बालाजी की पूजा की। चिकित्सा मंत्री राठौड़ को राजकीय धानुका अस्पताल में आर्थोपेडिक, एनेस्थेसिया, ईएनटी डॉक्टरों की नियुक्ति सहित अन्य व्यवस्थाएं सुधारनें के लिए ज्ञापन दिया गया । 

अज्ञात व्यक्ति ने मृत भ्रूण फेंका

एनएच 11 स्थित पेट्रोल पंप के पीछे गुरुवार को मृत भ्रूण मिला। शहर कोतवाल ने बताया कि सुबह पेट्रोल पंप के पीछे मृत भ्रूण पड़ा होने की सूचना मिली। जानवरों ने उसे क्षत-विक्षत कर दिया। ऐसे में करीब चार-पांच माह के भ्रूण का लिंग निर्धारण नहीं किया जा सका। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी  है | 

Friday, January 3, 2014

कश्मीर नहीं, फतेहपुर है ये

आजकल खेतों में फसलों  पत्तियों पर जमी बर्फ को देख यह अहसास होता है कि हम कहीं कश्मीर की वादियों में विचरण कर रहे हैं लेकिन वास्तव में यह फतेहपुर है । गत सालों  के सभी रिकार्डों को ध्वस्त करते हुए तापमान ने माइनस 5.2 का स्तर छू लिया है । कड़कड़ाती ठण्ड जहां लोगो के दांत बजवा रही है वहीं मवेशियों की भी जान सांसत में ले आयी है । नगरपालिका रैन बसेरो में लोगो को सोने के आसरे के साथ कम्बल भी दे रही है , शाम का धुंधलका गहराते ही हर कोने पर अलाव तापते लोग नजर आ जाते हैं । चने  गेहूं की फसल के लिए किसान इस ठण्ड को अच्छी बता रहे हैं । बहरहाल देखना यह है कि इस ठण्ड से  राहत कब मिलती है ।