Tuesday, January 28, 2014

सीकर में गोवंश भरा ट्रक पकड़ा

जोधपुर से ट्रक में भरकर अलवर के टपूकड़ा लेकर जा रहे गोवंश से भरे ट्रक को परिवहन विभाग के उड़न दस्ते ने सांवली रोड बाइपास के पास पकड़ लिया। बाद में सूचना पर गोसेवा व पशु क्रूरता निवारण समिति के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार को जोधपुर से ट्रक में गायें भरकर तीन युवक अलवर लेकर जा रहे थे। ट्रक में करीब 27 गायें भरी हुई थी। सांवली बाइपास के पास परिवहन निरीक्षक ने ट्रक की जांच की तो उसमें गायें ठूंस-ठूंस कर भरी हुई मिली। इस पर परिवहन निरीक्षक ने पुलिस व गोसेवा समिति के पदाधिकारियों को सूचना दी। बाद में सूचना पर गोसेवा समिति के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। पदाधिकारियों ने मौके पर ट्रक में भरी गायों को मुक्त करवाया। इस दौरान पुलिस के नहीं पहुंचने पर पदाधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गायों को गोशाला में छुड़वाया है। मामले में पुलिस ने हरियाणा के फिरोजपुर निवासी अलवर के टपूकड़ा निवासी युवकों को गिरफ्तार कर लिया।  

स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण

उपनिदेशक ((एड्स)) ने रविवार को धानुका राजकीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तथा सफाई आदि निर्देश दिए। उपनिदेशक एवं सीकर जिला प्रभारी डॉ. राजा चावला ने धानुका अस्पताल का औचक निरीक्षण किया तथा टॉयलेट की सफाई, टूटी टाइलों को ठीक करवाने के निर्देश दिए। उपनिदेशक ने उपस्वास्थ्य केंद्र बलोद बड़ी एवं पीएचसी तिहावली का भी निरीक्षण किया तथा दोनों ही जगह सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिली। ब्लॉक सीएमओ द्वारा ब्लॉक में की गई उपस्वास्थ्य केंद्रों की जांच में दो केंद्र बंद मिले। ब्लॉक सीएमओ डॉ. निर्मलसिंह ने बताया कि शनिवार को की गई आकस्मिक जांच में उदनसर और अलफसर केंद्र बंद पाए गए। सीएचसी बेसवा में सफाई व्यवस्था असंतोषजनक थी । 

Friday, January 17, 2014

अर्पित अखिल भारतीय वरीयता सूची में

कल घोषित हुए सी ए फाइनल परीक्षा  के परिणाम नगरवासियों के लिए खुशियों की बयार लेकर आये । फतेहपुर के नौनिहाल अर्पित रामसीसरिया ने प्रथम प्रयास में सी ए बनने में सफलता प्राप्त करने के साथ साथ अखिल भारतीय वरीयता सूची में 18 वां स्थान प्राप्त कर सारे कस्बे को गौरवान्वित कर दिया । कस्बे के किराना व्यवसायी दिनेश रामसीसरिया के सुपुत्र अर्पित मुम्बई में अध्ययनरत हैं । इस अपार सफलता पर अग्रवाल समाज व व्यापार मंडल ने बधाइयां प्रेषित करते हुए अर्पित के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रदान की है । 

लायंस क्लब ने बांटे कम्बल स्वेटर

लायंस क्लब के कार्यकर्ताओं ने निर्धन जरूरतमंदों को कम्बल स्वेटर वितरित करने का अभियान चलाया । क्लब सदस्यों ने गाँव गाँव जाकर लोगों को कम्बल व स्वेटर वितरित किये । स्थानीय स्कूलों में भी जाकर गरीब विद्यार्थियों को स्वेटर बांटे वहीं सड़क फुटपाथों पर जा जाकर निराश्रितों को भी कम्बल ओढ़ाई ।

नभ में इठलाई खुशियां

मकर सक्रांति के पर्व पर लोगों की रंग बिरंगी खुशियां पूरे दिन नभ में इठलाती नजर आयी । नगरवासियों ने पतंग महोत्सव का जम कर लुत्फ़ उठाया । मौसम के साथ देने की वजह से सांझ ढले तक छतों पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा और वो मारा वो काटा की आवाजें गली गली में  सुनायी देती रही । मंदिरों में दान पुण्य करने वालों की भीड़ रही , जगह जगह पर लोगों ने पकोड़ी जलेबी बांटे । हलवाइयों की दुकानों पर मौसमी पकवान घेवर फीणी की खरीददारी करने वालों की भीड़ जमा रही । 

चिकित्सा मंत्री को दिया ज्ञापन

धानुका अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को ठीक करने के लिए चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ को ज्ञापन सौंपा गया। कार्यकर्ताओं द्वारा दो जांटी बालाजी मंदिर के पास राठौड़ का स्वागत किया गया। राठौड़ ने दो जांटी मंदिर में बालाजी की पूजा की। चिकित्सा मंत्री राठौड़ को राजकीय धानुका अस्पताल में आर्थोपेडिक, एनेस्थेसिया, ईएनटी डॉक्टरों की नियुक्ति सहित अन्य व्यवस्थाएं सुधारनें के लिए ज्ञापन दिया गया । 

अज्ञात व्यक्ति ने मृत भ्रूण फेंका

एनएच 11 स्थित पेट्रोल पंप के पीछे गुरुवार को मृत भ्रूण मिला। शहर कोतवाल ने बताया कि सुबह पेट्रोल पंप के पीछे मृत भ्रूण पड़ा होने की सूचना मिली। जानवरों ने उसे क्षत-विक्षत कर दिया। ऐसे में करीब चार-पांच माह के भ्रूण का लिंग निर्धारण नहीं किया जा सका। पुलिस ने पोस्टमार्टम कर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी  है | 

Friday, January 3, 2014

कश्मीर नहीं, फतेहपुर है ये

आजकल खेतों में फसलों  पत्तियों पर जमी बर्फ को देख यह अहसास होता है कि हम कहीं कश्मीर की वादियों में विचरण कर रहे हैं लेकिन वास्तव में यह फतेहपुर है । गत सालों  के सभी रिकार्डों को ध्वस्त करते हुए तापमान ने माइनस 5.2 का स्तर छू लिया है । कड़कड़ाती ठण्ड जहां लोगो के दांत बजवा रही है वहीं मवेशियों की भी जान सांसत में ले आयी है । नगरपालिका रैन बसेरो में लोगो को सोने के आसरे के साथ कम्बल भी दे रही है , शाम का धुंधलका गहराते ही हर कोने पर अलाव तापते लोग नजर आ जाते हैं । चने  गेहूं की फसल के लिए किसान इस ठण्ड को अच्छी बता रहे हैं । बहरहाल देखना यह है कि इस ठण्ड से  राहत कब मिलती है ।