Friday, January 3, 2014

कश्मीर नहीं, फतेहपुर है ये

आजकल खेतों में फसलों  पत्तियों पर जमी बर्फ को देख यह अहसास होता है कि हम कहीं कश्मीर की वादियों में विचरण कर रहे हैं लेकिन वास्तव में यह फतेहपुर है । गत सालों  के सभी रिकार्डों को ध्वस्त करते हुए तापमान ने माइनस 5.2 का स्तर छू लिया है । कड़कड़ाती ठण्ड जहां लोगो के दांत बजवा रही है वहीं मवेशियों की भी जान सांसत में ले आयी है । नगरपालिका रैन बसेरो में लोगो को सोने के आसरे के साथ कम्बल भी दे रही है , शाम का धुंधलका गहराते ही हर कोने पर अलाव तापते लोग नजर आ जाते हैं । चने  गेहूं की फसल के लिए किसान इस ठण्ड को अच्छी बता रहे हैं । बहरहाल देखना यह है कि इस ठण्ड से  राहत कब मिलती है ।

 

No comments:

Post a Comment