Saturday, August 30, 2014

गौ आवास लोकार्पण

 स्थानीय पिंजरापोल सोसायटी के मंडावा रोड स्थित प्रांगण में नव निर्मित गौ आवास का लोकार्पण किया गया । अपरान्ह आयोजित सुन्दर काण्ड में अनेक श्रद्धालुओं ने स्वरमयी सुन्दरकाण्ड का रसास्वादन किया । फतेहपुर प्रगति संघ , मुंबई के नंदकिशोर पोद्दार , सज्जन जैन ने गायों की सुरक्षा को विकासशील भारत की प्रथम प्राथमिकता बताया ।  उद्योगपति चंद्रकांत सिंघानिया ने संस्था के गौ सेवा प्रकल्पों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए दानदाताओं से इस प्रकार के प्रकल्प जारी रखने का आह्वान किया । मुंबई व कोलकाता से आये कई उद्योगपतियों ने समारोह में शिरकत की । भूतपूर्व विधायक बनवारीलाल भिंडा , नगरपालिका अध्यक्ष मधुसूदन भिण्डा , देवकीनन्दन ढाढनिया , रमाकांत गोयनका , चंद्रप्रकाश रामसीसरिया इत्यादि समारोह  थे ।  समारोह का संचालन अंकित बूबना ने किया ।

सती मंदिरों में रौनक

गोयनका मंदिर में शनिवार को मां बीरा बरजी के जीवन चरित्र पर आधारित नृत्य नाटिका हुई। रामस्वरूप गोयनका ने बताया कि गोयनका मंदिर में चल रहे चार दिवसीय भादो महोत्सव में श्रीरूप शाहा गुप्र कोलकाता के कलाकारों ने शिवकुमार जालान एवं रवि शर्मा के निर्देशन में नाटिका का मंचन किया। महोत्सव में अनेक अप्रवासी लोग भाग ले रहे हैं। श्री बिंदल कुलदेवी मंदिर में शनिवार को कोलकोता के कलाकारों द्वारा मातेश्वरी का शृंगार किया गया और छप्पन भोग लगाया गया। अनेक अप्रवासी सराफ गौत्रीय अग्रवाल कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। चौधरी मंदिर, पाराशार शक्ति मंदिर, राणी शक्ति मंदिर सहित अन्य कुलदेवी के मंदिरों में कार्यक्रम हो रहे हैं।

फोर लेन का विरोध

कस्बेसे गुजरने वाली एनएच 11 को फोरलेन बनाने के विरोध में दुकानदारों ने बुधवार को दुकानें बंद रखी प्रदर्शन कर एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। हाईवे संघर्ष समिति के एडवोकेट मामराज जाखड़ एवं शकील खोखर ने बताया कि कस्बे के भीतर से गुजरने वाली एनएच 11 के विस्तारीकरण से यहां के लोगों पर भारी मुसीबत जाएगी।
कोतवाली तिराहे से अनोखी हट होटल तक लोगों ने हाईवे नियमों के अनुसार 75 फीट छोड़कर रजिस्ट्रीशुदा भूखंडों पर अपना व्यवसाय कर रहे हैं। विस्तारीकरण से सड़क के दोनों तरफ नियमानुसार बने आवासीय मकान एवं दुकानें टूटेगी। इससे लोगों को परेशानी होगी। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की आशंका रहेगी। इसके विरोध में दुकानें बंद रखी और सरदारपुरा स्टैंड से एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली एवं एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।अनेक जनप्रतनिधियों ने एसडीएम से मुलाकात कर एनएच 11 बाईपास निकालने और विस्तारीकरण पर रोक लगाने की मांग की, ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े

कपड़ा व्यापारियों ने रखा बंद

वैटके विरोध में कपड़ा व्यापारियों ने बुधवार को प्रतिष्ठान बंद रखे। जिले में तीन हजार प्रतिष्ठान बंद रहने से 15 करोड़ रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ। व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में सुनील चौधरी, योगेंद्र रामसिसरिया,अकरम छीपा,दीनदयाल पौद्दार,शिवकुमार लोहिया, रमन पुरोहित, सुरेश आदि शामिल हुए।

झूलों में झुलाया ठाकुर जी को

कस्बेमें पूर्णिमा को झूलोत्सव के अंतिम दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। विभिन्न मंदिरों में भगवान को झूलों में विराजित कर झुलाया गया तथा भव्य सजावट की गई, जिसे देखने के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े नगर के आराध्य देव मंदिर श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर की भव्य सजावट की गई। अमरनाथ गुफा सहित एक दर्जन से अधिक झांकियां सजाई गई। जानकीवल्लभ मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, आशाराम मंदिर, गोविंददेव मंदिर, चमडि़या कोठी सहित सभी मंदिरों को सजाया गया। मंदिरों में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

उर्स की धूम

ऐतिहासिक ख्वाजा नजमुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चल रहा उर्स पूरे परवान पर है। बुधवार को नमाज ईशा के बाद मुतवल्ली एवं सज्जादानशीन पीर गुलाम नसीर की सदारत में आल राजस्थान नातिया मनकबली आयोजन किया गया इसमें गुलाम हुसैन जयपुर ,मकसूद निजामी मेरठ,बिस्मिल्लाह बारसी जयपुर आदि शायरों के अलावा स्थानीय शायरों ने ख्वाजा की खिदमत में कलाम पेश किए। गुरुवार जमील शकली वारसी यूपी,सरफराज यूपी,शमीम नईम अजमेरी आदि नामचीन शायर अपने कलाम पेश करेंगे। उर्स में हजारों की तादाद में जायरीन दरवाजे नजम में अपनी अकीदत का नजराना पेश कर रहे है। दरगाह परिसर में मेले का सा माहौल है,मौत का कुआं,बड़े झूलें का आनंद ले रहे है।

शिक्षण संस्थाओं में राखी प्रतियोगिता

विभिन्नशिक्षण संस्थाओं में राखी बनाओ प्रतियोगिता हुई। विनायक गर्ल्स कॉलेज में सचिव महेश शर्मा और प्राचार्य रेखा जोशी के सानिध्य में छात्राओं ने राखी बनाई। गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में निदेशक डॉ. विजय ढाका के सानिध्य में राखी बनाओ प्रतियोगिता हुई। जेएसबी स्कूल में सबजूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। रायल इंग्लिश एकेडमी में प्राचार्य संतोष सोनी एवं मुख्य अतिथि दाउद पिनारा के सानिध्य में राखी बनाओ प्रतियोगिता हुई। सभी विद्यार्थियों ने मनमोहक  राखियां बना अतिथियों का मन मोह लिया 

अहिंसा प्रशिक्षण केंद्र का स्थापना दिवस मनाया

अहिंसा प्रशिक्षण केंद्र का स्थापना दिवस समारोह मंगलवार को मनाया गया। अहिंसा प्रशिक्षक सतीश शांडिल्य ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता वैद्य रामवतार शर्मा ने की। मुख्य अतिथि बीईईओ जगदीश प्रसाद शर्मा थे।  मुख्य वक्ता दुबई प्रवासी दाऊद पिनारा ने कहा कि अहिंसा का महत्व सदैव रहेगा। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को अहिंसा शांति पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

बीड का बालाजी में सुन्दरकाण्ड

श्री प्राचीन बीड़ के बालाजी मंदिर में शनिवार रात्रि में सुंदरकांड पाठ हुए। बीड़ के बालाजी सेवा समिति जगदीशनाथ औघड़ सेवा समिति द्वारा आयोजित सुंदरकांड पाठ में महावीर सेवा समिति पिलानी के कलाकारों ने संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति दी। इस मौके पर कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

तिवाड़ी गोली काण्ड का शूटर गिरफ्तार

कस्बेके ट्रांसपोर्ट कारोबारी अमित तिवाड़ी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। इसी ने तिवाड़ी पर दो गोलियां चलाई थी। पुलिस ने उसे सांचौर से गिरफ्तार किया है। वह वहां पांड्या के गुर्गों के पास रुका हुआ था।

डीएसपी भंवरलाल सिसोदिया ने बताया कि इस मामले में अठवास गांव के अनिल उर्फ फौजी पुत्र नंदलाल बलाई को गिरफ्तार किया गया है। घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। उसने पूछताछ में अमित तिवाड़ी पर दो गोलियां चलाने की बात कबूली है। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी पांड्या का साथी है और इसके खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। एक बार एसओजी भी उसको अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि 28 जून को कस्बे के चूणा चौक में तिवाड़ी ट्रांसपोर्ट पर अमित तिवाड़ी को गोली मारी गई थी।