Tuesday, September 30, 2014

फतेहपुर में कृषि कालेज का मसौदा तैयार

एक साल के इंतजार के बाद अब सरकार ने फतेहपुर कृषि कॉलेज का भी अलग भवन बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। सरकार की आेर से कॉलेज के भवन के लिए अलग-अलग दो फेज में एक करोड़ 90 लाख रुपए का बजट मंजूर किया गया है।कॉलेज को पिछले साल 50 लाख रुपए बजट जारी हुआ था। अभी सरकार की ओर से एक करोड़ 40 लाख रुपए बजट की मंजूरी दी गई है। फिलहाल कॉलेज फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के भवन में ही संचालित है। नया भवन बनने से कॉलेज को काफी फायदा होगा। 

संभागीय आयुक्त का निरीक्षण

संभागीयआयुक्त मंजीत सिंह ने शुक्रवार को कृषि अनुसंधान केन्द्र, एसडीएम एवं पंचायत समिति कार्यालय और सदर थाने का निरीक्षण किया। उनके साथ कलेक्टर एसएस सोहता सहित अन्य अधिकारी थे। संभागीय आयुक्त ने पहले कृषि अनुसंधान केन्द्र और कृषि कॉलेज का निरीक्षण किया। विद्यार्थियों ने उन्हें खाने एवं अन्य समस्याओं की जानकारी दी। उन्होंने तहसील कार्यालय में भूअभिलेख विभाग का भी निरीक्षण किया। सदर थाने में कम नफरी पर उन्होंने सदर इंचार्ज से रिक्त पदों के बारे में जानकारी ली। धानुका राजकीय अस्पताल में निशुल्क मुख्यमंत्री जांच योजना में संविदा पर कार्यरत लेब तकनीशियनों ने एक साल से वेतन नहीं मिलने का ज्ञापन देकर वेतन दिलाने की मांग की।

अग्रसेन जयन्ती मनाई

अग्रवाल समाज द्वारा सुबह  अग्रसेनजीकी शोभायात्रा निकाली गई। अग्रसेन भवन से शुरू हुई शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। इसमें विभिन्न झांकियां सजाई गई। शाम को अग्रवाल सेवा समिति द्वारा अग्रसेन भवन में जयंती मनाई गई। अध्यक्षता हरिश्चंद्र तोदी ने की। मुख्य अतिथि रामवतार पोदार थे। इसमें सामाजिक एकता पर जोर दिया गया।  कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। व्यापार मंडलों ने कारोबार बंद रखा। जयंती सभा में कार्यक्रमों प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिया गया।


सफाई कर्मचारियों की हड़ताल ने किया जीना दूभर

नगरपालिका के सफाईकर्मचारियों की मांग है कि कस्बे में सफाईकर्मियों के पद बढ़ाए जाएं। उनका कहना है कि पिछले कुछ समय में कस्बे का दायरा काफी बढ़ गया है, लेकिन उस हिसाब से भर्ती नहीं की जा रही है। जबकि दूसरी पालिकाओं में भर्ती की जा रही है। इसी मांग को लेकर सोमवार को कस्बे में सफाई कार्यों का बहिष्कार किया। सफाईकर्मियों वाल्मीकि समाज का कहना है कि मांगें नहीं मानने तक आंदोलन जारी रहेगा।
कार्यबहिष्कार से शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो गई। वही मुख्य बस स्टैंड, नादिन ली प्रिंस हवेली गली, पुराने सिनेमा हॉल तिराहे सहित अनेक मार्गों पर पानी जमा हो गया। स्कूली बच्चों को पानी से गुजरना पड़ा। वहीं बस स्टैंड पर यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। मुख्य बाजारों मंे गंदगी के ढेर नजर आए। नालियां कचरे से अटी रहीं।

Friday, September 19, 2014

उदनसरी में स्कूल को ठोका ताला

राजकीयमाध्यमिक विद्यालय उदनसरी में शिक्षकों की कमी के चलते मंगलवार को ग्रामीणों ने स्कूल को ताला लगा दिया और धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने बताया कि दो वर्षों से अंग्रेजी का अध्यापक नहीं है। हिंदी संस्कृत के शिक्षकों के पद भी खाली हैं। स्कूल में मात्र पांच शिक्षक हैं। ग्रामीणों में इस बात को लेकर भी रोष है कि शिक्षा विभाग ने दिसनाऊ लक्ष्मणगढ़ में चल रही खेल प्रतियोगिता में गणित शिक्षक ओमप्रकाश को भेज दिया, जबकि स्कूल किसी भी खेल प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रहा है। सरपंच किशनसिंह का कहना है कि दो साल से शिक्षकों के पद खाली हैं। इधर, जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश चलका ने बताया कि उन्हें स्कूल में शिक्षक कम होने की जानकारी नहीं है। ग्रामीणों से बातचीत करने के लिए प्रतिनिधि भेज रहा हूं। 

साफ्टबॉल खिलाड़ियों का अस्पताल में धरना

आयुप्रमाण पत्र नहीं मिलने पर सॉफ्टबॉल खिलाड़ियों ने सोमवार शाम धानुका अस्पताल में धरना दिया।
17 आयुवर्ग छात्र सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में राज्य प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी तथा कोच जब सोमवार को अस्पताल में आयु प्रमाण पत्र लेने के लिए गए तो उपस्थित चिकित्सकों ने मेडिकल करने और प्रमाण पत्र देने से इंकार कर दिया। खिलाड़ियों ने डॉक्टरों पर आरोप लगाया कि उन्होंने खिलाड़ियों के साथ सही बर्ताव नहीं किया तथा आयु प्रमाण पत्र देने से मना कर दिया। डॉक्टरों का कहना था कि खिलाड़ी शाम काफी देरी से आए और उन्हें दूसरे दिन आकर जांच कराने को कहा गया। आक्रोशित खिलाड़ी वहीं पर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे बाद में तहसीलदार ने अस्पताल प्रभारी डॉ. निर्मला खीचड़ से बात की,कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर खिलाड़ियों को समझाया। इस संबंध में अस्पताल प्रभारी डॉ. निर्मल खीचड़ का कहना था कि खिलाड़ी काफी देर से अस्पताल आए, इससे जांच करना संभव नहीं है। मंगलवार को खिलाड़ियों की जांच कर प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा।

गणेश पूजा का समापन

कस्बेमें चल रही विभिन्न सार्वजनिक गणेश महोत्सव समारोह का गुरुवार को समापन हुआ। मुख्य डाकघर गणेश पूजा में बुधवार रात्रि में संत विकास नाथ के सानिध्य में भजन संध्या हुई। 108 बत्तियों से महाआरती की और विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं का पुरस्कार दिए गए। जुलूस के साथ पोस्ट ऑफिस गणेश पूजा, छकड़ों के मोहल्ले गणेश पूजा और गुर्जरों के मोहल्ले में स्थापित गणेश प्रतिमाओं को धड़वा जोहड़ा में विसर्जित किया गया।