Friday, September 19, 2014

साफ्टबॉल खिलाड़ियों का अस्पताल में धरना

आयुप्रमाण पत्र नहीं मिलने पर सॉफ्टबॉल खिलाड़ियों ने सोमवार शाम धानुका अस्पताल में धरना दिया।
17 आयुवर्ग छात्र सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में राज्य प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ी तथा कोच जब सोमवार को अस्पताल में आयु प्रमाण पत्र लेने के लिए गए तो उपस्थित चिकित्सकों ने मेडिकल करने और प्रमाण पत्र देने से इंकार कर दिया। खिलाड़ियों ने डॉक्टरों पर आरोप लगाया कि उन्होंने खिलाड़ियों के साथ सही बर्ताव नहीं किया तथा आयु प्रमाण पत्र देने से मना कर दिया। डॉक्टरों का कहना था कि खिलाड़ी शाम काफी देरी से आए और उन्हें दूसरे दिन आकर जांच कराने को कहा गया। आक्रोशित खिलाड़ी वहीं पर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे बाद में तहसीलदार ने अस्पताल प्रभारी डॉ. निर्मला खीचड़ से बात की,कोतवाली पुलिस ने मौके पर जाकर खिलाड़ियों को समझाया। इस संबंध में अस्पताल प्रभारी डॉ. निर्मल खीचड़ का कहना था कि खिलाड़ी काफी देर से अस्पताल आए, इससे जांच करना संभव नहीं है। मंगलवार को खिलाड़ियों की जांच कर प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment