Tuesday, October 28, 2014

राजीव का अंटार्कटिक मिशन में चयन

फतेहपुरके मेलनर्स राजीव बिरड़ा का भारतीय अंटार्कटिक मिशन में चयन हुआ है। वे मेडिकल टीम में शामिल हैं और वहां 18 महीने रहेंगे। बिरड़ा रिणाऊ गांव के रहने वाले हैं। वे अभी तक सऊदी अरब के अस्पताल में मेल नर्स की नौकरी कर रहे थे। इस सलेक्शन को लेकर वे बेहद उत्साहित हैं। उनका कहना था कि दुर्गम क्षेत्र में देश के लिए कुछ नया करने का मौका मिला है।

बकौल राजीव बिरड़ा कुछ दिन पहले केन्द्रीय अंटार्कटिक एवं समुद्री अनुसंधान केन्द्र (एनसीएओआर) गोवा ने 34वें अंटार्कटिक मिशन की मेडिकल टीम के लिए आवेदन मांगे थे। सऊदी अरब में नौकरी के बजाय कुछ चुनौतीपूर्ण कार्य करने की इच्छा में यहां आवेदन किया। देशभर से दो मेल नर्स का चयन हुआ है, जिनमें बिरड़ा एक हैं। पूरे मिशन में वैज्ञानिकों अन्य को मिलाकर 34 लोग हैं। अंटार्कटिका के माहौल में ढालने के लिए इंडो तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने उत्तराखंड में ट्रेनिंग दी है। उन्हें गोवा स्थित मुख्यालय पर 29 अक्टूबर को उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

इसरो वैज्ञानिकों से की मुलाक़ात

गुरुकुलइंटरनेशनल स्कूल हरसावा के छात्रों ने गांधीनगर-गुजरात में इसरो के मार्स मिशन से जुड़े वैज्ञानिकों से मुलाकात की। प्रिंसिपल रोहिताश्व डूडी के नेतृत्व में 40 विद्यार्थियों ने गांधीनगर- गुजरात में आईआईटी गांधीनगर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय समारोह मार्स मिशन में भाग लिया। समारोह में मार्स मिशन से जुड़े इसरो वैज्ञानिकों से मुलाकात की।

पोषाहार बनाने के लिए प्रशिक्षण

पंचायतसमिति में बुधवार को आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं बच्चों को दिया जाना वाला पोषाहार बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। बीडीओ विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा केंद्र पर धात्री महिलाओं और बच्चों को दिए जाने वाले पोषाहार की आपूर्ति अब स्थानीय एसएचजी महिलाएं करेंगी। इसके लिए पंचायत समिति में बुधवार को उपनिदेशक इंद्रा शर्मा की अध्यक्षता में फतेहपुर शहर, ग्रामीण एवं लक्ष्मणगढ़ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें पोषाहार बनाने की विधि बताई गई प्रशिक्षण दिया गया। पहले चरण में एक स्वयं सहायता समूह पांच आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार की आपूर्ति करेगा। 

सांसद ने की जन सुनवाई

सांसदसंतोष अहलावत ने शनिवार को होटल हवेली में जनसुनवाई की। इस दौरान एसडीएम तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। अधिकतर समस्याएं बिजली, पानी और सड़क से संबंधित थी। वार्ड एक हरिजन बस्ती में बिना अनुमति के बन रहे मोबाइल टावर पर रोक लगाने पोस्ट ऑफिस के पास रिहायशी इलाके में लगे मोबाइल टावर को हटाने, राउमावि चाचीवाद बड़ा के प्रिंसिपल का तबादला निरस्त करने और शिक्षकों के पद भरने, रोसावां पंचायत की निलंबित सरपंच कमला जांगिड़ द्वारा आईडब्ल्यूएमपी कार्यों में भ्रष्टाचार की जांच की मांग की। फतेहपुर गाड़िया लुहारों ने राज्य सरकार द्वारा विमुक्त, घुमंतू एवं अर्घघुमंतू जातियों के लिए निशुल्क भूमि आबंटन की अवधि बढ़ाने, कोतवाली तिराहे से होटल तक एनएच सड़क सही कराने धानुका अस्पतालमें मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में संविदा पर कार्यरत कर्मियों ने एक साल से वेतन नहीं मिलने के लिए ज्ञापन दिया।

यातायात व्यवस्था सुचारू करने पर विचार

शहरकोतवाल  ने प्रमुख मार्गों का दौरा कर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। दो दिन पूर्व डीएसपी कार्यालय में सीएलजी सदस्यों ने यातायात व्यवस्था का मुद्दा उठाया था। बैठक में प्रमुख मार्गों का निरीक्षण करने का प्रस्ताव लिया गया था। बुधवार को सीएलजी सदस्यों  के साथ उन्होंने सीकरिया चौरास्ता, सब्जी मंडी, संकरी गली, बावड़ी गेट, छतरिया बस स्टैंड आदि इलाकों का पैदल दौरा कर यातायात की स्थिति की जानकारी ली। मुख्य बाजार में सब्जी ठेलेवालों के लिए अलग से स्थान निर्धारित करने, संकरी गली से अतिक्रमण हटाने, बावड़ी गेट पर यातायात व्यवस्था सुचारु रखने आदि पर चर्चा की गई।

पशु अस्पतालों से परेशान

ग्रामीणइलाकों में स्थित पशु चिकित्सालयों में कार्मिकों का नहीं आना, दवा नहीं मिलना पशुपालकों के लिए बड़ी परेशानी बन गया है।

गांव किशनपुरा स्थित पशु उपस्वास्थ्य केंद्र छह महीने से नहीं खुल रहा है। यहां पहले नियुक्त कंपाउंडर की सेवानिवृत्ति के बाद से यह बंद है। ग्रामीण राजेंद्र ने बताया कि ग्रामीणों को सुलखनिया से निजी चिकित्सक से पशुओं का इलाज कराना पड़ता है। पशु उपस्वास्थ्य केंद्र कारंगा मेंं नियुक्त कार्मिक सप्ताह में एक या दो दिन ही आता है। दांतरू स्थित पशु चिकित्सालय भी मात्र औपचारिकता ही पूरी कर रहा है। पशु चिकित्सालय बंद रहने से सरकार द्वारा संचालित निशुल्क दवा योजना, पशु बीमा योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। उन्हें मजबूरन निजी चिकित्सकों से पशुओं का इलाज कराना पड़ता है।

दो जांटी बालाजी धाममें उत्सव का माहौल

श्रीदो जांटी बालाजी धाम में शुक्रवार रात्रि भजन संघ्या हुई। प्रबंधक दिनेश बोचीवाल एवं मोना शर्मा ने बताया कि स्थापना दिवस पर हनुमत प्रतिमा का विशेष शृंगार कर छप्पन भोग लगाया गया।।श्रीनाथ आश्रम चुवास पीठाधीश्वर संत निश्चलनाथ, संत विकासनाथ सहित जयपुर से आए कलाकारों के सानिध्य में देर रात तक श्रोता झूमते रहे। एनएच 52 और एनएच 65 पर सालासर पदयात्रियों का रेला लगा है। जगह जगह पदयात्रियों की सेवा के लिए शिविर लगाए गए हैं। दो जांटी बालाजी मंदिर में भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। 

पशु आहार व्यापारियों के खिलाफ आक्रोश

खलव्यापारियों द्वारा अधिक दाम लेने के खिलाफ लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। लोगों ने ज्ञापन में बताया कि खल व्यापारी खल तो देते हैं 46 किलो और पैसे लेते है 50 किलो के। उन्होंने खल व्यापारियों द्वारा की जा रही अधिक वसूली पर रोक लगाने की मांग की है। 

बकरीद की नमाज पढ़ी

कस्बे में सोमवार को मुख्य नमाज ईदगाह इस्लामिया में शहर काजी गुलाम मुर्तजा अशरफी की सदारत में अदा की गई। नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश में अमन चैन, सांप्रदायिक सौहार्द एवं तरक्की की दुआ मांगी। इसके बाद सर्वधर्म के लोगों ने मुस्लिम भाइयों मित्रों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। 

संघ ने पथ संचलन निकाला


फतेहपुर में आरएसएस का पथ संचलन रविवार को गढ़ परिसर से निकाला गया। संयोजक नरेश पारीक एवं सुरेश शर्मा ने बताया कि पथ संचलन गढ़ परिसर से शुरू होकर लक्ष्मीनाथ मंदिर, पुराना सिनेमा हॉल, बावड़ी गेट, रोडवेज बस स्टैंड, लक्ष्मीनाथ विद्यालय होते हुए वापस गढ़ परिसर पहुंचा।

सरकारी अस्पताल में अंधेरगर्दी का राज

धानुका अस्पताल में मंगलवार रात में होने वाली ड्यूटी के हस्ताक्षर दिन में ही कर देने से जनप्रतिनिधि आक्रोशित हो गए। जानकारी के अनुसार धानुका अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवराजसिंह की ड्यूटी मंगलवार रात्रि में थी, लेकिन उन्होंने ड्यूटी रजिस्टर में दिन में ही हस्ताक्षर कर दिए।
 
लोगों काे इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने एसडीएम राकेश गढ़वाल से शिकायत की। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने मंगलवार शाम अस्पताल का निरीक्षण किया तथा डयूटी रजिस्टर की जांच की। उन्होंने प्रभारी डॉक्टर सब्बल से ड्यूटी के बारे में जानकारी मांगी।
 
शाम को लोग अस्पताल पहुंचे तो कई डॉक्टरों के चैंबर बंद मिले और वे अनुपस्थित थे। इससे जनप्रतिनिधि आक्रोशित हो गए और उन्होंने अस्पताल में नारेबाजी की।
 
बाद में तहसीलदार एमसी लूणियां अस्पताल पहुंचे और उन्हांनेे ड्यूटी रजिस्टर को अपने कब्जे में ले लिया। लोगों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले में तहसीलदार का कहना है कि मुख्य रूप से डॉ. शिवराज सिंह की शिकायत थी।

जांच में पाया गया कि उनकी मंगलवार रात्रि में ड्यूटी थी, लेकिन उन्होंने पहले ही हस्ताक्षर कर दिए। जांच में डॉ. सुधीर कुमार भी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। जांच रिपोर्ट एसडीएम को पेश की जा रही है।

.सूर्यमंडलमें मंगलवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। सुरेश बगड़िया ने बताया कि खुशवंत बगड़िया की तृतीय पुण्यतिथि पर शिविर लगाया गया। इसमें युवाओं ने 71 यूनिट रक्तदान किया। कार्यकर्ताओं सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक इस मौके पर मौजूद थे।

एडवोकेट के घर चोरी

निमावतस्कूल के सामने स्थित मोहन वाटिका में मंगलवार दोपहर सूने मकान से चोर गहने, नकदी अन्य सामान ले गए। जानकारी के अनुसार मोहन वाटिका में एडवोकेट मामराज जाखड़ का मकान है। वारदात के समय वे कोर्ट में गए हुए थे और उनकी अध्यापिका प|ी राजकीय स्कूल में ड्यूटी पर चली गई। उनके दोनों बच्चे भी स्कूल गए हुए थे।

सूने मकान में चोर सामने से घुसे और मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर चले गए। वारदात के तरीके से लगता है कि चोरों ने फुर्सत से उसे अंजाम दिया। आलमारी, कपाट, अटैचियां और बैड के नीचे से अच्छी तरह से खंगाला और करीब छह लाख रुपए के गहने सामान ले गए। मोहन वाटिका में ही एक बालक ने बताया कि उसने एडवोकेट मामराज के घर के सामने करीब 12 बजे चार युवकों को देखा था। उनमें तीन एक जगह खड़े थे और एक युवक मोबाइल पर बात कर रहा था। कॉलोनी में ही थोड़ी दूर रहने वाली महिला ने बताया कि उसने चार युवकों को जाते हुए देखा था। उनमें से एक ने हाथ में थैली ले रखी थी और दो युवकों के हाथ में जूते थे। वे सभी कॉलोनी की पिछवाड़े की दीवार फांदकर मोमीनपुरा की तरफ जाने वाले रास्ते से गए। सूचना देने के बावजूद पुलिस आधा घंटे देरी से पहुंची। पुलिस को कॉलोनी से करीब आधा किमी दूर टूटी हुई चप्पल जूते के निशान मिले हैं। पुलिस के अनुसार चोर ने उस स्थान पर चप्पल टूटने के बाद जूते पहन लिए।