Saturday, November 22, 2014

12 साल की बच्ची ने उड़ाए दो लाख

कस्बे में बुधवार को एक बच्ची ने ग्रामीण का दो लाख रुपए से भरा बैग चुरा लिया। यह घटना इंडेन गैस एजेंसी की है, जहां 12 वर्षीय बच्ची ने ग्रामीण से दो लाख रुपए से भरा बैग चुरा लिए।
लावंडा थाना रामगढ़ निवासी शीशराम पुत्र रामेश्वरलाल ने बुधवार को बड़ौदा बैंक से दो लाख रुपए पांच सौ की चार गड्‌डी के रूप में निकलवाए। वह अपनी भाभी के साथ पैदल ही बावड़ी गेट पर इंडेन गैस एजेंसी के वितरक जेपी चलका के पास आया और वहां डीबीसी फॉर्म भरने के लिए भाभी के साथ बैठ गया। थैला उसने वहीं रख दिया और फॉर्म पर भाभी के साइन कराने लगा। इसी बीच बच्ची ने मौका पाकर बैग चुरा लिया। पांच मिनट बाद ही देखा तो युवक को बैग नहीं मिला। काफी खोजबीन करने पर भी बैग का पता नहीं लगा।
गैस एजेंसी वालों का कहना है कि उन दोनों के साथ ही वह बच्ची भी ऑफिस में घुसी तो उन्होंने समझा कि वह उनके साथ है। पुलिस को सूचना देने पर कस्बे में चारों तरफ चक्कर भी लगाया, लेकिन पता नहीं लग सका। 

डाक्टर के इन्तजार में बस की चपेट में आये मासूम ने दम तोड़ा

कस्बेमें मंगलवार शाम रोडवेज बस की चपेट में आए तीन साल के बच्चे ने धानुका राजकीय अस्पताल में डॉक्टर के इंतजार में दम तोड़ दिया। परिजन और अन्य लोग बच्चे को तड़पता देखते रहे, जब तक डॉक्टर अस्पताल पहुंचे बच्चे की जान जा चुकी थी।
मां अपने इकलौते बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी और अस्पताल में ही बेहोश हो गई। डॉक्टर ने उसका उपचार किया। घटना के बाद लोगों ने डॉक्टरों के जल्दी नहीं आने पर गुस्सा जताया। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार एमसी लूणियां ने अस्पताल पहुंच कर लोगों को शांत किया। पुलिस के मुताबिक रोडवेज बस स्टैंड पर छतरिया के चबूतरे पर बच्चे के परिजन बस का इंतजार कर रहे थे। साथ में अन्य महिला, पुरुष बच्चे भी थे। मां की गोद से उतर कर तीन वर्षीय बुलकेश अचानक सड़क पर भाग गया। मां तेजी से बच्चे को पकड़ने के लिए लपकी, लेकिन तब तक वह सामने से रही रोडवेज बस की चपेट में गया। बस का अगला टायर बच्चे के नीचे के हिस्से से गुजर गया।
आसपास मौजूद लोग उसे तुरंत ट्रोमा सेंटर लेकर गए, लेकिन वहां ड्यूटी पर कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। ऑन कॉल आधा घंटे बाद डॉक्टर आया, तब तक बच्चा ट्रोमा सेंटर में तड़पता रहा और उसकी मौत हो गई। बुलकेश चूरू जिले के दूधवा खारा थाना क्षेत्र के लादड़िया गांव के मूलचंद नायक का पुत्र था। समय पर चिकित्सा नहीं मिलने पर लोग आक्रोशित हो गए। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार एमसी लूणियां, एसआई किशनलाल आदि ने लोगों को शांत किया।
धानुकाअस्पताल स्थित ट्रोमा सेंटर में डॉक्टर की ड्यूटी ऑनकॉल होती है। डॉक्टर अपने निवास पर रहते हैं और दुर्घटना की सूचना मिलने पर आते हैं। अस्पताल के बाहर रहने वाले डॉक्टर को सामान्यत आने में आधा घंटा लग जाता है। गंभीर घायल के लिए यह समय बेहद नाजुक होता है। मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ। ऑन कॉल डॉक्टर के आने तक बालक ने दम तोड़ दिया। ड्यूटी डॉक्टर सब्बल ने बताया कि ऑनकॉल डॉक्टर की ड्यूटी सुबह आठ से शाम आठ बजे तक रहती है। लगातार 12 घंटे डॉक्टर का अस्पताल में रहना संभव नहीं है।


सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को ग्रामीणो ने भेंट की कार

राजकीयउच्च माध्यमिक विद्यालय ढांढण में तीन साल पहले महज 325 छात्र थे और औसत रिजल्ट 80 और 90 प्रतिशत के बीच था। 2011 में आए प्रिंसिपल के प्रयोग से स्कूल ने नया मुकाम हासिल किया। अब छात्रों की संख्या 1150 हो गई है। सरकार ने टीचर नहीं लगाए तो संविदा पर अध्यापक लगा लिए। बच्चों के लिए प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर वाहन लगा रखे हैं। इसका नतीजा यह है कि साइंस-आटर्स का रिजल्ट 100 प्रतिशत पहुंच गया है।
 ग्रामीणका श्रेय प्रिंसिपल भागीरथ मल महिचा को देते हैं। रविवार को उनके लिए रखे शिक्षक सम्मान समारोह में उपहारों की बौछार हो गई। प्रिंसिपल को अल्टो कार और तीन साल को ईधन और रिपेयरिंग खर्चा दिया जाएगा। 22 शिक्षकों को 40 ग्राम चांदी के मैडल सम्मान के तौर पर दिए गए। गांव के सरपंच सरपंच जगदीश प्रसाद शर्मा बताते हैं, स्कूल की पहचान बरसों पुरानी है। लेकिन, तीन साल पहले आए प्रिंसिपल भागीरथ मल महिचा ने कुछ नए प्रयोग किए तो शिक्षा का स्तर बढ़ गया। यह बदलाव रात्रिकालीन क्लास, सरकारी स्कूल में हॉस्टल जैसी सुविधाओं से मुमकिन हो सका है।
इसस्कूल में रात्रिकालीन क्लास लगाई जाती हैं। सरकारी स्कूल होने के बावजूद हॉस्टल की सुविधा है, जिसमें सिर्फ डाइट शुल्क लिया जाता है। राज्य सरकार की पॉलिसी के कारण स्कूल में शिक्षकों की कमी है। बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो इसलिए ग्रामीणों ने अपने स्तर पर छह शिक्षक संविदा पर लगा रखे हैं। इन्हें हर साल सात लाख रुपए का वेतन ग्रामीण और ढांढण डवलपमेंट ट्रस्ट की ओर से दिया जाता है। चार साल से स्कूल का रिजल्ट बेहतरीन है। ग्रामीणों ने आसपास के गांवों से बच्चों को लाने के लिए जीप, ऑटो रिक्शा का इंतजाम किया हुआ है।

Monday, November 17, 2014

सूरत में छायी फतेहपुर की छटा

फतेहपुर के आराध्य देव श्री लक्ष्मीनाथ जी के अन्नकूट महोत्सव में सारा सूरत कल फतेहपुरमयी हो गया। श्री लक्ष्मीनाथ सेवा समिति, सूरत के तत्वाधान में आयोजित इस समारोह  वासियों ने पुराने किस्सों व भजनों का ऐसा रंग जमाया की हर कोई मंत्र मुग्ध हो गया। आयोजन में फतेहपुर के श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में स्थित मूर्ति की प्रतिकृति तैयार कर भगवन का आलोकिक श्रृंगार किया गया। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर के ही पुजारियों ने ही सूरत आकर श्रृंगार किया। फतेहपुर से चरणामृत और प्रसाद मंगवाया गया। फतेहपुर के ही वक्ता, गायक और रसोइए बुलाकर बाबा की मनुहार की गयी। दोपहर ३ बजे मंदिर की 450 साल पुरानी भोग की आरती से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। बाबा को भोग लगाने के बाद कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। सुरभि बिर्जूका ने गणेश वन्दना से कार्यक्रम की शुरुआत की। समाज के 20 वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। फतेहपुर से बुलाये अंकित बूबना ने फतेहपुर का 525 साल पुराना इतिहास बताया और लक्ष्मीनाथ जी की 475 साल पुरानी कहानी बतायी। उन्होंने मंदिर के चमत्कारों की घटनायें बताकर श्रोताओं को दाँतों  तले ऊँगली दबाने पर मजबूर कर दिया। मात्र तीन दिन पहले सूरत में घटित लक्ष्मीनाथ जी के चमत्कार पर सभी श्रोता चमत्कृत हो गए । श्री योगेश जुनेजा ने भजनो की प्रस्तुतियाँ देकर सभी भक्तो की तालियां बटोरी । अंत में फतेहपुर से आये भजन गायक गिरीश भोजक व महेंद्र बोचीवाल न अपनी मखमली आवाज का जादू बिखेरा और बाबा के सभी भक्तों को नाचने पर विवश कर दिया । समिति ने बताया कि ये सूरत में इस प्रकार का प्रथम आयोजन है जिसमे २००० से अधिक भक्तो ने भगवान के अलौकिक श्रृंगार के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया उन्होंने  यह भी बताया  श्री लक्ष्मीनाथ सेवा समिति १९९२२ से सूरत में निस्वार्थ सेवा कार्य संपादित कर रही है । कार्यक्रम की अपार सफलता से समिति के कार्यकर्ता अत्यंत उत्साहित नजर आये और कहा  कि अब से यह कार्यक्रम प्रति वर्ष  आयोजित करने की कोशिश की जाएगी । 

Monday, November 3, 2014

आलम सदा का जुलूस निकाला

मोहर्रमकी मेहंदी की रस्म के साथ शनिवार को मुस्लिम घरों में पकवान पकाकर फातिहा पढ़ी गई। वहीं मस्जिद मोहल्लों में जंगनामे पढ़ने का दौर जारी रहा। देर रात तक मातमी धुन के साथ ढोल ताशे बजाने का सिलसिला भी चलता रहा। अलमसद्दों का जुलूस शनिवार को पीर के रोजा से पीर अमजद अली की सदारत में निकाला गया। जुलूस लुहारों के मोहल्ले, पुराना सिनेमा हॉल, बावड़ी गेट, रोडवेज बस स्टैंड, आशाराम मंदिर, सीकरिया चौरास्ताआदि स्थानों से होकर कर्बला पहुंचा। कौमी एकता चौक में जुलूस की सदारत कर रहे पीर अमजद अली का कौमी एकता मंच  ने स्वागत किया।

फतेहपुर के डॉ नेहरा करेंगे अमेरिका में शोध

हरसावाबड़ा निवासी डाॅ. सत्यपाल नेहरा शोध के लिए अमेरिका जाएंगे। फिलहाल सोनीपत के दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय के ऊर्जा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। नेहरा का रमन पोस्ट डॉक्टरेल फैलोशिप के लिए चयन हुआ है। फैलोशिप के तहत वे अमेरिका की आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी के माइक्रो इलेक्ट्रानिक्स रिसर्च सेंटर में एक साल तक सोलर सेल युक्ति पर शोध करेंगे।

नपा के मनोनीत सदस्यों ने ली शपथ

राज्य सरकार की ओर से नगर पालिका में मनोनित चार सदस्यो को बुधवार को पालिका सभागार में उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार ने पद की शपथ दिलायी। इस दौरान पालिकाध्यक्ष मधुसुदन भिण्डा ने सदस्यो का स्वागत किया। पालिकाध्यक्ष मधु भिण्डा के सानिध्य में नगरपालिका भवन में आयोजित समारोह में एसडीएम आरके गठवाल ने नये सदस्यों सुनील बूबना, चंदा सोनी, सीताराम आचार्य, कैलाश हठवाल को गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान पालिका के सदस्य,गणमान्य जन भी उपस्थित थे।