Wednesday, December 24, 2014

फतेहपुर में 20 साल बाद हुई सफाईकर्मियों की नियुक्ति

नगरपालिकामें गुरुवार को लॉटरी द्वारा 39 सफाई कर्मियों की भर्ती की गई। सफाई निरीक्षक कैलाश सोनी ने बताया कि नगरपालिका परिसर में सफाईकर्मियों, आवेदकों वाल्मीकि समाज के लोगों के बीच पालिकाध्यक्ष मधुसूदन भिंडा ने बच्चे द्वारा लॉटरी से सफाईकर्मियों के नाम निकलवाए। इसमें एक विधवा, एक विकलांग, 26 पुरुष 11 महिलाओं सहित 39 नामों की लॉटरी निकाली गई। अब पर्याप्त संख्या में सफाईकर्मियों की भर्ती होने से कस्बे की सफाई व्यवस्था में सुधार होगा। 35 वार्ड वाले कस्बे में अब तक 58 सफाईकर्मी थे। सफाईकर्मियों की नियुक्ति की मांग वाल्मीकि समाज के लोग लंबे समय से कर रहे थे। इससे पहले 1993-94 में नगरपालिका में सफाईकर्मियों की भर्ती की गई थी। उस समय कस्बे में 20 वार्ड थे। उसके बाद 20 वर्षों में कस्बे में वार्डों की संख्या भी बढ़ गई और जनसंख्या में भी बढ़ोतरी हो गई। इस बीच कई सफाईकर्मी सेवानिवृत भी हो गए। 

No comments:

Post a Comment