Monday, December 1, 2014

हवेलियों की सुरक्षा हेतु बनेगा कानून - पीडब्ल्यूडी मंत्री

गांवभींचरी में ग्रामवासियों द्वारा पीडब्ल्यूडी मंत्री यूनुस खान का जोरदार स्वागत किया गया।   इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष मधुसूदन भिंडा भी थे। वे निजी समारोह में भाग लेने के लिए भींचरी आए थे। उन्होंने पत्रकार वार्ता में बताया कि फतेहपुर हेरिटेज सिटी है। यहां की हवेलियों चित्रकारिता को सुरक्षित रखने के लिए विधानसभा सत्र में कानून बनाया जाएगा। सरकार ने राजस्थान में 20 हजार किलोमीटर सड़क बनाने का निर्णय लिया है। नागौर से तरवाऊ, डीडवाना, सालासर, लक्ष्मणगढ़, मुकुंदगढ़ को एसीपीपी का पार्ट बना दिया गया है। इससे जैसलमेर से दिल्ली तक वाया लक्ष्मणगढ़ होते हुए सीधा सड़क मार्ग बन जाएगा। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट रसीद खां ने फतेहपुर में एडीजे कोर्ट खुलवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। वहीं लोगों द्वारा नवलगढ़ से फतेहपुर रोडवेज बस चलाने भींचरी गांव में सड़क निर्माण के लिए ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment