Saturday, February 28, 2015

परिसीमन पर दर्ज की आपत्तियां

नगरपालिकाद्वारा वार्डों के परिसीमन के प्रस्ताव पर अनेक जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार को एसडीएम के समक्ष आपत्तियां पेश की हैं। मंगलवार को नगरपालिका ने एसडीएम के समक्ष वार्डों के परिसीमन का प्रस्ताव पेश किया। इस पर अनेक जनप्रतिनिधियों ने आपत्तियां जाहिर की। एसडीएम ने इसे लेकर बुधवार को अपने कार्यालय में पार्षदों की बैठक भी बुलाई थी। अनेक पार्षदों व नागरिकों ने एसडीएम के समक्ष लिखित में आपतियां पेश की।

पारे ने फिर लगाया गोता

एकदिन पहले तक अप्रैल जैसी गर्मी में तप रहे लोगों को अचानक ठंडी हवाओं ने एक बार फिर कंपकंपा दिया है। रात का पारा गुरुवार को ठंडी हवाओं की वजह से 15 डिग्री की गिरावट के साथ 3.6 डिग्री पहुंच गया। इससे देर सुबह तक जोरदार ठंड रही। हालांकि दोपहर में मौसम साफ होने के साथ ही तेज धूप रहने से ठंड का असर कम हो गया। इधर, मौसम विशेषज्ञों का तर्क है कि अमूमन फरवरी में मौसम में बदलाव एक सामान्य प्रक्रिया है।
मौसमविभाग के अनुसार गुरुवार को फतेहपुर में अधिकतम 26.2 न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि बुधवार को फतेहपुर में अधिकतम 28.2 न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री रहा।
मौसमविभाग जयपुर के डायरेक्टर ब्रदी नारायण विश्वनोई का तर्क है कि अचानक ठंड बढ़ने की वजह है कई स्थानों पर बूंदा-बांदी के बाद उत्तरी हवाओं का चलना। इलाके में शुक्रवार को मौसम सामान्य रहेगा। इसके बाद एक दो मार्च को एक बार फिर बारिश के साथ ठंडी हवाओं का दबाव सर्दी बढ़ने की संभावना है।



सड़कों की होगी मरम्मत

विधानसभाक्षेत्र की सड़कों का शीघ्र ही सुधार होगा। विधायक नंदकिशोर महरिया द्वारा गुरुवार को विधानसभा में प्रश्न उठाने पर सदन में सरकार के जवाब में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि क्षेत्र की खराब सड़कों की मरम्मत की जा रही है। इनमें से चाचीवाद बड़ा से चाचीवाद छोटा,चाचीवाद बड़ा से स्वामी की ढाणी,भोलागिरी बगीची से बीबीपुर छोटा, बारी से नारी, फतेहपुर से किशनपुरा, फतेहपुर से गोडिया छोटा संपर्क सड़क बागडोदा की मरम्मत के लिए निविदाएं प्राप्त कर ली गई है।
इसके साथ ही अन्य सड़कों के लिए योजना बनाई जा रही है। विधायक नंदकिशोर महरिया के द्वारा पूरे जिले की सड़कों की गुणवता पर उठाए गए प्रश्न पर सदन में जानकारी दी गई कि सड़कों की गुणवता के लिए गत दो वर्षो में मात्र एक शिकायत सार्वजनिक निर्माण विभाग को मिली है। सीकर में कल्याणपुरा से नवलगढ तक बनी सड़क की शिकायत मिली,जो जांच में गुणवत्ता सही पाई गई



स्वाइन फ़्लू का प्रकोप

स्वाइनफ्लू का कहर जारी है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने एक और स्वाइन फ्लू रोगी की मौत की पुष्टि की है। बादूसर के श्रवण पुत्र टोडाराम की मौत के बाद जिले में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। वहीं इस बीमारी के छह संदिग्ध रोगी भी दम तोड़ चुके हैं।
सीएमएचओ डॉ. रतन मोदी ने बताया कि फतेहपुर तहसील के बादूसर निवासी श्रवण की मौत मंगलवार को देर रात हो गई थी। वह जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती था। इधर, एसके अस्पताल में स्वाइन फ्लू के नोडल अधिकारी डॉ. देवेंद्र दाधीच के अनुसार आइसोलेशन वार्ड में पांच नए संदिग्ध रोगियों को भर्ती किया गया है। एक रोगी को हमने जयपुर रैफर किया है।
स्वाइनफ्लू से हो रही मौत पर परिजनों ने चिकित्सा विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि फ्लू से हो रही मौत को विभाग हल्के में ले रहा है। यहां रोगी की मौत हो जाने के बावजूद मृतक के परिवार को यह तक सूचना नहीं दी जाती है कि मौत की वजह स्वाइन फ्लू है या नहीं।
जयपुर रोड केला फैक्ट्री के पास रहने वाले सुरेश कुमार ने बताया कि उसकी चाची कमला देवी की मौत 20 फरवरी को स्वाइन फ्लू से हो गई थी। मौत के इतने दिन बाद भी चिकित्सा विभाग द्वारा कोई हमें रिपोर्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। जानकारी के लिए बुधवार को जब परिजन जयपुर के एसएमएस अस्पताल पहुंचे तो वहां से मिली रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव बताया गया। बावजूद इसके जिला प्रशासन ने मृतका के परिजन उनसे संपर्क में आने वालों की स्क्रीनिंग तक नहीं की गई है और ही आस-पास के घरों का सर्वे कराया गया है। जिसकी शिकायत विभाग के उच्च अधिकारियों से की जाएगी।


पानी की अनापूर्ति से रोष

जलदायविभाग में अधिकारियों के सभी पद खाली हैं और इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इसी कारण मंगलवार को कस्बे में पानी की आपूर्ति नहीं हुई। फतेहपुर शहर और ग्रामीण में एईएन के दोनों पद खाली हैं। साथ ही फतेहपुर शहर एवं ग्रामीण में जेईएन के तीन-तीन पद खाली हैं। अर्थात शहर एवं ग्रामीण में एईएन जेईएन के सभी पद खाली हैं। एईएन का चार्ज अभी बीडी रस्तोगी के पास है। उनकी पोस्टिंग पिपराली में है और उनके पास फतेहपुर शहर, फतेहपुर ग्रामीण, पिपराली और धोद सहित चार स्थानों का चार्ज है। ऐसे में वे सभी जगह सही रूप से काम नहीं कर सकते। 

फतेहपुर थाना पुरस्कार की दौड़ में

महाराणामेवाड़ फाउंडेशन की ओर से दिए जाने वाले पुरस्कार के लिए फतेहपुर सदर थाने का प्रस्ताव भेजा गया है। थानों में काम करने के साथ ही पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने, परस्पर समन्वय से लेकर अपराध रिकॉर्ड, जनता से पुलिस का रवैया देखकर यह फैसला किया है।
एसपी डॉ. रवि ने बताया कि फाउंडेशन राज्य के सर्वश्रेष्ठ थाने को पुरस्कार देता है। पुलिस अधिकारियों ने जिले के थानों का मूल्यांकन किया और इसकी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजी गई है। मूल्यांकन के लिए 19 बिंदु तय हैं। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले थाने का पुरस्कार के लिए रेंज स्तर पर चयन कर राज्य स्तर पर भेजा जाता है।
मासिकरिपोर्ट में भी फतेहपुर सदर थाने की रिपोर्ट अच्छी है। वार्षिक रिपोर्ट के आधार पर फतेहपुर सदर थाने के अंक सर्वाधिक है। दिसंबर माह में इस थाने को 22.15 अंक दिए गए। माइनर एक्ट, पुराने मामलों का निस्तारण सहित थाने में हत्या, लूट जैसे कोई बड़े मामले लंबित नहीं हैं। 


फतेहपुर भी बनेगा स्मार्ट सिटी

स्मार्टहेरिटेज सिटी के लिए फतेहपुर और रामगढ़ शेखावाटी की हवेलियों, छतरियों और तालाबों का सर्वे किया जाएगा। जिला प्रशासन ने गुरुवार को दोनों क्षेत्रों के एसडीएम को सर्वे कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश जारी कर दिए। एडीएम डाॅ. वीरेंद्रसिंह ने बताया कि एसडीएम को हवेलियां के हाल, मालिक, लावारिस हवेली सहित तमाम तथ्यों के आधार पर सर्वे कर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। सर्वे जल्द कर लिया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट संभागीय आयुक्त को भेज दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार के स्तर पर भी इस पर काम जल्द शुरू कर दिया जाएगा। हवेलियों के बेचान संबंधी आदेश अगले सप्ताह तक जारी होने की उम्मीद है। 

लायंस क्लब के नेत्र चिकित्सा शिविर में रोगी लाभान्वित

लॉयंसक्लब के सहयोग से गुरुवार को कस्बे में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। क्लब सचिव बीपी क्याल एवं शिविर संयोजक मनोज शर्मा ने बताया कि श्री लक्ष्मीनारायण धानुका चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई, जिला अंधता निवारण समिति सीकर के सहयोग से क्लब द्वारा चमड़िया कॉलेज के सामने स्थित चमड़िया गेस्ट हाउस में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें ट्रस्टी गयाप्रसाद धानुका, नरेश धानुका, क्लब अध्यक्ष डॉ. निर्मल शर्मा सहित अन्य क्लब सदस्यों ने भाग लिया। शिविर में 313 रोगियों की जांच कर 142 का लैंस प्रत्यारोपण के लिए चयन किया गया। डॉ. अविनाश पुरोहित उनकी टीम ने जांच की।

हर हर महादेव से गूँज पड़ा नगर

महाशिवरात्रिपर मंगलवार को जिलेभर के शिवालय गूंज उठे। मंदिरों में सुबह ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचने शुरू हो गए। बुधगिरी जी की मढ़ी में भगवान शिव की विशेष पूजा हुई। देर शाम तक भक्तों की भीड़ रही। भक्तों ने दूध, पंचामृत, पान, सुपारी, लौंग, इलायची, बिल्वपत्र, भांग, धतूरा, आक अर्पण कर भोलेनाथ को रिझाया। मंदिरों को सजाया गया। दिनभरमंदिरों में पूजा करने वालों का तांता लगा रहा। महिलाओं ने जहां अखंड सुहाग की कामना की, वहीं युवतियों ने शिव-पार्वती का गठजोड़ा बनाकर वर मांगा। मढ़ी पर आयोजित लक्खी मेले में भक्तों की भीड़ उमड़ पडी। 


कुण्ड में गिरने से माँ बेटे की दर्दनाक मौत


बिराणियां में कुंड में गिरे छह साल के बेटे को बचाने के प्रयास में मां भी अंदर गिर गई। इससे दोनों की मौत हो गई। बिराणियां में महेशकुमार का छह वर्षीय बेटा दीपक स्कूल से आया था। शाम को पांच बजे के करीब वह अपने घर के आंगन में बने कुंड में गिर गया। बेटे को गिरता देख मां ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी अंदर गिर गई। कुंड आठ फीट गहरा है। घर में कोई नहीं था।

महिला का पति व ससुर मस्कत में रहते हैं। सास गांव में ही किसी के घर गई हुई थी। सास घर आई तो उसने मां-बेटे को कुंड में पड़े देखा और शोर किया। बाद में आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां ने धानुका अस्पताल में दम तोड़ दिया। महिला की छोटी बहन भी इसी घर में उसके देवर से ब्याही है। देवर दिल्ली पुलिस में है। हादसे के समय मृतका की छोटी बहन अपने पीहर गई हुई थी। मृतका संगीता देवी के एक ही संतान थी। मृतका के पीहर पक्ष को घटना की जानकारी दे दी गई है। 
 

Saturday, February 7, 2015

उच्च शिक्षा मंत्री सराफ ने मंदिर में किये दर्शन

उच्चशिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने गुरुवार को श्री लक्ष्मीनाथजी और कुलदेवी धोली शक्ति मंदिर में पूजा-अर्चना की। जयपुर से बीकानेर जाते समय उन्होंने सपरिवार लक्ष्मीनाथ मंदिर में दर्शन किए। बाद में अपनी कुलदेवी धोली शक्ति मंदिर में भी धोक लगाई।

पुजारी  के सानिध्य में उन्होंने धोली शक्ति मंदिर में पूजा-अर्चना की। व्यापार मंडल फतेहपुर व लक्ष्मणगढ़ के शिष्ट मंडल ने उनका स्वागत किया। सराफ को फतेहपुर दर्पण पुस्तक भेंट की गई। मंत्री ने उपखंड में की सरकारी कॉलेज खोलने की संभावना जाहिर की। लोगों ने धोली शक्ति मंदिर मार्ग से कीचड़ हटाने का अनुरोध किया तो उन्होंने शीघ्र समाधान करने को कहा।

गौरव पथ बना परेशानी का सबब

गांवखोटिया में बनाया गया गौरव पथ ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। गांव में हाल ही में एनएच 65 स्थित बस स्टैंड से गांव के चारों तक दो किमी गौरव पथ बनाया गया था। ठेकेदार ने सीमेंटेड सड़क करीब दो फीट ऊंची बनाई। इससे करीब 50 घरों के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। सड़क बनाते समय नाली भी नहीं बनाई गई। इससे घरों के पानी की निकासी की समस्या हो गई है। बारिश में तो स्थिति और खराब हो जाएगी।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बनाते समय ग्रामीणों ने आपत्ति भी की थी। ठेकेदार ने तब सड़क किनारे पाइप डालने की बात कही, लेकिन अब उसने मना कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि उनकी समस्या का निदान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे।

स्वच्छभारत अभियानमें जागरूकता रैली

स्वच्छभारत अभियान में मंगलवार को बनारसी देवी राजकीय सीसैमावि बागडोदा के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली। भरतिया कृषि अनुसंधान केन्द्र द्वारा आदर्श ग्राम बागडोदा में स्वच्छ भारत अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। केन्द्र के प्रभारियों ने पॉलिथीन के दुष्प्रभाव, पर्यावरण संरक्षण आदि के बारे में जानकारी दी। रैली में स्कूल के विद्याथियों के अलावा कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के बीएससी कृषि के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

पशु चिकित्सालय बंद रहने से परेशानी

बेसवाका पशु चिकित्सालय दो माह से बंद है। इससे आसपास के पशुपालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि 29 नवंबर को यहां से डॉ. सुधीर नूनिया का तबादला हो गया, तभी से यह अस्पताल बंद है। इससे बेसवा, नबीपुरा, भींचरी, भगासरा, कांगनसर सहित एक दर्जन गांवों के लोगों को परेशानी हो रही है। पशुओं के इलाज के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है। अस्पताले बंद होने से पशुपालकों को निशुल्क पशु चिकित्सा, दवा, बीमा आदि योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। लोगों ने कई बार मांग की, लेकिन समाधान नहीं हुआ।