Saturday, March 14, 2015

फागोत्सव ने रंग जमाया

शेखावाटीलोक कला मंडल द्वारा मंगलवार को गढ़ परिसर में आयोजित फागोत्सव में राजस्थान की लोककलाओं पर लोग जमकर झूमे। बारां के आदिवासियों की स्वांग होली पर दर्शक झूमने लगे। ब्रज की मशहूर फूल होली, महिलाओं द्वारा शेखावाटी के गिंदड़ नृत्य की प्रस्तुति, रींगस के भैरूंजी पर लोक नृत्य, ढप चंग आदि नृत्य का लोगों ने देर रात तक आनंद लिया। मुख्य अतिथि वन राज्य मंत्री राजकुमार रिणवां ने भी दो लोकगीतों की प्रस्तुति दी। शेखावाटी लोक कला परिषद के अध्यक्ष रामवतार रामसीसरिया, चंद्रप्रकाश रामसीसरिया आदि ने अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में ड्रोन कैमरे आकर्षण का केंद्र रहे।


No comments:

Post a Comment