Friday, July 31, 2015

बूबना परिवार ने बनवाया धन्वन्तरि सदन

 श्रीबुधगिरिजी की मढी स्थित कामधेनु गोशाला में बीमार दुर्घटनाग्रस्त गोवंश के इलाज के लिए बने धनवंतरि आरोग्य सदन का लोकार्पण गुरुवार को राजस्थान गोरक्षा समिति प्रदेशाध्यक्ष पीठाधीश्वर महंत दिनेशगिरि ने किया। पंकज बूबना, अशोक, दीपक और अश्विनी बूबना ने अपने पूर्वजों की स्मृति में सात लाख रुपए की लागत से यह आरोग्य सदन बनवाया है। इसमें बीमार एवं दुर्घटनाग्रस्त गायों के इलाज के लिए दवाइयों पंखों की व्यवस्था की गई है। महंत दिनेशगिरि ने कहा कि इस आरोग्य सदन में आसपास के क्षेत्र की बीमार एवं घायल गायों की देखभाल होगी। उन्होंने बूबना परिवार को साधुवाद देते हुए अन्य लोगों से गोवंश की रक्षा के लिए निरंतर काम करने का संदेश दिया। महंत ने जानकारी दी कि शीघ्र ही आरोग्य सदन में गो एंबुलेंस की व्यवस्था के लिए प्रयास किए जाएंगे। 

नयी सड़क का शिलान्यास

बुधगिरिजीकी मढ़ी के नीचे सड़क का शिलान्यास महंत दिनेशगिरि के सानिध्य में हुआ । इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि बुधगिरिजी की मढ़ी से धड़वा जोहड़ा तक सीमेंटेड सड़क बनाई जाएगी और सड़क का निर्माण इस प्रकार किया जाएगा कि सारा बरसाती पानी धड़वे जोहड़े में जाए। साथ ही धड़वा जोहड़ा क्षेत्र को पयर्टन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। 

दुर्घटना का सबब बनते खुले चैंबर


कस्बेके प्रमुख मार्गों में से एक बेसवा रोड पर अनेक स्थानों पर गंदे पानी के नालों के चैंबर खुले होने से लोग लगातार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। पशु चिकित्सालय से लखीराम की धर्मशाला तक मैन रोड पर गंदे पानी के नालों के तीन चैंबर खुले हैं और दूसरे चैंबर भी क्षतिग्रस्त हैं। बरसात के दिनों में इस इलाके में भारी मात्रा में पानी जमा हो जाता है। इससे खुले चैंबर दिखाई नहीं देते और दुपहिया वाहन चालक, राहगीर और मवेशी आदि इनमें गिरती रहते हैं। यह रास्ता कस्बे को बेसवा, मुकुंदगढ़ आदि ग्रामीण क्षेत्र से जोड़ता है। 
चैंबर खुले होने से ग्रामीण क्षेत्र पर चलने वाली निजी बसों ने अपना रास्ता बदल लिया है। बरसात में मस्जिद वजीर हाजी और सुभाष रासीसै स्कूल के आगे पानी और कीचड़ जमा हो जाता है। इससे राहगीरों के अलावा नमाजियों एवं विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मोहल्लेवालों का कहना है कि उन्होंने अनेक बार पालिका से खुले चैंबरों को बंद करने तथा पानी निकासी की स्थाई व्यवस्था करने के लिए कहा, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। 

तीन दिन से हो रही बरसात

तीन दिन से रिमझिम बरस रही फुहारों का दौर आज भी जारी है । नगर में आज भी दोपहर तक धूप-छांव के बाद बारिश का दौर चालू रहा । दोपहर बाद शुरू हुआ रिमझिम का दौर रात 2.30 बजे तक रुक-रुक कर रहा। यहां बारिश के बाद मुख्य रास्तों में पानी जमा हो गया। मौसम बदलने के साथ नमी बढ़ने से तापमान में भी एक डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार इलाके में तापमान स्थिर रहा। तीन दिन से हो रही  वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कस्बे के सभी प्रमुख मार्गों पर पानी जमा हो गया। रोडवेज बस स्टैंड पर लगातार दूसरे दिन भी बरसाती पानी भरा होने से दुकानें बंद रही। इससे व्यापारियों सहित अन्य लोगों को भी परेशानी हुई। तहसीलदार ने बताया कि एक रात में 45 एमएम बरसात दर्ज की गई।  

Monday, July 20, 2015

फतेहपुर आएगा हैरिटेज लुक में


फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, रामगढ़ शेखावाटी के रास्ते भी अब हैरिटेज लुक में दिखेंगे। 22 से 25 जुलाई तक जयपुर में होने वाली कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में टूरिज्म को लेकर कई फैसले हो सकते हैं। पर्यटन अधिकारी आनंद भारद्वाज ने बताया कि प्रस्ताव बनाकर जयपुर भेजे हैं। खाटूश्यामजी अब पर्यटन नगरी के तौर पर उभरेगा। मंदिर परिसर अब हैरिटेज लुक लेगा। पूरा मंदिर हैरिटेज लुकिंग लाइटों से जगमगाएगा। सांवरिया सेठ और बृज मंदिर की झलक भी यहीं देखने को मिल सकती है।
केंद्र सरकार ने धार्मिक सर्किट में खाटू मंदिर को शामिल किया है। राजस्थान के पर्यटन विभाग ने एक एजेंसी को पूरा प्रोजेक्ट बनाने की जिम्मेदारी दे दी है। बाबा के मुख्य मेले में हर साल 25 लाख श्रद्धालु आते हैं। पर्यटन विभाग के अतिरिक्त निदेशक अजय शर्मा ने बताया कि खाटूश्यामजी मंदिर को भारत सरकार की धार्मिक सर्किट योजना में लिया गया है। उसके मुताबिक ही डवलपमेंट होगा।

ढांढण के प्राचार्य महिचा होंगे सम्मानित

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढांढ़ण के प्राचार्य भागीरथमल महिचा को रविवार को दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। दिल्ली की संस्था द्वारा प्राचार्य महिचा को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए अभिप्रा समाजसेवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा, कमला सिंघवी, शीला झुंझुनूंवाला सहित पैनल के अन्य सदस्यों ने महिचा का चयन किया है। रविवार को फिक्की आडिटोरियम दिल्ली में भारत सरकार के मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और डॉ. महेश शर्मा महिचा का सम्मान कर उन्हें 25 हजार रुपए प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे। 

ईद की मुबारकबादो का चला दौर

ईद का त्योहार शनिवार को सारे शहर  में पारंपरिक तरीके से मनाया गया। नमाज के बाद अमन चैन की दुआएं मांगी गई और खुतबा हुआ। इसके बाद जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक ईद की मुबारकबाद देने पहुंचे। एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दी गई। ईदके पूरे दिन बधाइयों का दौर चलता रहा। घरों में पकवान बनाए गए और घर-घर सैवइयां बांटी गई। लोग एक-दूसरे के घरों में जाकर मुबारकबाद दे रहे थे। 

मकानो को मिलेंगे स्थायी नंबर

हैरिटेज सिटी फतेहपुर में सोमवार से मकानों का सर्वे शुरू होगा। केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर किए जा रहे सर्वे में कंपनी द्वारा वार्डवाइज मकानों, होटलों आदि का सर्वे कर प्रत्येक मकान को स्थाई नंबर दिया जाएगा। यह सर्वे भारत एवं राज्य सरकार के अलावा 21 विभिन्न विभागों द्वारा उपयोग में लिया जाएगा तथा इन विभागों को जनता से सीधे जोड़ेगा। 

Saturday, July 18, 2015

शिक्षा मंत्री ने की सरकारी कालेज की घोषणा

शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने आज अपने फतेहपुर प्रवास के दौरान अपनी मातृभूमि को अनमोल सौगात दे दी । श्री सराफ अपनी कुलदेवी धोली शक्ति के दर्शन व धोक के लिए सपत्नीक फतेहपुर आये थे । प्रवास के दौरान कृषि उपज मंडी के उपाध्यक्ष सुनील बूबना के नेतृत्व में शिष्ट मंडल ने उनसे मुलाक़ात की तथा सरकारी कालेज के सम्बन्ध में चर्चा की एवं नगर के विद्यार्थियों के समक्ष आ रही परेशानियों से उन्हें अवगत कराया । श्री सराफ ने तुरंत ही जगह का इंतजाम करने के लिए कहा घोषणा की कि जल्द ही फतेहपुर में सरकारी कालेज खोलने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जाएगी । शिष्ट मंडल ने त्वरित कार्यवाही के लिए मंत्री जी का आभार व्यक्त किया ।  घोषणा के  नगरवासियों में उत्साह का माहौल है । 

Tuesday, July 14, 2015

बारिश के दो दिन बाद भी रास्ते जाम


बरसातके दो दिन बाद भी कस्बे में अनेक स्थानों पर गंदगी और कीचड़ से हालात खराब है। मंडावा रोड पर बूबना अस्पताल, शीतला स्कूल के पास कीचड़ फैला है। पुराने सिनेमा हाॅल से गर्ल्स स्कूल तक आम रास्ते में पानी इस कदर फैला है कि राहगीर वाहन चालकों के लिए रास्ता नहीं है। 
सोमवार को नगरपालिका कर्मियों ने कुछ सफाई की, लेकिन सारा कीचड़ राजकीय गर्ल्स स्कूल के सामने डाल देने से छात्राओं का स्कूल जाना दुश्वार हो गया है। दूगड बगीची के पास मालियों के मोहल्ले में जाने के लिए रास्ता नहीं है,पूरे रास्ते पर पानी ही पानी जमा है। मजबूरन लोगों को दूसरे रास्ते से जाना पड़ रहा है। शनिवार को बेहद ज्यादा पानी आने से लोगों ने रास्ता भी रोक दिया था, जिसे बाद में पुलिस ने समझाइश से खुलवाया। मोहल्लेवालों ने गंदा बरसाती पानी निकासी के लिए एसडीएम को ज्ञापन भी दिया। जालान आदर्श विद्यामंदिर के पास भी सड़क पर पानी लगातार जमा होने से गड्ढा बन गया और जालान स्कूल, विनायक स्कूल,निमावत स्कूल,दो जांटी बालाजी के अलावा चूरू जाने वालों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 


फतेहपुर का राकेश बना लेफ्टीनेंट

फतेहपुर के राकेश सैनी युवा जोश का बड़ा उदाहरण हैं। वे सीख हैं उन युवाओं के लिए, जो सपने पूरा करना चाहते हैं। राकेश 2005 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए। उन्होंने तैयारी की और पहले चांस में ही सफल होकर लेफ्टिनेंट बन गए। राकेश बताते हैं कि आर्मी में अफसर बनने के लिए इंटर एग्जाम होते हैं। इसमें पैटर्न एनडीए जैसा ही होता है। मेरा मकसद युवाओं को बताना है कि वे सामान्य सैनिक बनने के बाद भी परीक्षा देकर अफसर बन सकते हैं। इसके लिए प्रमोशन का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। कमीशन पाने के बाद राकेश फिलहाल दिल्ली में तैनात हैं। राकेश के पिता का 2004 में देहांत हो गया था। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। पांच भाई-बहनों को संभालते हुए पढ़ाई जारी रखी। साथ में सेना में जाने के लिए तैयारी करता रहा। बीकॉम फ़र्स्ट ईयर के दौरान ही सेना में भर्ती हो गया। वहीं बीकॉम की। सेना में अफसरों से बातचीत से लगा कि वह भी ऑफिसर बन सकता है। बस ही इसी जज्बे से सफलता मिली। इसके बाद उन्होंने इरादा पक्का कर लिया और सपने को हकीकत में बदलने के लिए तैयारी में जुट गया। आखिर राकेश की मेहनत रंग लाई और उसे वह मुकाम मिल गया, जिसके लिए उसने रात दिन एक किया था। 

भारी बारिश से सड़क बही

शनिवारको हुई बरसात से कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्र में अनेक स्थानों पर नुकसान हुआ। सबसे अधिक नुकसान दीनारपुरा ग्राम में हुआ। गांव में दीनारपुरा से रोसावां-थेथलिया जाने वाली ग्रेवल सड़क का बड़ा हिस्सा पानी से बह गया और आम रास्ते में गहरे गड्‌ढे हो गए। नायकों के घरों में पानी भरने से दो मकानों में दीवारों में दरार गई। जिला प्रमुख ने रोसावां मार्ग पर पानी की निकासी जोहड़ में करने के लिए पाइप लाइन डालने के निर्देश दिए। बीडीओ ने बताया कि बरसात से नारी गांव में रामावि, आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र में पानी भर गया। ग्राम बीबीपुर में निचले इलाकों में घरों से जनरेटर द्वारा पानी निकलवाया गया। जेसीबी द्वारा पानी निकासी का रास्ता बनाया गया। 

Saturday, July 11, 2015

तड़के की बारिश ने शहर को किया जल मग्न



आज सुबह पांच  बजे शुरू हुई बारिश ने शहर वासियों की जान आफत में ला दी है । अल सुबह दो घंटे बरसी बारिश ने शहर के सभी निचले हिस्सों को जल मग्न कर दिया । शहर के छतरिया स्टैंड पर इतना पानी भर गया कि बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं । 
आठ बजे बाद बारिश थमने के बाद हालात कुछ सामान्य होने लगे हैं लेकिन अभी भी शहर से निकासी के समस्त रास्ते बंद हैं तथा जान जीवन सामान्य रूप में लाने के लिए प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ेगी ।  उल्लेखनीय है की सीकर में दो दिन की भारी बरसात के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं जिसके कारण रेस्क्यू टीम बुलाई गयी है लेकिन अभी भी हालात बेकाबू हैं , सीकर रुट पर रेल आवागमन भी पूर्णतया बाधित है । 




फायर ब्रिगेड भवन में आग

 नगरपालिकापरिसर में शुक्रवार रात अग्निशमन भवन में स्विच रूम में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। इससे वहां रखा पुराना रिकॉर्ड जल गया। पालिका कर्मियों ने बाल्टियों अन्य साधनों से मुश्किल से आग पर काबू पाया। अग्निशमन भवन में सीढिय़ों के नीचे स्विच रूम बना है और यहां तार खुले ही पड़े हैं। रात नौ बजे अचानक शॉर्ट सर्किट होने से नीचे खुले में पड़े पालिका के पुराने रिकॉर्ड के कागजातों ने आग पकड़ ली। इससे वायरिंग, पुराना रिकॉर्ड पानी की मोटर सहित अन्य सामान जल गया। नगर पालिका में सरकार ने लाखों रुपए की लागत से करीब 10 वर्ष पूर्व अग्निशमन भवन बनाया था। लेकिन इसे कभी काम नहीं लिया गया। फायर ब्रिगेड एक साल से खराब हालत में पालिका परिसर में खड़ी है। राज्य सरकार ने आग बुझाने के लिए सात प्रशिक्षित कर्मचारियों को पालिका में नियुक्त कर रखा है, लेकिन बिना फायर ब्रिगेड के इन कर्मचारियों की विशेषज्ञ क्षमता का उपयोग नहीं हो रहा है और इन्हें नपा में ऑफिस कार्य, रात्रि चौकीदार जैसे कामों में लगा रखा है। 


मतदाता सूची में संशोधन हेतु आवेदन आमंत्रित

निर्वाचन अधिकारी एसडीएम पुष्करराज शर्मा ने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान में मतदाता कार्ड में आधार कार्ड नंबर जुड़वाने, नाम जुड़वाने, हटाने, संशोधन करवाने के लिए मतदान केंद्रों पर नियुक्त पदाभिहीत अधिकारियों को निशुल्क प्रस्तुत किए जा सकते हैं। इसके लिए विशेष अभियान रविवार और प्रत्येक माह के द्वितीय रविवार को चलेगा। मतदान केंद्रों पर नियुक्त पदाभिहीत अधिकारी विशेष अभियान के दिन मतदान केंद्रों पर मौजूद रहेंगे। अभियान के दौरान किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा। अब तक वंचित मतदाता अभियान का लाभ उठा सकते हैं। निकाय चुनाव को लेकर जनप्रतिनिधि भी अभियान के प्रति सजगता दिखा रहे हैं।  

एस पी की जन सुनवाई

रोलसाहबसरमें मंगलवार रात्रि एएसपी प्रकाश शर्मा ने जनसुनवाई की। पुलिस चौकी में हुई जनसुनवाई में एएसपी शर्मा ने ग्रामीणों से कहा कि वे गांव में सीएलजी का गठन कर शांति बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने ग्रामीणों से पुलिस चौकी परिसर और अन्य स्थानों पर पौधरोपण की सलाह दी। प्रधानाचार्य राउमावि बजरंगलाल स्वामी ने इसी सत्र में पौधरोपण का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने एएसपी से पुलिस चौकी में पूरा स्टाफ लगाने हाईवे पर बेरिकेड्स लगाने की मांग की। डीएसपी विनोद कालेर ने चौकी के बाहर बीट अधिकारियों के मोबाइल नंबर लिखने के निर्देश दिए।  

दिन दहाड़े बच्चियों ने पचास हजार उड़ाए

दोछोटी बच्चियों ने सोमवार दोपहर ऑटो रिक्शा में रिटायर्ड शिक्षक के थैले से चीरा लगाकर पचास हजार रुपए पार कर दिए। शिक्षक एसबीबीजे की शाखा से यह पैसे अपने खाते से निकालकर लाए थे। जानकारी के अनुसार चाचीवाद बड़ा थाना सदर निवासी भागीरथ मल शर्मा सोमवार दोपहर एसबीबीजे से 50 हजार रुपए निकलवाए और उपकोषाधिकारी कार्यालय जाने के लिए सिकरिया रास्ता से टेंपो में बैठे। उनके साथ ही 15वर्ष की दो छोटी बच्चियां भी बैठी। दोनों बच्ची जीवन सुधा अस्पताल के पास उतर गई। उपकोषाधिकारी कार्यालय पहुंच कर जब शिक्षक ने थैला चैक किया तो उसमें चीरा लगा हुआ था और पचास हजार रुपए और उसकी पासबुक गायब थी। थैले से पचास हजार रुपए गायब देखकर रिटायर्ड शिक्षक के होश उड़ गए। उसने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई।
सत्तर वर्षीय सेवानिवृत शिक्षक भागीरथ शर्मा ने बताया कि वह बैंक से अपने खाते से पचास हजार रुपए निकालकर लाया और एक थैले में रख लिया। सिकरिया चो रास्ता आकर ट्रेजरी जाने के लिए ऑटो में बैठ गया, तभी दो 14-15 साल की बच्चियों आकर उसकी बगल में बैठ गई। ऑटो के चलने के बाद दोनों लड़कियों जीवन सुधा अस्पताल के पास बिना कुछ बोलें उतर गई और किराए के दस रुपए दे दिए। दोनों ने अच्छे कपड़े पहन रखे थे। शिक्षक को ट्रेजरी में मेडिकल बिल बनाने थे। कार्यालय में जब थैला चैक किया तो कुछ नहीं मिला। थैले के चीरा लगा देख बाबू ने कहा ताऊ थैले में कुछ नहीं है, इसके तो चीरा लगा हुआ है। शिक्षक अपने घर से 30हजार रुपए लेकर गया था,जो थैले में ही एक तोलिए में लपेटे हुए थे। वे चोरी होने से बच गए।

बुधगिरी जी मढ़ी पर की जन सेवा

बुधगिरिजीकी मढी पर रविवार को छह सौ जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। पूर्व पार्षद रामनिवास सैनी ने बताया कि देवकीनंदन कामेरीदेवी बूबना चेरिटी ट्रस्ट मुंबई द्वारा महंत दिनेशगिरि के सानिध्य में आटा, तेल, दाल, चीनी आदि वितरित की गई। महंत दिनेशगिरि ने कहा कि नर सेवा ही सच्चे अर्थों में नारायण सेवा है। पीड़ित मानव की सेवा दुनिया का सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने ट्रस्ट द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए दूसरों को भी इससे प्रेरणा लेकर असहायों की सेवा करने का संदेश दिया।

कृषि कालेज में बढ़ी सीटें

एग्रीकल्चरसंयुक्त प्रवेश परीक्षा की सामान्य कटऑफ में एडमिशन से वंचित रहे शेखावाटी के छात्रों के लिए फतेहपुर कृषि कॉलेज में प्रवेश लेना और आसान हो गया है। इलाके में एग्रीकल्चर विषय में छात्रों की रुचि को देखते हुए कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर के द्वारा कॉलेज में पेमेंट सीटों की संख्या 10 से बढ़ाकर 20 कर दी गई है। पेमेंट सीट बढ़ाए जाने से इलाके के छात्रों को अध्ययन के लिए दूसरे कॉलेजों में नहीं जाना पड़ेगा। डीन डाॅ. हरफूल सिंह के अनुसार संयुक्त प्रवेश प्रक्रिया में सफल छात्र कॉलेज में सामान्य पेमेंट सीट से एडमिशन का एक साथ ऑप्शन भर सकेंगे। विश्वविद्यालय के द्वारा कॉलेज में कुल 60 सीटों पर प्रवेश का लक्ष्य दिया गया है। इनमें 20 सीटें पेमेंट से 40 सीटें सामान्य श्रेणी में हैं। विश्वविद्यालय के कार्यक्रमानुसार कॉलेज में 15 जुलाई तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सात जुलाई को छात्र कॉलेजों में प्रवेश के ऑप्शन भरेंगे।
पेमेंटसीट पर एडमिशन के लिए तय सीट से ज्यादा आवेदन मिलने की स्थिति में सभी छात्रों की वरीयता सूची तैयार की जाएगी। वहीं जनरल सीटों पर विश्वविद्यालय की मेरिट के आधार पर एडमिशन होगा। इससाल विश्वविद्यालय ने पेमेंट सीट प्रवेश फीस में दो हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की है। विश्वविद्यालय के द्वारा एक सेमेस्टर की पेमेंट फीस 18000 से बढ़ाकर 20 हजार की गई है। जबकि पिछले साल यह शुल्क 18 हजार रुपए ली गई थी।

Saturday, July 4, 2015

नपा बैठक में पारित हुए महत्वपूर्ण प्रस्ताव

| नपाकी साधारण सभा की सोमवार को संपन्न बैठक में पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत, समाजसेवी मैनेजर लालचंद आदि की प्रतिमाएं स्थापित करने का निर्णय लिया गया। पालिकाध्यक्ष मधु भिण्डा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में मंडावा स्टैण्ड पर भैरोंसिंह शेखावत की और शिल्पशाला के पास मेनेजर लालचंद शर्मा की प्रतिमाएं लगाने, चूरू बस स्टैण्ड पर अहिंसा सर्किल बनानें आदि निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए। कार्यवाहक ईओ प्रशांत ने बताया कि बैठक में सेवानिवृत कर्मचारी को संविदा पर रखने के अलावा वरिष्ठता सूची के अनुसार कर्मचारियों को पदोन्नति देने का प्रस्ताव भी रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। 


कभी ना देखी होगी ऐसी शादी

गोगामेडी के पास सोमवार को संपन्न एक अनोखी शादी में संतों सहित अनेक लोगों ने भाग लिया और कस्बे में यह अनोखी शादी चर्चा का विषय रही। यह शादी थी सांड और गाय की। इस विवाह में शादी में होने वाली तमाम रस्मे तेलबान, मेहंदी, हल्दहाथ, फेरे संपन्न हुई। बकायदा कन्यादान और प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया। श्रीअमृतनाथ आश्रम पीठाधीश्वर महंत नरहरि नाथ, संत शांतिनाथ सिनवाली आदि संतों की उपस्थिति में नारायण सैनी और पुष्पा सैनी ने कन्यादान किया।