Tuesday, July 14, 2015

बारिश के दो दिन बाद भी रास्ते जाम


बरसातके दो दिन बाद भी कस्बे में अनेक स्थानों पर गंदगी और कीचड़ से हालात खराब है। मंडावा रोड पर बूबना अस्पताल, शीतला स्कूल के पास कीचड़ फैला है। पुराने सिनेमा हाॅल से गर्ल्स स्कूल तक आम रास्ते में पानी इस कदर फैला है कि राहगीर वाहन चालकों के लिए रास्ता नहीं है। 
सोमवार को नगरपालिका कर्मियों ने कुछ सफाई की, लेकिन सारा कीचड़ राजकीय गर्ल्स स्कूल के सामने डाल देने से छात्राओं का स्कूल जाना दुश्वार हो गया है। दूगड बगीची के पास मालियों के मोहल्ले में जाने के लिए रास्ता नहीं है,पूरे रास्ते पर पानी ही पानी जमा है। मजबूरन लोगों को दूसरे रास्ते से जाना पड़ रहा है। शनिवार को बेहद ज्यादा पानी आने से लोगों ने रास्ता भी रोक दिया था, जिसे बाद में पुलिस ने समझाइश से खुलवाया। मोहल्लेवालों ने गंदा बरसाती पानी निकासी के लिए एसडीएम को ज्ञापन भी दिया। जालान आदर्श विद्यामंदिर के पास भी सड़क पर पानी लगातार जमा होने से गड्ढा बन गया और जालान स्कूल, विनायक स्कूल,निमावत स्कूल,दो जांटी बालाजी के अलावा चूरू जाने वालों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 


No comments:

Post a Comment