Saturday, July 11, 2015

तड़के की बारिश ने शहर को किया जल मग्न



आज सुबह पांच  बजे शुरू हुई बारिश ने शहर वासियों की जान आफत में ला दी है । अल सुबह दो घंटे बरसी बारिश ने शहर के सभी निचले हिस्सों को जल मग्न कर दिया । शहर के छतरिया स्टैंड पर इतना पानी भर गया कि बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं । 
आठ बजे बाद बारिश थमने के बाद हालात कुछ सामान्य होने लगे हैं लेकिन अभी भी शहर से निकासी के समस्त रास्ते बंद हैं तथा जान जीवन सामान्य रूप में लाने के लिए प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ेगी ।  उल्लेखनीय है की सीकर में दो दिन की भारी बरसात के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं जिसके कारण रेस्क्यू टीम बुलाई गयी है लेकिन अभी भी हालात बेकाबू हैं , सीकर रुट पर रेल आवागमन भी पूर्णतया बाधित है । 




No comments:

Post a Comment