Saturday, July 11, 2015

फायर ब्रिगेड भवन में आग

 नगरपालिकापरिसर में शुक्रवार रात अग्निशमन भवन में स्विच रूम में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। इससे वहां रखा पुराना रिकॉर्ड जल गया। पालिका कर्मियों ने बाल्टियों अन्य साधनों से मुश्किल से आग पर काबू पाया। अग्निशमन भवन में सीढिय़ों के नीचे स्विच रूम बना है और यहां तार खुले ही पड़े हैं। रात नौ बजे अचानक शॉर्ट सर्किट होने से नीचे खुले में पड़े पालिका के पुराने रिकॉर्ड के कागजातों ने आग पकड़ ली। इससे वायरिंग, पुराना रिकॉर्ड पानी की मोटर सहित अन्य सामान जल गया। नगर पालिका में सरकार ने लाखों रुपए की लागत से करीब 10 वर्ष पूर्व अग्निशमन भवन बनाया था। लेकिन इसे कभी काम नहीं लिया गया। फायर ब्रिगेड एक साल से खराब हालत में पालिका परिसर में खड़ी है। राज्य सरकार ने आग बुझाने के लिए सात प्रशिक्षित कर्मचारियों को पालिका में नियुक्त कर रखा है, लेकिन बिना फायर ब्रिगेड के इन कर्मचारियों की विशेषज्ञ क्षमता का उपयोग नहीं हो रहा है और इन्हें नपा में ऑफिस कार्य, रात्रि चौकीदार जैसे कामों में लगा रखा है। 


No comments:

Post a Comment