Thursday, August 20, 2015

मतदान के दौरान हिंसा , कांग्रेस प्रत्याशी का सर फोड़ा

सोमवार को निकाय चुनाव के दौरान कई  हिंसक झड़प हुईं। सबसे ज्यादा विवाद वार्ड 29 में हुआ। यहां भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस नेता रमेश पिपलवा का सिर फोड़ दिया। दो बूथों पर ईवीएम मशीन तोड़ दी गई। करीब एक घंटे तक मतदान रुका रहा। प्रशासन ने दूसरी ईवीएम लगाकर मतदान शुरू करवाया। वार्ड 30, 21, 39 रविवार देर रात वार्ड 40 में झड़प हुई। पुलिस ने कई जगह लाठीचार्ज कर उत्पात करने वालों को खदेड़ा। लाठी सरिए लिए हुए समर्थकों ने दूसरे पक्ष के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। करीब आधे घंटे तक रोड पर हंगामा होता रहा। पिपलवा को गंभीर अवस्था में सीकर रैफर किया। झगड़े के बाद पिपलवा के समर्थकों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया। वार्ड 29 का चुनाव दुबारा करवाने की मांग को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने निर्वाचन आयोग से सिफारिश की  है जिसे स्वीकार करते हुए आयोग ने पुनः मतदान का आदेश दिया है ।


No comments:

Post a Comment